आज की ताजा खबर, 14 नवंबर, 2022: बंगाल के खिलाफ कुछ लोग रच रहे साजिश, हमें करना चाहते बदनाम- बोलीं ममता
उम्मीदें ज्यादा लेकिन चमत्कार करने यहां नहीं आया हूं : प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि वह जानते हैं कि उनसे काफी उम्मीदें हैं लेकिन वह यहां चमत्कार करने नहीं आए हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में, वह अपने सहयोगियों को सर्वोच्च न्यायालय में देखेंगे और उनके अनुभव तथा ज्ञान से लाभ प्राप्त करेंगे, जिसका ‘‘पारंपरिक रूप से उपयोग’’ नहीं किया गया है। सीजेआई ने कहा कि उनका मानना है कि शीर्ष अदालत के न्यायाधीश जो बार से आए हैं, वे अपने साथ ‘‘ताजगी’’ लाते हैं और यह बार और बेंच का एक अनूठा संयोजन है जो शीर्ष अदालत में एक साथ आता है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा सीजेआई के रूप में नियुक्ति पर अभिनंदन के लिए आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘तो, कुल मिलाकर, मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि मैं यहां चमत्कार करने नहीं आया हूं। मुझे पता है कि चुनौतियां अधिक हैं, शायद अपेक्षाएं भी अधिक हैं, और मैं आपके विश्वास की भावना का बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं यहां चमत्कार करने के लिए नहीं हूं।’’अग्निपथ योजना, नोटबंदी, जीएसटी का मकसद लोगों में डर पैदा करना : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सशस्त्र बलों के लिए ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना, नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नीतियों का उद्देश्य देश के लोगों में डर पैदा करने का रहा। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 68वें दिन महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ‘मेड इन चाइना’ उत्पाद चाहते हैं क्योंकि इससे देश के ‘‘दो-तीन अरबपतियों’’ को फायदा होगा। कांग्रेस नेता ने आरोप कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी क्या कर रहे हैं? वे (भाजपा) भय, हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। चाहे नोटबंदी हो, अग्निवीर, जीएसटी... उनकी सभी नीतियां लोगों में भय पैदा करने वाली रही हैं। जो डर जाता है, उसके दिल में नफरत होती है, जो समाज को विभाजन की ओर ले जाती है। और फिर कहते हैं कि वे देशभक्त हैं।’’दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, न्यूनतम तापमान 14.1डिग्री सेल्सियस रहा
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया और एक्यूआई ‘‘खराब’’ श्रेणी में रहा, जबकि अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 294 दर्ज किया गया, जो शनिवार की तरह रविवार को भी 303 रहा था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।एमसीडी चुनाव : भाजपा, आप, कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
राष्ट्रीय राजधानी में तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के सभी 750 उम्मीदवारों ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किए। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 14 नवंबर थी। एक आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एक ही दिन मिलने के कारण दोपहर तीन बजे तक पहुंचे सभी उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही और नामांकन दस्तावेजों को अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। रात 10 बजे तक 1,387 उम्मीदवारों के 1,783 नामांकन अपलोड किए गए और बाकी के दस्तावेजों को अपलोड करने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।’’बंगाल उच्च न्यायालय ने मृत्युदंड पाने वाले लश्कर के चार आतंकवादियों को बरी किया
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए मौत की सजा पाने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को सोमवार को बरी कर दिया। हालांकि, अदालत ने उन्हें अन्य अपराधों के लिए सजा सुनायी। चारों को भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की ‘‘साजिश’’ रचने का दोषी पाया गया था तथा 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनायी गयी थी। न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति अनन्या बंदोपाध्याय की खंडपीठ ने चारों दोषियों को भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 121 के तहत आरोपों से बरी कर दिया। पीठ ने निर्देश दिया कि दो पाकिस्तानी नागरिकों मोहम्मद युनूस तथा मोहम्मद अब्दुल्ला को उनके देश वापस भेजा जाए। ये दोनों पहले ही सजा काट चुके हैं।गुजरात में सरकारी कार्यालयों में मोदी की तस्वीर हटाने या ढकने का आप का अनुरोध
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से गुजरात में केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालयों में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को हटाने या ढकने का निर्देश देने का अनुरोध किया। आप ने दावा किया कि इन कार्यालयों में मोदी की तस्वीरें लगाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि मोदी गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक हैं। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। आप के विधि प्रकोष्ठ के गुजरात सचिव पुनीत जुनेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक घोषित होने के कारण, सरकारी कार्यालयों में मोदी की तस्वीरें आचार संहिता का उल्लंघन है।मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने की घटना में 12 लोगों के फंसे होने की आशंका
मिजोरम के हनहथियाल जिले में पत्थर की एक खदान के धंसने की घटना में 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने यहां बताया कि यह घटना अपराह्न तीन बजे हुयी जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसे के वक्त इसमें 13 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक खदान में से निकलने में सफल हो गया, लेकिन बाकी 12 ऐसा नहीं कर सके और वे मलबे में फंस गये।असंगबा चुबा बने नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, विनीत कुमार केवीआईसी के नए मुखिया
सरकार ने सोमवार को नौकरशाही में वरिष्ठ स्तर पर बदलाव करते हुए वरिष्ठ नौकरशाह असंगबा चुबा आओ को नागर विमानन मंत्रालय का संयुक्त सचिव नियुक्त किया। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, बिहार कैडर के 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आओ को उषा पाधी के स्थान पर पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है। इंडियन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रेल सेवा के 1994 बैच के अधिकारी विनीत कुमार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), मुंबई का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।उत्तराखंड : छात्राओं से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकराई, छात्रा सहित दो की मौत
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में सोमवार को स्कूली छात्राओं को ले जा रही एक बस और एक ट्रक की आमने-सामने भिडंत में एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शाम करीब साढे़ चार बजे हुए हादसे में 30 से अधिक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सितारगंज के उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर सिसईयां के समीप हुआ जब बाल दिवस के अवसर पर किच्छा के सुधि वैधराम स्कूल की बस नानकमत्ता साहिब में पिकनिक मनाने के बाद छात्राओं और स्कूल कर्मचारियों को लेकर वापस आ रही थी। अधिकारियों ने बताया कि बस में 51 छात्राएं और स्कूल के सात कर्मचारी सवार थे। यात्रा के दौरान बस सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगने से बस पलट गई और उसके परखचे उड़ गए तथा 14 वर्षीय एक छात्रा एवं 35 वर्षीय एक शिक्षिका की मृत्यु हो गयी।केरल : आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को 2013 के हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा
केरल की एक सत्र अदालत ने सोमवार को वर्ष 2013 में हुई अनावूर नारायणन नायर की हत्या का दोषी ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक एम. आर. विजयकुमार नायर ने बताया कि नेय्याट्टिनकरा अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कविता गंगाधरन ने हत्याकांड के तीन दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सभी दोषियों को 11 नवंबर को सजा सुनाई गई थी। हालांकि, अदालत का विस्तृत आदेश फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है। पांच नवंबर, 2013 को आरएसएस कार्यकर्ता नायर के बेटे शिवप्रसाद पर हमला करने के लिए उनके घर में घुसे थे और बीचबचाव करने पर नायर की हत्या कर दी थी। शिवप्रसाद माकपा की युवा शाखा एसएफआई के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव थे।मुद्रास्फीति के मोर्चे पर राहत, खुदरा और थोक महंगाई दोनों में आई गिरावट
खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट होने से अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर तीन महीनों के निचले स्तर 6.77 प्रतिशत पर आ गई। साथ ही थोक मुद्रास्फीति भी 19 महीनों के निचले स्तर 8.39 प्रतिशत पर आ गई। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में 6.77 प्रतिशत रही जबकि पिछले महीने सितंबर में यह 7.41 प्रतिशत थी। इस साल जनवरी से ही छह प्रतिशत की संतोषजनक सीमा से ऊपर बनी हुई है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। आरबीआई मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है।दिल्ली में कारोबारियों से उगाही कर रही भाजपा, सफाई कर्मियों के वेतन में देरी की :आप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर यहां कारोबारियों से उगाही करने और सफाई कर्मियों के वेतन में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अनुपयुक्त कूड़ा प्रबंधन से दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के सभी जिला प्रमुखों ने चार दिसंबर के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया ने कहा, ‘‘भाजपा ने सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया। राष्ट्रीय राजधानी में व्यापारियों और लोगों से उगाही की। एमसीडी में सत्ता में रहते हुए पार्टी (भाजपा) ने अनुपयुक्त कूड़ा प्रबंधन से शहर को बर्बाद कर दिया और जन कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।’’महिला साथी की हत्या कर, शव के 35 टुकड़े किये : अलग-अलग जगह फेंका
दिल्ली में एक वीभत्स घटना में एक व्यक्ति ने अपनी सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी, उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा एवं एक के बाद एक कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया। अधिकारियों ने बताया कि आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के बाद यह नृशंसा घटना छह माह बाद सामने आयी। उनके अनुसार महिला के शव के कटे हुए कुछ हिस्से मिले हैं तथा पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार तलाश रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने शव के कटे हुए हिस्सों को रखने के लिए 300 लीटर वाला एक फ्रिज खरीदा तथा शव से आने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्तियों एवं रूम फ्रेशनर... पढ़ें, पूरी खबर।जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये निलंबित दरोगा की मौत
कानपुर में चार दिन पहले जहर खाने वाले एक निलंबित दरोगा की यहां स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को मृत्यु हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दरोगा अनूप सिंह (35) की हालत रविवार को ज्यादा खराब हो गयी थी और सोमवार तड़के उसकी मृत्यु हो गयी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दरोगा अनूप सिंह ने पिछले बृहस्पतिवार को जहर खा लिया था। घटना से पहले वह कानपुर जिला अदालत गया था जहां किसी वकील से उसकी झड़प हो गयी थी। हालांकि, जहर खाने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वर्ष 2015 बैच के दरोगा रहे अनूप सिंह को पिछली 14 सितंबर को बिधनू थाने में तैनाती के दौरान हिरासत में लिये गये दो युवकों पर अत्याचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘विशेष सुविधाएं' देने के आरोप में तिहाड़ जेल के अधीक्षक निलंबित
धनशोधन के एक मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘‘विशेष सुविधाएं’’ मुहैया कराने में संलिप्तता के आरोप में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत के समक्ष दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल में ‘‘विशेष सुविधाएं’’ मुहैया कराई जा रही हैं। दिल्ली सरकार के कारागार विभाग के एक सूत्र ने बताया, ‘‘तिहाड़ जेल संख्या-7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि उन्होंने ऐसी अनियमितताएं की हैं, जिनकी जांच की आवश्यकता है।’’ज्ञानवापी केस: ‘शिवलिंग' की पूजा के अनुरोध वाली याचिका पर फैसला 17 नवंबर को
यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर में वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की अनुमति देने और परिसर में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी का आदेश देने का आग्रह करने वाली याचिका की पोषणीयता (सुनवाई करने या नहीं करने) पर वाराणसी की फास्ट ट्रैक अदालत अब 17 नवंबर को अपना फैसला सुनायेगी। जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता सुलभ प्रकाश ने बताया कि वाराणसी की फास्ट ट्रैक अदालत में दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) महेंद्र पांडेय ने फैसला सुनाने के लिए 17 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है।जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन सरकारी कर्मियों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिरने से तीन सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को आदेश दिया कि घायल अधिकारी को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) भुविंदर कोतवाल ने कहा कि वाहन में सड़क और भवन विभाग की एक टीम सवार थी और यह दुर्घटना सुबह करीब 10.45 बजे बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर असार के पास हुई। उन्होंने कहा कि वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे पुंछ के कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के सहायक कार्यकारी अभियंता कमल किशोर शर्मा और चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई।महिला की आत्महत्या के छह साल बाद पति, सास-ससुर दहेज हत्या के दोषी ठहराए गए
दिल्ली की एक अदालत ने 2015 में शादी के 23 दिनों के भीतर आत्महत्या करने वाली एक महिला के पति और सास-ससुर को उसके साथ क्रूरता करने और दहेज के लिए उसकी मौत का कारण बनने का दोषी ठहराया है। अदालत मोहम्मद इमरान और उसके माता-पिता, मोहम्मद जुबेर अंसारी और शहनाज के खिलाफ दायर एक मामले की सुनवाई कर रही थी, जिन पर सबीना के साथ इस कदर क्रूरता करने का आरोप था कि उसने तीन नवंबर 2015 को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने हाल ही में पारित अपने आदेश में कहा, “यह अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि अभियोजन पक्ष ने मामले को सफलतापूर्वक साबित किया है और रिकॉर्ड पर ठोस सबूत रखकर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498 ए (महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा उसके साथ क्रूरता करना), 304 बी (दहेज हत्या) और 34 (सामान्य मंशा) के तहत अपराध सिद्ध किया है। तदानुसार आरोपी व्यक्तियों को दोषी करार दिया जाता है।”‘लिव-इन पार्टनर' की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े, फिर...
दिल्ली में एक वीभत्स घटना में एक व्यक्ति ने अपनी सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी, उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग 20 दिनों तक फ्रिज में रखा एवं एक के बाद एक कर उन्हें... पढ़ें, पूरी खबर।कोविड के कारण 2020 में 15 लाख अधिक लोग टीबी के इलाज से चूक गए: अध्ययन
कोविड-19 महामारी से उपजी बाधाओं के कारण 2020 में भारत समेत 45 देशों में एक अनुमान के मुताबिक 15 लाख से ज्यादा लोग या तो तपेदिक का उपचार नहीं करा पाए या उपचार में विलंब हुआ। एक अध्ययन में यह बात सामने आई।अंडमान के सामूहिक बलात्कार प्रकरण में हरियाणा से एक व्यापारी गिरफ्तार
अंडमान एवं निकोबार पुलिस ने पोर्ट ब्लेयर के एक व्यापारी को सामूहिक बलात्कार के एक मामले के सिलसिले में हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।असम में सेना और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़
असम के तिनसुकिया जिले में सोमवार को सेना के जवानों एवं अज्ञात उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बारपथार इलाके में सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर सेना की टीम गश्त कर रही थी, तभी यह मुठभेड़ शुरू हो गयी।उप्र : 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि मऊदरवाजा थाना पुलिस रविवार रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने को कहा।जवाहर लाल नेहरू सच्चे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रवादी : पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने सोमवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सच्चा धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रवादी बताया और कहा कि भारत के बारे में उनके व्यापक दृष्टिकोण ने उन्हें काफी प्रेरित किया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को शहडोल जिले में आयोजित होने वाले ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।केरल के आश्रय गृह से नौ लड़कियां लापता
केरल के कोट्टयम जिले में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा चलाए जा रहे आश्रय गृह से नौ लड़कियां सोमवार सुबह लापता हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। महिला समाख्या नाम के एनजीओ द्वारा संचालित आश्रय गृह को सामाजिक न्याय विभाग और बाल कल्याण समिति से मान्यता प्राप्त है।सीकर का खाटू श्यामजी मंदिर आम लोगों के लिए बंद
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर को व्यवस्थाओं में सुधार और भीड़ प्रबंधन के बेहतर उपाय करने के वास्ते फिलहाल आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के पट रविवार रात 10 बजे से अगले आदेश तक दर्शन के लिए बंद कर दिए गए हैं। श्री श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुगम व्यवस्था करने के वास्ते मंदिर को 13 नवंबर की रात 10 बजे से अगले आदेश तक दर्शन हेतु पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती
राजस्थान में राज्य स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ
Gyanvapi पर आज आ सकता है बड़ा फैसला
आज देश की दो अदालतों से जुड़ी दो अहम खबरों पर नजर रहेगी। पहली खबर, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। ये वही एक्ट है जिसे आधार बताकर ज्ञानवापी के सर्वे और उस पर सुनवाई का मुस्लिम पक्ष (Muslim) विरोध कर रहा है। तो दूसरी ओर ज्ञानवापी को लेकर आज वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) का बड़ा फैसला आ सकता है। विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका पर ये फैसला आना है। ये फैसला इस बात को लेकर आना है कि विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका सुनवाई लायक है या नहीं।अगर फैसला हक में आता है तो हिंदू (Hindu) पक्ष की बड़ी जीत होगी। पढ़ें पूरी खबरगुजरात चुनाव: कांग्रेस ने 39 और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, मेवाणी को वडगाम से टिकट दिया
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 39 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कीं। पार्टी ने वडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी को मैदान में उतारा है। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने 2017 में गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने पहले छह उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की जिसमें मनहर पटेल का नाम शामिल है जिन्हें बाटोद से रमेश मेर की जगह टिकट दिया गया है। बाद में शाम को, इसने 33 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। कांग्रेस अब तक 142 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।महाराष्ट्र में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में 69 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीड जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद के लिए फर्जी प्रमाण पत्र हासिल करने के आरोप में महाराष्ट्र सरकार के 50 कर्मचारियों समेत 69 लोगों के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि 69 व्यक्तियों में से 19 नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने विभिन्न आधार पर अदालत का दरवाजा खटखटाया है।अमृतसर में भूकंप
आज तड़के करीब 3.42 बजे पंजाब के अमृतसर से 145 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 120 किमी नीचे थी।तमिलनाडु में बाढ़ जैसी स्थिति
तमिलनाडु के कई हिस्सों में शनिवार को बहुत भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप कुछ जिलों में जलभराव और बांधों में पानी भर गया। राज्य में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी इसके जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में रविवार को भी भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।इसुदान गढ़वी खंभालिया से लड़ेंगे चुनाव
आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा- "किसान , बेरोज़गार युवाओं ,महिलाओं ,व्यापारी के लिए सालों तक आवाज़ उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे ! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा"।आज इंडोनेशिया के रवाना होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन में तीन प्रमुख सत्रों - खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य - में भाग लेने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री की 45 घंटे के भीतर लगभग 20 कार्यक्रम हैं, जिनमें अन्य विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें और इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासी के साथ जुड़ने के लिए एक सामुदायिक कार्यक्रम शामिल है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited