आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 14 दिसंबर 2024 और बड़ी खबरें Live: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 14 दिसंबर मार्च (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की अहम और बड़ी खबरें पढ़ें लाइव
- अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए। उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल से छोड़ दिया गया
- अल्लू अर्जुन को उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद जेल में गुजारनी पड़ी रात
- उच्च न्यायालय ने दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कार्यक्रम को अनुमति दी
- महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र
- नवी मुंबई में 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कई न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की
- राज कपूर की जन्मशती पर कपूर परिवार और बॉलीवुड हस्तियों ने मिलकर मनाया जश्न
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई मामलों में वांछित अपराधी मेरठ में मुठभेड़ में ढेर
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई मामलों में वांछित एक अपराधी शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में हाशिम बाबा गिरोह का सदस्य अनिल उर्फ सोनू मटका (39) कई मामलों में वांछित था, जिसमें 31 अक्टूबर को दिवाली के दिन राष्ट्रीय राजधानी के फर्श बाजार इलाके में एक व्यक्ति और उसके भतीजे की हत्या का मामला भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने कहा, ‘‘ मुठभेड़ टीपी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने संयुक्त अभियान संचालित किया।’’ अधिकारी ने बताया कि बागपत का रहने वाला यह बदमाश हाशिम बाबा गिरोह का जाना-माना साथी था और उसपर 50,000 रुपये का इनाम था। वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट और हत्या के कई मामलों में शामिल था। यश ने बताया, ‘‘ मुठभेड़ के दौरान मटका गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मटका के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ मटका मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहा था। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। जवाबी गोलीबारी में उसे गोली लग गई।’’ मटका की पहचान 31 अक्टूबर को दिल्ली में आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या में शूटर के रूप में की गई थी। दोनों फर्श बाजार में अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे तभी दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने खुलासा किया था कि मटका ही शूटर था। अधिकारी ने बताया कि मटका तब से फरार था। वह दिल्ली के लाहौरी गेट में हुई डकैती के एक मामले में भी वांछित था और दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मटका सात अक्टूबर को करोल बाग में एक कार्यालय में हुई 1.5 करोड़ रुपये की डकैती में शामिल था।मणिपुर के इंफाल पश्चिम में केसीपी (पीडब्ल्यूजी) का उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल पश्चिम जिले में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के उग्रवादी को शुक्रवार को इंफाल पश्चिम जिले के बामडियार इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक एसएलआर राइफल, दो अन्य राइफल और गोला-बारूद जब्त किया गया।झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, तीन घायल
झारखंड के बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना शुक्रवार देर शाम बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के पास हुई। बेरमो के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीएन सिंह ने बताया कि चार पहिया वाहन जाम में फंसे ट्रक से पीछे से टकरा गया। एसडीपीओ ने बताया कि चार पहिया वाहन में करीब आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से पांच मृत अवस्था में थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना से पहले सड़क पर एक और दुर्घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर रखा था।दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, इस सप्ताह तीसरी घटना
दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की यह तीसरी घटना है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें सुबह छह बजकर नौ मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।’’ अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है। शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे। तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था।ट्रंप ने दिया रहस्यमयी ड्रोन दिखाई देने पर उसे मार गिराने का निर्देश
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देने वाले रहस्यमयी ड्रोन को ‘‘मार गिराने’’ का निर्देश दिया है। रहस्यमयी ड्रोन सबसे पहले न्यू जर्सी में देखे गए थे लेकिन उसके बाद से अब इस प्रकार के ड्रोन अन्य स्थानों पर भी दिखाई देने लगे हैं। हालांकि अमेरिकी सरकार और व्हाइट हाउस ने अब तक यही कहा है कि इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और न ही इसमें किसी विदेशी हाथ होने का कोई सबूत है लेकिन फिर भी रहस्यमयी ड्रोन का दिखना जांच का विषय है। ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश भर में रहस्यमयी ड्रोन दिखाई दिए हैं। क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो रहा है? मुझे ऐसा नहीं लगता, या तो जनता को इसके बारे में अभी जानकारी दो अथवा उन्हें मार गिराओ।’’ ट्रंप ने इस पोस्ट के अंत में अपने हस्ताक्षर भी किए। इससे पहले बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति कार्यालय एवं राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने कहा था कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि ड्रोन देखे जाने की कथित घटनाएं राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं या उनका किया अन्य देश से संबंध है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने संवाददाताओं को बताया कि आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं, तथा यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ड्रोन कहां से आ रहे हैं। किर्बी ने कहा, ‘‘ अमेरिका का तट रक्षक बल न्यूजर्सी को सहयोग दे रहा । महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन दिखाई देने की कोई सूचना नहीं है....।’’उप्र सरकार के मंत्रियों ने तमिलनाडु की जनता को दिया महाकुंभ में आने का निमंत्रण
प्रयागराज में अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और असीम अरुण ने तमिलनाडु के चेन्नई में 'रोड शो' करके वहां की जनता को इस आध्यात्मिक आयोजन में आमंत्रित किया है। राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक ‘महाकुंभ-2025’ को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार देश भर में रोडशो का आयोजन कर लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दे रही है। इसी कड़ी में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के चेन्नई में एक भव्य रोड शो का नेतृत्व किया। दोनों मंत्रियों ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और वहां की जनता को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बयान के मुताबिक इस दौरान दोनों मंत्रियों ने संवाददाताओं को बताया कि महाकुंभ 2025 में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और डिजिटल महाकुंभ बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें एक बार इस्तेमाल वाली प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान, तीन लाख पौधारोपण और पर्यटकों की सुविधा के लिए 101 ‘स्मार्ट पार्किंग’ स्थलों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार से स्वास्थ्य सेवाओं में 100 बेड का अस्पताल, छोटे अस्पताल स्थापित कर इसमें 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए अभिनेता अल्लू अर्जुन
अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल से छोड़ दिया गया। तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले दिन में हैदराबाद की एक अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद अभिनेता को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी, क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिली थी।हैदराबाद जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे
अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी पहुंचे हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल
अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे; उनके वकील के अनुसार अल्लू अर्जुन को आज सुबह 7-8 बजे के बीच रिहा किया जाएगा।एक्टर अल्लू अर्जुन के वकील ने लीगल एक्शन लेने की कही बात
राज कपूर की जन्मशती पर कपूर परिवार और बॉलीवुड हस्तियों ने मिलकर मनाया जश्न
अभिनेता रणधीर कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर सहित राज कपूर के बच्चों और नाती-नातिन ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की जन्मशती के मौके पर जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की रेखा और संजय लीला भंसाली जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले उनकी पांच प्रतिष्ठित फिल्मों ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ को उपनगर के कई मल्टीप्लेक्स पर दिखाया गया। राज कपूर की जन्मशती के मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें कई प्रतिष्ठित फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव में राज कपूर की 10 फिल्म दिखाई जाएंगी जिनमें ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘देश में गंगा बहती है’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ शामिल हैं। ये फिल्म 40 शहरों के चुनिंदा पीवीआर आईनॉक्स थिएटरों में दिखाई जाएंगी।दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना 7-10 दिनों में शुरू होगी: मुख्यमंत्री आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को शहर की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करने वाली ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को अगले 7 से 10 दिनों में शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार पंजीकरण प्रक्रिया पर काम कर रही है। आतिशी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत से पहले 31 मार्च, 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को योजना शुरू करने की घोषणा की थी और वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। आतिशी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने महिलाओं को 1,000 रुपये की सहायता देने का अपना वादा पूरा किया है। विपक्ष द्वारा इस पहल को बाधित करने के सभी प्रयासों के बावजूद हमने इसे सफलतापूर्वक लागू किया है।’’ आतिशी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें छोटी-छोटी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर ना रहना पड़े। पात्रता के संबंध में, आतिशी ने बताया कि वर्तमान या पूर्व स्थायी सरकारी कर्मचारी, जो महिलाएं सांसद, विधायक या पार्षद हैं या रही हैं, पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाली महिलाएं और जो पहले से ही किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही हैं, वे इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।दो ‘हरित गलियारों' के जरिये तीन घंटे में नागपुर से दिल्ली तक लाया गया दान किया गया हृदय
दो ‘हरित गलियारे’ बनाकर दान किए गए एक हृदय को तीन घंटे और चार मिनट के रिकॉर्ड समय में नागपुर से दिल्ली पहुंचाया गया, जिससे 59 वर्षीय एक महिला को नया जीवन मिला। ओखला रोड स्थित ‘फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट’ के एक बयान के अनुसार, हृदय को रात के दौरान हवाई और सड़क मार्ग से 1,067 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके दिल्ली लाया गया। इसी अस्पताल में हृदय प्रतिरोपण किया गया। ‘फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट’ के वयस्क हृदय शल्य चिकित्सक रित्विक राज भुइंया ने कहा कि ऐसे मामलों में समय की अहम भूमिका होती है क्योंकि दानकर्ता से हृदय निकालने से लेकर प्रतिरोपण करने तक का आदर्श समय छह घंटे का होता है। इन छह घंटों के भीतर, हृदय को प्रतिरोपित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह यात्रा नागपुर के किंग्सवे अस्पताल से रात 12:53 बजे शुरू हुई, जहां इसे 43 वर्षीय पुरुष दानकर्ता से लिया गया था, जिसकी मस्तिष्क आघात के कारण मृत्यु हो गई थी। हृदय को रात 1:12 बजे एयर एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली ले जाया गया और नागपुर से रवाना होकर तड़के 3:19 बजे यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। यहां दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा बनाए गए दूसरे हरित गलियारे के जरिये हृदय को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट, ओखला रोड तक पहुंचाया गया, जहां 20 किलोमीटर की दूरी केवल 27 मिनट में तय की गई।सीरियाई जेल से रिहा हुए अमेरिकी नागरिक को बाहर निकाला गया: अमेरिकी अधिकारी
अमेरिकी सेना ने सीरिया की जेल से रिहा किए गए एक अमेरिकी नागरिक को बाहर निकाल लिया। अमेरिका के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सात महीने पहले लापता हुए अमेरिकी नागरिक ट्रैविस टिमरमैन को पूर्व राष्ट्रपति बशर असद की कुख्यात जेल में रखा गया था और वह उन हजारों लोगों में से एक था, जिन्हें विद्रोहियों द्वारा इस सप्ताह रिहा किया गया था। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैविस टिमरमैन को अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिये सीरिया से बाहर निकाला गया। टिमरमैन (29) ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वह ईसाई तीर्थयात्रा पर सीरिया गया था और हिरासत में रखे जाने के दौरान उसके साथ बुरा व्यवहार नहीं किया गया। अमेरिकी नागरिक ने बताया कि विद्रोहियों ने जेल में आकर हथौड़े से (उसकी कोठरी का) दरवाजा तोड़कर उसे मुक्त कराया। टिमरमैन ने बताया कि उसे सोमवार की सुबह एक सीरियाई युवक और 70 महिला कैदियों के साथ रिहा किया गया, जिनमें से कुछ के साथ उनके बच्चे भी थे।लक्जमबर्ग की आधिकारिक यात्रा के दौरान चोट लगने के कारण नैंसी पेलोसी अस्पताल में भर्ती
अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी को लक्जमबर्ग में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान ‘‘चोट लगने’’ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पेलोसी (84) द्वितीय विश्वयुद्ध में ‘बैटल ऑफ द बल्ज’ की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यूरोप की यात्रा पर हैं। पेलोसी के प्रवक्ता इयान क्रैगर ने एक बयान में कहा कि उन्हें ‘‘फिलहाल डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों से उत्कृष्ट उपचार मिल रहा है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि पेलोसी अपनी यात्रा के दौरान शेष कार्यक्रमों में शामिल होने में असमर्थ हैं। उन्होंने पेलोसी की चोट की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की। क्रैगर ने कहा कि पेलोसी जल्द ही अमेरिका लौटना चाहती हैं।दिल्ली: अदालत ने मकोका मामले में ‘आप' विधायक नरेश बाल्यान को न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली की एक अदालत ने उत्तम नगर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को कथित संगठित अपराध से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को नौ जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया और पुलिस को उनकी रिमांड देने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि बाल्यान को जांच में सहयोग करने के लिए ‘‘मजबूर’’ नहीं किया जा सकता। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मुकदमे में बाल्यान की 10 दिन की और हिरासत देने का अनुरोध किया था। न्यायाधीश बावेजा ने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा बताए गए आधार हिरासत बढ़ाने को उचित नहीं ठहराते। न्यायाधीश ने कहा कि पुलिस ने बाल्यान की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए दलील दी कि उन्होंने हिरासत अवधि के दौरान सहयोग नहीं किया और पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब नहीं दिए। अदालत ने कहा कि पुलिस हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करने वाले जांच अधिकारी (आईओ) द्वारा बताया गया एक आधार यह है कि आरोपी संगठित अपराध के अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं कर रहा है। न्यायाधीश ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं कि आरोपियों को जांच में सहयोग करने या उनके खिलाफ इस्तेमाल की जा सकने वाली कोई भी जानकारी देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।”सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कई न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की
प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने तीन उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सात अतिरिक्त न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है। कॉलेजियम में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल हैं। कॉलेजियम ने 12 दिसंबर को बैठक की और पंजाब, कर्नाटक तथा दिल्ली के उच्च न्यायालयों में सात न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के लिए तीन प्रस्ताव पारित किए। कॉलेजियम ने अतिरिक्त न्यायाधीश हरप्रीत सिंह बराड़ को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने को मंजूरी दी। कॉलेजियम ने तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति रामचंद्र दत्तात्रेय हुद्दार, न्यायमूर्ति वेंकटेश नाइक टी. और न्यायमूर्ति विजयकुमार ए. पाटिल की कर्नाटक उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए दो अतिरिक्त न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति शलिंदर कौर और न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।नवी मुंबई में 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने नाइजीरिया और केन्या सहित विभिन्न अफ्रीकी देशों के 13 नागरिकों के पास से 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त भाऊसाहेब ढोले ने बताया कि बृहस्पतिवार रात नवी मुंबई में 25 स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में एमडी, कोकीन, चरस और गांजा शामिल है। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न थानों में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मादक पदार्थों का स्रोत क्या और किसे इसकी तस्करी की जानी थी।महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र
तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर लोकसभा में उन्हें धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने इस बारे में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) को पत्र लिखा है। मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘किरेन रीजीजू ने संसदीय नियमों और प्रक्रिया का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए आज लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह रिजिजू के शब्दों को हटवा देंगे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।’’ मोइत्रा ने कहा, ‘‘इस निरंतर लैंगिक उत्पीड़न और धमकी के खिलाफ अंतर-संसदीय संघ को पत्र लिखा है।’’ लोकसभा में आज मोइत्रा की कुछ टिप्पणियों पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। मोइत्रा ने न्यायमूर्ति बी एच लोया की मृत्यु ‘समय से बहुत पहले’ होने की बात कही जिस पर सदन में हंगामा हुआ और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें ‘उचित संसदीय कार्रवाई’ की चेतावनी दी। मोइत्रा ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा’ में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखने पर पुलिस आयुक्त को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने भोपाल के पुलिस आयुक्त को अपराध शाखा द्वारा एक व्यक्ति को कथित रूप से अवैध हिरासत में लिए जाने के मामले में सात दिन के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने भोपाल में एमपी नगर की अपराध शाखा इकाई को चार दिसंबर से नौ दिसंबर, 2024 तक की अवधि की सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने और इसे एक पेन ड्राइव में जमा करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने राजस्थान में बीकानेर के रहने वाले राजाराम की याचिका पर सुनवाई के दौरान बृहस्पतिवार को ये निर्देश जारी किए। राजाराम के वकील सत्यम अग्रवाल ने बताया कि याचिका में उनके मुवक्किल ने दावा किया कि उसे भोपाल अपराध शाखा ने चार से आठ दिसंबर तक अवैध रूप से हिरासत में रखा था। वकील ने दावा किया, “चार पुलिस अधिकारियों ने याचिकाकर्ता से 18 लाख रुपये मांगे और ऐसा न करने पर उसके खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।” उन्होंने याचिका में दावा किया विरोध करने पर राजाराम को छोड़ दिया गया। याचिकाकर्ता ने चारों अधिकारियों की पहचान दिलीप बॉक्सर, जुबेर पठान, प्रतीक और जीतू के रूप में की है। अग्रवाल ने बताया कि भोपाल पुलिस का कर्तव्य है कि वह चारों व्यक्तियों की पहचान बताए ताकि उन्हें याचिका में पक्ष बनाया जा सके।गुरुग्राम: हत्या के मामले में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा
हरियाणा के गुरुग्राम की एक अदालत ने वर्ष 2020 में किसी बात को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या के एक मामले में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. गगन गीत कौर की अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “गुरुग्राम पुलिस द्वारा अदालत में दाखिल आरोपपत्र और पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों व गवाहों के बयान के आधार पर अदालत ने बृहस्पतिवार को चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।” उन्होंने कहा, “अदालत ने सभी पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान गुरुग्राम के भीम नगर के रहने वाले देवेंद्र, फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी के रहने वाले विजय रावत व संजय रावत तथा उत्तराखंड के रहने वाले बसंत के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सभी को शहर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की गई तथा आरोपियों के खिलाफ सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार, घटना पांच जनवरी 2020 को रात के समय हुई थी।उच्च न्यायालय ने गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कार्यक्रम को अनुमति दी
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के शनिवार शाम को यहां होने वाले कार्यक्रम को अनुमति दे दी है। इसने साथ ही निर्देश दिया कि वह ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करें। शुक्रवार को कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति देते हुए मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि ध्वनि संबंधी प्रदूषण मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। पीठ ने यह भी कहा कि तय नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अदालत चंडीगढ़ निवासी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रमों के प्रबंधन पर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को निर्देश देने का अनुरोध किया था। शनिवार को दोसांझ का संगीत कार्यक्रम इसी मैदान में आयोजित किया जाएगा।अभिनेता अल्लू अर्जुन को उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद जेल में गुजारनी पड़ी रात
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले दिन में हैदराबाद की एक अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। जेल सूत्रों ने बताया कि उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद अभिनेता को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी, क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिली थी। सूत्रों ने बताया कि यदि जमानत की प्रति प्राप्त भी हो जाती है तो उसकी जांच करनी होगी और शुक्रवार को रिहाई संभव नहीं थी। ऐसे में अल्लू अर्जुन आज ही जेल से बाहर आ सकेंगे। इससे पहले दिन में, उच्च न्यायालय ने अभिनेता को अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें मामले की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया था। अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में आज ही हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेज दिया गया था।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited