ताजा खबर, 13 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, PM मोदी ट्रंप से करेंगे मुलाकात, महाकुंभ में अब तक 48 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
13 फरवरी 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं, जहां पर वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों पर चर्चा हो सकती है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में ट्रंप ने पुतिन के साथ फोन में हुई लंबी बातचीत का जिक्र किया और कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए साथ मिलकर, बहुत निकटता से काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।


आतिशी दिल्ली में बिजली कटौती का दावा करते हुए बोलीं- 'ये दिल्ली को UP बना देंगे...'
निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की राजधानी पर पकड़ खत्म होने के तीन दिनों के भीतर दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या शुरू हो गई है।आप की वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है, जो घंटों बिजली कटौती के लिए जाना जाता है।मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, बीरेन सिंह ने सीएम पद से हाल ही में दिया था इस्तीफा
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को इस्तीफा दिया था, जिसके बाद राज्यपाल अजय भल्ला ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कीहमास ने कहा, इजराइली बंधकों को समय पर करेंगे रिहा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के तेवरों से हमास बैकफुट पर आ गया है। हमास ने गुरुवार को कहा कि वह योजना के अनुसार इजरायली बंधकों के अगले समूह को रिहा करेगा, जिससे गाजा पट्टी में युद्ध विराम को खतरे में डालने वाले एक बड़े विवाद का हल हो जाएगा। इस आतंकवादी समूह ने कहा कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने पुष्टि की है कि वे सभी बाधाओं को दूर करने के लिए काम करेंगे, और यह युद्ध विराम समझौते को लागू करेगा।जर्मनी में ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, हमले में कई लोग घायल
Driver Hits group of People in Munich: जर्मनी के म्यूनिख में एक ड्राइवर ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने तुरंत घायलों की संख्या या घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। पुलिस ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के प्रचार में व्यस्त हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। विक्की कौशल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहा था कि महाकुंभ का हिस्सा बन सकूं। अब जब मैं यहां हूं, तो बहुत अच्छा और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।"वित्त मंत्री ने लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया और लोकसभा अध्यक्ष से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात फरवरी को नये आयकर विधेयक को मंजूरी दी थी, जो छह दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा। सदन में विधेयक पेश किए जाने का तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया।वित्त मंत्री ने सदस्यों की आपत्तियों के बीच विधेयक सदन में प्रस्तुत किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का अनुरोध किया। नया विधेयक प्रत्यक्ष कर कानून को समझने में आसान बनाने और कोई नया कर बोझ नहीं लगाने की एक कवायद है। इसमें प्रावधान और स्पष्टीकरण या कठिन वाक्य नहीं होंगे।
धन शोधन मामला: वधावन बंधुओं को जमानत मिली
बंबई उच्च न्यायालय ने 2020 के येस बैंक धन शोधन मामले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रवर्तकों धीरज और कपिल वधावन को लंबे समय तक जेल में रहने और जल्द मुकदमा शुरू होने की संभावना नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें जमानत दे दी। न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव की एकल पीठ ने बुधवार को दोनों भाइयों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी। पीठ ने कहा कि डीएचएफएल के प्रवर्तक चार साल नौ महीने से हिरासत में हैं और निकट भविष्य में मुकदमा शुरू होने की कोई संभावना नहीं है। उच्च न्यायालय ने कहा, ‘‘किसी विचाराधीन कैदी को इतनी लंबी अवधि तक हिरासत में रखना संविधान के अनुच्छेद 21 से प्राप्त त्वरित सुनवाई के उसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।’’केरल सरकार यूजीसी विनियमों के मसौदे के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाशेगी: मंत्री
केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्र द्वारा प्रस्तावित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के विनियमों के मसौदे के खिलाफ उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यूजीसी विनियम-2025 के मसौदे के बारे में माकपा नेता एमवी गोविंदन द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए बिंदु ने कहा कि यूजीसी उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत कम धनराशि आवंटित करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए मसौदा विनियमों के खिलाफ कानूनी लड़ाई की संभावना तलाशेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मसौदे के विरोध के तहत उच्च शिक्षा विभाग 20 फरवरी को तिरुवनंतपुरम में एक राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन आयोजित करेगा। अन्य राज्यों के शिक्षा मंत्री भी इसमें भाग लेंगे।’’महाकुंभ में अब तक 48 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में 12 फरवरी तक 48 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। वहीं, 13 फरवरी दिन गुरुवार की सुबह 10 बजे तक 27 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया।लोकतंत्र में चुनाव अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रह गए: आदित्य ठाकरे
तेजस्वी सूर्या ने एचएएल के स्वदेशी बुनियादी प्रशिक्षण विमान में उड़ान भरी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने यहां जारी ‘एयरो इंडिया-2025’ के दौरान भारत के स्वदेशी बुनियादी प्रशिक्षण विमान एचटीटी-40 में बृहस्पतिवार को उड़ान भरी। सूर्या ने ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ (एचएएल) द्वारा डिजाइन और निर्मित विमान में 30 मिनट तक सवारी की। भाजपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में एचएएल की सराहना की और इसे बेंगलुरु एवं भारत का गौरव तथा भारत की वैमानिकी प्रगति का प्रतीक बताया।महाकुंभ से श्रद्धालुओं को ले जा रही बस ने ट्रक को टक्कर मारी, 3 की मौत
महाकुंभ में भाग लेने वाले 57 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस बृहस्पतिवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर लौट रहे थे। सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हरिराज सिंह ने बताया कि बस ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी।कांग्रेस पर बरसे लोकसभा अध्यक्ष, बोले- वे सदस्यों का छीनना चाहते हैं अधिकार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सदन में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सदस्यों से कहा कि उनकी पार्टी ने देश में लंबे समय शासन किया और अब वे ‘‘नियोजित तरीके से’’ हंगामा करके सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अदाणी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर सदन में हंगामा कर रहे थे।महाराष्ट्र के ठाणे में 22 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 22.28 लाख रुपये मूल्य का ‘हाइब्रिड’ गांजा जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहाड इलाके में एक स्थान पर निगरानी रखी और मंगलवार शाम को दो व्यक्तियों को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा। उल्हासनगर थाने के अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से 1.114 किलोग्राम ‘हाइब्रिड’ गांजा जब्त किया। अधिकारी ने बताया कि उपेंद्रसिंह उर्फ गोली कमलेशसिंह ठाकुर (24) और विशाल हरेश मखीजा (34) नामक दोनों आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया ।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को तेज हवाएं चलने तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 64 प्रतिशत रही। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे के करीब 129 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र में रकेहटी कस्बे के पास एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निघासन कोतवाली क्षेत्र के चौधरीपुरवा गांव निवासी संजय (24), रजनीश (19), लवकुश (23) और साइकिल ‘मैकेनिक’ अंसार के रूप में हुई है। उसने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान दिग्विजय, अरुण और रवि के रूप में की गई है।ठाणे में पानी की टंकी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय परिसर में खेलते समय गलती से पानी की टंकी में गिर जाने के कारण तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर घोडबंदर रोड स्थित आवासीय परिसर में हुई। कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार के घर गया था जहां वह खेलते समय फिसलकर पानी की टंकी में गिर गया।अमेरिका ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदला: ‘व्हाइट हाउस'
फ्लोरिडा से टेक्सास होते हुए मेक्सिको तक फैले जल निकाय का नाम अमेरिका ने ‘मेक्सिको की खाड़ी’ से बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ रखने का फैसला किया है और वह अन्य देशों पर भी ऐसा ही करने का दबाव बना रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को कहा, ‘‘यह सच है कि लुइसियाना के तट के पास के जल निकाय को ‘अमेरिका की खाड़ी’ कहा जाएगा। यह इस प्रशासन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम इसे (खाड़ी के नाम को) न केवल यहां के लोगों के लिए, बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भी बदलें।’’महाकुंभ में विष्णु देव साय पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ लगाएंगे आस्था की डुबकी
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ सरकार और मंत्रिमंडल, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं... हमने वहां पर छत्तीसगढ़ की ओर से पवेलियन भी लगाया है।… pic.twitter.com/bLRYyxR982
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
PM मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया,"वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। भारत-यूएसए मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।" pic.twitter.com/SvtCTWEGhi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
सर्दी के मौसम में ब्लेयर हाउस के बाहर PM मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।" pic.twitter.com/nIoOCA4NIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
अमेरिका में फिर दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक विमान हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला सैन डिएगो का बताया जा रहा है, जहां पर अमेरिका नौसेना का एक जेट बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है।PM मोदी ने ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय समुदाय से की मुलाकात
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे।
(सोर्स-डीडी/ANI) pic.twitter.com/G7OKQaVGK7
दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर बुधवार को वॉशिंगटन पहुंचे हैं, जहां से पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गेस्टहाउस ब्लेयर हाउस के लिए रवाना हो गए। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे और दोनों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों पर चर्चा हो सकती है।सनातन धर्म से ही सुरक्षित रहेगी वैश्विक मानवता: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तो न केवल भारत सुरक्षित रहेगा बल्कि वैश्विक मानवता सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सनातन धर्म वास्तव में मानव धर्म है। सनातन धर्म ही वैश्विक मानवता का धर्म है। सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तो न केवल भारत सुरक्षित रहेगा बल्कि वैश्विक मानवता सुरक्षित रहेगी।”दिल्ली में दो 'उपमुख्यमंत्री' संभव
दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भाजपा के भीतर जारी मंथन के बीच पार्टी राजधानी को ‘मिनी भारत’ के रूप में दर्शाने के लिए नये मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री को शामिल करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। कुछ पार्टी नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार में दो उपमुख्यमंत्री रखने के कदम से पार्टी को विभिन्न जातियों, समुदायों और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि के विधायकों को समायोजित करने में मदद मिलेगी।परिसीमन पर सरकार के खिलाफ मोर्चा, स्टालिन की अगुवाई में विपक्ष की आज बड़ी बैठक, ममता रहेंगी दूर, ये दल हो रहे शामिल
पाकिस्तान को भारत ने लगाई लताड़, पड़ोसी देश में भगोड़े जाकिर नाइक को मिली 'शरण'; जानें सारा विवाद
Punjab State Holi Bumper Lottery 2025 Result Live: किसकी किस्मत में 2.5 करोड़ रुपये? आज होगा पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी 2025 का ऐलान, जानें टाइमिंग से लेकर सबकुछ
'अपने घोटाले छिपाने के लिए कुछ लोग भाषा को बना रहे कवच', हिंदी विरोध पर अमित शाह के निशाने पर DMK
बिहार चुनाव से पहले नीतीश के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान; ग्रामीण इलाकों में 700 नए पुल बनाएगी सरकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited