आज की ताजा खबर, 12 दिसंबर, 2022: पढ़ें आज दिन भर की बड़े खबरें
आज की ताजा खबर 12 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Updates: सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों और सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अवैध और अश्लील हरकतें करने को लेकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
आज की ताजा खबर 12 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Updates: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। वहीं काबुल के होटल पर आतंकी हमला हुआ है। इस होटल में चीनी व्यापारियों और अधिकारियों का हमेशा आना-जाना रहता है। अभिनेत्री नोरा फातेही ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:
बोगतुई नरसंहार का मुख्य आरोपी लालन शेख की CBI कस्टडी में मौत, 11 लोगों को जिंदा जला दिया गया था
बीरभूम जिले के बोगतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई कस्टडी में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार लालन शेख ने आत्महत्या कर ली है। इस मौत के बाद अब सीबीआई पर भी सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
तवांग सेक्टर में भारतीय सेना का चीनी सैनिकों के साथ झड़प, कई के घायल होने की खबर- सूत्र
India China Clash: भारत से लगती चीन की सीमा पर एक बार फिर से चीन की दादागिरी का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच फिर से झड़प हो गई है। इस घटना में दोनों तरफ के कई सैनिक घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
IND vs BAN: 'सिर्फ एक तरीके से WTC फाइनल में पहुंच सकेंगे', केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा
भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने सोमवार को कहा कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी। भारतीय टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है। ये सभी चोटों के कारण बाहर हैं। पढ़ें पूरी खबर
Video: रामपुर में कुछ परिवारों ने 'इस्लाम' छोड़ की 'हिंदू धर्म' में वापसी, आजम खान पर लगाए ये गंभीर आरोप
रामपुर में सत्ता परिवर्तन होते ही वहां से एक खबर सामने आई है, वहां पर 12 परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की है, ऐसा बताया जा रहा है कि आजम खान के सत्ता से बाहर होते ही हिंदू से मुस्लिम बने इन परिवारों ने फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी वापसी मुजफ्फरनगर जिले के योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर ने कराई है। पढ़ें पूरी खबर
Nora Fatehi : जैकलीन फर्नाडिस के खिलाफ नोरा फातेही ने दर्ज कराया मानहानि का केस
'वो हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, उम्मीद है कि जल्द उनकी वापसी हो', केएल राहुल ने दिया अहम बयान
चट्टोग्राम: भारत (India Cricket team) के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि टीम को उम्मीद है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे की चोट से जल्द ठीक होंगे और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Bharat Jodo Yatra: प्रियंका गांधी ने लगाई दौड़, बेटी मिराया का भी मामा राहुल संग दिखा जुदा अंदाज
काबुल में जहां आकर रुकते थे चीनी अधिकारी, वहां हुआ बम से हमला, हो रही जमकर फायरिंग
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में बम से हमला हुआ है। इस होटल में चीन के अधिकारी और व्यापारी अक्सर आकर रुकते थे। इसे चीनी अधिकारियों के पनाहगाह के रूप में जाना जाता है। इस होटल में अभी भी हमलावर मौजूद हैं और गोलीबारी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
बंद हो जाएंगे 2000 के नोट! संसद में बोले सुशील मोदी- दर्शन हुए दुर्लभ, आपराधिक गतिविधियों में हो रहा इस्तेमाल
देश में दो हजार के नोटों की कालाबाजारी और नकली नोटों का मामला सोमवार को संसद में उठा। इस मुद्दे को कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के सांसदों की तरफ से उठाया गया। सांसदों की मांग है कि जब रिजर्व बैंक ने पिछले तीन साल से दो हजार के नोट छापें ही नहीं हैं, तो अब इसके चलन में रहने का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे में सांसदों ने मांग की है कि सरकार को तुरंत दो हजार के नोटों का चलन बंद कर देना चाहिए, ताकि इसकी कालाबाजारी रुक सके। पढ़ें पूरी खबर
गुजरात मंत्रिमंडल 2022: देखें- CM के 'स्पेशल 16' की पूरी लिस्ट
बीजेपी के सीनियर नेता भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं। सोमवार (12 दिसंबर, 2022) को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह सूबे के 18वें सीएम हैं, जबकि इस दौरान 16 अन्य विधायकों को मंत्री पद...देखें, पूरी लिस्ट।
गुजरात में भूपेंद्र पटेल की 'ताजपोशी': 16 MLAs ने ली मंत्री पद की शपथ; समझें- लगातार दूसरे कार्यकाल में क्या होगी चुनौती?
गुजरात में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के सीनियर नेता भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से सूबे के सीएम बन गए। सोमवार (12 दिसंबर, 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने इस पद (18वें मुख्यमंत्री के तौर पर) की शपथ ली। गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में हुए कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पटेल के अलावा 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें आठ कैबिनेट मंत्री हैं...पढ़ें, पूरी खबर।
'मोदी की हत्या करने को...', बोले कांग्रेस नेता: वायरल VIDEO पर घिरे तो किया साफ- गांधी को मानता हूं, मेरा मतलब उनकी हार से था
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने बयान की वजह से घिर गए हैं। बयान में उन्होंने कहा था कि मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। इस टिप्पणी से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह कुछ लोगों के सामने ये बातें कहते दिखाई दिए।वायरल क्लिप में वह कहते नजर आए- मोदी चुनाव खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का आदिवासियों...पढ़ें, पूरी खबर।
अव्यवस्था-शिकायतों के बाद एक्शन में ज्योतिरादित्य, अचानक पहुंचे Terminal 3, अधिकारियों को दिए निर्देश
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 पर यात्रियों की हो रही असुविधाओं एवं शिकायतों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अधिकारियों के साथ सोमवार को अचानक वहां पहुंच गए। दरअसल, टर्मिनल-3 से उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों ने सुरक्षा जांच में लंबी-लंबी कतारे लगने, बोर्डिंग में परेशानी और कुप्रबंधन की शिकायतें की हैं। लोगों ने टर्मिनल-3...पढ़ें, पूरी खबर।
'नीतीश को सच सुनना नापंसद, जो हां में हां मिलाए वही ठीक...', बोले बिहार BJP चीफ- इस बार किसी कीमत पर न लेंगे वापस
Bihar Politics: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चीफ और जल संसाधन पर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन संजय जयसवाल ने साफ कर दिया है बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे बंद हो गए हैं। इस बार वे लोग कुमार को किसी भी कीमत पर वापस नहीं लेंगे। सीएम को सिर्फ वे लोग पसंद हैं, जो उनकी जी-हुजूरी करें। दरअसल, जयसवाल की ये टिप्पणियां बीजेपी के पूर्व सहयोगी रहे कुमार पर उस बयान को लेकर आईं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह लोग देश को...पढ़ें, पूरी खबर।
MP में किसी कीमत पर न होने दूंगा 'Love Jihad' का खेल- बोले शिवराज, 'बने धर्मांतरण विरोधी कानून'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाना चाहिए। अन्य धर्मों के कुछ लोग आदिवासी परिवार की बेटियों से सिर्फ इसलिए शादी कर लेते हैं, ताकि वे जमीन खरीद सकें। यह प्यार नहीं, बल्कि प्रेम के नाम पर किया जाने वाला जिहाद है। मैं म.प्र में इस लव जिहाद के खेल को किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा। रविवार (12 दिसंबर, 2022) को ये बातें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित सूबे के सीएम ने राजधानी भोपाल के एमपी नगर में...पढ़ें, पूरी खबर।
शी जिनपिंग का अरब देशों का दौरा, क्वॉड और अमेरिका के खास संकेत
मध्य-पूर्व के नेतृत्व ने पिछले हफ्ते जो बिडेन प्रशासन को आईना दिखाया था क्योंकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सऊदी अरब में लाया गया था, यहां तक कि कट्टर प्रतिद्वंद्वी कतर के अमीर तमिन बिन हमद अल थानी ने दोहा में चल रहे विश्व कप फुटबॉल समारोह को बीच में मिलने के लिए छोड़ दिया...पढ़ें, पूरी खबर।
न OTP, न बात...किए चंद ब्लैंक कॉल और खाते से उड़ गए 50 लाख, यूं Delhi में हुआ Call Fraud
देश की राजधानी नई दिल्ली में 50 लाख रुपए की जालसजी का अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बगैर बात किए और ओटीपी मांगे ही पीड़ित के खाते से आधा करोड़ रुपए पार कर दिए। आरोपियों की ओर से इस दौरान पीड़ित को सिर्फ ब्लैंक और मिस कॉल्स किए गए थे, जिन पर किसी की आवाज तक नहीं आई थी। शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। अंग्रेजी अखबार 'टीओआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला दक्षिणी दिल्ली में सिक्योरिटी सर्विस फर्म...पढ़ें, पूरी खबर।
फैलाव के एजेंडे की ओर TMC? मेघालय में चुनाव से पहले ममता का दौरा,बोले नेता- कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी सोमवार (12 दिसंबर, 2022) से मेघालय के दो दिन के दौरे पर रहेंगी। पार्टी नेताओं ने एक रोज पहले रविवार को यह जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई को यह भी बताया कि दीदी के सोमवार अपराह्न दो बजे शिलांग पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार (13 दिसंबर, 2022) को वह स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगी। टीएमसी ने इसके बाद में ट्वीट के जरिए बताया कि सीएम...पढ़ें, पूरी खबर।
आम चुनाव 2024: क्या ओपीएस में कांग्रेस को दिखाई दे रही है अपनी जीत
हाल ही में संपन्न गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के लिए बराबरी पर रहे। गुजरात में जहां बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुए तो हिमाचल ने अपने परंपरा को नहीं तोड़ा और बीजेपी की जगह कांग्रेस के हाथ में सत्ता आ गई। अगर बात कांग्रेस के ट्रंप कार्ड ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम की करें तो गुजरात के लोगों ने इस पर भरोसा नहीं दिखाया। लेकिन हिमाचल प्रदेश में ओपीएस का कार्ड काम कर गया और कांग्रेस 40 सीट जीतने में कामयाब हो गई। इन सबके बीच जब...पढ़ें, पूरी खबर।
सीएम बदले जाने पर बोले मनोहर लाल खट्टर, कुछ लोगों की आदत सी हो गई है
क्या हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की जगह बीजेपी किसी और चेहरे को मौका देगी। क्या ब्राह्मण समाज से कोई सीएम बनेगा। इस तरह की खबरों के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद उतरे और कहा कि कुछ लोगों की आदत सी बन गई है कि सोने से पहले हर वो एक दिन सीएम बदलने की बात सोशल मीडिया पर करते हैं। उनका मानना है कि पार्टी की तरफ से जिस किसी भी शख्स को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी जाए वो जनता के लिए ही काम करेगा। किसी एक व्यक्ति की...पढ़ें, पूरी खबर।
क्रिकेट के शौकीन भूपेंद्र पटेल कभी बेचते थे पटाखे, इंजीनियरिंग-बिजनेस के रास्ते 'सीधे बने' CM, आनंदीबेन-PM मोदी के हैं खास
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता भूपेंद्र पटेल सोमवार (12 दिसंबर, 2022) को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सीएम के नाते यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। गुजरात में पटेल को साल 2021 में विजय रूपाणी की जगह सीएम बनाया गया था। जवानी के दिनों में वह अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर पिता...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited