आज की ताजा खबर, 14 मार्च 2024: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा वेबसाइट पर डाला; पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 14 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 14 मार्च (गुरुवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
Aaj Ki Taza Khabar
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 14 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाले पैनल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर अपनी रिपोर्ट गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने 18,626 पन्नों वाली यह रिपोर्ट राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी। इस पैनल ने राजनीतिक दलों, हितधारकों एवं विशेषज्ञों के साथ व्यापक बातचीत करने और 191 दिनों के शोध कार्य के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। इस पैनल का गठन 2 सितंबर 2023 को हुआ था। हालांकि, विपक्ष 'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर उसके मन में संदेह और आशंकाएं हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'वन नेशन वन इलेक्शन' के पक्ष में हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज कराई गई दो शिकायतों पर निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को यहां एक सत्र अदालत में चुनौती दी है। ईडी ने उसके समन को नज़रअंदाज़ करने पर निचली अदालत का रुख किया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल आज केजरीवाल के आवेदनों पर सुनवाई कर सकते हैं। यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 14 मार्च 2024 की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार: जानिए आज की बड़ी खबरों पर हर अपडेट।
पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
सकभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने जनता को फौरी राहत देते हुए बड़ा फैसला किया है। देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये घटाए गए हैंं। नई दरें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी।ममता बनर्जी के सिर पर लगी गंभीर चोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गई हैं। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें कोलकाता अस्पताल में भर्ती किया गया है।केंद्र ने नियुक्त किए दो नए चुनाव आयुक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने निर्वाचन आयोग में दो आयुक्तों के खाली पदों पर भर्ती के लिए दो नामों पर मुहर लगा दी।समिति ने ज्ञानेश कुमार गुप्ता और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा किया अपलोड
चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड संबंधित जानकारी 13 मार्च को चुनाव आयोग को सौंंपी थी।बंद नहीं होगा पेटीएम
NPCI ने पेटीएम को यूपीआई में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में भाग लेने की अनुमति दे दी है।पीएम मोदी 15 मार्च को हैदराबाद में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे और तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों को संबोधित करेंगे।भाजपा की तेलंगाना इकाई के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोदी का रोड शो शुक्रवार की शाम मिर्जागुडा से शुरू हो कर मल्काजगिरि तक जाएगा और यह एक घंटे का होगा।उन्होंने कहा कि 16 मार्च को वह नागरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भाग लेंगे।केरल में लागू नहीं होगा CAA- पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बार फिर कहा है कि केरल में नागरिकता अधिनियम (सीएए) लागू नहीं किया जाएगा।ओडिशा में भाजपा अकेले सरकार बनाएगी: राज्य पार्टी अध्यक्ष
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के पहले बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन की चर्चाओं पर बृहस्पतिवार को पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि उनकी पार्टी 'अपने दम पर' राज्य में अगली सरकार बनाएगी।सामल ने गठबंधन की संभावना का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने बुधवार की रात राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी।नेपाल में सड़क दुर्घटना में सात की मौत
पाल के उदयपुर जिले में गुरुवार सुबह एक जीप के हाईवे से फिसल जाने से एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई।जिले के पुलिस प्रवक्ता रोशन थापा ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया, "हमने नौ लोगों को जीवित बचाया, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।"समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि ओवरलोडिंग और ढलानदार सड़क के कारण यह दुर्घटना हुई।महाराष्ट्र: गोरेगांव की फर्नीचर कंपनी में लगी आग
मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक फर्नीचर कंपनी में लेवल-2 की आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। अधिकारियों ने बताया आग बुझाने का काम जारी है।सुधा मूर्ति ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
समाजसेवी सुधा मूर्ति ने बृहस्पतिवार को अपने पति एन आर नारायण मूर्ति की मौजूदगी में राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन स्थित अपने कक्ष में उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर सदन के नेता पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।जेपी नड्डा से मिले हरियाणा के सीएम नायाब सिंह
हरियाणा के नवनियुक्त सीएम नायाब सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन
उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे स्थित झाला के पास पहाड़ी का एक बड़ा टुकड़ा अचानक सड़क पर आ गया। इसके चलते गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है।भूस्खलन के दौरान कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने बीआरओ की टीम को मौके पर भेजा है।जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि हाईवे को खुलवाने के लिए बीआरओ की टीम पहुंच गई है और मलबे को हटाने का काम कर रही है। जल्द ही हाईवे को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।BJP में शामिल हुईं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर
कांग्रेस से निलंबित सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं।अधीर रंजन ने बताए नए चुनाव आयुक्तों के नाम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधीर ने दावा किया है कि नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और वी संधू का नाम तय किया गया है। अधीर रंजन के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार केरल से हैं, जबकि बी. संधू पंजाब के रहने वाले हैं।CAA को लेकर अमित शाह के जवाब पर क्यों भड़के अरविंद केजरीवाल?
अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के मामले खुलने से वो बौखला गए हैं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते केजरीवाल? गृह मंत्री के इस सवाल के बाद केजरीवाल भी भड़क गए। उन्होंने कहा कि अपने पूरे बयान में उन्होंने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जो कल मैंने उठाए थे। पढ़ें पूरी खबरउच्च स्तरीय कमेटी के मुताबिक एक देश एक चुनाव के फायदे
रामनाथ कोविंद समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंप दी है। उच्च स्तरीय कमेटी के मुताबिक एक देश एक चुनाव के कई फायदे हैं। इसके तहत बार-बार होने वाले चुनाव से आम मतदाताओं के बीच वोटिंग को लेकर होने वाली उदासीनता दूर होगी। आपको 10 फायदों के बारे में बतातें हैं। पढ़ें पूरी खबरकेजरीवाल ने निचली अदालत के समन को सत्र अदालत में दी चुनौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज कराई गई दो शिकायतों पर निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को यहां एक सत्र अदालत में चुनौती दी है। ईडी ने उसके समन को नज़रअंदाज़ करने पर निचली अदालत का रुख किया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल आज केजरीवाल के आवेदनों पर सुनवाई कर सकते हैं।'वन नेशन वन इलेक्शन' पर राष्ट्रपति को सौंपी गई रिपोर्ट
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाले पैनल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर अपनी रिपोर्ट गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने 18,626 पन्नों वाली यह रिपोर्ट राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी। इस पैनल ने राजनीतिक दलों, हितधारकों एवं विशेषज्ञों के साथ व्यापक बातचीत करने और 191 दिनों के शोध कार्य के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। इस पैनल का गठन 2 सितंबर 2023 को हुआ था। हालांकि, विपक्ष 'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर उसके मन में संदेह और आशंकाएं हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'वन नेशन वन इलेक्शन' के पक्ष में हैं। पढ़ें पूरी खबरराजस्थान : सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक ट्रक और कार के बीच टक्कर के कारण हुआ। हादसा आज सुबह रावतसर कस्बे के पास हुआ। कार में सवार लोग रावतसर के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। रावतसर के थाना प्रभारी वेदपाल ने कहा, "प्रथम दृष्टया लगता है कि ओवरटेक करते समय कार चालक को झपकी आ गई। चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।" उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चूरू जिले की रहने वाली विमला (55), उनकी बेटी रचना (23), मंजू (40) और मंसाराम प्रजापत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।पिता की हत्या के जुर्म में बेटे को दस साल का कठोर कारावास
उत्तर प्रदेश के बलिया की एक स्थानीय अदालत ने पिता की लाठी-डण्डे से पीट-पीटकर हत्या करने के पांच वर्ष पुराने मामले में बेटे को दोषी करार देते हुए उसे दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे के नाथ बाबा के मठिया मुहल्ले में पैसे की मांग को लेकर त्रिलोकी राजभर ने चार जून 2018 को अपने पिता गौरीशंकर राजभर को लाठी-डंडे से पीटा। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गौरीशंकर की मौत हो गयी थी। इस मामले में त्रिलोकी राजभर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश अशोक कुमार ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद बुधवार को आरोपी त्रिलोकी राजभर को दोषी करार देते हुए दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और दो हजार रुपए का अर्थ दण्ड भी लगाया।तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि दिल्ली के लिये रवाना हुए
तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि बृहस्पतिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राजभवन की ओर से रवि की राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा पर तत्काल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच अटकलें हैं कि राज्य की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार आज के. पोनमुडी को मंत्री पद की शपथ दिलाना चाहती है। मीडिया की कुछ खबरों के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने राजभवन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वह पूर्व मंत्री पोनमुडी को मंत्री के तौर पर शपथ दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करें। पोनमुडी द्रमुक सरकार में शिक्षा मंत्री थे, लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले साल दिसंबर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें दोषी ठहराया था। इसके बाद तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय ने उनके तिरुकोईलूर निर्वाचन क्षेत्र को उन्हें दोषी ठहराए जाने की तारीख से 'रिक्त' घोषित कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने 11 मार्च 2024 को अंतरिम आदेश जारी कर पोनमुडी की सजा को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय ने पांच मार्च की अधिसूचना को रद्द करने के लिए 13 मार्च को एक नई अधिसूचना जारी की। सचिवालय द्वारा जारी की गई नई अधिसूचना में पूर्व मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र को रिक्त घोषित करने वाले पहले आदेश को रद्द कर दिया गया था।महिला से मारपीट का आरोप, एक शख्स और उसकी बेटी के खिलाफ FIR
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में विवाद के बाद 62 वर्षीय एक महिला से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महिला पनवेल के भगतवाड़ी इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिलाती थी। ग्यारह मार्च को जब वह कुत्तों को खाना खिला रही थी, उनमें से एक कुत्ता आरोपी की बेटी पर भौंका और उसकी ओर दौड़ा। व्यक्ति ने कुत्ते को मारने के लिए चप्पल फेंकी, लेकिन वह महिला को लग गई। खंडेश्वर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह क्रोधित हो गया और उसने और उसकी बेटी ने कथित तौर पर महिला के साथ मारपीट की। अधिकारी ने कहा महिला की शिकायत के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया।पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को बुखार और सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद महाराष्ट्र में पुणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति पाटिल (89) को बुधवार को भारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें बुखार है और सीने में संक्रमण है। उनकी हालत स्थिर है। उनका उपचार किया जा रहा है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।' पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति थीं। उन्होंने 2007 से 2012 तक शीर्ष संवैधानिक पद पर सेवाएं दीं।उत्तर कोरिया के किम ने अभ्यास के दौरान नए प्रकार के टैंक चलाए
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन नवनिर्मित युद्धक टैंक के संचालन संबंधी प्रशिक्षण में अपने सैनिकों के साथ शामिल हुए और उन्होंने इन टैंक को 'दुनिया का सबसे शक्तिशाली टैंक करार दिया।' देश की सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया के युद्धक टैंक प्रशिक्षण को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच प्रति वर्ष होने वाले सैन्य अभ्यास के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। दोनों देशों के बीच यह सैन्य अभ्यास बृहस्पतिवार देर शाम समाप्त होना है। उत्तर कोरिया का मानना है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का यह अभ्यास उस पर हमला करने की तैयारियों का हिस्सा है। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बुधवार को उत्तर कोरिया ने जो प्रशिक्षण किया उसका मकसद टैंक को संचालित करने वाले कर्मियों की लड़ाकू क्षमताओं का निरीक्षण करना था। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें नए प्रकार के मुख्य युद्धक टैंक को शामिल किया गया। किम जोंग उन के मुताबिक ये 'दुनिया का सबसे शक्तिशाली' टैंक है।कनाडा से अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करते 3 भारतीयों समेत 4 गिरफ्तार
अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे कम से कम तीन भारतीयों समेत चार लोगों को कनाडा सीमा से सटे एक स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने एक महिला सहित चार लोगों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे बफेलो शहर में अंतरराष्ट्रीय रेलमार्ग पुल पर चलती मालगाड़ी से कूदे थे। चौथा शख्स डोमिनिकन गणराज्य का नागरिक है। पुलिस के करीब आते ही पुरुषों ने उस महिला को छोड़ दिया जो घायल हो गई थी और वहां से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने पुरुषों का पीछा करके उन्हें पकड़ लिया गया। घायल महिला को एरी काउंटी शेरिफ के अधिकारियों और अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों (सीबीपी) ने प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद महिला को एम्बुलेंस से स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। जांच से पता चला है कि इन चारों लोगों के पास कोई दस्तावेज़ नहीं थे। मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तीनों पुरुषों को बटाविया संघीय निरोध केंद्र में हिरासत में रखा गया है जहां वे निर्वासन की सुनवाई होने तक बंद रहेंगे।शास्त्री नगर में आग लगने से दो बच्चियों समेत चार की मौत
दिल्ली के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत में बृहस्पतिवार तड़के भीषण आग लगने के बाद दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज (30), उसकी पत्नी सुमन (28), पांच और तीन साल की दो बच्चियों के तौर पर हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमें अस्पताल से सूचना मिली कि चार लोगों- दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है।' पुलिस ने बताया कि सुबह पांच बजकर करीब 20 मिनट पर गीता कॉलोनी के पास शास्त्री नगर में भीषण आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस की एक टीम, दमकल की चार गाड़ियां, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें चार मंजिल हैं और भूतल पर कार पार्किंग है। उन्होंने बताया कि आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और धुआं पूरी इमारत में फैल गया। अधिकारी ने बताया, 'गली संकरी होने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचने और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। हरेक मंजिल की तलाशी ली गई। तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चियों को वहां से निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया।'गुरुग्राम: निःसंतान बहन के लिए व्यक्ति ने बच्चे का अपहरण किया
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक व्यक्ति को अपनी निःसंतान बहन के लिए बच्चे का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को गढ़ी गांव से बरामद कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्मपाल उर्फ बिट्टू उर्फ रावण (45) ने 26 फरवरी को राम विहार कॉलोनी इलाके से ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था। अधिकारियों के मुताबिक धर्मपाल ने अपनी बहन के लिए बच्चे का अपहरण किया था लेकिन उसने बच्चे को लेने से इनकार कर दिया इसलिए वह उसे अपने घर ले गया और उसकी देखभाल करने लगा। उन्होंने बताया कि अपहरण के एक दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी और गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को गढ़ी गांव में धर्मपाल के घर से बच्चे को बरामद कर लिया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया।मराठा कोटा पर शिंदे समिति को 30 अप्रैल तक विस्तार मिला
महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय के कुनबी रिकॉर्ड की जांच के लिए पिछले साल गठित संदीप शिंदे समिति को बुधवार को 30 अप्रैल तक का विस्तार दिया। समिति का गठन सात सितंबर, 2023 को किया गया था। कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मांग की थी कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लाभ के लिए मराठा को कुनबी जाति प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए। इस पर सरकार ने कहा था कि जो मराठा पुराने रिकॉर्ड प्रस्तुत कर सकते हैं, उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि समिति को कुछ और समय की जरूरत होगी, क्योंकि उसे निजाम-शासन काल के रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए हैदराबाद का दौरा करना होगा और महाराष्ट्र में पुरातत्व रिकॉर्ड की भी जांच करनी होगी।दिल्ली में कार ने कई लोगों को कुचला, महिला की मौत
पूर्व दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार को एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिससे 22-वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक नशे में वाहन चला रहा था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए चिकित्सीय जांच कराई जाएगी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने बताया, 'कुल सात घायल लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं।' पुलिस के अनुसार, घायलों में से एक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान गाजियाबाद की सीता देवी के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, 'आरोपी पुलिस हिरासत में है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'भाजपा के कितने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों का कटे टिकट?
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी बीच भाजपा ने 72 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल है। साथ ही भाजपा ने कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबरकेरल: कांग्रेस सांसद ने पुलवामा हमले को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
केरल में बुधवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाया कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पुलवामा हमले में मारे गये ‘जवानों के बलिदान का फायदा उठाकर’ जीत हासिल की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में यह भी दावा किया कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान की कोई संलिप्तता नहीं थी। भाजपा ने एंटनी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। एंटनी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, ‘क्या उन्होंने उन 42 जवानों के बलिदान का फायदा उठाकर पिछला चुनाव नहीं जीता, जो देश की रक्षा करते हुए कठिन हालात वाले क्षेत्र में तैनात थे?’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का इस बार चुनावी तुरुप का पत्ता नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करना है। एंटनी पथनमथिट्टा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जिसका वह 2014 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कांग्रेस सांसद की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार करके देश का अपमान किया है। सुरेंद्रन ने कहा कि एंटनी पर राजद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया
दिल्ली सरकार ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले बुधवार को भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी करके नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन नियुक्तियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) द्वारा मंजूरी दी गई है। आदेश के अनुसार, 1993 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी प्रशांत गोयल को प्रमुख सचिव-सह-आयुक्त (परिवहन) नियुक्त किया गया है। इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं निहारिका राय को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके अनुसार, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी को तीन सरकारी विभागों का प्रभार दिया गया है। उन्हें प्रमुख सचिव (सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण) के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके पास प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) सहित दो अतिरिक्त प्रभार भी होंगे। इसके अलावा, 2011 बैच की अधिकारी मिताली नामचूम निदेशक (महिला एवं बाल विकास) का कार्यभार संभालेंगी। कृष्ण कुमार को प्रधान सचिव (लोक निर्माण विभाग) नियुक्त किया गया है। पंकज कुमार दो अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रमुख सचिव (लोक निर्माण विभाग) का प्रभार संभाल रहे थे। उनके पास उपायुक्त (मुख्यालय) समेत अन्य प्रभार रहेंगे।बेलारूस के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार का आह्वान किया
बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक ने संयुक्त राष्ट्र में व्यापक सुधारों की आवश्यकता पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि उनका देश सुरक्षा परिषद में भारत के शामिल होने का समर्थन करेगा। एलेनिक ने बुधवार को अपनी दो-दिवसीय भारत यात्रा का समापन किया। उन्होंने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय रक्षा और व्यापार संबंधों के विस्तार के तरीकों पर व्यापक बातचीत की थी। एलेनिक ने कहा, 'हमने इस (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के) मुद्दे पर चर्चा की और हमारा मानना है कि यूएनएससी में सुधार होना चाहिए। इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा की जा रही है। दुनिया में बेहद नाजुक हालात को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा, 'हम सुरक्षा परिषद में भारत को शामिल किए जाने का समर्थन करेंगे।' बेलारूस के विदेश मंत्री ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया।ग्रेटर नोएडा में 460 करोड़ रुपये की जमीन से अतिक्रमण हटाया
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने गांव सुनपुरा में करीब 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया। प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने बताया कि इस जमीन की कीमत 460 करोड़ रुपये आंकी गई है और यह कार्रवाई मंगलवार को की गई। इसने कहा कि जीएनआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन.जी. रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जीएनआईडीए ने एक बयान में कहा, 'ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव में कुछ कॉलोनाइर ने अधिसूचित क्षेत्र (खसरा नंबर-403, 405, 406, 407, 408, 410, 411, 438, 444, 401, 434, 435, 442 व 430 आदि) में चारदीवारी बनाकर अवैध रूप से भूखंड बेचना शुरू कर दिया था। प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी किए गए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।' इसने कहा, 'मंगलवार को प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय थाना पुलिस की मदद से टीम ने इन खसरा नंबरों की लगभग 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया।'दिल्ली में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री इस अवसर पर दिल्ली के 5,000 रेहड़ी पटरी वालों सहित देश भर के एक लाख रेहड़ी पटरी वालों को इस योजना के तहत ऋण भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे। कोरोना महामारी के कारण गहराए वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान समाज के हाशिये पर पड़े तबकों या वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर एक जून, 2020 को ‘पीएम स्वनिधि’ योजना शुरू की गई थी।नोएडा: किसानों के ‘दिल्ली कूच' को लेकर यातायात परामर्श जारी
गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को परामर्श जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नोएडा-दिल्ली मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने कहा कि दिल्ली से सटी जिले की सभी सीमाओं पर अवरोध लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी जिस कारण नोएडा-दिल्ली सीमा वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है। पुलिस उपायुक्त (यातायात)अनिल यादव ने बताया कि असुविधा होने पर वाहन चालक हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और उन्होंने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की।अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited