12 सितंबर 2024: सीताराम येचुरी ने 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, गणपति विसर्जन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
हिंदी न्यूज़, 12 सितंबर 2024 मुख्य समाचार: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 40 और उम्मीदवार घोषित किए। इनमें प्रमुख नाम पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला का है जिन्हें कैथल से टिकट दिया गया है। वहीं, पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद को छंब से चुनाव मैदान में उतारा गया है। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।
- माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का दिल्ली एम्स में निधन हो गया
- कांग्रेस ने हरियाणा के लिए 40 और उम्मीदवार घोषित किए, सुरजेवाला के पुत्र को टिकट
- कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
- आरजी कर अस्पताल घटना मामले में भाजपा समर्थक बुद्धिजीवियों ने कोलकाता में रैली निकाली
महाराष्ट्र में किसने किया 180 से अधिक सीटें जीतने का दावा?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने बृहस्पतिवार को कहा कि महा विकास आघाडी(एमवीए) आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 180 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगा। यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर अहमदनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता ने यह भी कहा कि एमवीए में 125 सीट पर आम सहमति बन गई है और बाकी सीट को लेकर बातचीत जारी है। एमवीए में थोराट की पार्टी कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। थोराट ने कहा, ‘‘एमवीए 180 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगा।’’ महाराष्ट्र में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।CBI ने तृणमूल विधायक सुदिप्तो रॉय से पूछताछ की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय से पूछताछ की। सीबीआई अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार दोपहर कोलकाता के उत्तरी छोर स्थित सिंथी इलाके में रॉय के आवास पर पहुंची और मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रॉय एक चिकित्सक भी हैं। आरजी कर रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष रॉय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग किया है। उन्होंने कहा, “सीबीआई के अधिकारी पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक छात्र की मौत की जांच के संबंध में मुझसे पूछताछ करने आए थे। मैंने उनके साथ सहयोग किया।” अस्पताल में नौ अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला का शव मिलने के बाद चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस मामले के सिलसिले में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया है और कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने पिछले सप्ताह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को संस्थान में कथित वित्तीय कदाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निमोनिया के कारण निधन हो गया है। पार्टी और अस्पताल के सूत्रों ने इसकी जानकारी साझा की। पिछले कई दिनों से दिल्ली एम्स के आईसीयू में माकपा नेता येचुरी का इलाज चल रहा था। पढ़ें पूरी खबरसुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेश पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन में शामिल होने वाले समूहों में लोगों की संख्या 30 तक सीमित करने के एनजीटी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई की। अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एजीटी के आदेश पर रोक लगा दी। पढ़ें पूरी खबरबारिश ने बढ़ाई दिल्ली के लोगों की मुसीबत
दिल्ली यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, 'जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण मुकरबा चौक से आजादपुर चौक की ओर और इसके विपरीत जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित है।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि खानपुर टी प्वाइंट से महरौली की ओर जाने वाले मार्ग पर एम.बी. रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। इसी तरह रोहतक रोड पर भी जलभराव के कारण यातायात जाम हो गया। पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ रोड पर नवादा से उत्तम नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बीएसईएस द्वारा किए जा रहे कार्य के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। पश्चिमी दिल्ली में ब्रिटानिया फ्लाईओवर और पंजाबी बाग के पास तथा उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर भी यातायात जाम की सूचना है। एक अन्य यात्री गौरव कुमार ने बताया कि हैदरपुर और रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास यातायात प्रभावित हुआ।बारिश के चलते दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात बाधित
राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव के कारण बृहस्पतिवार को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली सहित कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया। इंडिया गेट, जनपथ रोड, आर के पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर, इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा, सफदरजंग, उत्तम नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश और रोहिणी सहित दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह हल्की बारिश हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि सड़क पर बड़े गड्ढे होने के कारण उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के टी-प्वाइंट से पंखा रोड की ओर जाने वाले मार्ग में ओल्ड पंखा रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है।प्रधानमंत्री के सीजेआई के आवास पर गणेश पूजा में शामिल होने पर विवाद
प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उनकी प्रतिक्रियाओं को लापरवाही भरा बताया और कहा कि शीर्ष अदालत पर निराधार आक्षेप लगाना एक खतरनाक मिसाल कायम करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को यहां सीजेआई के आवास पर गणपति पूजा में भाग लिया था। इस समारोह से संबंधित एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीजेआई के आवास पर मोदी के पूजा में शामिल होने पर विपक्ष के कई नेताओं और उच्चतम न्यायालय के कुछ वकीलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा, गणपति उत्सव मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे के घर आते जाते हैं... मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री किसी के घर गए हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई स्थानों और महाराष्ट्र सदन में भी गणपति उत्सव मनाया जा रहा है।दिल्ली, उत्तराखंड, उप्र के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग
मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले दो से तीन दिन उत्तराखंड, दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने को यह जानकारी दी। सुबह 8:50 बजे जारी आईएमडी की नवीनतम जानकारी के अनुसार, यह दबाव क्षेत्र ग्वालियर के पास शहर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर में और आगरा से 60 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके उत्तर- उत्तर पूर्वी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार है, इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।असम: तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार कर वापस भेजे गए
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि गुरुवार को असम के करीमगंज जिले में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें उनके देश वापस भेज दिया गया है। सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी कड़ी निगरानी जारी रखते हुए, असम पुलिस तीन बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने में सफल रही और उन्हें तड़के उनके देश वापस भेज दिया।’तीनों की पहचान सुमोन हुसैन, सुहाना खातून और ईवा अख्तर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे पड़ोसी राज्य त्रिपुरा से करीमगंज में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे और बाद में उन्हें बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिया गया।बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। समाचारपत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि पार्टी अध्यक्ष (79) को उनके आवास गुलशन से बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब 1.40 बजे एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिया के फिजिशियन ए.जेड.एम. जाहिद हुसैन ने कहा कि चिकित्सकों ने पूर्व प्रधानमंत्री की कई जांच कराने की सलाह दी है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें एक निजी कक्ष में पहुंचाया गया है। हुसैन ने कहा, ''जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उनके आगे के इलाज के बारे में फैसला किया जाएगा। खालिदा जिया इसी अस्पताल में 45 दिन तक इलाज कराने के बाद 21 अगस्त को घर लौटी थीं।चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी के MIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी
चेन्नई के क्रोमपेट में अन्ना यूनिवर्सिटी के एमआईटी कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबरअखिलेश यादव ने मेरा फोन उठाना कर दिया था बंद- मायावती
BSP प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बसपा प्रमुख ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम जारी होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था। यह दावा उन्होंने अपनी बुकलेट में किया है। यह बुकलेट मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को बांटी है। यहां पढ़ें पूरी खबरअगर हमने 20 सीट और जीत ली होतीं तो भाजपा के शीर्ष नेता अब तक जेल में होते: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अगर विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) ने हालिया लोकसभा चुनाव में 20 सीट और जीत ली होतीं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जेल में होते। भाजपा ने खरगे पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस की ‘‘आपातकाल वाली मानसिकता’’ का स्पष्ट उदाहरण है। खरगे ने अनंतनाग में एक चुनावी रैली के दौरान किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘वे (भाजपा) 400 पार, 400 पार कहते थे। आपके 400 पार कहां गए? उन्हें केवल 240 सीट मिलीं। अगर हम 20 और सीट जीतते, तो वे जेल में होते। वे जेल में रहने के लायक हैं।’’ ‘अबकी बार 400 पार’’ लोकसभा चुनाव में भाजपा का नारा था। भाजपा को चुनाव में 240 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस सहित ‘इंडिया’ को 234 सीट मिलीं। खरगे से जब श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में सवाल किया गया तो वह अपनी टिप्पणी पर कायम रहे।हरियाणा चुनाव: भाजपा ने तीन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की
हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर शाम अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी की। सूची के अनुसार, पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा को महेंद्रगढ़ से टिकट नहीं दिया। इसके साथ ही भाजपा ने सभी 90 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी की सूची के अनुसार, भाजपा ने महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को मैदान में उतारा है। रामबिलास शर्मा को इस बात का एहसास था कि पार्टी उन्हें इस सीट से टिकट संभवत: नहीं देगी, इसलिए उन्होंने पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने से पहले ही इस निर्वाचन क्षेत्र से दिन में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पांच उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की, जिसके साथ ही घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 86 हो गयी है। कांग्रेस ने अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, नरवाना (सुरक्षित) से सतबीर दबलैन, रानिया से सर्व मित्र कंबोज और तिगांव से रोहित नागर को चुनाव मैदान में उतारा है।उम्मीदवारों के नामों की यह सूची पार्टी की ओर से 40 उम्मीदवारों के नामों वाली तीसरी सूची घोषित करने के कुछ ही घंटों बाद आई है। कांग्रेस ने चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं, जिससे उन सीटों पर अंतिम समय में तालमेल की संभावना को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की
दक्षिण दिल्ली में बिजली के खंभे में करंट से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
दिल्ली में बिजली के एक खंभे पर लटके तार की चपेट में आने से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। करंट लगने से मारे गए आशान के पिता प्रेमचंद पाकिस्तान से आए प्रवासी हैं और कबाड़ का व्यापार करते हैं। प्रेमचंद ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने मैदान गढ़ी में भाटी माइंस के पास दक्षिण दिल्ली में खुले तारों के संबंध में अगस्त में दर्ज कराई गई एक शिकायत का हवाला दिया। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना चार सितंबर को उस समय हुई जब आशान संजय कॉलोनी में अपने घर के पास अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। अधिकारी ने कहा, वह पास के बिजली के खंभे से निकले तार के संपर्क में आ गया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी
कोलकाता मामला: सीबीआई ने संजय रॉय, चार जूनियर डॉक्टर और दो पुलिस अधिकारियों से की पूछताछ
सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर अस्पताल मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय से बुधवार को एक और दौर की पूछताछ की। प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम में की जा रही यह पूछताछ अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की जांच का हिस्सा है। इसके अलावा, केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम ने सुबह चार जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की और बाद में कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (उत्तर) अभिषेक गुप्ता एवं खुफिया विभाग (डीडी) विशेष के उपायुक्त विदित राज भुंडेश से भी पूछताछ की गई। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि हमने पुलिस अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की कि उन्होंने जांच किस प्रकार की।दिल्ली-एनसीआर में सुबह से बारिश
अंबाला में ट्रेन यात्रियों से 4.50 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक टीम ने बुधवार को अमृतसर-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन के चार यात्रियों से 4.50 करोड़ रुपये मूल्य के 8.88 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ टीम को ये आभूषण उन यात्रियों के सामान से मिले, जिन्होंने शुरू में अपने बैग की जांच पर आपत्ति जताई थी।राजकीय रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
कुपवाड़ा के जंगल में सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। श्रीनगर आधारित भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर जारी पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इसने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसमें एके 47 के कारतूस, हथगोले, आईईडी बनाने में इस्तेमाल सामग्री और अन्य सामान शामिल है। सेना ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगामी घटनाओं को देखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है। इसने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।भाजपा समर्थक बुद्धिजीवियों ने कोलकाता में रैली निकाली
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत भाजपा समर्थक बुद्धिजीवियों ने आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए बुधवार को शहर में एक रैली निकाली। चक्रवर्ती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समान विचारधारा वाले बुद्धिजीवी इस रैली में शामिल हुए। यह रैली 1893 में शिकागो की विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण की स्मृति में आयोजित की गई। रैली मध्य कोलकाता के शिमला मार्ग स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर से शुरू हुई और श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर समाप्त हुई।कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
कांग्रेस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद को छंब से चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस सूची के साथ, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तारा चंद के अलावा पार्टी ने बारामूला से मीर इकबाल, बांदीपुरा से निजामुद्दीन भट, सुचेतगढ़ (एससी) से बुशन डोगरा और अखनूर (एससी) से अशोक भगत को मैदान में उतारा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है।कांग्रेस ने हरियाणा के लिए 40 और उम्मीदवार घोषित किए, सुरजेवाला के पुत्र को टिकट
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 40 और उम्मीदवार घोषित किए। इनमें प्रमुख नाम पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला का है जिन्हें कैथल से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अब तक कुल 81 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसने नौ सीटों पर अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 12 सितंबर है। इस बीच, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अब तक 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वैसे, कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से आप के साथ गठबंधन की संभावना को आधिकारिक रूप से खारिज नहीं किया गया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited