13 अक्टूबर-2024 हिंदी न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली असम और जम्मू-कश्मीर में फिर डोली धरती, घरों से बाहर आए लोग
13 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या (Baba Siddique Murder News) कर दी गई। पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गोली लगने से उनकी मौत हो गई, लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने हत्या की जिम्मेदारी ली है वहीं मुम्बई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि वो इस पोस्ट को भी जांच में शामिल करेगी वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में रविवार को भूकंप के झटके लगे। जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 रही वहीं असम में यह तीव्रता 4.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया उधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उद्योगपति और वैश्विक आइकन रतन टाटा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि उनके देश में कई लोग टाटा के निधन पर शोक मना रहे हैं। रतन टाटा का 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। जहां उन्हें उनकी उम्र के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती कराया गया था उधर लखनऊ से दिल्ली जा रही कार की एक अज्ञात वाहन से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं उत्तर भारत के बाद दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश से यहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिल रही है, पढ़ें आज की अहम और बड़ी खबरें-
लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने हत्या की जिम्मेदारी ली है वहीं मुम्बई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि वो इस पोस्ट को भी जांच में शामिल करेगी वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में रविवार को भूकंप के झटके लगे। जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 रही वहीं असम में यह तीव्रता 4.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया उधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उद्योगपति और वैश्विक आइकन रतन टाटा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि उनके देश में कई लोग टाटा के निधन पर शोक मना रहे हैं। रतन टाटा का 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। जहां उन्हें उनकी उम्र के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती कराया गया था उधर लखनऊ से दिल्ली जा रही कार की एक अज्ञात वाहन से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं उत्तर भारत के बाद दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश से यहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिल रही है, पढ़ें आज की अहम और बड़ी खबरें-
- लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली
- जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में रविवार को भूकंप के झटके लगे
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा,3 की मौत और तीन घायल
- इजराइल के PM नेतन्याहू ने रतन टाटा के निधन पर जताया दुख
आज की ताजा खबर Live: शाजापुर में दो समुदायों के बीच झड़प में पांच लोग घायल
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में दो अलग-अलग समुदायों के समूहों के बीच रविवार को हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पनवाड़ी गांव में हुई घटना के दौरान गोलियां भी चलने की सूचना है। सुनेरा के थाना प्रभारी गोपाल सिंह निगवाल ने बताया कि दोनों समूह बंजारा और पाटीदार समुदाय के थे और तीन दिन पहले हुए किसी विवाद को लेकर आज दोपहर उनमें झड़प हुई। उन्होंने बताया कि दोनों समूहों ने कथित तौर पर एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और इस दौरान गोली चलने की भी खबर है। निगवाल ने बताया कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में धर्म परिवर्तन के आरोप में दो लोग हिरासत में
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रविवार को अंधविश्वास के सहारे कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पंडित रामकिशोर त्रिपाठी कालोनी में दीपा मौर्या नाम की महिला के घर में धर्म परिवर्तन कराये जाने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि गौ रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि घर में 40 से 45 महिलाएं और पांच से सात पुरुष एकत्र हुए थे और जब उन्हें धर्म परिवर्तन से रोका गया तो उन्होंने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। नगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रशांत सिंह ने बताया कि सालविन एवं सैनी को हिरासत में लिया गया, जो ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर वहां लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।आज की ताजा खबर Live: राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर फिर उठाये सवाल
महाराष्ट्र के नासिक में प्रशिक्षण के दौरान दो अग्निवीरों की मौत के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक की तुलना में अधिक मूल्यवान क्यों है। उन्होंने यह भी पूछा कि ‘अग्निवीर’ के रूप में शहीद हुए दो सैनिकों के परिवारों को अन्य शहीद सैनिकों के समान पेंशन और लाभ क्यों नहीं मिलेंगे? उन्होंने कहा कि वह इस ‘‘अन्याय’’ के खिलाफ लड़ते रहेंगे। गांधी ने कहा, ‘‘नासिक में प्रशिक्षण के दौरान दो अग्निवीर गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित की मौत एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूछा, ‘‘यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में भाजपा सरकार असफल रही है। क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो?’’ उन्होंने पूछा, ‘‘अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनकी शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?’’ गांधी ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना के साथ ‘‘अन्याय’’ है और वीर जवानों की शहादत का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। भाजपा सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे ‘जय जवान’ आंदोलन से आज ही जुड़ें।’’ नासिक जिले के आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान एक गोले के फट जाने से अग्निवीरों गोहिल और सैफत की मौत हो गई थी।हरिद्वार जेल से फरार दो कैदियों का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
उत्तराखंड की हरिद्वार जिला जेल से दो दिन पहले फरार दो कैदियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। फरार कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ने तथा मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने मामले में सख्त रूख अपनाते हुए शुक्रवार रात को फरार हुए कैदियों को जल्द से जल्द फिर से गिरफ्तार करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया। फरार कैदियों को पकड़ने के लिए 10 टीमें लगाई गयी हैं। एसआईटी के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक (शहर) स्वतंत्र कुमार सिंह को सौंपी गयी है। जेल के अंदर शुक्रवार रात को रामलीला मंचन के दौरान आजीवन कारावास की सजा काट रहे रूड़की के रहने वाले पंकज और अपहरण एवं फिरौती के मामले में विचाराधीन उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले रामकुमार चौहान जेल की दीवार से सीढ़ी लगाकर फरार हो गए थे। शनिवार सुबह दो कैदियों के जेल से फरार होने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकरी लेने के लिए जेल का दौरा किया। जेल अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद जेलर प्यारेलाल सहित छह जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पंकज और रामकुमार सहित जेल मे बंद तीन कैदियों ने करीब एक हफ्ते पहले ही रामलीला के दौरान जेल से फरार होने की योजना बना ली थी। इस योजना में छोटू नाम का एक तीसरा कैदी भी शामिल था। सूत्रों ने बताया कि इन तीनों ने रामलीला में जेल कर्मियों की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए जेल मे मौजूद दो सीढ़ियों को कपड़े से जोड़कर उसे दीवार से लगा दिया, जिसके बाद पंकज और फिर रामकुमार भागने में सफल रहे लेकिन जब छोटू ने सीढ़ी चढ़ना शुरू किया तो सीढ़ी गिर पड़ी और वह भागने में नाकामयाब रहा।पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को मुफ्त में ‘महाप्रसाद' वितरित करने की योजना
ओडिशा सरकार पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में ‘महाप्रसाद’ श्रद्धालुओं को मुफ्त में वितरित करने की योजना बना रही है। राज्य के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को यह जानकारी दी। हरिचंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुफ्त में महाप्रसाद वितरित करने के फैसले को लागू करने पर सरकार को सालाना 14 से 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हरिचंदन ने कहा, ‘‘हम आर्थिक रूप से संपन्न कुछ श्रद्धालुओं को इस योजना से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ पहले ही इस पहल में सहयोग को सहमत हो चुके हैं।’’ मंत्री ने कहा कि इस पहल को पवित्र उड़िया महीने ‘कार्तिक’ के बाद लागू किये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, ‘कार्तिक’ माह के दौरान विशिष्ट अनुष्ठान करने वाली महिलाओं ‘हबिसयाली’ के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। हरिचंदन ने कहा, ‘‘हमने सार्वजनिक दर्शन (जगन्नाथ मंदिर) को सुव्यवस्थित करने के लिए एक योजना बनानी शुरू की है। एक समर्पित प्रणाली स्थापित की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को 12वीं सदी के मंदिर में आने में कोई परेशानी न हो।’’धान खरीद में देरी के विरोध में किसानों ने सड़कें जाम कीं, रेल पटरियों पर धरना दिया
पंजाब के किसानों ने चालू खरीफ विपणन सत्र में धान की कथित धीमी खरीद के खिलाफ रविवार को राज्य में कई स्थानों पर सड़कें जाम कर दीं और रेल पटरियों पर धरना दिया। संयुक्त किसान मोर्चा ने जहां दोपहर 12 से तीन बजे तक राज्यव्यापी सड़क नाकेबंदी का आह्वान किया है, वहीं भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) ने भी तीन घंटे के लिए 'रेल रोको' का आह्वान किया है। पुलिस ने सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ दिया। लुधियाना में किसानों ने समराला, कोहरा, खन्ना, रायकोट, दोराहा, पायल और जगराओं सहित कई स्थानों पर सड़क यातायात बाधित किया। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान की सुचारू खरीद के आश्वासन के बावजूद किसानों को अनाज मंडियों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर में धान की फसल की धीमी खरीद के विरोध में प्रदर्शनकारी किसान वल्हा रेलवे क्रॉसिंग पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के नेता परमिंदर सिंह उग्राह ने कहा कि किसानों ने अमृतसर-पठानकोट रेल पटरी को अवरुद्ध कर दिया है। किसानों ने अटारी, अजनाला शहर के पास कुकरवाल गांव समेत कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं। संगरूर में किसान सुनाम रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पर बैठ गए। मोगा में किसानों ने दुनेके के पास फिरोजपुर-लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। राज्य के चावल मिल मालिक और कमीशन एजेंट भी किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं।आज की ताजा खबर Live: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चार नाबालिगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार को एक बाइक के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार चार नाबालिगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मयंक पाठक ने बताया, 'बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले चारों नाबालिग शनिवार देर रात अलीगढ़ में दशहरा उत्सव देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे।' पाठक ने बताया कि पुलिस का एक गश्ती वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास, यश, सुनील और रवि के रूप में हुई है। मृतक यश के दादा हरि ओम शर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस से एक फोन आया और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के माध्यम से उसकी पहचान की। शर्मा ने बताया कि चारों करीबी पारिवारिक मित्र थे और एक ही मोटरसाइकिल पर एक सवार थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को मिला कार्बन से मुक्त होने का प्रमाण पत्र
राष्ट्रीय राजधानी में यमुना बैंक को गाजियाबाद में वैशाली से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को कार्बन से मुक्त होने का प्रमाण पत्र मिला है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह उपलब्धि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की कार्बन उत्सर्जन कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। अधिकारियों ने बताया कि 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन तक पहुंचने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप, डीएमआरसी उन्नत पर्यावरणीय प्रथाओं को एकीकृत करके कार्बन तटस्थता की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी की प्रतिबद्धता सिर्फ प्रमाण पत्र मिलने तक ही सीमित नहीं है, इसका उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल परिचालन में एक मानक स्थापित करके अन्य शहरी परिवहन प्रणालियों को भी इसी प्रकार की टिकाऊ कार्यप्रणाली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।गुजरात के उप-जेल में पॉक्सो मामले में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या की
गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर उप-जेल में एक 24 वर्षीय विचाराधीन कैदी ने बैरक के शौचालय में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह को हुई और बाद में हिम्मतनगर बी-डिवीजन पुलिस थाने की थाना डायरी में इसकी प्रविष्टि की गई। हिम्मतनगर जिला कारागार के जिला जेल अधीक्षक जे जी चावड़ा ने बताया कि विपुल मथासूलिया ने शनिवार सुबह बैरक की पहली मंजिल पर शौचालय के रोशनदान से बंधी रस्सी से फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि इस दौरान कैदी नाश्ते के लिए लाइन में खड़े थे। उन्होंने बताया कि मथासुलिया पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप था और उस पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह जुलाई से उप-जेल में बंद था। अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि शव को फॉरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए अहमदाबाद भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।आज की ताजा खबर Live Update: त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या की
पश्चिम त्रिपुरा जिले में एक व्यक्ति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपनी पत्नी और अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति एक साल से अधिक समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। इसने बताया कि सिपाहीजाला जिले के मधुपुर निवासी 51 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति अपने दो बेटों के साथ मधुपुर में रह रहा था जबकि उसकी पत्नी पिछले डेढ़ साल से पश्चिमी त्रिपुरा जिले के नेताजीनगर में अपनी मां के साथ रह रही थी। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी ने उसके खिलाफ तलाक का मामला दायर किया हुआ था। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘रविवार को उसकी पत्नी ने दुर्गा पूजा के दौरान अपने दो पुरुष मित्रों के साथ खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थीं। तस्वीरें देखकर पति आगबबूला हो गया और उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मां-बेटी घर लौट रही थीं तो आरोपियों ने उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को एस्प्लेनेड कोर्ट में लाया गया।
आज की ताजा खबर Live: हमास ने ईरान और हिजबुल्लाह का समर्थन पाने के लिए 7 अक्टूबर के हमले को टाला
अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने 2 वर्षों के दौरान हमास के सैन्य और राजनीतिक नेताओं द्वारा आयोजित बैठकों की एक श्रृंखला का हवाला देते हुए दावा किया कि हमास ने पिछले वर्ष दक्षिणी इजराइल में 7 अक्टूबर, 2023 को विनाशकारी आतंकवादी हमले की योजना बनाई थी।आज की ताजा खबर Live: लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली
लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने हत्या की जिम्मेदारी ली है वहीं मुम्बई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि वो इस पोस्ट को भी जांच में शामिल करेगी।आज की ताजा खबर Live: असम और जम्मू-कश्मीर में फिर डोली धरती, घरों से बाहर आए लोग; जानें कितनी रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में रविवार को भूकंप के झटके लगे। जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 रही वहीं असम में यह तीव्रता 4.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया।आज की ताजा खबर Live: बाबा सिद्दीकी को मारने में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शामिल होने का खुलासा!
नसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग हुई, सूत्रों के हवाले से इस हत्या पर अपडेट आ रहा है कि बाबा सिद्दीकी को मारने का चार लोगों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।आरोपी पिछले 1 महीने से कर रहे थे इलाके की रेकी, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्राइम ब्रांच का दावा
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बीच मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी उस इलाके की पिछले 1 महीने से रेकी कर रहे थे, जहां पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई।आज की ताजा खबर Live: बाबा सिद्दीकी की हत्या में आ रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम, पुलिस तलाश रही कनेक्शन
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या (Baba Siddique Murder News) कर दी गई। पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गोली लगने से उनकी मौत हो गई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद शक की सुई साबरमती जेल में बन्द लॉरेश विश्नोई (lawrence bishnoi) पर भी घूम रही है, गौर हो कि बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी थे।आज की ताजा खबर Live: पटाखों का शोर...और इस बीच कर दी गई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या (Baba Siddique Murder News) कर दी गई। पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गोली लगने से उनकी मौत हो गई। उनकी हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक यूपी और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। उनकी हत्या में शामिल तीसरा व्यक्ति अभी भी फरार है।आज की ताजा खबर Live: उत्तर भारत से छंटे काले बादल, दक्षिण भारत में झमाझम बारिश का अलर्ट; IMD ने बताया अन्य राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली-यूपी, बिहार व उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है। उत्तर भारत के बाद मानसून दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में झमाझम बरस रहा है। बारिश से इन राज्यों का मौसम ठंडा बना हुआ है और गर्मी से राहत मिल रही है। इस बीच राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।आज की ताजा खबर Live: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया
Firing on Baba Siddiqui: अजीत पवार गुट वाली एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
India vs Bangladesh 3rd T20 : भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया, 3-0 से जीती सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज (12 अक्टूबर 2024) को खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 133 रनों से जीत दर्ज कर ली है।। मैच में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास थी वहीं बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शन्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे थे। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और बांग्लादेश को 298 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 164 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से जीत दर्ज कर ली है।
नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य शूटर गिरफ्तार
दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गया है। पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउड फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस ने उस अपराधी को दबोच लिया, जिसने पिछले महीने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक को गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
इजराइल पर हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले हुए तेज, देखते ही देखते नेस्तनाबूद हो गई पूरी इमारत
हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं। हिजबुल्लाह लगातार इजराइल के कई इलाकों पर हमले कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह की तरफ से इजराइल पर एक साथ 40 से ज्यादा रॉकेट हमले किए गए। चिंता वाली बात यह है कि ये हमले इजराइल के रिहायशी इलाकों में हुए। जबकि, हिजबुल्लाह की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि वह इजराइली सेना (IDF)या फिर मोसाद के हेडक्वार्ट्स को टारगेट कर रहा है। हालांकि, रिहायशी इलाकों में हो रहे इन हमलों ने आम जन-जीवन को तबाह कर दिया है
आज की ताजा खबर Live: हमेशा के लिए खामोश हो गई रेडियो की जानी-पहचानी आवाज, रेडियो प्रेजेंटर इंद्रानंद सिंह झा ने दुनिया को कहा अलविदा
रेडिया की दुनिया की जानी-पहचानी आवाज आज हमेशा के लिए खामोश हो गई। आकाशवाणी दरभंगा के पूर्व रेडियो प्रेजेंटर इंद्रानंद सिंह झा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 77 वर्ष के थे और बीमार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उनका निधन अपने पैतृक गांव चनौर में हुआ।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited