LIVE आज की ताजा खबर 13 दिसंबर 2024: आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा...मुंबई के डोंगरी इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा ढहा
आज की ताजा खबर 13 दिसंबर 2024 हिंदी समाचार LIVE Updates: आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा प्रस्तावित है। लोकसभा में 13 व 14 दिसंबर और राज्यसभा में 16 व 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा के लिए सरकार ने सहमति जताई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित नूर विला नामक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया। घटना की सूचना मिलते ही बीएमसी, दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है। वहीं, बदायूं की विशेष सांसद/विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत ने बिल्सी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई सत्येंद्र, भतीजे धर्मपाल और बरेली के व्यापारी आनंद प्रकाश अग्रवाल समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। उधर, भारत के स्वदेशी हल्के टैंक ने 4,200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर विभिन्न दूरियों से सटीकता के साथ लगातार कई राउंड गोलाबारी करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के हिस्से के रूप में अगले साल होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव लड़ेगी। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।
LIVE आज की ताजा खबर 13 दिसंबर 2024: आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा...मुंबई के डोंगरी इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा ढहा
- आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा प्रस्तावित
- मुंबई के डोंगरी इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा ढहा
- भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज करने का आदेश
- भारत के स्वदेशी हल्के टैंक का ऊंचाई पर सफल परीक्षण
- महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएमसी चुनाव लड़ेगी शिवसेना
क्या मस्जिद के अंदर 'जय श्री राम' का नारा लगाने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं?
क्या मस्जिद के अंदर 'जय श्री राम' का नारा लगाने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं? सुप्रीम कोर्ट आज कर्नाटक हाइकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें मस्जिद के अंदर नारा लगाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को इस आधार पर रद्द कर दिया गया था कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हुईं। दक्षिण कन्नड़ जिले के निवासी दो व्यक्ति पिछले साल सितंबर में एक रात एक स्थानीय मस्जिद में घुस गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। हाइकोर्ट ने कहा था कि यह समझ से परे है कि अगर कोई 'जय श्रीराम' का नारा लगाता है तो इससे किसी वर्ग की धार्मिक भावना कैसे आहत होगी। जब शिकायतकर्ता खुद कहता है कि इलाके में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के साथ रह रहे हैं तो इस घटना को किसी भी तरह से अपराध नहीं माना जा सकता।दिल्ली के 4 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले
दिल्ली के 4 स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिले। अग्निशमन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला: दिल्ली पुलिसबांग्लादेश की स्थिति को बेहद करीब से देख रहे हैं बाइडन
व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी अंतरिम सरकार को जवाबदेह ठहराएगा। व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के निष्कासन के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति मुश्किल हो गई है। और हम चुनौती से निपटने के लिए उनकी कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सेवाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।हरिद्वार में संतों ने ‘इस्लामी जिहादियों’ के खात्मे के लिए ‘महायज्ञ’ शुरू किया
हरिद्वार के संतों ने ‘‘इस्लामी जिहादियों’’ के विनाश के लिए बृहस्पतिवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के भैरव घाट पर मां बगलामुखी का ‘महायज्ञ’ शुरू किया। यज्ञ का आयोजन विवादित डासना पुजारी एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि द्वारा किया जा रहा है जो ‘‘मुसलमानों के खिलाफ घृणा पैदा करने वाले भाषणों’’ के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। यज्ञ का समापन 21 दिसंबर को होगा।यति नरसिंहानंद ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत में हिंदुओं की हत्या करने वाले इस्लामी जिहादियों के पूर्ण विनाश के बिना ‘‘मानवता’’ की रक्षा संभव नहीं है। उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों को महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
ट्रंप ने 20 जनवरी को अपने उद्घाटन समारोह में शी जिनपिंग को आमंत्रित किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 20 जनवरी को अपने उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की आगामी प्रेस सचिव कैरोलिन लेविटे ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में फॉक्स न्यूज को बताया, यह राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उन देशों के नेताओं के साथ खुली बातचीत करने का एक उदाहरण है जो न केवल हमारे सहयोगी हैं बल्कि हमारे विरोधी और हमारे प्रतिस्पर्धी भी हैं। हमने इसे पहले कार्यकाल में देखा था। इसके लिए उन्हें बहुत आलोचना मिली, लेकिन इससे दुनिया भर में शांति आई। वह किसी से भी बात करने को तैयार हैं। वह हमेशा अमेरिका के हित को पहले रखेंगे। हालांकि, लेविट ने यह नहीं बताया कि क्या चीनी राष्ट्रपति ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएमसी चुनाव लड़ेगी शिवसेना
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के हिस्से के रूप में अगले साल होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव लड़ेगी।बीएमसी के पूर्व नगरसेवकों, पार्टी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि मुंबई को देश का पावरहाउस बनना है और ऐसा करने के लिए महायुति को अपने नागरिक निकाय को उसी तरह नियंत्रित करना होगा जैसे वह राज्य व केंद्र में सत्ता में है। शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा, बीएमसी चुनाव सभी 227 निकाय वार्डों में महायुति (गठबंधन) के रूप में लड़ा जाएगा।
भारत के स्वदेशी हल्के टैंक का परीक्षण
भारत के स्वदेशी हल्के टैंक ने 4,200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर विभिन्न दूरियों से सटीकता के साथ लगातार कई राउंड गोलाबारी करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चीन के साथ लगती सीमा पर सेना की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बहुमुखी 25 टन श्रेणी के भारतीय हल्के टैंक को विकसित किया गया है।भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश
बदायूं की विशेष सांसद/विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत ने बिल्सी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई सत्येंद्र, भतीजे धर्मपाल और बरेली के व्यापारी आनंद प्रकाश अग्रवाल समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) लीलू चौधरी ने बुधवार को मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। अदालत ने सिविल लाइंस थाने को 10 दिन के भीतर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा
आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा प्रस्तावित है। कांग्रेस ने लोकसभा में संविधान पर प्रस्तावित चर्चा के मद्देनजर गुरुवार को सदन के अपने सदस्यों को व्हिप जारी कर कहा था कि वे सदन में दोनों दिन उपस्थित रहें। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने व्हिप जारी कर कहा कि 13 और 14 दिसंबर को सदन में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होनी है और सभी सदस्यों से आग्रह है कि वे दोनों दिन सुबह 11 बजे से कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में मौजूद रहें। लोकसभा में 13 व 14 दिसंबर और राज्यसभा में 16 व 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा के लिए सरकार ने सहमति जताई है।पीएम मोदी और UAE के पूर्व प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक, भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर की गई चर्चा; जानें क्या रहा खास
'एक देश, एक चुनाव' को अखिलेश यादव ने बताया 'अव्यावहारिक' और 'अलोकतांत्रिक', कर दिया ये बड़ा दावा
तमिलनाडु के अस्पताल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से छह की मौत
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, अभियान के दूसरे दिन जुटाए 32 लोगों के दस्तावेज
महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएमसी चुनाव लड़ेगी शिवसेना, शिंदे ने किया ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited