आज की ताजा खबर, 13 अक्टूबर 2023: संजय सिंह को अदालत ने दिया एक और झटका; कांग्रेस 15 अक्टूबर को जारी करेगी पहली लिस्ट
ताजा खबर (Taaja Khabar), हिंदी न्यूज़ 13 अक्टूबर 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 13 अक्टूबर (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर Live 13 अक्टूबर 2023
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 13 अक्टूबर 2023 और बड़ी खबरें: दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को शुक्रवार को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अदालत में पेश किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सिंह को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया। एजेंसी ने राज्यसभा सदस्य सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। वहीं कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी 15 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करेगी। सीईसी बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की और इसमें पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य लोग शामिल हुए। आगे पढ़ें देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स...
पोन्नाला लक्षमैया ने तेलंगाना में कांग्रेस को दिया झटका
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पोन्नाला लक्षमैया ने पार्टी के भीतर ‘अन्यायपूर्ण माहौल’ होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मुझे लगता है कि मैं अब ऐसे अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता। पढ़ें पूरी खबरसंजय सिंह की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा। हाईकोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह की याचिका को सुनवाई के लिए मंगलवार को सूचीबद्ध किया।भाजपा विधायक का पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है और कई नेता एक पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, भाजपा को एक और झटका लगा है, जब उनके बागी चल रहे विधायक त्रिपाठी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखा। वहीं, विधानसभा की सदस्यता त्यागने का पत्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को लिखा। त्रिपाठी ने पिछले दिनों विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए विंध्य जनता पार्टी का गठन किया था और ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, मगर अब उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मगर, यह ऐलान नहीं किया है कि आगे उनका क्या कदम होगा। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि त्रिपाठी आने वाले दिनों में कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करेगी पहली लिस्ट
कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी 15 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करेगी। सीईसी बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की और इसमें पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य लोग शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबरमहिलाओं की 'सुरक्षा' को लेकर सरकार पर बरसे शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में महिलाओं की "सुरक्षा" और "संविदा पर नियुक्ति" को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। पवार ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि इस साल एक जनवरी से 31 मई के बीच राज्य से 19,533 महिलाओं के "लापता" होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गईं। पवार ने मुंबई पुलिस में कर्मियों की "संविदा नियुक्ति" को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य ने सरकारी भर्तियां संविदा पर करने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने स्वयं के सुरक्षा निगम से 3,000 कर्मियों को नियुक्त करने का आदेश जारी किया था, जो मुंबई पुलिस के अंतर्गत काम करेंगे। सरकारी उपक्रम, महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (एमएसएससी) से लिए गए ये कर्मी अनुबंध के तहत काम करेंगे और एक विशिष्ट अवधि के लिए चुनिंदा ड्यूटी में मुंबई पुलिस की मदद करेंगे।शराब घोटाला केस में संजय सिंह को बड़ा झटका
संजय सिंह ने जेल में 15 किताबों को पढ़ने की इजाजत मांगी थी, जिसके लिए अदालत ने मंजूरी दे दी है। वहीं दिल्ली आबकारी नीति मामले में 'आप' सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेजा गया है। सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने BJP कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबरवरिष्ठ कांग्रेस नेता पोन्नाला लक्ष्मैया ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस को आंध्र प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता और संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री पोन्नाला लक्ष्मैया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।चीन में इजरायली राजदूत पर जानलेवा हमला
चीन में इजरायल के एक राजनयिक पर जानलेवा हमला हुआ है। इसे एक आतंकवादी हमले के रूप में देखा जा रहा है। इजरायली मीडिया ने यह जानकारी दी है। राजनयिक पर हमला चाकू से हुआ और जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। राजनयिक की हालत स्थिर बताई गई है।हैदराबाद में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाद हैदराबाद में भी हमास और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गया है। शुक्रवार को यहां कई छात्राएं फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर उतर आईं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, गाजा पर बमबारी के लिए इजराइल की निंदा करते हुए छात्राओं ने नारे लगाए। वे शहर के मध्य में टैंक बंड के पास बी.आर. अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्र हुए।संघर्षों से घिरी दुनिया विकल्प नहीं दे सकती- पीएम
इजरायल-हमास संकट की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि संघर्षों एवं विवादों से घिरी हुई दुनिया से किसी का भला नहीं होगा। बंटी हुई दुनिया हमारे समय की चुनौतियों का समाधान नहीं ढूंढ पाएगी। यह समय शांति एवं भाईचारे का है। यह समय साथ मिलकर आगे बढ़ने का है। यह समय विकास और सभी के कल्याण का है।पी-20 समिट संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ- पीएम मोदी
9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह समिट एक प्रकार से दुनिया भर की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है। आप सभी प्रतिनिधि अलग-अलग संसदीय कार्यशैली के अनुभवी हैं। आपका इतने समृद्ध लोकतांत्रिक अनुभवों के साथ भारत आना हम सभी के लिए बहुत सुखद है।आप सांसद संजय सिंह ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है। कोर्ट इस मामले पर आज सुनवाई करेगा।दिल्ली की हवा में घुला प्रदूषण
SAFAR-India के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स वर्तमान में 'मध्यम' श्रेणी में 190 पर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 'बहुत खराब' श्रेणी में है, और नोएडा (यूपी) में 212 'खराब' श्रेणी में है।बेंगलुरू में IT की छापेमारी में 42 करोड़ मिले
बेंगलुरू में देर रात आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ ठेकेदारों के यहां छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी में आयकर अधिकारियों ने करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। यह छापेमारी ठेकेदार आर अंबिकापति के आवास के पीछे एक अपार्टमेंट में की गई, जहां से बिस्तर के नीचे भारी मात्रा में नकदी मिली है। सूत्रों का कहना है कि 500 रुपये के बंडल वाले 23 गत्ते मिले हैं। इनसे कुल 42 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।दिल्ली में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग
दिल्ली के उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।एक नवंबर से सरकार लागू करेगी नया नियम
सरकार लैपटॉप, टैबलेट एवं पर्सनल कंप्यूटरों के आयात के लिए एक नवंबर से लाइसेंसिंग प्रक्रिया की जगह आयात प्राधिकार प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। हालांकि वाणिज्य मंत्रालय को इस संबंध में अभी तक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से अंतिम सहमति मिलने का इंतजार है। सरकार ने अगस्त में लैपटॉप, टैबलेट एवं कंप्यूटरों के आयात पर बंदिशें लगा दी थीं। वाणिज्य मंत्रालय के मातहत निकाय विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना के मुताबिक, आयात से जुड़ी बंदिशें एक नवंबर से लागू हो जाएंगी।इंफोसिस का कैंपस हायरिंग पर ब्रेक
आईटी दिग्गज इंफोसिस ने फिलहाल कैंपस हायरिंग पर ब्रेक लगा दिया है। कंपनी का यह फैसला फ्रेशर के लिए झटका है जो अपने कॉलेज में कैंपस हायरिंग के लिए इंफोसिस का इंतजार करते हैं। कंपनी का कहना है कि उसके पास अभी पर्याप्त कर्मचारियों की संख्या है। और बाजार के माहौल को देखते हुए उसने अभी कैंपस हायरिंग नहीं करने का फैसला किया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 6,212 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।दिल्ली में आज खुफिया एजेंसियों का अलर्ट
इजराइल और हमास के बीच शुरू हुई जंग के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों के लिए हाईअलर्ट जारी किया है। एजेंसियों के इनपुट में कहा गया है कि हमास- इजराइल की आड़ में भारत में माहौल खराब करने की कोशिश की जा सकती है। एजेंसियों के इनपुट में कहा गया है कि आज जुम्मे की नमाज के बाद दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।अमेरिका के मिनेसोटा में गोलीबारी
अमेरिकी राज्य मिनेसोटा में गुरुवार को प्रिंस्टन शहर के पास गोलीबारी की एक घटना में पांच अधिकारी घायल हो गए। हमले में शामिल संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। रॉबिन्सडेल के पुलिस प्रमुख जॉन एल्डर ने बताया तीन अधिकारियों को मिनियापोलिस उपनगर में रॉबिन्सडेल के नॉर्थ मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो को सेंट क्लाउड के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायल अधिकारियों की हालत खतरे से बाहर है।इजराइल से सभी भारतीयों को निकालेगी सरकार- राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजराइल में चलाए जा रहे ऑपरेशन अजय को लेकर कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार व प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया।'आप' ने छत्तीसगढ़ में जारी की तीसरी सूची
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।हमास समर्थित अकाउंट पर 'X' की स्ट्राइक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' ने हमास समर्थित अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई की है। 'X' की ओर से कहा गया है कि आतंक के लिए कोई जगह नहीं है।इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची पहली उड़ान
इज़राइल में फंसे 212 भारतीय नागरिकों को लेकर आज पहली उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया।केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
पीएम मोदी का 'चलो इंडिया' अभियान, प्रवासी भारतीयों को लुभा कर भारत की छवि कर रहा मजबूत
पश्चिम बंगाल में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप
प्रेमी जोड़ों के लिए OYO का नया रूल, बिना शादी के इस शहर में नहीं मिलेंगे कमरे; लोगों ने की थी डिमांड
लालू यादव के 'बुलावे' आ गया नीतीश कुमार का जवाब! RJD से गठबंधन को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited