Aaj Ki Taza Khabar, 11 फरवरी, 2023: क्या घटित हो रहा है आपके आस-पास, जानें देश और दुनिया की ताजा खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 11 फरवरी, 2023 शनिवार: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
AAJ KI TAZA KHABAR ----NEW
Joshimath में धामी सरकार के खिलाफ स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे आए हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत लौट रहे हैं लालू प्रसाद आज यानी 11 फरवरी को भारत लौट रहे हैं उनके भारत लौटने की सूचना बेटी रोहिणी ने भी लोगों से शेयर की है, तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मची तबाही में मरने वालों की संख्या 24 हजार से ज्यादा हो चुकी है वहां राहत-बचाव के कार्य जारी हैं, देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-
बिहार के पटना के मनेर में कॉलेज छात्राओं के साथ छेड़खानी हो रही है और यहां मनचले इतने ज्यादा बेखौफ हैं कि वो पुलिस प्रशासन की जरा भी परवाह नहीं कर रहे हैं, लड़कियों को अत्याधुनिक हथियार से सुरक्षा देनी पड़ रही है। मामला बिहार के मनेर का है यहां स्थित एक निजी पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज सुर्खियों में हैं इसकी वजह ये है कि यहां पर मनचलों के छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा लगभग कॉलेज जाना ही बंद कर दिया है।
Bihar में जंगलराज! पटना के नजदीक मनेर में बेखौफ मनचले छात्राओं संग कर रहे खुलेआम छेड़खानी-VIDEO
पीएम मोदी ने शुक्रवार मुंबई में अलजामी-तुस-सैफियाह अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया। ये एकेडमी बोहरा मुस्लिम समुदाय (Dawoodi Bohra community) से ताल्लुक रखती है जो अपनी खास संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी (Narendra Modi) का बोहरा समुदाय से जुड़ाव काफी पुराना है जिसका जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में भी किया
तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। इन दोनों देशों में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हजार के पार चली गई है। दुनिया भर की राहत एवं बचाव कार्य की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने एवं मानवीय मदद में जुटी हैं। लेकिन समय जैसे-जैसे बीत रह है वैसे-वैसे मलबे में दबे लोगों के जिंदा बचने की उम्मीद कम होती जा रही है।
तुर्की और सीरिया में तबाही के बीच जिंदगी की उम्मीद, ये तस्वीरें बयां कर रहीं बहुत कुछ, VIDEO
रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निकहत को शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार निकहत अंसारी के मामले में ज़िला जेल के अधीक्षक सहित कई कर्मचारियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुक़दमा हुआ दर्ज हुआ है।
Chitrakoot: विधायक अब्बास अंसारी से जेल में मिलने गई पत्नी निकहत हुई गिरफ्तार, रच रही थीं ये साजिश!
(भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 400 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 223 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। आखिरी विकेट के रूप में अक्षर पटेल 84 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने सर्वाधिक 7 विकेट झटके।
Ind vs Aus 1st Test Live Score: टीम इंडिया की पहली पारी 400 रन पर सिमटी, अक्षर ने खेली 84 रन की पारी
बार-बार एटम बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान को जब आटे-दाल का भाव पता चला तो वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) कटोरा लेकर कर्ज के लिए निकल गए लेकिन कर्ज की भीख नसीब नहीं हुई। IMF के आगे पाकिस्तान घुटनों के बल बैठा है हर शर्त मानने को तैयार है। अपनी अवाम पर टैक्स का बम भी गिराने को तैयार है लेकिन फिर भी लोन की गारंटी दूर दूर तक नहीं है। ऐसे में पाकिस्तानी पब्लिक अपने हुक्मरानों को 2 टके का बता रही है। खुलकर कह रही है कि हिंदुस्तान ज़िंदगी बचाता है, पाकिस्तान तो भीख मांगता है।
जोशीमठ (Joshimath) में धामी सरकार (Dhami Government) के खिलाफ स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे आए हैं। बता दें जोशीमठ में आई आपदा में सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाओं में लेट-लतीफी और अनदेखी के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान लोगों ने मशाल जलाकर NTPC Go Back के नारे लगाए।
VIDEO:जोशीमठ में घरों में दरारों से बेहाल लोगों का फूटा गुस्सा, मशाल जूलूस निकालकर बोले-NTPC Go Back
चीतों परियोजना (project cheetahs) के तहत नामिबिया से लाये गए 8 चीते के सफल प्रयोग के बाद अब कुनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते लाने की तैयार शुरू हो गई है, इसके लिए 10 बाड़े बनाकर तैयार कर लिए गए हैं। 7 नर और 5 मादा चीतों को भारत ले जाने के लिए विमान दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगा।
Kuno National Park में साउथ अफ्रीका से आ रहे हैं और 12 चीते, किए जा रहे खास इंतजाम, VIDEO
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड यानी AWBI ने 14 फरवरी को गाय से गले लगने का दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी, अब ताजा घटनाक्रम में उस प्रस्ताव को वापस ले लिया गया है, गौर हो कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का फैसला यह पहली बार था जब एडब्ल्यूबीआई ने देश में गाय प्रेमियों से 'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने की अपील की थी।
Cow Hug Day: 'Valentine Day' पर अब नहीं मनेगा 'काउ हग डे', AWBI ने वापस ली एडवाइजरी
दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में शादी समारोह (Wedding Function) के दौरान एक शख्स की मामूली सी बात पर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान किराड़ी के प्रेम नगर निवासी संदीप ठाकुर के रूप में हुई है। दरअसल बुधवार रात क्रॉकरी और डीजे लेबर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। बताया जा रहा है कि डीजे ग्रुप के एक शख्स ने केटरर लेबर से प्लेट मांगी थी। केटरर की तरफ से मना करने पर 2 लोगों ने मारपीट शुरू कर दी कैरेट से सिर पर कई वार किए गए।
Delhi: शादी समारोह में खाने को लेकर हुआ विवाद, प्लेट नहीं देने पर कैटरिंग स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) ने बड़ा बयान दिया है मदनी ने दावा किया है कि देश में मुस्लिमों (Muslims) के खिलाफ नफरत और उकसावे के मामले बढ़े हैं। जमीयत के महाधिवेशन में मदनी ने कहा है कि हाल के दिनों में इस्लामोफोबिया खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। मदनी ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वालों को सजा देने के लिए अलग कानून बनाने की मांग कर दी है।
इस्लाम सारे धर्मों में सबसे पुराना...ये वतन जितना मोदी और भागवत का है उतना ही महमूद का-महमूद मदनी
दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है, लेकिन स्टे से पहले कई लोगों का आशियाना छीना चुका है। जो लोग कल तक अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे आज उन लोगों के सिर पर छत नहीं है। औऱ वो खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं। महरौली में मकानों पर बुलडोजर चले तो मानों लोगों के सपने चूर चूर हो गए । हथौड़े की मार से, बुलडोजर के प्रहार से सालों की कमाई से जोड़े मकान भरभराकर गिरने लगे और इस टीस से सैकड़ों लोग टूटते दिखे।
Delhi: महरौली में 'अवैध' फ्लैटों पर बुलडोजर चलने से मचा कोहराम, सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुंबई को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से दो वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, प्रधानमंत्री ने सबसे पहले सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया और उसके बाद वित्तीय राजधानी को साईंनगर शिर्डी से जोड़ने वाली दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited