Aaj Ki Taza Khabar, 13 फरवरी, 2023: महिला T20 विश्व कप में आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानें देश और दुनिया की ताजा खबरें

Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 13 फरवरी, 2023 सोमवार: देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।

आज की ताजा खबर

Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खबर, 13 फरवरी, 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य सभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। पूर्व जस्टिस अब्दुल नजीर को राज्यपाल बनाए जाने पर सियासी घमासान छिड़ गया है। नियुक्ति पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव का मामला आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में है, कोर्ट ने इस मामले में उपराज्यपाल और दिल्ली नगर निगम के प्रोटेम पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ MCD कमिश्नर को नोटिस जारी किया था। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-

केंद्र सरकार अडानी ग्रुप-हिंडनबर्ग मामले के बीच सरकार ने जांच कमेटी बनाने की बात कही है।उसने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि शेयर बाजार के लिए नियामकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने प्रस्ताव को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है। इसके लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, कोर्ट को सील बंद लिफाफे में कमेटी के सदस्यों के नाम देंगे। अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट PIL पर सुनवाई कर रहा है। इसके पहले 10 फरवरी को सरकार तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कोर्ट ने कहा था कि वे इस मामले पर सोमवार को पूरी जानकारी के साथ आएं।

End of Article
किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed