आज की ताजा खबर 11 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के नए मुख्य न्यायाधीश
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 11 नवंबर 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 11 नवंबर मार्च (सोमवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की अहम और बड़ी खबरें पढें लाइव
- महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया
- श्रीनगर में सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर खुदकुशी की
- जींद में 11 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में प्राथमिकी
- अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा पूरी, 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
- बिहार में बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा करने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार
11 संदिग्ध कुकी आतंकी ढेर
Several Kuki Militants Killed: मणिपुर के जिरीबाम जिले में आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कम से कम 11 संदिग्ध कुकी विद्रोहियों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि असम की सीमा से लगे जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कुछ जवान भी घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कुकी आतंकवादियों द्वारा जिरीबाम में एक पुलिस स्टेशन पर दो तरफ से बड़े पैमाने पर हमला करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस स्टेशन के पास ही विस्थापित लोगों के लिए एक राहत शिविर भी है।रूस का ट्रंप-पुतिन बातचीत से इनकार, बताया कोरी कल्पना और पूरी तरह से झूठ
Putin and Trump: रूस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत की खबरों को 'कोरी कल्पना' करार देते हुए खारिज कर दिया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों नेताओं के बीच बातचीत का दावा किया गया था। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मॉस्को में मीडिया से कहा, कोई बातचीत नहीं हुई... यह पूरी तरह से झूठ है, यह कोरी कल्पना है।तेलंगाना : ‘फार्मा विलेज’ के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक
तेलंगाना में विक्राबाद जिले के एक गांव में सोमवार को उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब ‘फार्मा विलेज’ के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कुछ ग्रामीणों ने कथित तौर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के वाहनों पर हमला कर दिया। हिंसा की यह घटना लागचरला गांव में प्रस्तावित ‘फार्मा विलेज’ को लेकर हो रही जन सुनवाई के दौरान हुई। टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर स्थानीय लोगों का एक समूह जिलाधिकारी प्रतीक जैन और अन्य अधिकारियों के साथ बहस कर रहा है। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि जिलाधिकारी प्रदर्शनकारियों से घिरे हुए हैं लेकिन किसी तरह अपने वाहन पर सवार होने पर सफल हुए। भीड़ ने अधिकारियों के वाहनों का पीछा किया और पत्थरबाजी की जिससे उनके शीशे टूट गए।सुप्रीम कोर्ट में बिहार उपचुनाव स्थगित करने की जन सुराज पार्टी की याचिका खारिज
Bihar by-elections: सुप्रीम कोर्ट ने 13 नवंबर को होने वाले बिहार उपचुनाव को स्थगित करने की प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि निर्धारित उपचुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए बहुत देर हो चुकी है। शीर्ष अदालत ने इसे नीतिगत मुद्दा बताते हुए कहा कि अदालतों को ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और कहा कि बिहार उपचुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।सीएम योगी पर कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बयान ने पकड़ा तूल, संतों और नेताओं ने किया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया विवादित बयान अब राजनीति और धार्मिक हलकों में गर्मा गया है। खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगी दलों के साथ ही संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।उप्र : तालाब में मिले दो बच्चों के शव
शामली जिले के कांधला थाना अंतर्गत गढ़ी दोलत गांव में रविवार सुबह से लापता दो बच्चों के शव उनके घर के पास एक तालाब में मिले। कांधला थाना प्रभारी क्षितिज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि मृत बच्चों की पहचान सलमान (5) और उसकी बहन परवरिश (3) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि खेलते समय बच्चे तालाब में गिर गए और मिट्टी में फंस गए। सिंह ने बताया कि बच्चों के शव तालाब में मिले और परिजनों ने उन्हें बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।PM मोदी ने प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ लेने पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ लेने पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ, जिन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई है। उनके कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’ प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। न्यायमूर्ति खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति खन्ना को पद की शपथ दिलाई।नोएडा में सड़क हादसे में एक रिक्शा चालक की मौत
नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में सेक्टर 37 के पास सोमवार तड़के सड़क हादसे में एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद इंशुल (59) सुबह अपना रिक्शा लेकर सेक्टर 37 के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोहम्मद इंशुल गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।वक्फ संशोधन के नाम पर मुसलमानों को भूमिहीन बनाने की साजिश: इमरान मसूद
सहारनपुर से सासंद और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ संशोधन के नाम पर मुसलमानों को भूमिहीन बनाने की साजिश की जा रही है। वह रविवार रात यहां मोती डूंगरी रोड पर हुई ‘तहफ्फुजे औकाफ कॉन्फ्रेंस’ में बोल रहे थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह मुसलमानों को उनकी पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने के मकसद से ‘विमर्श’ गढ़ने की कोशिश कर रही है। मसूद ने कहा कि मुसलमानों के सार्वजनिक जमीनों पर अतिक्रमण करने संबंधी दावे ‘‘भ्रामक’’ हैं और ये प्रस्तावित संशोधन को सही ठहराने के लिए किए जा रहे हैं।वायनाड को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाएंगे: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन, सोमवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ लोगों को संबोधित किया और वायनाड को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों की श्रेणी में लाने का वादा किया। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी इस उपचुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं।यूपी की 9 सीटों में से यह सीट बनी सपा के लिए नाक का सवाल
करहल सीट पर सपा ने तेज प्रताप यादव को मैदान में उतरा है। तेज प्रताप मुलायम सिंह यादव के पोते और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामोद हैं तो वहीं भाजपा ने इस सीट पर अनुजेश प्रताप यादव को मैदान में उतारा है, अनुजेश मुलायम सिंह यादव के दामाद और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरआप के पूर्व पार्षद राम नारायण भारद्वाज भाजपा में शामिल हुए
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद राम नारायण भारद्वाज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने समारोह में भारद्वाज का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें ‘पटका’ और मिठाई भेंट की। सचदेवा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारद्वाज 2017-2022 के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाकानेर वार्ड से आप पार्षद थे।रूस-यूक्रेन ने किए बड़े ड्रोन अटैक; अब तक 5 लोगों की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई में आज अचानक से तेजी आ गई। रूसी हवाई हमलों में दक्षिणी यूक्रेन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि एक दिन पहले मॉस्को और कीव ने एक-दूसरे पर रात भर ड्रोन हमले किए थे। यहां पढ़ें पूरी खबरआंध्र प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,94,427.25 करोड़ रुपये का बजट सोमवार को पेश किया। इसमें राजस्व व्यय 2,35,916.99 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 32,712.84 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। राज्य के वित्त मंत्री पय्यवुला केशव ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित राजस्व घाटा करीब 34,743.38 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 2.12 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 68,742.65 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 4.19 प्रतिशत) रहने का अनुमान है। केशव ने कहा, ‘‘ आज मैं जो बजट प्रस्ताव पेश कर रहा हूं, वह राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए और धन सृजन के जरिये राज्य को वित्तीय रूप से बहाल करने के लिए बनाया गया है। इसका मकसद राज्य के वित्तीय ढ़ांचे को फिर से मजबूत करना है।’’बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश
बिहार और यूपी बॉर्डर पर ट्रेन डिरेल कराने की साजिश सामने आई है। रेलवे ट्रैक कटा हुआ मिला है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है। फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरजस्टिस संजीव खन्ना बने देश के नए मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस संजीव खन्ना ने आज देश के 51वें प्रधान न्यायाधीश का पद ग्रहण किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस संजीव खन्ना ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का स्थान लिया। यहां पढ़ें पूरी खबरपाकिस्तानी सीमा पर आतंकवादी हमले में ईरान के पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत
ईरान के साथ लगती पाकिस्तान की सीमा के समीप एक आतंकवादी हमले में पांच ईरानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। सरकारी ‘आईआरएनए’ समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।जम्मू में एक मकान में आग लगने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार तड़के एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नाजिया बेगम, उसकी बेटी अमीना और बेटे रिजवान के रूप में की गयी है। पुलिस के अनुसार, द्रबशाला के बदहात-जशर गांव में खुर्शीद अहमद के घर पर तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लगी, जिसमें उसकी पत्नी तथा दो बच्चे फंस गए। घटना के वक्त वे सो रहे थे, इसलिए समय रहते घर से बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।दुनिया पर मंडरा रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा- मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भले ही ग्रामीण इलाकों में कुछ बीमारियों की दवा उपलब्ध नहीं हो, लेकिन देसी कट्टा हर जगह उपलब्ध है। मोहन भागवत ने कहा कि मानवता की सेवा करना सनातन धर्म है, जो हिंदू धर्म का पर्याय है। यहां पढ़ें पूरी खबरभोपाल में व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश नाकाम
भोपाल में रविवार को पुलिस ने एक व्यवसायी को साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार होने से बचाया, जिन्होंने उसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया था। मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शहर के अरेरा कॉलोनी निवासी विवेक ओबेरॉय को शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का अधिकारी बताया। यहां पढ़ें पूरी खबरझामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को किया निराश: जद(यू)
जनता दल-यूनाइडेट (जद-यू) के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने रविवार को दावा किया कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को निराश किया है।उन्होंने यह भी सवाल किया कि आखिकार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन ने राज्य के कोल्हण क्षेत्र की 14 विधानसभा सीट में से किसी पर भी मुस्लिम उम्मीदवार को क्यों नहीं उतारा ? बलियावी ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड सरकार ने ‘‘मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया’’।
जस्टिस संजीव खन्ना आज संभालेंगे मुख्य न्यायाधीश का पदभार
जस्टिस संजीव खन्ना आज देश के 51वें प्रधान न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाएंगी। वह जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का स्थान लेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरपुलिस ने भोपाल के व्यवसायी को 'डिजिटल अरेस्ट' से बचाया
भोपाल में रविवार को पुलिस ने एक व्यवसायी को साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार होने से बचाया जिन्होंने उसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शहर के अरेरा कॉलोनी निवासी विवेक ओबेरॉय को शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का अधिकारी बताया। इसमें कहा गया कि जालसाजों ने ओबेरॉय की ऐसे लोगों से बात कराई जिन्होंने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और मुंबई अपराध शाखा का अधिकारी बताया। विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने ओबेरॉय को यह दावा करके फंसाया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करके कई फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं और आधार कार्ड का उपयोग संदिग्ध गतिविधियों के लिए सिम कार्ड खरीदने के वास्ते भी किया गया है। ‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर ठगी का नया तरीका है। ऐसे मामलों में ठग खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं और उन्हें उनके घर में डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं। साइबर जालसाजों ने ओबेरॉय को ‘स्काइप’ वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड कर उन्हें एक कमरे में रहने को कहा। इस दौरान, व्यवसायी ने मध्यप्रदेश साइबर पुलिस को सूचित किया और पुलिस उनके ‘डिजिटल अरेस्ट’ के दौरान वहां पहुंच गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि जब पुलिस ने फर्जी कानून प्रवर्तन अधिकारियों से अपनी पहचान सत्यापित करने को कहा तो जालसाजों ने वीडियो कॉल काट दी। इसमें कहा गया कि ठगों को व्यवसायी के ‘डिजिटल अरेस्ट’ के दौरान उनके बैंक खातों की जानकारी मिल गई थी, लेकिन उन्होंने कोई धनराशि अंतरित नहीं की।अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा पूरी, 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा रविवार को पूरी हो गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान लगाया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र विजय सिंह ने बताया कि परिक्रमा रविवार को शुभ समय के अनुसार पूरी हुई और पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए जिसके तहत अनुमानित 30 से 35 लाख भक्तों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर सुचारू आयोजन किया और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शुभ समय से शुरू हुई परिक्रमा के लिए देर रात से भीड़ जुटनी शुरू हो गई, कई भक्तों ने उत्साहपूर्वक ‘‘जय श्री राम’’ के जयकारे लगाए और उन्होंने 42 किलोमीटर का रास्ता केवल पांच घंटे में तय किया। अधिकारियों ने बताया कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र स्नान करने के बाद लाखों श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार शाम को चौदह कोसी परिक्रमा शुरू की। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद रातभर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी निरीक्षण करते देखे गए। अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए रातभर उच्चाधिकारी भी मेला क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के द्वारा परिक्रमा किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।ह्यूस्टन में 'रथ यात्रा' का आयोजन करने पर इस्कॉन की आलोचना
ओडिशा सरकार और पुरी के गजपति महाराज को भारत के बाहर निर्धारित समय के इतर रथयात्रा आयोजित नहीं करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद, इस्कॉन ने नौ नवंबर को ह्यूस्टन में इसका आयोजन किया। इस्कॉन ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और सुदर्शन चक्र के बिना भगवान जगन्नाथ के ‘नंदीघोष’ रथ की प्रतिकृति के साथ ‘आनंद उत्सव’ के तहत ‘रथ यात्रा’ का आयोजन किया जिसे लेकर ओडिशा में भक्तों और प्राधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस घटना की पुरी गोवर्धन पीठ के प्रवक्ता मातृ प्रसाद मिश्रा ने आलोचना की है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘‘हमारे धर्म के खिलाफ एक साजिश’’ बताया और भारत में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को कहा कि पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन इस मामले पर निर्णय लेगा तथा वह जो भी फैसला करेगा, राज्य सरकार उसका समर्थन करेगी। इस बीच, ह्यूस्टन इस्कॉन के प्रमुख सारंग ठाकुर दास ने संस्था की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान में कहा कि मंदिर ने शुरू में देवताओं के साथ रथ यात्रा की योजना बनाई थी, ‘‘लेकिन स्थानीय समुदाय में हमारे कुछ मित्रों ने चिंता जताई थी, इसलिए हमने योजना में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस्कॉन के लिए उत्सव में भाग लेने वालों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन का अवसर प्रदान करना इस आयोजन की मुख्य विशेषता है। हालांकि, अन्य लोगों के लिए प्राचीन परंपरा और कैलेंडर का अनुपालन प्राथमिकता है।’’बिहार में बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा करने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार
बिहार के मधुबनी जिले में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं। पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान उन्हें सहायता प्रदान की थी। पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे। जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब वे बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं। नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें साजो-सामान उपलब्ध कराने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा गया है।’’केजरीवाल ने शिक्षा क्षेत्र में ‘आप' की उपलब्धियां गिनाईं
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शिक्षा क्षेत्र में अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को ‘पौधा’ रोपने के समान बताया और दावा किया कि अगर इस पौधे को ‘रौंद’ दिया गया तो गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में पड़ जाएगी। आप के ‘शिक्षा पर बात, माता-पिता के साथ’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में अभिभावकों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि पार्टी के सत्ता में आने से पहले, राजधानी के सरकारी स्कूल ‘‘खस्ता हाल में थे, टिन शेड और टेंट में संचालित होते थे’’। ‘आप’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में ‘‘क्रांति’’ लाने के लिए केजरीवाल का आभार व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने शिक्षा व्यवस्था के बारे में अभिभावकों से उनके सुझाव मांगे और कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो एक छोटे पौधे को रोपने के समान हैं। इसे रौंदने से इस देश में गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में आ जाएगी।’’जींद में 11 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में प्राथमिकी
हरियाणा का जींद जिले में पुलिस ने 11 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। वायु प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई हुई है। खेतों में भौतिक निरीक्षण के साथ उपग्रह से नजर रखी जा रही है। पराली जलाने पर जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की शिकायत पर किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर खुदकुशी की
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शहर के शिवपुरा इलाके में एक शिविर में अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल निर्मल पाल सिंह ने सीआरपीएफ की 61 बटालियन के शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों के मुताबिक, सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह अभी पता नहीं चला है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया।महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को 28 बागी उम्मीदवारों को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के कारण छह साल के लिए निलंबित कर दिया। राज्य के 22 विधानसभा क्षेत्रों में ये उम्मीदवार 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में महा विकास आघाडी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में हैं। जिन प्रमुख नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक (रामटेक निर्वाचन क्षेत्र), याज्ञवल्क्य जिचकर (काटोल), कमल व्यवहारे (कसबा), मनोज शिंदे (कोपरी पचपखडी) और आबा बागुल (पार्वती) शामिल हैं। कांग्रेस के एक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय एआईसीसी प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited