13 जुलाई 2024: राजनाथ सिंह को दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी; उपचुनाव में INDIA की आंधी
13 जुलाई 2024 हिंदी समाचार Updates: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो चुके हैं। चुनावी नतीजों में भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई। ऐसे ही दिनभर की सुर्खियां बटोरने वाली खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ...
- सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जाएंगे।
- दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश ने बदला मौसम का मिजाज।
- आज मुंबई का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन।
Assembly By Election Result 2024: विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट
आज का मौसम कैसे रहेगा: यहां पढ़ें अपने शहर के मौसम का पूरा अपडेट
पैर फिसलने से दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नदसा में नानी के घर आया आठ वर्षीय ईशु अपने ममेरे भाई सात वर्षीय आशीष के साथ शनिवार को तालाब के किनारे जा रहा था, तभी पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिरकर डूब गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मोहम्मदाबाद कोतवाली के एसएचओ भोलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि आठ वर्षीय ईशु अपने नाना मंशाराम के घर अपनी मां और बहन के साथ आया था। तभी यह घटना हुयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान, पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गये, दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।राजनाथ सिंह को दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी, बृहस्पतिवार को हुए थे भर्ती
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शनिवार को यहां एम्स से छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दो दिन पहले पीठ में दर्द होने की शिकायत के बाद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉक्टर रीमा दादा के अनुसार सिंह के पीठ दर्द का उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि सिंह को शनिवार अपराह्न दो बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई। सिंह को बृहस्पतिवार तड़के न्यूरोसर्जरी विभाग के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था।कहासुनी होने पर पड़ोस की महिला ने बच्चे को तालाब मे फेंक कर मार दिया
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मां के साथ कहासुनी होने के बाद पड़ोस की एक महिला ने एक बच्चे को तालाब मे फेंक कर मार दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत मे लेकर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को जानकारी दी कि शुक्रवार दोपहर थाना चांदपुर में मोहल्ला काजीजादगान की रहने वाली ने तरन्नुम ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका तीन वर्षीय पुत्र अर्सलान घर से लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। परिजनो ने पड़ोस की महिला रोशन पर शक जाहिर किया तो पुलिस ने रोशन को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि रोशन ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि तरन्नुम से उसकी कहासुनी हो गयी थी और इसी वजह से उसने अर्सलान को उठाकर पास के तालाब मे जिंदा फेंक दिया। शनिवार को पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है तथा मोहल्ले के लोगों से साक्ष्य एकत्र कर रही है।हिमाचल के कई स्थानों पर हल्की बारिश, 15 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने के कारण राज्य में 15 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से बैजनाथ में 32 मिलीमीटर, धर्मशाला में 22.6 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 21.5 मिमी, मनाली में 20 मिमी, कांगड़ा में 19.2 मिमी, जोगिंदरनगर में 19 मिमी, सलोनी में 18.3 मिमी, पंडोह में 15.5 मिमी और पालमपुर में 14.4 मिमी बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद मंडी में आठ, शिमला में चार और कांगड़ा जिलों में कुल 15 सड़कें बंद हैं, जबकि 47 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग कार्यालय ने 19 जुलाई तक, अगले छह दिनों के लिए ‘आरेंज अलर्ट’ जारी कर अलग-अलग स्थानों पर आंधी और वज्रपात की चेतावनी दी है।दिल्ली में सुबह हुई बारिश ने तापमान में लायी गिरावट, उमस से मिली राहत
दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह बारिश होने के चलते उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे के बीच शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 2.9 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, लोधी रोड पर 3 मिमी, रिज में 0.4 मिमी और एसपीएस मयूर विहार में 15.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 104 अंक के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।राजस्थान में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की गई दर्ज
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक बारिश अनूपगढ़ के मुकलावा में 9.7 सेंटीमीटर दर्ज की गई। केंद्र के अनुसार, इस दौरान बूंदी में नौ सेंटीमीटर, चूरू के तारानगर में नौ सेंटीमीटर, बीकानेर के डूंगरगढ़ में नौ सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायसिंह में आठ सेंटीमीटर, मालपुरा में सात सेंटीमीटर, बूंदी के हिडोंन में सात सेंटीमीटर झुंझुनूं के पिलानी में सात सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के करणपुर में सात सेंटीमीटर, पाटन में छह सेंटीमीटर, टोंक के देवली में छह सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के रावतसर में छह सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में छह सेंटीमीटर और राज्य के अनेक स्थानों पर एक से पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। 15 जुलाई से कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन आंधी व बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, 15 जुलाई से बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जोधपुर संभाग में बढ़ोतरी होने की संभावना है।बीआरएस विधायक अरेकापुडी गांधी कांग्रेस में हुए शामिल
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक अरेकापुडी गांधी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके साथ ही, राज्य में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने वाले विपक्षी विधायकों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई। सेरिलिंगमपल्ली से विधायक का यहां मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने पार्टी में स्वागत किया। पिछले साल हुए चुनाव में बीआरएस ने कुल 119 विधानसभा सीट में से 39 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 64 सीट जीतकर सरकार बनाई थी। बीआरएस के नौ विधायकों के शामिल होने के साथ कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या बढ़कर अब 74 हो गई है। छह बीआरएस विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) भी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके साथ ही, 40 सदस्यीय विधानपरिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।नासिक में ट्रक और कार की टक्कर में चार की मौत दो घायल
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक राजमार्ग पर ट्रक का टायर फटने के बाद ट्रक एक कार से टकरा गया जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो यात्री घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर अदगांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि नासिक से ओजार की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया और वह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार रहमान सुलेमान तंबोली (48), उनके रिश्तेदार अरबाज चंदूभाई तंबोली (21), सीज्जू पठान (40) और अक्षय जाधव (24) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ये लोग सताना शहर से नासिक जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अग्निशमन दल ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर शव निकाले। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक बापू अहिरे (51) और सचिन म्हस्के (45) घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अदगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।उप्र में विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष को बदमाशों ने गोली मारी
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व जिला अध्यक्ष को अज्ञात बदमाशों ने यहां गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अवस्थी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक भास्कर अवस्थी अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार देर शाम स्कूटी से अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान आंबेडकर चौराहे के निकट बंबी रोड पर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उन्होंने बताया कि कंधे में गोली लगने से भास्कर अवस्थी घटनास्थल पर ही गिर गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर परिजन तत्काल अवस्थी को उरई के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार पलटी, दो लोगों की मौत
राजस्थान के दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कार पलटने से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि कार सवार पंजाब के पांच लोग दिल्ली से मुंबई की ओर जा रहे थे इस दौरान कुंतल वास पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार में सोनू (40) और शरण वीर सिंह (36) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये उनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बार अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा। सिंह ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।हेमंत सोरेन ने दिल्ली में की सोनिया गांधी से मुलाकात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।सोनिया गांधी से इस मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में किया संशोधन
गृह मंत्रालय ने उपराज्यपाल को अधिक शक्ति देने के लिए जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन किया। एमएचए ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 55 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित किया है।महाराष्ट्र के जलगांव में पैसेंजर ट्रेन पर पथराव
महाराष्ट्र के जलगांव में एक पैसेंजर ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। यह घटना जलगांव जिले के अमलनेर इलाके में हुई। यहां अज्ञात लोगों ने ट्रेन की चेन खींचकर उसपर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे यात्री दहशत में आ गए।उपचुनाव: जालंधर सीट पर आप प्रत्याशी की जीत
आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों से हराया।अर्जेंटीना ने हमास को आतंकी समूह घोषित किया
अर्जेंटीना ने शुक्रवार को हमास को आतंकी समूह घोषित किया और इस फलस्तीनी समूह की वित्तीय संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया।राष्ट्रपति जेवियर माइली अर्जेंटीना को अमेरिका और इजराइल के साथ मजबूती से जोड़ना चाहते हैं। उस दिशा में इसे बहुत हद तक एक सांकेतिक कदम माना जा रहा है।कैप्टन अंशुमान की पत्नी पर अभद्र मामले FIR
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। बता दें, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया था।उत्तराखंड: जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग फिर से खुला
असम बाढ़: सात और लोगों की मौत, मौत का आंकड़ा 90 पहुंचा
असम में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यहां बाढ़ से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में 7 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मौत का आंकड़ा 90 पहुंच गया है।सुंदर भाटी गिरोह के 4 बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
स्वाट टीम, थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने शासन द्वारा चिह्नित माफिया सुंदर भाटी गैंग के चार बदमाशों को अवैध असलहों और एक बुलेट प्रूफ कार के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई को मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर स्वाट टीम, थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के तीन सदस्यों नितिन बढ़पुरा, दिनेश घँघोला, रिंकु नारौली को तीन अवैध पिस्टल व चार तमंचों के साथ गिरफ्तार किया।सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने वीजा आवेदन केंद्र की शुरुआत की
अमेरिका के सिएटल में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को वीजा आवेदन केंद्र का उद्घाटन किया।सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल, पोर्ट कमिश्नर सैम चो सहित स्थानीय नेता इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।आज यहांं चलेगा DDA का बुलडोजर
डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) आज गुरुद्वारा, मजनू का टीला के दक्षिण में यमुना नदी के बाढ़ मैदान में अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाएगा।उपचुनाव की मतगणना शुरू
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है।IAS पूजा खेडकर की मां के खिलाफ कार्रवाई
आईएएस-प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पूजा दिलीप खेडकर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। उनकी मां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर पुणे के किसान को पिस्तौल का डर दिखाकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने का प्रयास करती दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनकी मां के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेडकर के वायरल पिस्तौल वाले वीडियो के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।दिल्ली: बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव
दिल्ली में आज हुई तेज बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश
आज मुंबई का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई का दौरा करेंगे। वह यहां 7,470 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं।ओडिशा: राज्यपाल के बेटे पर मारपीट का आरोप
ओडिशा के पुरी में राजभवन के एक कर्मचारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि सात जुलाई की रात राज्यपाल के बेटे और पांच अन्य लोगों ने उनके पति के साथ मारपीट की। हालांकि घटना के संबंध में राजभवन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।उत्तरी नाइजीरिया में एक स्कूल ढहने से कई छात्रों की मौत
उत्तर-मध्य नाइजीरिया में शुक्रवार को सुबह की कक्षाओं के दौरान दो मंजिला स्कूल ढहने से कई छात्रों की मौत हो गई। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी।स्कूल ढहने से लगभग 120 छात्र एवं शिक्षक फंस गए और मलबे में दबे लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।एक स्थानीय टेलीविजन स्टेशन ने 12 लोगों की मौत की सूचना दी है।एक दूजे के हुए अनंत-राधिका
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई यानी कल शादी के बंधन में बंध गई। जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई इस शाही शादी में देश-विदेश के मेहमानों ने शिरकत की।सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी होंगे। मतगणना की सभी तैयारिंया पूरी कर ली गई हैं।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited