13 अप्रैल की ताजा खबर: कांग्रेस ने चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को दिया टिकट; BJP को 586 करोड़ चंदा देने वाली कंपनी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 13 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 13 अप्रैल 2024 (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
PBKS vs RR Live Score
Aaj Ki Taza Khabar, 14 April 2024
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पर विजयवाड़ा में फेंका पत्थर, घायल
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों ने कथित रूप से मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी पर पत्थर फेंके जिसमें वह घायल हो गये।वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख की बाईं भौंह पर पत्थर से चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें बस में तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया।कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को टिकट
कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 और उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उतारा गया है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को राज्य के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाया है।इजराइली जहाज पर ईरान ने किया कब्जा
रान-इजराइल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान, कभी भी इजराइल पर हमला कर सकता है। लेकिन इस हमले से पहले ही ईरान ने इजराइल को बड़ा झटका दे दिया है। ईरान ने इजराइल अरबपति के एक कार्गो शिप पर कमांडो उतार कर कब्जा कर लिया है। इस जहाज पर 17 भारतीय क्रू मेंबर भी सवार हैं। जिसे बचाने के लिए भारत सरकार एक्टिव हो गई है।दिल्ली वालों को मिलती रहेगी बिजली-पानी और बस यात्रा पर सब्सिडी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने से किसी भी विकास योजना पर असर नहीं पड़ेगा। पहले की तरह बिजली, पानी और बस यात्रा पर सब्सिडी मिलती रहेगी।खराब मौसम के कारण दिल्ली से 16 फ्लाइट डायवर्ट
खराब मौसम के कारण दिल्ली में आज 3 बजे से 4:30 बजे के बीच 16 उड़ानें डायवर्ट की गईं।BJP को 586 करोड़ का चंदा देने वाली कंपनी के खिलाफ CBI का एक्शन
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ कथित तौर से रिश्वत देने के एक मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। यह वही कंपनी है, जिसने ने 966 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे और वह इन बॉन्ड की दूसरी सबसे बड़ी खरीदार है। कंपनी ने भाजपा को लगभग 586 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि का दान दिया था।केरल में चार दिनों तक प्रचार करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी के लिए चार दिनों तक केरल में प्रचार करेंगे और अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट जुटाने की कोशिश करेंगे।वह सोमवार को कोझिकोड पहुंचेंगे, जहां वह एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे।गुरुवार को राहुल गांधी कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में प्रचार करेंगे। वह त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा का भी दौरा करेंगे।16 अप्रैल को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार तिरुवनंतपुरम, कन्नूर, वडकारा, कोझिकोड और मलप्पुरम में प्रचार करेंगे।चीन में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप
चीन के ज़िजांग स्वायत्त क्षेत्र में शनिवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप अली प्रीफेक्चर के रुतोग काउंटी में आया।चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.44 बजे आया। इसका केंद्र 33.56 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 81.84 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम
दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं।लोकसभा चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने जारी की पहली सूची
लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी कर दी है। पंजाब की 13 में सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।लोकसभा चुनाव: कांग्रेस सीईसी की बैठक शुरू
नवी मुंबई में पांच साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज
नवी मुंबई में पांच साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।सिडनी के शॉपिंग मॉल में चाकू मारकर छह लोगों की हत्या
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमला करने की घटना में एक संदिग्ध समेत छह लोगों की मौत हो गई।15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट CM केजरीवाल की याचिका पर करेगा सुनवाई
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ED द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है जिसपर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा।अमित शाह ने कन्याकुमारी में रोड शो किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार पोन राधाकृष्णन के समर्थन में शनिवार को कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो किया। शाह के दौरे से उत्साहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मेट्टुकदाई चौराहा, ठक्कलाई से कन्याकुमारी के पुराना बस स्टैंड तक रोड शो में शामिल हुए। शाह ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए अपने वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। वह पूरे रास्ते पार्टी का कमल चिह्न लिये हुए थे। इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने "एक बार फिर मोदी सरकार", "भारत माता की जय" और "एक बार फिर पोन्नार" के नारे लगाए।पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने 11 लोगों की हत्या की
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी जिसमें नौ बस यात्री शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पहली घटना में सशस्त्र हमलावरों ने शुक्रवार को नोश्की जिले में एक राजमार्ग पर एक बस रुकवायी और बंदूक का डर दिखाकर नौ पुरुषों का अपहरण कर लिया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बाद में इन नौ पुरुषों के शव नजदीकी पर्वतीय इलाके में एक पुल के समीप मिले और उनके शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए।’’ उन्होंने बताया, ‘‘यह बस क्वेटा से ताफ्तान जा रही थी तभी सशस्त्र हमलावरों ने बस रुकवाई और यात्रियों की पहचान करने के बाद नौ पुरुषों को अगवा करके पर्वतीय इलाकों में ले गए।’’अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनेंगे गोपी थोटाकुरा
उद्यमी एवं पायलट गोपी थोटाकुरा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय होंगे। वह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन एनएस-25 मिशन पर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की सैर करने जाएंगे। वह इस मिशन पर जाने वाले छह अंतरिक्ष यात्रियों में से एक होंगे। इसके साथ ही वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे।आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कवासी लखमा के खिलाफ दो मामले दर्ज
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मिरतुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कथित तौर पर बयान देने के आरोप में कुटरू पुलिस थाने में एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई है।राजद ने जारी किया घोषणापत्र, 24 'जनवचन' का किया वादा
राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे इसने परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि जो बात कहते हैं, उसे पूरा कर के भी दिखाते हैं। राजद के घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भी किया गया है। इसके अलावा 15 अगस्त से बेरोजगारों को आजादी मिलने का वादा करते हुए कहा कि अगर केंद्र में इ़ंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। साथ ही एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरकर्नाटक में कार-ट्रक की टक्कर में चार की मौत
कर्नाटक के विजयपुरा जिले के अर्जुनगी गांव में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अर्जुन कुशल सिंह राजपूत, 52 वर्षीय रविनाथ पट्टर, 40 वर्षीया पुष्पा रविनाथ पत्तर और 12 वर्षीय मेघराज राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक और बस के बीच सीधी टक्कर होने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। सभी मृतक विजयपुरा शहर से जामखंडी शहर की ओर जा रहे थे।जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशनों पर दो पर्यटकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग और पहलगाम हिल स्टेशनों पर शनिवार को दो पर्यटकों की मौत हो गई, इनमें से एक अमेरिका से और दूसरा गुजरात से था। अधिकारियों ने कहा कि लाना मैरी नाम की अमेरिकी पर्यटक गांदरबल जिले के सोनमर्ग हिल स्टेशन के एक होटल में बीमार थी। अधिकारियों ने कहा, "मैरी को सोनमर्ग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लेे जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" अधिकारियों ने कहा, "शव सोनमर्ग के पीएचसी में रखा है।"EVM पर 2 क्रिएटर्स को वीडियो बनाना पड़ा भारी
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर वीडियो बनाने वाले 2 क्रिएटर्स को यूट्यूब की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही उनके उन वीडियोज से होने वाली कमाई पर भी रोक लगा दी गई है जो ईवीएम से जुड़े हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबररामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में गिरफ्तार दो संदिग्धों को रिमांड पर बेंगलुरु लाया गया
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दोनों आरोपियों को नियमित चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा जिसके बाद उन्हें यहां स्थित एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा। कोलकाता की एक अदालत ने विस्फोट मामले में दोनों आरोपियों को शुक्रवार को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था और एनआईए को उन्हें कर्नाटक की राजधानी लाने की अनुमति दी थी।PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने जलियांवाला बाग नरसंहार पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और घटना को परिभाषित करने और पीड़ितों के अद्वितीय साहस और बलिदान को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो साझा किया। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम ने कहा कि देश भर में अपने परिवार के सदस्यों की ओर से, मैं जलियांवाला बाग नरसंहार के सभी बहादुर शहीदों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।ईरान 'आज नहीं तो कल' इजराइल पर करेगा हमला: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा है कि उन्हें लगता है कि ईरान एक दिन इजरायल पर हमला करेगा। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जब बाइडेन से शुक्रवार को पत्रकारों ने पूछा कि इजरायल पर ईरान कब हमला कर सकता है, तो उन्होंने कहा, "कोई पक्की जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द होने की संभावना है।" पत्रकारों के एक दूसरे सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए "समर्पित" है। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।"केन्या में बाढ़ से 13 लोगों की मौत, 15 हजार से अधिक लोग हुए विस्थापित
केन्या के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी तथा करीब 15,000 लोग विस्थापित हो गए। मौसम विज्ञानियों ने जून तक और बारिश होने की आशंका जतायी है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने केन्या रेड क्रॉस सोसायटी के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि बारिश के कारण करीब 20,000 लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें मार्च के मध्य से देशभर में भारी बारिश और अचानक आयी बाढ़ से विस्थापित तकरीबन 15,000 लोग शामिल हैं। इस पूर्वी अफ्रीकी देश में बारिश के पिछले मौसम में बाढ़ के कारण हजारों लोगों की मौत हुई थी।रक्षा मंत्रालय ने HAL को दिया 97 तेजस लड़ाकू विमान खरीद का ठेका
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) तेजस खरीदने के लिए एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक ठेका दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इन लड़ाकू विमानों की अनुमानित कीमत 67,000 करोड़ रुपये है।CM नीतीश कुमार ने RJD पर हमला बोला, याद दिलाया 'पति-पत्नी का जंगलराज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर RJD को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। नीतीश ने अपनी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और भाजपा के बीच 2005 से चली आ रही स्थायी साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि राजद को 1990 से 2005 तक लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने राज्य में कितना विकास किया? यहां पढ़ें पूरी खबरमध्य प्रदेश: रीवा में खुले बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी
#WATCH | Madhya Pradesh: Rescue of the 6-year-old child who fell in an open borewell, going on in Rewa. (12.04) pic.twitter.com/r4ylstwb5h
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 13, 2024
भारत ने यूक्रेन को लेकर स्विट्जरलैंड में शांति सम्मेलन का किया स्वागत
स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा यूक्रेन को लेकर एक उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी संबंधी योजना की घोषणा के दो दिन बाद, भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह उन सभी विचारों का स्वागत करता है जो उस देश में शीघ्र शांति बहाली में मदद कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत कूटनीति और बातचीत के जरिए रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए लगातार जोर दे रहा है।14 अप्रैल को जारी हो सकता है BJP का घोषणा पत्र
भाजपा 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कुल 27 सदस्यीय समिति गठित की थी। यहां पढ़ें पूरी खबरगोवा में मिला पांच साल की बच्ची का शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न खुलासा
दक्षिण गोवा के वास्को शहर में एक निर्माण स्थल पर मृत पाई गई बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सुनीता सावंत ने शाम को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि साढ़े पांच साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।एलओपी सिंघार ने सीएम यादव को अगले राज्य चुनाव में दिग्विजय सिंह से लड़ने की दी चुनौती
विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह इसे स्वीकार करते हैं, तो सबसे पुरानी पार्टी उनकी सहमति से अगले राज्य चुनाव में उनके खिलाफ कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा जाए। शुक्रवार को एएनआई से बात करते हुए, नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को अगले चुनाव में अपने पूर्ववर्ती के खिलाफ खुद को खड़ा करने की चुनौती दी।हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बगावत करने वाले कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों पर निशाना साधा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बगावत करने वाले कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे जमा करने के लिए चंडीगढ़ में बड़े‘ब्रीफकेस’ खरीदे थे। गलोड़ में एक जनसभा के दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि छह विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी लेकिन फिर भी राज्य में उनकी सरकार बरकरार है।कर्नाटक के मंगलुरु में रविवार को रोडशो करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मंगलुरु में रोडशो करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा चाक चौबन्द की गयी है और विशेष तौर पर लगभग 1800 सुरक्षा कर्मियों की तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) सिद्धार्थ गोयल ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निर्देशन में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।छत्तीसगढ़ दौरे पर आज राजनाथ सिंह, बस्तर में जनसभा को करेंगे संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वो आज बस्तर और बालोद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे से पहले इलाके में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है।PM के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा- श्री श्री रविशंकर
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के कारण दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है और देश एक बार फिर 'सोने की चिड़िया' बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
रूस ने शुक्रवार को एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण देश के दक्षिण में कपुस्टिन यार परीक्षण रेंज में हुआ। बयान में कहा गया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल की प्रणाली का आकलन किया गया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited