ताजा खबर, हिंदी समाचार, 13 फरवरी 2024: Pakistan में बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटे, किसान आंदोलन का असर: पंजाब में घटी गैस और डीजल की सप्लाई
ताजा खबर : Taza Khabar, 13 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार
Check- Kisan Andolan Live Updates Here
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में की पूजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां ज्ञानवापी स्थित ब्यास जी के तहखाने में पूजा भी की। बता दें, कोर्ट से तहखाने में पूजा करने की अनुमति मिलने के बाद पहली बार सीएम योगी यहां पहुंचे हैं, पढें पूरी खबरPakistan: बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटे
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पीपीपी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीएमएल-एन एकमात्र ऐसी पार्टी रह गई, जिसने पीपीपी को सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, पढ़ें पूरी खबरदुबई में पीएम मोदी बोले-' तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी
एम मोदी ने दुबई में भारतीयों को संबोधित किया, 'अहलान मोदी' के नारे से गूंजा जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं वहां वो भारतीय समुदाय को संबोधित किया, पढ़ें पूरी खबरहल्द्वानी के बनभूलपुरा में जहां अतिक्रमण हुआ था वहां बना दी नयी 'पुलिस चौकी'
उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में मलिक के बगीचे पर जहां अतिक्रमण हुआ था वहां नयी पुलिस चौकी की स्थापना हो गई है, पढ़ें पूरी खबरसोनिया गांधी कल करेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का राज्यसभा जाना लगभग तय हो गया है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी कल (बुधवार को) अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि सोनिया गांधी किस सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, गांधी की राज्यसभा सीट को लेकर अंतिम फैसला आज रात तक कर लिया जाएगा, पढें पूरी खबरPM Surya Ghar: 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली फ्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए मंगलवार को 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' की घोषणा की।उन्होंने 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, 'सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं।' पढें पूरी खबरकिसान आंदोलन का असर: पंजाब में घटी गैस और डीजल की सप्लाई
दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन का असर आस-पास के राज्यों में दिखना शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, किसान आंदोलन का असर पड़ोसी राज्यों में होने वाली गैस और डीजल की सप्लाई पर पड़ा है, जिस कारण आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है, पढें पूरी खबरकिसान आंदोलन के बीच कांग्रेस का बड़ा ऐलान
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसका मजमून सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में दिखाई दिया। लोागें को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सरकार चुनकर आती है तो किसानों को एमएसपी (MSP)की लीगल गारंटी दी जाएगी, पढ़ें पूरी खबरपीएम मोदी पहुंचे अबू धाबी, UAE के राष्ट्रपति से की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबू धाबी में आयोजित ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, पढ़ें पूरी खबरभारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायु सेना ने बताया कि 'दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है कोई जानमाल का नुकसान या नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है।'भोपाल में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदर्शनकारियों पर चलाए गए वाटर कैनन
भोपाल में हो रहे प्रदर्शन के लिए युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जुटे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले जहां रास्ते में रोकने के लिए उनके उपर पानी की बौछारें डाली गईं, प्रदेश में बेरोजगारी, हरदा हादसे, अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश विधानसभा का घेराव कर रही है, पढ़ें पूरी खबरलोकसभा चुनाव से पहले जमकर गरजे शिवराज, बोले- 'लागू होकर रहेगा CAA'
लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर क्लस्टर बैठक करने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल पहुंचे। जहां उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा, पढ़ें पूरी खबरKisan Andolan Tension: किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने के बाद शंभू बॉर्डर पर तनाव
आंसू गैस के गोले लगातार छोड़े जाने पर थोड़ी ही देर में शंभू बॉर्डर पर चारो तरफ आसमान में धूंआ फैल गया। बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। किसान पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं, Kisan Andolanकिसानों का प्रदर्शन : दिल्ली का लाल किला पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ऐतिहासिक लाल किला परिसर को सुरक्षा कारणों से पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुरानी दिल्ली में स्थित मुगल काल के इस विश्व धरोहर स्थल को ‘‘सुरक्षा कारणों’’ से सोमवार देर रात को ‘‘अचानक सील’’ कर दिया गया। गत देर रात से ही वहां भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली वाली पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा की
प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए मंगलवार को पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। उन्होंने कहा, सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा।लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा सीएए: शिवराज सिंह चौहान
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव से पहले संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू हो जाने का भरोसा है।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने देकर कहा कि कुछ विपक्षी दलों के दावों के विपरीत सीएए का उद्देश्य नागरिकता रद्द करने के बजाय नागरिकता देना है। चौहान ने कहा, मुझे विश्वास है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू हो जाएगा। इस कानून की बहुत आवश्यकता है। यह बार-बार स्पष्ट किया गया है कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह पड़ोसी देशों के उन भाइयों और बहनों को नागरिकता देने के लिए है जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण देश छोड़कर भागने को मजबूर हुए थे।AAP ने दिया कांग्रेस को झटका, दिल्ली में सिर्फ एक सीट देने को तैयार
आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अपना नजरिया साफ कर दिया। आप ने आज कहा कि वह दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट देने के पक्ष में है और बाकी 6 सीटों पर वह खुद मैदान पर उतरेगी। इससे पहले अरविंद केजरीवाल साफ कर चुके हैं कि आप पंजाब में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। अब दिल्ली को लेकर आप ने अपने पत्ते खोलते हुए कहा कि वह कांग्रेस को सात में से सिर्फ एक सीट ही देने को तैयार है। इसके अलावा आप ने गोवा में एक सीट और गुजरात में दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए।भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया
भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा सचिवालय ने यह जानकारी दी। यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह पद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने से रिक्त हुआ है, जिन्हें सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा।बीजेपी दफ्तर पहुंचे अशोक चव्हाण
मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं: अशोक चव्हाण
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय जाकर आज उसमें (भाजपा में) शामिल हो रहा हूं। आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक करियर की शुरुआत है। जब चव्हाण से यह पूछा गया कि क्या उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोई फोन किया, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, मैं मुंबई स्थित कार्यालय में जाकर भाजपा में आधिकारिक तौर पर शामिल हो जाऊंगा। वहां मेरे साथ कुछ नेता भी होंगे। वहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार समेत अन्य लोग होंगे।राज्यसभा के टिकट पर क्या बोले कमलनाथ
9 वर्षों में यूएई के साथ सहयोग कई गुना बढ़ा, बोले पीएम मोदी
पिछले नौ वर्ष में विविध क्षेत्रों में संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत का सहयोग कई गुना बढ़ा है। हमारी व्यापक रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के साथ चर्चा करने को उत्सुक हूं। मैं कतर में अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के साथ मुलाकात करने को लेकर उत्साहित हूं : प्रधानमंत्री मोदी।शरद पवार पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय किए
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया : सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरीतेजस्वी के खिलाफ मानहानि केस खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी ‘‘केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं’’ को लेकर दायर मानहानि की शिकायत खारिज की।कर्नाटक: स्कूल ने कथित हिंदू विरोधी टिप्पणी के लिए शिक्षिका बर्खास्त
मंगलुरु के एक निजी स्कूल में छात्रों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेंट गेरोसा हायर प्राइमरी स्कूल के प्रबंधन ने सातवीं कक्षा के छात्र के माता-पिता की शिकायत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के हंगामे के बाद यह कार्रवाई की। छात्र के माता-पिता ने सोमवार को मंगलुरु दक्षिण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शिक्षिका ने ‘कार्य ही पूजा है’ विषय पर कक्षा के दौरान हिंदू देवताओं के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। भाजपा विधायक भरत शेट्टी वाई और वेदव्यास कामथ ने इस मुद्दे को उठाया था और शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, सरकार खुद सड़कें अवरुद्ध कर रही
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में किसानों को प्रताड़ित कर रही है। पंजाब, हरियाणा की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरह लग रही हैं। हम नहीं कह रहे कि हम सड़कें अवरुद्ध कर देंगे, सरकार खुद सड़कें अवरुद्ध कर रही है।ईडी ने राशन घोटाले के संबंध में कोलकाता में कई स्थानों पर छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार सुबह कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ आए ईडी के दलों ने सॉल्ट लेक, कैखाली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, हावड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है उनमें कारोबारी और घोटाले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के करीबी लोग शामिल हैं। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ये छापे राशन वितरण घोटाले से जुड़े हैं। हमें मामले में पहले ही गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ करने के बाद इन लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है।सेवा के लिए तैयार हूं : कमला हैरिस
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को कहा कि वह सेवा करने के लिए तैयार हैं और उनके आसपास के लोग नेतृत्व करने की ‘‘उनकी क्षमता’’ के बारे में जानते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों और उनकी कमजोर याददाश्त के बारे में एक विशेष वकील की हालिया टिप्पणियों के बीच हैरिस का यह बयान महत्वपूर्ण है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इन टिप्पणियों को खारिज कर दिया है। हैरिस ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को एक साक्षात्कार में कहा, मैं सेवा करने के लिए तैयार हूं। इसमें कोई सवाल नहीं है।किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के खिलाफ सीजेआई से अपील
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों पर उपद्रव पैदा करने और नागरिकों के दैनिक जीवन को परेशान करने का आरोप लगाते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने सीजेआई से अदालतों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया कि अदालतों के समक्ष वकीलों की गैर-मौजूदगी के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण जाम
अमेरिका में सब-वे स्टेशन में गोलीबारी, 1 की मौत-5 घायल
अमेरिका में सोमवार दोपहर 12 फरवरी को ब्रोंक्स ट्रेन में गोलीबारी के बाद कम से कम पांच लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। लगभग 4:40 बजे उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेन में लड़ाई शुरू हो गई, जिसके बाद लगभग 10 गोलियों की आवाज सुनी गई। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पुलिस ने पुष्टि की कि गोलीबारी में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक 14 साल की लड़की, एक 15 साल का लड़का, एक 29 साल की महिला और 28 और 71 साल के दो पुरुषों को गोली मार दी गई। पुलिस ने कहा कि गोली चलाने वाले दो हो सकते हैं, यह स्पष्ट नहीं है कि किस वजह से विवाद हुआ और गोलीबारी हुई।आज का मौसम, कई राज्यों व शहरों में कोहरा
पंजाब और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा; पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा और दिल्ली, बिहार और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा। अमृतसर और ओडिशा में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। दिल्ली के पालम और सफदरजंग में 500 मीटर की स्पष्ट दृश्यता दर्ज की गई: आईएमडीओडिशा मेडिकल कॉलेज के छात्र के साथ वरिष्ठ छात्रों ने की रैगिंग, जांच जारी
ओडिशा के बेहरामपुर में सरकारी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र के साथ वरिष्ठ छात्रों ने कथित तौर पर रैगिंग की और उसके साथ मारपीट की। यह मामला तब सामने आया जब एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र के पिता ने शुक्रवार देर शाम अपने बेटे के दो वरिष्ठ छात्रों पर परिसर के अंदर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाते हुए रैगिंग रोधी प्रकोष्ठ में शिकायत की। एक आंतरिक समिति ने आरोप की जांच शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को कहा कि समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।किसान संगठनों की हाईकोर्ट में याचिका
किसान संगठनों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर सीमाएं सील करने और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता उदय प्रताप सिंह ने अदालत से किसानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ हरियाणा और पंजाब की सरकारों और केंद्र की सभी कार्रवाइयों पर रोक लगाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन कदमों से मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है और ये असंवैधानिक हैं। इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।दिल्ली में किसान संगठनों के प्रदर्शन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा
संविधान में प्रदत्त नागरिकों के अधिकारों पर हमला हो रहा है: पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि संविधान प्रदत्त नागरिकों के अधिकारों पर हमला हो रहा है और इससे देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को काफी खतरा है।ठाणे जिले के उल्हासनगर में ‘एल्गार परिषद’ की सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियां स्तरहीन थीं। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबासाहेब आंबेडकर को निशाना बनाए जाने की आलोचना की।कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की, सोनिया हो सकती हैं उम्मीदवार
कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे और राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सोमवार को चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन के नाम संभावित उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी को राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। संख्या बल के हिसाब से दोनों प्रदेशों से कांग्रेस को राज्यसभा की एक-एक सीट मिलेगी।आज पीएम मोदी होंगे यूएई के लिए रवाना, अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आएंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह मोदी की 2015 से सातवीं यूएई यात्रा है।किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर अड़े
सूत्रों ने कहा कि किसान नेता फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाले कानून को बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने सेक्टर 26 में महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में किसान नेताओं के साथ दूसरे दौर की बैठक की। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर समेत अन्य लोग शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई बैठक में शामिल थे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited