LIVE

आज की ताजा खबर 13 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला... हिमाचल HC ने 6 मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की रद्द

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 13 नवंबर 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 13 नवंबर मार्च (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

आज की ताजा खबर लाइव (Aaj Ki Taza Khabar Live Updates) 13 नवंबर 2024 की बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार
आज की ताजा खबर लाइव 13 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: देशभर में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने उत्तर प्रदेश से शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि कोई भी सरकार मनमानी नहीं कर सकती है और न ही मनमाने तरीके से किसी की संपत्ति छीनी जा सकती है। अदालत ने कहा है कि सिर्फ आरोपी का घर तोड़ना संविधान के खिलाफ है। गैरकानूनी तरीके से किसी का घर तोड़ने पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे। वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे फोन कॉल पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन के अंदर फिरौती की रकम ने देने पर अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज हो रही है। 43 विधानसभा सीटों पर आज मतदान जारी है। इसके अलावा तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी दुर्घटना के चलते यात्रियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।

आज की अहम और बड़ी खबरें पढ़ें लाइव

  • भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
  • झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी
  • तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 बोगी पटरी से उतरी
  • महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
  • पाकिस्तान में बस के सिंधु नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत
Nov 13, 2024 | 10:40 PM IST

हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति में वर्गीकरण का आदेश जारी किया

हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति में वर्गीकरण का आदेश जारी किया है। हरियाणा में सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला आज से लागू हो गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में इस संबंध में घोषणा की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर फैसला दिया था। इस फैसले को हरियाणा कैबिनेट में मंजूरी दी गई थी।
Nov 13, 2024 | 05:55 PM IST

महाराष्ट्र-गोवा सीमा जांच चौकी पर उद्धव ठाकरे का काफिला रोका गया

शिवसेना (यूपीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के काफिले को बुधवार को सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर एक जांच चौकी पर रोक दिया गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे के बैग की यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली से पहले चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी। इस घटना के बाद ठाकरे ने कुछ चुनिंदा लोगों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया था। बुधवार को ठाकरे और उनके बेटे तेजस तटीय कोंकण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। तस्वीरों में दिख रहा है कि गोवा से महाराष्ट्र में प्रवेश करते समय ठाकरे के काफिले को इंशुली जांच चौकी पर रोक दिया गया, जिससे वह नाराज हो गए। जांच कर्मियों को जब पता चला कि ठाकरे एक कार में सवार हैं तो उन्होंने काफिले को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी।
Nov 13, 2024 | 05:48 PM IST

मारकुंबी अत्याचार मामला- कर्नाटक हाई कोर्ट ने 99 आरोपियों को दी जमानत

Marakumbi Atrocities Case: कर्नाटक उच्च न्यायालय की धारवाड़ पीठ ने आज उन 99 लोगों को जमानत दे दी है, जिन्हें कोप्पल जिले के मारकुंबी दलित अत्याचार मामले में जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पिछले महीने कोप्पल जिला अदालत ने 10 साल पहले गांव में दलितों पर हुए अत्याचार के मामले में 99 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन आज हाई कोर्ट ने इन्हें जमानत दे दी। 24 अक्टूबर 2024 को कर्नाटक की एक जिला अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसले में एक दशक पुराने मारकुंबी जाति अत्याचार मामले में 101 लोगों को दोषी ठहराया था। अदालत ने दलितों की झोपड़ियों को जलाने के आरोप में 99 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने प्रत्येक आरोपी पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
Nov 13, 2024 | 05:12 PM IST

सीएम सुक्खू को बड़ा झटका, हिमाचल HC ने 6 मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की रद्द

Himachal CPS News: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने बुधवार को छह मुख्य संसदीय सचिवों (CPSs) की नियुक्ति को रद्द कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को बड़ा झटका दिया। हाई कोर्ट ने उस कानून को भी अमान्य घोषित कर दिया जिसके तहत नियुक्तियां की गई थीं। हाई कोर्ट के न्यायाधीश विवेक ठाकुर और बीसी नेगी की खंडपीठ ने यह भी निर्देश दिया कि इन सीपीएस की सभी सुविधाएं और विशेषाधिकार तुरंत प्रभाव से वापस ले लिए जाएं। कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश संसदीय सचिव (नियुक्ति, वेतन, भत्ता, शक्तियां, विशेषाधिकार और संशोधन) अधिनियम, 2006 को शून्य घोषित कर दिया। फैसला सुनाते हुए जस्टिस बिपिन चंद्र नेगी ने कहा कि ये पद सार्वजनिक संपत्ति को हड़पने वाले हैं और सभी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से वापस ली जाएं।
Nov 13, 2024 | 04:18 PM IST

केंद्र ने कोचिंग संस्थानों के भ्रामक विज्ञापनों पर कार्रवाई के लिए दिशानिर्देश जारी किए

केंद्र ने कोचिंग संस्थानों के भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए बुधवार को नये दिशानिर्देश जारी किए जिनमें शत-प्रतिशत चयन या नौकरी की पूरी गारंटी जैसे झूठे दावों को निषिद्ध किया गया है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) द्वारा तैयार अंतिम दिशानिर्देश का मसौदा, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर कई शिकायतें मिलने के मद्देनजर जारी किया गया।
सीसीपीए ने अब तक 54 नोटिस जारी किए हैं और करीब 54.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने संवाददाताओं से कहा, हमने पाया है कि कोचिंग संस्थान जानबूझकर अभ्यर्थियों से जानकारी छिपा रहे हैं। इसलिए, हम कोचिंग उद्योग में शामिल लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोचिंग संस्थानों के खिलाफ नहीं है, लेकिन विज्ञापनों की गुणवत्ता से उपभोक्ता अधिकारों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
Nov 13, 2024 | 04:04 PM IST

राजस्थान : निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा

विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी एसडीएम को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। यह वाकया कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा से जुड़ा है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी का कॉलर पकड़ लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के मतदाताओं ने अपनी एक मांग के समर्थन में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, लेकिन मतदान केंद्र और बूथ तक पहुंचने वाला रास्ता खुला था। उन्होंने बताया कि जब एसडीएम चौधरी जब लोगों को वोट डालने के लिए मनाने वहां गए तो निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
Nov 13, 2024 | 01:41 PM IST

अरविंदर सिंह साहनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नए चेयरमैन होंगे

अरविंदर सिंह साहनी देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन होंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई। साहनी (54) वर्तमान में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास - पेट्रोकेमिकल्स) हैं। अगस्त में उन्हें कंपनी का निदेशक चुना गया था और अब उन्हें कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईओसी के कार्यकारी निदेशक अरविंदर सिंह साहनी को आईओसी का चेयरमैन नियुक्त करने के इस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से या उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) रहेगी।’’ श्रीकांत माधव वैद्य के 31 अगस्त 2024 को अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करने के बाद आईओसी का चेयरमैन का पद रिक्त हो गया था। वर्तमान में सतीश कुमार वडुगुरी आईओसी के निदेशक (विपणन) चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।
Nov 13, 2024 | 01:05 PM IST

डूसू चुनाव के नतीजे 21 नवंबर को घोषित किए जाएंगे

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे 21 नवंबर को घोषित किये जायेंगे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चुनाव लगभग दो महीने पहले हुए थे। चुनाव 27 सितंबर को हुए थे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिणाम अगले दिन ही घोषित किए जाने थे। इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने वोट डाले जो पिछले कम से कम 10 वर्षों में सबसे कम मतदान रहा। चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री के कारण सार्वजनिक स्थान व्यापक रूप से खराब हो गए थे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया और सभी मुद्दों का समाधान होने तक परिणामों पर रोक लगा दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पैनल और कॉलेज प्रतिनिधियों के लिए मतों की गिनती 21 नवंबर को सुबह 8:30 बजे निर्वाचन आयोग की एक टीम की मौजूदगी में डीयू कॉन्फ्रेंस सेंटर में शुरू होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को परीक्षा विभाग के एक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा है, जिसकी निगरानी पुलिस की एक टीम चौबीसों घंटे कर रही है। मतपेटियों को अलग-अलग कॉलेजों में सुरक्षित रखा गया है। डूसू के केंद्रीय पैनल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं और उन पदों के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से किया गया, जबकि कॉलेज प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया। उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिए गए अपने फैसले में कहा कि प्रचार अभियान के दौरान विरुपित सार्वजनिक स्थानों को यदि ठीक कर लिया गया हो तो मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय को इस शर्त पर 26 नवंबर या उससे पहले नतीजे घोषित करने की अनुमति दी। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘21 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जारी हैं। सफाई का अधिकांश काम पहले ही पूरा हो चुका है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईवीएम और मतपत्र निर्वाचन आयोग की टीम की मौजूदगी में खोले जाएंगे।’’
Nov 13, 2024 | 12:37 PM IST

तेलंगाना में अधिकारियों पर हमला, पूर्व बीआरएस विधायक हिरासत में

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में भूमि अधिग्रहण पर जन सुनवाई के दौरान जिले के अधिकारियों पर कथित हमले के सिलसिले में बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के पूर्व विधायक पटनम नरेंद्र रेड्डी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पटनम नरेंद्र रेड्डी से पूछताछ की जा रही है। दवा कंपनियों की प्रस्तावित इकाइयों के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में सोमवार को लागाचर्ला गांव के कुछ ग्रामीणों ने अधिकारियों पर कथित रूप से हमला कर दिया, जिसके बाद 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने विकाराबाद के जिलाधिकारी प्रतीक जैन के साथ धक्का-मुक्की की और उनके तथा अन्य लोगों के वाहनों पर पथराव किया गया। हमले में एक अपर जिलाधिकारी, कोडंगल क्षेत्र विकास प्राधिकरण (केएडीए) के अध्यक्ष और डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी समेत कुल तीन अधिकारी घायल हो गए। यह घटना तेलंगाना औद्योगिक अवसंरचना निगम (टीजीआईआईसी) द्वारा भूमि अधिग्रहण पर एक जन सुनवाई के दौरान हुई। कथित तौर पर ‘पूर्व नियोजित’ हमले के लिए उकसाने का आरोपी बीआरएस की युवा शाखा का एक नेता फरार है। इस घटना के संबंध में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं और अधिकारियों ने दुद्याला मंडल में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं। पटनम नरेंद्र रेड्डी ने विकाराबाद में कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए।
Nov 13, 2024 | 12:36 PM IST

जयपुर में रेल पटरियों पर वाहन चढ़ाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

रेल पटरियों पर थार वाहन अनधिकृत रूप से चढ़ाकर 'स्टंट' की कोशिश करने के आरोपी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस गाड़ी को जब्त कर लिया गया और उसके चालक की पहचान कर ली गई है। रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल अधिनियम की धारा 153, 174, 147 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी ज़ब्त कर ली गई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है तथा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना सोमवार शाम की जयपुर मंडल के कनकपुरा-धानक्या रेलवे स्टेशनों के बीच की है। थार वाहन चला रहे एक युवक ने जानबूझकर उसे रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया और ट्रैक को पार करने की कोशिश की लेकिन उसका वाहन रेलवे पटरियों के बीच फंस गया। इस दौरान एक मालगाड़ी आ रही थी जिसके लोको पायलट ने देखा कि एक थार गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंसी हुई है। उसने सतर्कता दिखाते हुए मालगाड़ी को निश्चित दूरी पर रोका और वॉकी-टॉकी से संबंधित रेल कर्मचारियों को सूचना दी। रेलवे सुरक्षा बल को सूचना मिलते ही वह मौक़े पर पहुंचे तो वाहन चालक 'थार' को जैसे-तैसे रेलवे पटरियों से निकाल कर भागा। पीछा करने पर वह लगभग चार किलोमीटर दूरी पर गाड़ी को छोड़कर भाग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल अधिनियम की धारा 153, 174, 147 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी ज़ब्त कर ली गई।
Nov 13, 2024 | 11:10 AM IST

विमानों पर गोली चलने के बाद अमेरिका ने हैती जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई

संघीय विमानन प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके दो विमानों पर कुछ गिरोहों द्वारा गोली चलाने की घटना के मद्देनजर वह अमेरिकी विमानन कंपनियों को 30 दिन के लिए हैती की उड़ान भरने से रोक देगा। उसने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अस्थायी रूप से पोर्ट ऑ प्रिंस के लिए उड़ानों को निलंबित कर देगा, जिससे हैती में आने वाली मानवीय सहायता सीमित हो जाएगी। स्पिरिट एयरलाइन्स का एक विमान सोमवार को जब हैती की राजधानी में उतरने वाला था तो गोली लगने से एक विमान कर्मी घायल हो गया और विमानपत्तन को बंद करना पड़ा। एसोसिएटिड प्रेस को मिली घटना की तस्वीर और वीडियो में विमान के अंदर गोली लगने से हुए छेद देखे जा सकते हैं। मंगलवार को जेटब्लू एयरलाइन्स ने घोषणा की कि सोमवार को पोर्ट ऑ प्रिंस में उतरते समय उसके विमान पर भी गोली चलाई गई। हैती में राजनीतिक उथल-पुथल भरी प्रक्रिया के बाद नए प्रधानमंत्री के शपथ लेने के साथ हिंसा का दौर शुरू हो गया। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि उसे हैती में सोमवार को हिंसा के दौरान 20 सशस्त्र संघर्षों की और सड़कें अवरुद्ध होने से मानवीय आपूर्ति रुक जाने की जानकारी मिली है। पोर्ट ऑ प्रिंस हवाईअड्डा 18 नवंबर तक बंद रहेगा। दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विमानों को देश के दूसरे हवाईअड्डे कैप हैतीन की ओर भेजेगा। देश के उत्तर में स्थित यह विमानपत्तन अधिक शांतिपूर्ण है।
Nov 13, 2024 | 11:09 AM IST

मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना के बाद CRPF की 20 और कंपनियों को भेजा गया

केंद्र सरकार ने मणिपुर में नये सिरे से हमलों की घटनाओं और कानून व्यवस्था संबंधी मुद्दों के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियों को भेजा है जिनमें करीब 2,000 जवान हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को इन जवानों को तत्काल हवाई मार्ग से भेजने और तैनात करने का आदेश जारी किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम जिले में भीषण मुठभेड़ में कम से कम 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। यह मुठभेड़ तब हुई जब छद्म वर्दीधारी और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के जाकुराधोर स्थित बोरोबेकरा थाने और निकटवर्ती सीआरपीएफ शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सीआरपीएफ ने भीषण मुठभेड़ के बाद अत्याधुनिक हथियारों की एक बड़ी खेप भी जब्त की। सूत्रों के अनुसार सीएपीएफ की जिन 20 कंपनियों को मणिपुर में तैनाती का आदेश दिया गया है, उनमें 15 सीआरपीएफ की और पांच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की हैं। राज्य में पिछले साल मई में जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से सीएपीएफ की 198 कंपनियां पहले से ही तैनात हैं। इस हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मणिपुर के जिरिबाम में नए सिरे से हिंसा भड़कने के बाद पिछले सप्ताह से तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Nov 13, 2024 | 11:08 AM IST

अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहली खेप भारतीय बाजार के लिए रवाना

भारत के लिए अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहली खेप मंगलवार को रवाना हुई, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में एक नया चरण शुरू हुआ। भारत के अमेरिकी तुर्किये उत्पादों पर उच्च शुल्क को कम करने के अमेरिकी अनुरोध पर सहमति जताने के एक वर्ष बाद यह खेप रवाना की गई। वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेटर एवं सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष मार्क वार्नर ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बड़ी उपलब्धि है। यह वैश्विक बाजारों में अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहुंच का विस्तार करेगा और अमेरिकी तुर्किये उत्पादकों के लिए नए अवसर खोलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली खेप वर्जीनिया के मवेशी उत्पादकों के लिए एक बड़ा अवसर है और अमेरिका-भारत व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।’’ वार्नर ने कहा, ‘‘सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष के तौर पर मैं दोनों देशों के बीच जारी सहयोग और वर्जीनिया के मवेशी उत्पादकों के लिए नए अवसरों के खुलने की उम्मीद करता हूं।’’ सितंबर 2023 में घोषित व्यापार समझौते के तहत भारत ने अमेरिकी तुर्किये उत्पादों पर जवाबी शुल्क को समाप्त तथा कम कर दिया, जिससे देश के तेजी से बढ़ते ‘प्रोटीन’ बाजार तक पहुंच बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया।
Nov 13, 2024 | 11:07 AM IST

देव दीपावली को देखते हुए पूरे वाराणसी में 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित

जिले में विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत पूरे शहर को "नो फ्लाई जोन" घोषित किया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी ने एक आदेश जारी करते हुए 12 नवंबर को मध्यरात्रि से 16 नवंबर की मध्यरात्रि तक पूरे शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि देव दीपावली पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और विभिन्न विशिष्ट अतिथियों के आगमन के कारण सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। आदेश के अनुसार, इस अवसर पर भीड़भाड़ और विशिष्ट अतिथियों के भ्रमण की स्थिति को देखते हुए बिना अनुमति के ड्रोन, पतंग, गुब्बारा, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह कदम इस संभावना को ध्यान में रखकर उठाया गया है कि इन वस्तुओं का प्रयोग सुरक्षा में बाधा डाल सकता है।
Nov 13, 2024 | 11:07 AM IST

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- बुलडोजर एक्शन स्वीकार्य नहीं

देशभर में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने उत्तर प्रदेश से शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि कोई भी सरकार मनमानी नहीं कर सकती है और न ही मनमाने तरीके से किसी की संपत्ति छीनी जा सकती है। अदालत ने कहा है कि सिर्फ आरोपी का घर तोड़ना संविधान के खिलाफ है। गैरकानूनी तरीके से किसी का घर तोड़ने पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे। पढ़ें पूरी खबर
Nov 13, 2024 | 10:19 AM IST

कोहरे के कारण दिल्ली में कुछ उड़ानों के मार्गों में बदलाव

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया। शहर में कम दृश्यता की स्थिति थी। अधिकारी के अनुसार कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन (आईजीआई) देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है।
Nov 13, 2024 | 09:21 AM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे फोन कॉल पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन के अंदर फिरौती की रकम ने देने पर अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। जान की धमकी मिलने के बाद एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बिहार के दानापुर थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उधर, शिकायत मिलने के बाद बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है और अक्षरा सिंह को फोन कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।
Nov 13, 2024 | 08:09 AM IST

राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने की अहम नियुक्तियां

डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला चीफ एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (DOEG) का नेतृत्व करने की घोषणा की। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में रक्षा सचिव के रूप में पेट हेगसेथ को नियुक्ति किया है। पढ़ें पूरी खबर
Nov 13, 2024 | 08:06 AM IST

तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 बोगी पटरी से उतरी

तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की ग्यारह बोगी पटरी से उतर गई, जिससे कई ट्रेनों के आगमन में भारी रुकावट आई है। गाजियाबाद से काजीपेट तक लोहे की कॉइल लेकर जा रही एक मालगाड़ी पेद्दापल्ली जिले में राघवपुर और कन्नाल के बीच पटरी से उतर गई और इस के ग्यारह बोगी पटरी से उतर गई।
Nov 13, 2024 | 05:27 AM IST

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, आठ लोग झुलसे

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मथुरा की एक रिफाइनरी में मंगलवार शाम आग लगने से आठ लोग झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है। रिफाइनरी की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मथुरा रिफाइनरी की सीनियर कारपोरेट मैनेजर डॉ. रेणु पाठक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मथुरा रिफाइनरी में पिछले डेढ़ माह से रखरखाव के लिए काम बंद था और आज कार्य शुरू किया गया, तभी रिफाइनरी के मुख्य संयंत्र से संबंधित ‘एवीयू यूनिट’ में एक धमाके के साथ आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब एक दर्जन लोग प्रभावित हो गए, जिनमें से आठ कर्मचारियों को झुलसने के कारण पहले रिफाइनरी के ही अस्पताल में उपचार देने का प्रयास किया गया और उनमें से तीन कर्मचारियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया है। पाठक ने बताया कि एक कर्मचारी के बारे में ज्ञात हुआ है कि वह पचास प्रतिशत जला है, दो अन्य लगभग बीस प्रतिशत जले हैं। उन्होंने बताया कि पांच लोगों का फिलहाल मथुरा रिफाइनरी के ही अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। रिफाइनरी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि अब मथुरा रिफाइनरी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी प्रबंधन ने घटना के कारणों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं। इसके पहले, सूत्रों ने बताया कि इस घटना में करीब 10 से 12 लोग झुलस गए हैं। पहले इन सभी को रिफाइनरी के ही रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ लोगों का तो स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया, किंतु उनमें से चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, उस समय जोरदार धमाके के साथ रिफाइनरी की मुख्य इकाई में आग लग गई, जब करीब डेढ़ माह काम बंद रहने के बाद इकाई को पुनः: चालू किया जा रहा था।
Nov 13, 2024 | 05:26 AM IST

प्रधानमंत्री ने पुणे रैली के दौरान दर्शक से अपनी मां की तस्वीर ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां रैली में आए एक व्यक्ति से अपनी दिवंगत मां की तस्वीर ली। प्रधानमंत्री मोदी ने एसपी महाविद्यालय मैदान में सभा को जैसे ही संबोधित करना शुरू किया, एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी की पेंटिंग दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने उसे देखकर पास के एक स्वयंसेवक से वह तस्वीर लेने को कहा। इसके बाद मोदी ने उस व्यक्ति से पेंटिंग के पीछे अपना नाम और पता लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि वह उसे धन्यवाद देते हुए एक पत्र लिखेंगे। मोदी ने कहा कि लोगों का प्यार उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है।
Nov 13, 2024 | 05:26 AM IST

पाकिस्तान में बस के सिंधु नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पहाड़ी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में एक बस के सिंधु नदी में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, बस एस्टोर से पंजाब के चकवाल जिले जा रही थी, तभी यह तेलची पुल से नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि 16 शव बरामद किए गए हैं, जबकि शेष लोगों की तलाश जारी है।
Nov 13, 2024 | 05:26 AM IST

ग्रेटर नोएडा में घर में गांजा उगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा का एक व्यक्ति अपने फ्लैट में अवैध रूप से गांजा उगाते पकड़ा गया जिसके बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मेरठ जिले का मूल निवासी राहुल चौधरी 10वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में खेती की अत्याधुनिक व्यवस्था के साथ भांग उगा रहा था। पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा कि आरोपी के अपार्टमेंट से गांजे के 80 पौधे और दो किलोग्राम से अधिक भांग जब्त की गई। डीसीपी ने बताया कि वह करीब छह महीने से गांजा उगा रहा था। खान ने बताया कि चौधरी को बीटा-2 क्षेत्र में पी-3 गोल चक्कर के पास गिरफ्तार किया गया।
Nov 13, 2024 | 05:25 AM IST

सुलतानपुर में वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, आठ अन्‍य घायल

सुलतानपुर जिले के कूरेभार कस्बे में मंगलवार की रात एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कूरेभार के थाना प्रभारी शारदेन्दु दुबे ने बताया कि हलियापुर-धनपतगंज मार्ग से कूरेभार की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने पहले बीज उतार रही एक पिकअप को टक्कर मारी और फिर एक अन्य कार में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। दुबे ने कहा कि इसके बाद वाहन ने बाजार से पैदल घर जा रहे कूरेभार थाने के सिद्धि गणेशपुर निवासी दिनेश यादव (39) को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कूरेभार पहुंचाया जहां से उन्हें जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Nov 13, 2024 | 05:25 AM IST

फरीदाबाद में गैस रिसाव के कारण भीषण विस्फोट, एक की मौत

हरियाणा के पलवल में मंगलवार को गैस पाइपलाइन से रिसाव के कारण हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट पुराने जीटी रोड पर लाला लाजपत राय पार्क के पास हुआ। उन्होंने बताया कि एक सरकारी ‘जेसीबी’ मशीन से एक चाय की दुकान के पास पानी की पाइपलाइन ठीक की जा रही थी, उसी दौरान विस्फोट होने से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि आग के कारण कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिनमें से तीन मंजिला एक इमारत भी है। आग में ‘जेसीबी’ मशीन समेत कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भगदड़ के दौरान पलवल के शिव विहार कॉलोनी निवासी हरिचंद सिंगला (50) आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी।। पुलिस ने बताया कि सिंगला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Nov 13, 2024 | 05:25 AM IST

भुवनेश्वर में होगा अगला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अगले साल 8 जनवरी से 10 जनवरी तक ओडिशा सरकार के सहयोग से भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन होगा। 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की आधिकारिक वेबसाइट की मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संयुक्त रूप से शुरुआत की। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी इस समारोह में शामिल हुए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन अगले साल 8 जनवरी से 10 जनवरी तक ओडिशा सरकार के सहयोग से भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इसने कहा कि 2025 के प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विषय ‘‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’’ है। प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
Nov 13, 2024 | 05:24 AM IST

झारखंड में पहले चरण के लिए आज होगा मतदान

आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर है। वर्ष 2019 के चुनाव में इनमें से 25 सीटों पर झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन ने जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा के हिस्से मात्र 13 सीटें आई थीं। दो सीटों पर निर्दलीय, एक पर एनसीपी और एक पर जेवीएम ने जीत दर्ज की थी। इस बार एनडीए ने जहां अपना स्कोर सुधारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है, वहीं इंडिया ब्लॉक भी अपनी पुरानी स्थिति को बरकरार रखते हुए कुछ सीटें जोड़ने की कोशिशों में जुटा है।
Nov 13, 2024 | 05:23 AM IST

झारखंड उच्च न्यायालय ने धोनी को नोटिस जारी किया

झारखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके पूर्व साझेदारों मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा दायर एक मामले में नोटिस जारी किया। दिवाकर और दास 'आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड' के निदेशक हैं और उन्होंने धोनी के साथ उनके नाम से क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए समझौता किया था। धोनी ने उन दोनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पांच जनवरी को रांची में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि 2021 में उनके द्वारा इसका अधिकार रद्द किए जाने के बाद भी दोनों ने उनके नाम का उपयोग जारी रखा। क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि उनके साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। दिवाकर और दास ने रांची के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा उनके विरुद्ध लिए गए संज्ञान को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने धोनी को इस मामले में उपस्थित होकर अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया है।