ताजा खबर, 14 दिसंबर, 2022 : क्या हैं बड़ी और ताजा खबरें, जानिए
ताजा खबर 14 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Updates: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद दोनों देशों से सीमा पर तनाव को कम करने का आह्वान किया।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
ताजा खबर, 14 दिसंबर, 2022 : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अंसारी अभी जेल में हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर सात जनवरी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए। यूपी के फिरोजाबाद में नगला खंगर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें: पढ़ें, बड़ी और अहम खबर:
वेद से विवेकानंद तक हमारी परंपरा को महान संतों ने आगे बढ़ाया, एचएच प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में बोले पीएम मोदी
गुजरात के अहमदाबाद में एचएच प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में मैं भारत की जीवंतता और विविधता के हर पहलू को देख सकता हूं। मैं इस तरह के और इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम के बारे में सोचने के लिए साधु और संतों की सराहना करना चाहता हूं। पढ़ें पूरी खबर-
7 से 10 दिनों में बेहतर होंगे हालात, दिल्ली एयरपोर्ट की अव्यवस्था पर बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आगमन 'अप्रत्याशित' था। एयरपोर्ट पर व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने एवं अव्यवस्था ठीक करने के लिए कदम उठाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिर भी स्थिति को सामान्य होने में सात से 10 दिनों का समय लगेगा। पढ़ें पूरी खबर-
मोदी के आलोचक मनमोहन के फेवरेट रघुराम राजन का बड़ा कदम, क्या आर्थशास्त्री बनेंगे राजनेता
राजस्थान में बुधवार का दिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा,आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के कारण चर्चा में रही। रघुराम राजन राहुल गांधी की नेतृत्व में चल रही यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ रघुराम राजन की यात्री की तस्वीरें आते ही राजनीति भी गरमा गई। एक तरफ कांग्रेस जहां इसे नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बता रही है, वहीं भाजपा ने पूर्व गर्वनर पर तंज कस दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
Tawang Clash: यांग्सी से आधे घंटे के भीतर इसलिए भागने को मजबूर हुए PLA के सैनिक, इरादा कुछ और था
Tawang Clash News : अब इसकी टाइमिंग को समझिए कि चीन की सेना ने इसी वक्त यांग्सी में अतिक्रमण की कोशिश क्यों की। इस इलाके में बर्फबारी शुरू होने की वजह से इस मौसम में अक्सर कुछ भारतीय टुकड़ियां अपनी पोजीशन से हटती रही हैं और दूसरी टुकड़ियां उनकी जगह लेती हैं। पढ़ें पूरी खबर-
तवांग में इन भारतीय सैनिकों ने चीन के दांत किए खट्टे, उस रात ऐसे सिखाया सबक
एक बार फिर चीन के सैनिकों को मुंह की खानी पड़ी है। भारत के वीर जवानों ने चीन सैनिकों को ऐसा सबक सिखाया है, जिसकी उन्हें कल्पना नहीं की थी। क्योंकि 9 दिसंबर 2022 की रात को जिनपिंग के सेना जो किया , उसके लिए चीनी सैनिक काफी पहले से तैयारी कर रहे थे। फिर भी 300 से ज्यादा सैनिक, भारतीय...पढ़ें, पूरी खबर।
MP में बैन होगी Pathan? दीपिका 'टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक', सीन-कॉस्ट्यूम दुरुस्त करें वरना...बोले शिवराज के मंत्री
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान से जुड़े विवाद ने सियासी रंग ले लिया है। फिल्म में एक गाने से जुड़े सीन्य और कॉस्ट्यूम को लेकर पनपा विवाद इतना गर्मा गया मध्य प्रदेश में इसके बैन होने तक के कयास लगाए जा रहे हैं। बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को सूबे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म में दिखाई गई वेषभूषा को बेहद आपत्तिजनक करार दिया। उन्होंने पत्रकारों से इस बारे में कहा- फिल्म गाने (बेशर्म रंग) में इस्तेमाल...पढ़ें, पूरी खबर।
चीनी मोर्चे पर IAF दिखाएगी अपना दम, फाइटर जेट्स की गर्जना बढ़ाएगी 'ड्रैगन' की धड़कन
तवांग घटना के बाद भारतीय सेना सतर्क हो गई है। उसने सीमा पर पीएलए की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है। पीएलए की किसी भी दस्साहसिक चालबाजी का जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) मुस्तैद हो गई है। सूत्रों का कहना है कि वायु सेना 15 और 16 दिसंबर को समूचे पूर्वी सेक्टर में अभ्यास करने जा रही है। इस अभ्यास में वायु सेना के फाइटर जेट्स, परिवहन विमान...पढ़ें, पूरी खबर।
India 40 गुणा बड़ा और 'आगे भी', पर FIFA में क्वालिफाई तक न कर पाया- Morocco का जिक्र कर बोले जस्टिस काटजू- ये शर्म की बात!
सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके जस्टिस मार्केंडय काटजू ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खेल में भारत की स्थिति को लेकर अपनी नाराजगी और शर्मिंदगी जाहिर की है। उन्होंने मोरक्को का उदाहरण देकर दोनों मुल्कों (भारत और मोरक्को) की जनसंख्या और इस गेम में पहले से होने का जिक्र किया और कहा कि इसके बाद ही हम क्वालिफाई नहीं कर पाए। यह कितनी शर्म की बात है! उन्होंने यह बात बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर के जरिए कही। ट्वीट में लिखा- भारत की आबादी लगभग 1400 मिलियन है, जबकि मोरक्को की जन संख्या...पढ़ें, पूरी खबर।
Xi Jinping को समझने में Narendra Modi रहे फेल, यह खेल खेलना चाहता है China- BJP के सुब्रमण्यम स्वामी का दावा
भारत और चीन में गर्माए सीमा विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा दावा किया है। बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को समझ नहीं पाए। वह ऐसा करने में नाकाम रहे। शी हिंदुस्तान के साथ चूहा-बिल्ली वाला खेल खेलना चाहते हैं। स्वामी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर लिखा, "मोदी पुराने चीनी स्कॉलर्स (विद्वानों) की आधुनिक रणनीति से अनजान हैं। वह शी...पढ़ें, पूरी खबर।
India China clash in Tawang: यांग्त्से पहले भी बन चुका है PLA का निशाना, समझें- चीन क्यों करता रहा टारगेट?
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से को चीन की सेना की ओर नौ दिसंबर, 2022 को कोई पहली बार निशाना नहीं बनाया। पीएलए (पीपल्स लिब्रेशन आर्मी) के जवानों ने इस क्षेत्र को बार-बार टारगेट किया और वहां भारतीय सैनिकों को सहूलियत वाले स्थानों से हटाने की कोशिश की थी।लगभग 14 महीने पहले जब भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को हल करने के लिए 13वें दौर की सैन्य वार्ता की तैयारी में थे, तब उनके सैनिकों ने यांग्त्से...पढ़ें, पूरी खबर।
New Year से पहले राहतः दो सूबों में बढ़ा दी गई Pension, जानें- कहां कितना किया गया इजाफा?
नए साल से पहले देश के दो सूबों के पेंशनभोगियों को राहत मिली है। दरअसल, दोनों प्रदेशों की सरकार ने पेंशन में इजाफे का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश में सामाजिक पेंशन बढ़ाकर 2,750 रुपए प्रति माह कर दी गई है, जबकि तमिलनाडु में भी दिव्यांगों की पेंशन में इजाफे का ऐलान किया गया। मंगलवार (14 दिसंबर, 2022) को आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने सामाजिक पेंशन मौजूदा 2,500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2,750 रुपए महीना करने को मंजूरी दे दी। बढ़ी हुई पेंशन...पढ़ें, पूरी खबर।
दिखा मेसी 'मैजिक' और जूलियन का जौहर! Croatia को हरा FIFA के फाइनल में Argentina, छठी बार पाया 'मेन मुकाबले' का टिकट
फुटबॉल विश्व कप 2022 के सेमिफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराया है। लियोनल मेस्सी की टीम ने इसी के साथ फाइनल में एंट्री पक्की की और छठी बार फीफा वर्ल्ड कप के मेन गेम का टिकट अपने नाम किया। मैच के दौरान लियोनल मेस्सी के खेल का मैजिक और जूलियन अल्वारेज का जौहर देखने को मिला। मेसी ने एक तो अल्वारेज ने दो गोल दागे थे। कतर के लुसैल मैदान में 13 दिसंबर, 2022 (देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर भारतीय समयानुसार) खेले गए...पढ़ें, पूरी खबर।
तवांग में तनातनी के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया, अच्छी बात भारत-चीन दोनों पीछे हट गए
9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन की तरफ से नापाक हरकत की गई। यह बात अलग है कि भारतीय फौज की चौकस निगाहें और शौर्य से पीएलए को पीछे हटना पड़ा। चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांडर के प्रवक्ता ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने विवादित बॉर्डर को पार करने की कोशिश की थी। इन सबके बीच अमेरिका ने खुशी जाहिर करते...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited