Taza Khabar 14 December Updates: संसद की सुरक्षा में हुई चूक? मुख्य साजिशकर्ता ललित झा गिरफ्तार, दिल्ली-NCR में CNG की बढ़ी कीमत
Taza Khabar 14 December, 2023 Updates: दिनभर की भागदौड़ के बीच यहां आपको हर अहम खबर मिलेगी।
Taza Khabar 14 December Updates: संसद की सुरक्षा में हुई चूक? मुख्य साजिशकर्ता ललित झा गिरफ्तार, दिल्ली-NCR में CNG की बढ़ी कीमत
Taza Khabar 14 December, 2023 Updates: इलाहाबाद उच्च न्यायालय मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कराने के लिए अदालत की निगरानी में अधिवक्ता आयुक्त नियुक्त करने के अनुरोध वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को फैसला आ गया। अदालत ने परिसर के सर्वे का आदेश दिया है। यह याचिका मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में इस उच्च न्यायालय में लंबित मुकदमे में दायर की गई थी। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने इससे पूर्व 16 नवंबर को संबंधित पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था वहीं 'अमर्यादित अचारण' के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन जहां राज्यसभा से निलंबित हुए तो कांग्रेस के पांच सांसदों का निलंबन लोकसभा में हुआ। ये छह सांसद शीतकालीन सत्र की शेष अवधि तक निलंबित रहेंगे। शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा उधर नए आपराधिक कानूनों में छह बड़े और अहम फेरबदल किए गए हैं। इनमें मॉब लिंचिंग और घृणा या नफरत फैलाने वाले क्राइम के लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। यही नहीं, आर्थिक सुरक्षा को संकट में डालना भी आतंकी गतिविधियों में गिना जाएगा वहीं भारतीय शेयर बाजार 14 दिसंबर को एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। एनएसई निफ्टी 21,110 पर खुला और इसने अपना ऑल टाइम हाई टच किया, आगे पढ़ें, देश दुनिया की अहम खबरें
संसद की सुरक्षा में हुई चूक? मुख्य साजिशकर्ता ललित झा गिरफ्तार
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में चार आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य साजिशकर्ता ललित झा को पुलिस ने दबोच लिया है, पढ़ें पूरी खबरMathura: किसने तुड़वाया था श्रीकृष्ण जन्मस्थान? जानें इतिहास और पूरा विवाद
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बने मंदिर को तीन बार तोड़ा और चार बार बनवाया जा चुका है। आक्रमणकारी महमूद गजनवी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तरह इसे भी लूटकर तुड़वा दिया था, पढ़ें पूरी खबरकोर्ट ने 'स्मोक अटैक' करने वाले 4 आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में अदालत ने चार आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया है, पुलिस ने अदालत से आरोपियों को 15 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था, पढ़ें पूरी खबरदिल्ली-NCR में फिर लगा महंगाई का झटका, CNG की कीमत में हुआ इजाफा
CNG Price Hike In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में एक बार फिर CNG के दामों में बढ़ोतरी की गई है। नए रेट 14 दिसंबर की सुबह छह बजे से लागू हो गए हैं, पढ़ें पूरी खबरभजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मोदी-नड्डा
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर, शुक्रवार को उनके जन्मदिन के मौके पर है, पढ़ें पूरी खबरBJP नेता की हथेली काटने वालों के घर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन के घर पर बुलडोजर चलाने के आदेश दिए हैं, पढ़ें पूरी खबरX पर शिवराज सिंह चौहान ने बदला अपना बॉयो
भाजपा की इस शानदार सफलता के पीछे शिवराज सिंह चौहान की बड़ी भूमिका है। हालांकि, उन्हें राज्य का सीएम नहीं बनाया गया। समझा जाता है कि भाजपा की इस जीत के पीछे शिवराज सरकार की महिला केंद्रित नीतियों एवं योजनाएं रही हैं, पढें पूरी खबरDhiraj Sahu Exclusive: धीरज साहू का कारोबार संभालता है पूरा परिवार?
धीरज साहू के 14 दिसंबर को 9वें दिन भी रेड जारी रही वहीं बताया जा रहा है कि धीरज साहू का कारोबार पूरा परिवार संभालता था और जांच में कई राज सामने आ रहे हैं, पढ़ें पूरी खबरकौन है अफजाल अंसारी, किस मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत?
च बार विधायक और दो बार सांसद, अफजाल अंसारी की यही पहचान है। मगर उनकी इससे ज्यादा चर्चा उसके भाई मुख्तार अंसारी की करतूतों की वजह से रही है, पढ़ें पूरी खबरकौन हैं कांग्रेस के वो 5 सांसद, जिन्हें किया गया निलंबित? जानें पूरा विवाद
टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस ये वही कांग्रेस के पांच सांसद हैं, जिन्हें लोकसभा ने मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि केलिए निलंबित कर दिया, पढें पूरी खबरShri Krishna Janmabhumi Dispute:काशी में 'बाबा' मिले, मथुरा में कान्हा मिलेंगे?
ज्ञानवापी की तरह मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि का सर्वे होगा, जानिए इस मामले का खास बातें और संत समाज की प्रतिक्रियायें, पढें पूरी खबरराजस्थान: कांग्रेस ने करणपुर सीट पर रूपिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया
कांग्रेस ने राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट से रूपिंदर सिंह कुन्नर को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय की सूचना बुधवार को जारी की है।इस सीट पर मतदान पांच जनवरी को होना है। कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। पार्टी ने कुन्नर के बेटे रूपिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रुपिंदर को उम्मीदवार घोषित किए जाने की सूचना सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर साझा करते हुये लिखा, कांग्रेस पार्टी ने करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए रूपिंदर सिंह कुन्नर को प्रत्याशी के रूप में नामित किया है। पार्टी पूरी तरह तैयार है, आपको जीत की अग्रिम शुभकामनाएं।कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्य शेष सत्र के लिए निलंबित
लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पांच सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन की अवमानना के मामले में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। सभा ने ध्वनिमत से जोशी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का सर्वे होगा
ज्ञानवापी की तरह मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का सर्वे होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनुमति दी। जस्टिस मयंक जैन की सिंगल बेंच का आदेश।संसद सुरक्षा चूक मामला: मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार
दिल्ली पुलिस संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने और केन से धुआं फैलाने के मामले में छठें संदिग्ध आरोपी की तलाश में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता निवासी ललित झा पेशे से शिक्षक है और सुरक्षा में सेंधमारी मामले में मुख्य साजिशकर्ता है।ललित और अन्य आरोपी क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह से प्रभावित थे और ऐसा कृत्य करना चाहते थे जिससे देश का ध्यान उन पर जाए।सत्येंद्र जैन मामले में सीजेआई का रुख
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका को एक अलग पीठ संयोजन के समक्ष सूचीबद्ध करने में हस्तक्षेप करने से इनकार किया है।संसद की सुरक्षा में चूक, आठ कर्मचारी निलंबित
लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए लोगों की पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र के रूप में की गई है। संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तुरंत बाद दोनों को पकड़ लिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली 'केन' लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया।पुणे लोकसभा सीट पर उपचुनाव पर फैसले का स्वागत
महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पुणे लोकसभा सीट पर तत्काल उपचुनाव कराने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को लंबे समय तक प्रतिनिधित्व से वंचित नहीं छोड़ा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पुणे के पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए और इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर अमेरिका में घर पर दीये जलाकर हिंदू मनाएंगे जश्न
अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में पांच दीये जला कर इसका जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी हिंदू समुदाय ने इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें विभिन्न शहरों में कार रैलियां निकालना, भव्य उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करना और सामुदायिक सभा आदि शामिल हैं।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कम
दिल्ली में बृहस्पतिवार को ठंडक बढ़ गई और धुंध भी छाई रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम में अब तक सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।छत्तीसगढ़: भाजपा सरकार की मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज होगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नवगठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक बृहस्पतिवार यानी आज होगी। साय ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और पार्टी के दो विधायक अरुण साव तथा विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामदास अठावले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के उनके समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य राज्यों से पार्टी नेता समारोह में शामिल हुए थे।वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह का क्या होगा?
BJP New CM: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सभी को चौंकाते हुए नए राज्य की कमान नई पीढ़ी के नेताओं को सौंप दी है। पार्टी के इस कदम ने पुराने दिग्गज नेताओं-वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इनकी भविष्य की भूमिका और पार्टी द्वारा नए मुख्यमंत्रियों की चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है।पश्चिम बंगाल : ईंट भट्टे की चिमनी मजदूरों पर गिरने से तीन लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार शाम एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में हुई। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग ईंट भट्ठे के मजदूर हैं। एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो शव मलबे के नीचे पाए गए।संसद सुरक्षा चूक : यूएपीए के तहत मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक की घटना के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। संसद पर 2001 को हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग- सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए, उन्होंने नारेबाजी की और केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। इस बीच कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।राजस्थान: बच्ची से दुष्कर्म, हत्या मामले में व्यक्ति को मौत की सजा
राजस्थान के पाली जिले की एक अदालत ने एक बच्ची से दुष्कर्म और उसकी तथा उसके भाई की हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए बुधवार को मौत की सजा सुनाई।अदालत ने दोषी व्यक्ति पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। न्यायाधीश अनवर अहमद चौहान ने फैसला सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। उन्होंने कहा कि आरोपी ने जघन्य अपराध किया है, इसलिए उसे मौत की सजा देना जरूरी है।केरल में स्थानीय निकाय उपचुनाव में यूडीएफ ने 33 में से 17 सीट जीतीं
केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने राज्य के कई जिलों में हुए स्थानीय निकाय उपचुनावों में 33 में से 17 सीट जीती हैं। राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को घोषित परिणाम के तहत 33 में से यूडीएफ ने 17 सीट जीतीं, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने 10, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने चार जबकि अन्य ने दो सीट जीतीं। केरल के कई जिलों में 12 दिसंबर को स्थानीय निकाय उपचुनाव हुए थे।सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने के मेरे निर्णय का मकसद प्रतिरोध का स्तर ऊंचा उठाना था : ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की हत्या में भारत सरकार के संभावित संबंध के बारे में सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने के उनके निर्णय का मकसद उन्हें ऐसी कार्रवाई को दोहराने से रोकना था। ट्रूडो ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट संभावित रूप से शामिल हैं। इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गयी थी। ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को निज्जर की हत्या कर दी गयी थी। भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था।संसद की सुरक्षा में सेंध
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह लोग देश के अलग-अलग शहरों से हैं और इन्होंने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बातचीत कर इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची, जिसके लिए ये लोग हरियाणा के गुरुग्राम में एक फ्लैट में जमा हुए। इन छह लोगों में से दो, मनोरंजन डी और सागर शर्मा दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और धुएं के केन खोल दिए, जिससे सांसदों में दहशत फैल गई।देहरादून : मंदिर को ‘अपवित्र' करने का आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हर्रावाला क्षेत्र में एक मंदिर को अपवित्र करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि आरोपी सद्दाम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेहुवाला इलाके से गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि आरोपी के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि सद्दाम मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका सेलाकुई के एक मानसिक रोग अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया कि कभी-कभी जब वह बहुत आक्रामक हो जाता है तो उसे बांधना पड़ता है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया।मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे के अनुरोध वाली याचिका पर फैसला आज
इलाहाबाद उच्च न्यायालय मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कराने के लिए अदालत की निगरानी में अधिवक्ता आयुक्त नियुक्त करने के अनुरोध वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को निर्णय सुनाएगा। यह याचिका मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में इस उच्च न्यायालय में लंबित मुकदमे में दायर की गई थी। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने इससे पूर्व 16 नवंबर को संबंधित पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। यह याचिका भगवान श्री कृष्ण विराजमान और सात अन्य लोगों द्वारा अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडेय और देवकी नंदन के जरिए दायर की गई थी जिसमें दावा किया गया है कि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली उस मस्जिद के नीचे मौजूद है और ऐसे कई संकेत हैं जो यह साबित करते हैं कि वह मस्जिद एक हिंदू मंदिर है।संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर बृहस्पतिवार सुबह बैठक करेंगे विपक्षी दल
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल संसद की सुरक्षा में सेंध के विषय पर अपने अगले कदम पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार सुबह बैठक करेंगे। विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बारे में भी विचार कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी नेता सुरक्षा उल्लंघन पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सरकार से बयान की मांग पर विचार कर रहे हैं तथा वे इस मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने पर भी विचार कर रहे हैं। विपक्ष से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि बैठक में विपक्षी दल आगे के कदम पर चर्चा करेंगे।छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की मंत्रिमंडल की पहली बैठक बृहस्पतिवार को होगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नवगठित भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक बृहस्पतिवार को होगी। साय ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तथा पार्टी के दो विधायक अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामदास अठावले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के उनके समकक्ष हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य राज्यों के पार्टी नेता समारोह में शामिल हुए। साइंस कॉलेज मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 50 हजार लोग भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण के बाद साय और उनके दोनों सहयोगी मंत्रालय गए और अपना कार्यभार संभाला। बाद में उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से चर्चा की। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान साय ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल की पहली बैठक बृहस्पतिवार को होगी।आज सरकार जारी कर सकती है लॉजिस्टिक लागत के अनुमान का तौर-तरीका
सरकार देश में लॉजिस्टिक लागत के आकलन के तौर-तरीकों का ब्योरा बृहस्पतिवार को जारी कर सकती है। इससे लॉजिस्टिक लागत का सही आकलन हो सकेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सरकार लॉजिस्टिक लागत को लेकर फिलहाल कुछ अनुमान को मानकर चल रही है। इसके मुताबिक देश में लॉजिस्टिक लागत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 13-14 प्रतिशत है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में विशेष सचिव सुमिता डावरा ने इससे पहले कहा था कि सरकार लॉजिस्टिक लागत के आकलन को लेकर रूपरेखा ला रही है। रूपरेखा में इस लागत से जुड़े तत्व और इसे मापने का तरीका शामिल होगा। अधिकारी ने कहा कि दीर्घकालीन स्तर पर लॉजिस्टिक लागत के आकलन को लेकर रूपरेखा तैयार है और इसका आकलन विश्वबैंक से संबद्ध बाह्य विशेषज्ञ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में व्यापक रिपोर्ट 14 दिसंबर को आनी है।’’महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited