आज की ताजा खबर, 11 दिसंबर 2023: मोहन यादव बनेंगे मध्य प्रदेश के नये चीफ मिनिस्टर, शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा
यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 11 दिसंबर (सोमवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर LIVE
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 11 दिसंबर 2023 और बड़ी खबरें: भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की कमान किसके हाथों में सौंपेगी? इस सवाल का जवाब मिल गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ कि मोहन यादव को एमपी की कमान सौंपी जाएगी। शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उन्हें सीएम बनाया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित भाजपा के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों संग बैठक की। जिसके बाद मोहन यादव के नाम पर सहमति बनी। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स... | MP CM Announcement Updates
नरेंद्र तोमर मप्र विधानसभा के अध्यक्ष होंगे, राजेंद्र और जगदीश उपमुख्यमंत्री बनेंगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अपने वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा का नया अध्यक्ष नामित किया। पार्टी नेता शिवराज सिंह चौहान ने ‘एक्स’ पर यह बात कही।निवर्तमान मुख्यमंत्री चौहान ने ‘एक्स’ पर यह भी पोस्ट किया कि प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री होंगे- राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा। इससे पहले शाम को यहां हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा ने मोहन यादव को अपना नेता चुना, जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
भाजपा नेता मोहन यादव के मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा।MP New CM Live Update: पति के सीएम बनने पर क्या बोलीं मोहन यादव की पत्नी
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव की पत्नी ने कहा, "भगवान महाकाल का आशीर्वाद है, पार्टी का आशीर्वाद है। बहुत खुशी की बात है। उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया है...निश्चित रूप से आज उसी संघर्ष का परिणाम मिला है।"MP CM Announcement Live: सीएम बनने के बाद मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है। आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा।"Madhya Pradesh CM Announcement Live: शिवराज के बाद अब एमपी में 'मोहन-राज'
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। भाजपा ने एक बार फिर अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। शिवराज सिंह चौहान के हाथों से एमपी की कमान छीनकर एक नए चेहरे पर भाजपा ने दांव खेला है। वो उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं।MP CM Announcement Live: भाजपा ने एमपी विधानसभा चुनाव में जीतीं 163 सीटें
भाजपा ने 17 नवंबर के चुनाव के बाद 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीटें जीतीं और मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। राज्य भाजपा कार्यालय को फूलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर तथा 'एमपी के मन में मोदी, देश के मन में मोदी' के नारे लिखे बैनर से सजाया गया है। मध्य प्रदेश में भाजपा दो दशक में पांचवीं बार सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले वह 2003, 2008, 2013 और 2020 में राज्य में सत्ता में आई थी।MP CM Announcement Live Updates: शिवराज नहीं तो कौन बन सकता है एमपी का सीएम?
अगर शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया जाता है तो ऐसी स्थिति में प्रह्लाद पटेल मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे हो सकते हैं। वह नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुने गए हैं और उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह लोधी समुदाय से आते हैं और लोधी अन्य ओबीसी का हिस्सा है। इस तथ्य को देखते हुए कि मध्य प्रदेश में ओबीसी की आबादी 48 प्रतिशत से अधिक है। भाजपा नेतृत्व 2003 के बाद से राज्य में शीर्ष पद के लिए ओबीसी नेताओं के साथ गया है। इससे पहले उसने उमा भारती, जो एक लोधी हैं, को आगे बढ़ाया था। एक साल बाद, पार्टी ने एक और ओबीसी, बाबूलाल गौर और फिर 2004 में चौहान पर अपना दांव लगाया। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश प्रमुख वी डी शर्मा अन्य संभावित उम्मीदवार हैं। नरेंद्र तोमर का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है। वह दिमनी से चुने गए हैं और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं।Madhya Pradesh CM Announcement Live: क्या शिवराज को फिर मिलेगी एमपी की कमान?
मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किए बिना लड़ा। ऐसा 20 साल बाद हुआ कि पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया। ऐसे में शिवराज के नाम को लेकर असमंजस बनी हुई है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, यदि भाजपा चौहान की जगह किसी और को लेती है तो वह किसी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मुख्यमंत्री पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी हैं।MP CM Announcement Live Updates: शाम चार बजे शुरू होगी विधायक दल की बैठक
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को एमपी की कमान सौंपेगी या फिर किसी और नेता की ताजपोशी करेगी, ये देखना बेहद अहम है। भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अपने ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। तीनों पर्यवेक्षक एक विशेष विमान से करीब साढ़े 11 बजे भोपाल पहुंचे। जहां प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास गए। इसके बाद सभी पार्टी कार्यालय पहुंचे। विधायकों को दिए गए कार्यक्रम के मुताबिक, बैठक सोमवार शाम चार बजे शुरू होने की उम्मीद है और शाम को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है।MP CM Announcement Live Updates: कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री? थोड़ी देर में फैसला
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को एमपी की कमान सौंपेगी या फिर किसी और नेता की ताजपोशी करेगी, ये देखना बेहद अहम है। थोड़ी देर में होने वाली विधायक दल की बैठक में इसका फैसला हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबरहिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध, थर्मल कैमरे को चुनौती
यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोदकर सुरक्षा को चुनौती दी गई है, पढ़ें पूरी खबरधीरज साहू के रांची वाले घर से 3 बैग बरामद
धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी गत बुधवार से जारी है। अब तक कांग्रेस नेता के ठिकानों से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है, पढ़ें पूरी खबरनए जम्मू-कश्मीर के लिए उम्मीदों की किरण...बोले पीएम मोदी
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पीएम मोदी ने कहा मैं जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है, पढ़ें पूरी खबर'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का केंद्र सरकार का फैसला वैध'
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर फैसला सुना दिया है। अदालत ने इसे वैध ठहराया है। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को खत्म कर दिया था, पढ़ें पूरी खबरट्विन टावर की तरह ध्वस्त होंगे गुरूग्राम चिंटल सोसाइटी के टावर
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित चिनटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी में असुरक्षित टावरों को भी ट्विन टावर की तरह ध्वस्त किया जाएगा। पांच असुरक्षित टावरों को गिराने की तैयार हो चुकी है, पढ़ें पूरी खबरभारत में प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट 2023, डाल लें एक नजर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन संयोजनों को तर्कहीन बताते हुए कहा कि एफडीसी उपभोग के लिए हानिकारक हैं, यहां जानें कौन सी दवाओं को बैन किया गया है, पढ़ें पूरी खबरआज हो सकता है मध्य प्रदेश के सीएम के नाम का ऐलान
इस बार भाजपा ने चौहान को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किए बिना विधानसभा चुनाव लड़ा। चौहान चार बार के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 2005, 2008, 2013 और 2020 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पढ़ें पूरी खबरअनुच्छेद 370 के खात्मे पर सुप्रीम कोर्ट में खूब चलीं दलीलें
सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ अपना फैसला सुनाएगी। इस पीठ में प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई एवं जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं, पढ़ें पूरी खबरलोकसभा चुनाव में राहुल-कांग्रेस हक्का-बक्का..24 मोदी का 'पक्का'
तीन राज्यों में बड़ी जीत के बाद अब BJP की निगाहें 2024 के लोकसभा चुनाव पर टिकी हैं, इसी बीच Congress ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, पढ़ें पूरी खबरDelhi-Mumbai Expressway: चंबल नदी की बड़ी चुनौती खत्म
देश के सबसे बड़े लंबे एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर काम तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे के नई दिल्ली-दौसा खंड पर यातायात पहले ही शुरू हो चुका है, पढ़ें पूरी खबरDheeraj Sahu IT Raid: ब्लैक मनी से दुखी हूं', धीरज साहू का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां इनकम टैक्स की रेड पांचवें दिन भी जारी रही, वहीं धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वो वो भ्रष्टाचार और कालाधन पर बखान देते दिख रहे हैं, पढ़ें पूरी खबरराज्यसभा में नमाज के लिए मिलने वाला 30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक हटाया गया
राज्यसभा से एक खबर सामने आई है बताते हैं कि राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ ने नमाज (Namaz) को लेकर बड़ा फैसला लिया है, पढें पूरी खबर'फर्जी, मनगढ़त हैं' निज्जर की हत्या पर रिपोर्ट, MEA ने अमेरिकी मीडिया संस्थान को आड़े हाथ लिया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने अपने एक बयान में इस रिपोर्ट को 'फर्जी एवं पूरी तरह से मनगढ़त' बताया। उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर इस तरह का फर्जी एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए इस मीडिया संस्थान की आलोचना की, पढ़ें पूरी खबरटॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी की रेड
बिहार में टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से छापेमारी की गई, पढ़ें पूरी खबरArticle 370 पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा। इस फैसले को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल है, यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है, पढें पूरी खबरनीतीश कुमार यूपी से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले 24 दिसंबर को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा करेंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का हिस्सा है, पढें पूरी खबरमहाराष्ट्र में ट्रेन हादसा, कसारा के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी
महाराष्ट्र में रविवार को ट्रेन हादसे की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार कसारा के पास एक मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई है, पढें पूरी खबरछत्तीसगढ़ सरकार: विष्णु देव सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी CM
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णु देव साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। रविवार को विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी, पढें पूरी खबरधीरज साहू के यहां 5वें दिन भी खत्म नहीं हुई नोटों की गिनती
ग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां इनकम टैक्स की रेड पांचवें दिन भी जारी रही। धीरज साहू के कई ठिकानों से कई सौ करोड़ रुपये मिलने का दावा किया जा रहा है, पढ़ें पूरी खबरअडानी मुद्दे पर संसद में संग्राम, राहुल बोले- उन्हें जेल में होना चाहिए, लेकिन सरकार बचा रही है
संभल हिंसा में हुए नुकसान की वसूली करेगी यूपी सरकार, लगाए जाएंगे उपद्रवियों के पोस्टर
महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद उद्धव ठाकरे का मंथन, उम्मीदवारों ने उठाई EVM-VVPAT पर उंगली
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का नाम लगभग तय, BJP हाईकमान से लगी मुहर!
तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited