ताजा खबर, 14 सितंबर 2023 : नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों को 'घेरा'
ताजा खबर, 14 सितंबर 2023 : नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों को 'घेरा'
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 14 सितंबर 2023 और बड़ी खबरें: ISIS के दो आतंकियों को NIA कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा,टीचर के हाथ में 'कलावा' और 'तिलक' देखकर मारी थी गोली वहीं विशाखापत्तनम से आ रहा एक चार्टर्ड विमान भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे से फिसला, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आगामी 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है। विशेष सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। पार्टी ने दोनों सदनों में पेश होने वाले विधेयकों एवं उसके रुख का समर्थन करने के लिए कहा है वहीं केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की जरूरत पर जोर दिया है। वीके सिंह ने कहा, हमें इस पर सोचना होगा। क्योंकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे इसे सामान्य बात समझेंगे। अगर हमें उन्हें दबाव में लाना है, तो हमें उन्हें अलग-थलग करना होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में तीन जांबाजों की शहादत पर देश भर में भारी आक्रोश है। लोग पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं।
नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार
नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है, कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है, पढें पूरी खबरअनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों को 'घेरा'
जम्मू कश्मीर में बुधवार को हुये मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों के सफाए का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के चार सदस्य शहीद हो गए थे। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऊंचे इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर लेने’ का दावा किया है।गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे पर यूं लहराई रोडवेज की बेकाबू बस
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में थाना मसूरी क्षेत्र के तहत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक रोडवेज बस बेकाबू होकर गिर गई, पढ़ें पूरी खबरअसमः बुरे फंसे कांग्रेस के गौरव गोगोई!
संसद के निचले सदन लोकसभा में कांग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई सियासी तौर पर बुरी तरह फंस सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला लिया है,पढ़ें पूरी खबररुला देगी राइफलमैन रवि कुमार की कहानी!
जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों से लोहा लेकर शहीद हो जाने वाले सेना के राइफलमैन रवि कुमार राणा की कहानी रुला देने वाली है। 26 बरस के बहादुर जवान इसी साल दिसंबर में शादी रचाने के लिए तैयारी कर रहे थे, पढ़ें पूरी खबरउज्जैन महाकाल मंदिर गर्भगृह में ड्रेस कोड लागू
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जिस प्रकार वीआईपी श्रद्धालु प्रवेश के दौरान भारतीय परिधान पहनते हैं, ठीक वैसे ही आम श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह में प्रवेश के लिए भारतीय परिधान (Indian Dress) पहनना होंगे, पढें पूरी खबरISIS के दो आतंकियों को NIA कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
लखनऊ की NIA कोर्ट ने ISIS से जुड़े दो आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है, 4 सितंबर 2023 को ATS/NIA की विशेष अदालत ने कानपुर में रिटायर्ड टीचर रमेश बाबू शुक्ला की हत्या के मामले में आतंकी आतिफ और फैसल को दोषी करार दिया था, पढें पूरी खबरमुंबई हवाई अड्डे के रनवे पर फिसला प्राइवेट चार्टर्ड विमान
विशाखापत्तनम से आ रहा एक चार्टर्ड विमान भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे से फिसला, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, पढें पूरी खबरभारतीय तेल कंपनियों के रूस में फंसे 4900 करोड़
भारत की टॉप चार पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक इकाई, ऑयल इंडिया लिमिटेड और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) रूसी तेल और गैस क्षेत्रों में अपने निवेश से अर्जित डिविडेंज इनकम को नहीं ला सकी हैं, पढ़ें पूरी खबरबचेंगे नहीं घाव देने वाले आतंकी, हेरोन ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सैन्यकर्मियों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी बचेंगे नहीं। उन्हें मार गिराने के लिए सेना ने बहुत बड़ा ऑपरेशन चला रही है। जंगल के चप्पे-चप्पे और पूरे इलाके पर हेरोन ड्रोन और क्वैडकॉप्टर्स से नजर रखी जा रही है, पढ़ें पूरी खबरहिमाचल में नहीं राहत, अब 4 दिन तक बारिश का अलर्ट
कई दिनों की राहत के बाद अब हिमाचल में आने वाले चार दिन तक मानसून फिर सक्रिय होगा, इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश ( Rain in Himachal) होने की संभावना है, पढ़ें पूरी खबरचिराग पासवान का हमला कहा- 'सनातन धर्म' को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करे INDIA गठबंधन
समन्वय समिति की बैठक पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का कहना है, '...विपक्ष जो करना चाहता है वह कर सकता है लेकिन पहले उन्हें अपनी नीति और मंशा स्पष्ट करनी होगी...क्या समन्वय समिति ने सनातन पर भी चर्चा की धर्म (टिप्पणी) जिसने विवाद को जन्म दिया? पढ़ें पूरी खबरकभी कोई क्रिकेटर, कभी फिल्म वाला आएगा...
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की जरूरत पर जोर दिया है। वीके सिंह ने कहा, हमें इस पर सोचना होगा। क्योंकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, पढ़ें पूरी खबरलोकसभा सांसदों को भाजपा ने जारी किया व्हिप
भाजपा ने लोकसभा के सभी पार्टी सांसदों को अत्यंत महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा करने और सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए 18 से 22 सितंबर तक सदन में उपस्थित रहने के लिए लाइन व्हिप जारी किया है।गणेशोत्सव के लिए पुणे नगर निगम ने जारी किए दिशानिर्देश
पुणे नगर निगम ने गणेशोत्सव के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस गाइडलाइंड में सात मुख्य मुद्दे शामिल किए गए हैं। जिसमें परमिट, पर्यावरणीय जिम्मेदारी, पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियां, त्योहार के बाद की सफाई, शिकायतें और स्थानीय व्यवसायों के लिए समर्थन पर जोर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबरराम मंदिर को लेकर हुआ सियासी 'झाम', भाजपा का पलटवार
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सियासत में उबाल आ गया है। सपा सांसद एसटी हसन ने पीएम मोदी पर राम मंदिर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया तो भाजपा के मोहसिन रजा ने उन्हें करारा जवाब दिया है। राम मंदिर पर छिड़े नए सियासी संग्राम को आपको समझना चाहिए। पढ़ें पूरी खबरमुजफ्फरपुर में नाव में सवार 12 से ज्यादा स्कूली बच्चे नदी में डूबे
बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसा हुआ है। यहां नाव में सवार करीब 12 से ज्यादा स्कूली बच्चे बागमती नदी में डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में वे नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी नाव पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। गोताखारों की टीम नदी में लापता बच्चों की तलाश कर रही है। पढ़ें पूरी खबरशहीद सैन्य अधिकारियों के पैतृक स्थानों पर छाया मातम
अनंतनाग में आतंकवादियों से देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह और 19 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर आशीष ढोंचक के पैतृक स्थानों पर बुधवार को मातम छा गया। कर्नल मनप्रीत सिंह पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं, वहीं मेजर धोंचक हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं। कर्नल मनप्रीत सिंह के भाई ने मीडिया को बताया, 'हमने आखिरी बार उनसे (कर्नल मनप्रीत सिंह) सुबह 6.45 बजे बात की थी और बाद में दोपहर करीब 3 बजे फोन आया कि वह घायल हो गए हैं। वह एक महान व्यक्ति थे। पिछले साल, उन्हें उनके कर्तव्य के लिए सेना पदक से सम्मानित किया गया था। मैं उन्हें सलाम करता हूं।'भारत को विकसित बनाने के संकल्प पर क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मध्य प्रदेश के हजारों-हजार युवाओं को रोजगार देंगे। आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए ये जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो, हमें विदेशों से कम से कम चीजें मांगनी पड़ें।'50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना
एमपी के बीना से पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमि पूजन के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं के शिलान्यास का अवसर मिला है। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा देंगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने वाली है। हमारे देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता, जितना आज यहां एक ही कार्यक्रम में भारत सरकार लगा रही है।पीएम मोदी ने एमपी को दी करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने नर्मदापुरम जिले में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' नामक परियोजना, इंदौर में दो आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क, और राज्य भर में छह नए औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी।शादी का झांसा देकर जेएनयू की छात्रा से दुष्कर्म
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के जेएनयू परिसर में रहने वाली शिकायतकर्ता ने बताया कि वह करीब चार साल पहले एक संगठन के माध्यम से एक व्यक्ति से मिली थी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया, 'वे दोस्त बन गए। तीन अप्रैल को महिला वजीराबाद स्थित व्यक्ति के फ्लैट पर गई थी। इस दौरान व्यक्ति ने महिला को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब व्यक्ति शादी के अपने वादे से मुकर गया।' अधिकारी ने बताया, 'वजीराबाद पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।'बीएस-6 इंजन वाले डीजल वाहनों को मंजूरी दी
दिल्ली में अंतरराज्यीय परिवहन के लिए अब सभी बीएस-6 इंजन वाले डीजल वाहनों को पंजीकरण की मंजूरी होगी। उच्चतम न्यायालय ने 24 जुलाई को पारित एक आदेश में राष्ट्रीय राजधानी में सभी बीएस-6 अनुपालन वाले डीजल वाहनों के पंजीकरण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। शीर्ष अदालत ने अपने पिछले आदेश में बदलाव करते हुए यह व्यवस्था दी। शीर्ष अदालत के फैसले का हवाला देते हुए दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, 'सक्षम प्राधिकारी अंतरराज्यीय परिवहन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सभी बीएस-6 अनुपालन वाले डीजल वाहनों और आठ से अधिक व्यक्तियों की क्षमता वाले अखिल भारतीय पर्यटक परमिट (एआईटीपी) धारक कोच व बसों को पंजीकरण की अनुमति देकर प्रसन्न है।' दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन संचालक संघ ने इस फैसले की सराहना की लेकिन परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी करने में देरी पर आपत्ति जताई। संघ ने एक बयान में कहा, 'हम फैसले का स्वागत करते हैं। इससे दिल्ली सरकार को पंजीकरण से राजस्व प्राप्त होगा। जिन बसों और टेम्पो ट्रैवलर्स को पंजीकरण की अनुमति दी गई है उनमें सीएनजी वाहनों की तुलना में कम उत्सर्जन होता है, इस प्रकार वे कम प्रदूषण पैदा करेंगे।'जम्मू में लोग बोले-ऐसी सजा दो कि 7 पुश्तें याद रखें
जम्मू कश्मीर में तीन सैन्ककर्मियों की शहादत पर देश भर में भारी आक्रोश है। लोग पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जम्मू में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से आतंकियों से ऐसी सजा देने की मांग की कि उनकी सात पुश्तें याद रखें। कुछ लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ पाई-पाई का हिसाब करने और सर्जिकल स्ट्राइक दोबारा करने का वक्त आ गया है। लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। पढ़ें पूरी खबरनोएडा/गाजियाबाद में मिला डेंगू का खतरनाक वेरिएंट डेन-2 स्ट्रेन
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अगर बात करें यूपी के शो विंडो नोएडा और गाजियाबाद की तो यहां पर भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। सबसे चिंता की बात है की इन दोनों ही जिलों में डेंगू का नया स्ट्रेन डेन - 2 पाया गया है, जो बाकी स्ट्रेन के मुकाबले घातक होता है। आमतौर पर डेंगू का मच्छर जुलाई से अक्टूबर के बीच ज्यादा तेजी से पनपता है। इस बार बारिश में गंगा, यमुना समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़कर बाढ़ के हालात बने। इससे मच्छरों को पनपने का मौका मिला। पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक चार गुना ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।चुनाव आयोग ने ओडिशा से 3.45 लाख मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाने को कहा
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने ओडिशा के जिलाधिकारियों को मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और 3.45 लाख मृत लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के एक दल की बैठक में बुधवार को यह निर्देश जारी किए गए। इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल, सभी 30 जिलाधिकारी, राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि 'करीब 3.45 लाख मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में पाए गए हैं।' अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने जिलाधिकारियों से सूची को दोषरहित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। अधिकारी के मुताबिक, जिलाधिकारियों को मतदाता सूची में सुधार के लिए विभिन्न ऐप का उपयोग कर लोगों को जागरुक बनाने को भी कहा गया है। चुनाव आयोग की इस बैठक ने ओडिशा में जल्द विधानसभा चुनाव की अटकलों को तेज कर दिया, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि 2024 के आम चुनाव से पहले यह एक नियमित अभ्यास है। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने हैं।पीएम मोदी आज MP को देंगे 50,700 करोड़ रुपये की सौगात
विधानसभा चुनाव की आहट तेज होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के लिए सौगातें मिलने लगी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 सितंबर) को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अधिकारी के मुताबिक, इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबरबााइडेन पर महाभियोग चलाने का कदम, जानें ये जरूरी बात
अमेरिका में रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर महाभियोग चलाने का कदम उठाया, जब हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने बहुमत के बिना आदेश दिया और जीओपी के नेतृत्व वाली तीन समितियों को बाइडेन के बेटे के विदेश में व्यापारिक सौदों की जांच करने का निर्देश दिया। यह "हैरान करने वाला और अब तक का सबसे कमजोर" कदम है। टाइम ने महाभियोग विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की जांच केवल कुछ ही बार हुई है और पिछली किसी भी जांच की तुलना में बाइडेन के गलत काम करने के सबूत कम हैं, जिससे कोई ठोस परिणाम या सबूत नहीं मिला। स्पीकर मैक्कार्थी ने मंगलवार को वोट लेने के सामान्य उपाय को पारित करके राष्ट्रपति बाइडेन और उनके बेटे हंटर के विदेशी व्यापार सौदों पर महाभियोग जांच शुरू करने का दुर्लभ कदम उठाया, क्योंकि वह अपने जीओपी सहयोगियों के दबाव में थे, और उनकी कार्रवाई गलत थी। अमेरिका में प्रसारित मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मुख्य रूप से डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच संभावित टकराव को रोकने के लिए रिपब्लिकन को शांत करने के लिए, जिसके कारण महीने के अंत तक सरकार बंद हो जाएगी, जिसे वह टालना चाहते थे।ब्रिटेन में10 वर्षीय लड़की की मौत का पाकिस्तान कनेक्शन
ब्रिटेन में अपने घर में मृत पाई गई 10 वर्षीय लड़की के परिवार के तीन सदस्यों को हत्या के संदेह में बुधवार को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया और ब्रिटेन ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया। सारा शरीफ 10 अगस्त को लंदन के दक्षिणी बाहरी इलाके वोकिंग में अपने घर पर मृत पाई गई थी और उनके शरीर पर चोट के काफी सारे निशान थे। ब्रिटेन की पुलिस ने सारा के पिता उरफान शरीफ, उसकी पत्नी बेनाश बतूल और उसके भाई फैजल मलिक की पहचान उन लोगों के रूप में की जिनसे वे जांच के लिए पूछताछ करना चाहते थे। पुलिस को लड़की का शव मिलने से एक दिन पहले तीनों पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद चले गए थे, दंपति मध्य पाकिस्तान में छिप गए थे और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। उन्हें बुधवार को पाकिस्तान में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और संघीय जांच एजेंसी को सौंप दिया, जो उन्हें पूर्वी पंजाब प्रांत के सियालकोट से ब्रिटेन ले गई। वे बुधवार शाम को लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि 41 और 28 साल के दो पुरुषों और 29 वर्षीय महिला को विमान से उतरने के बाद हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक बयान में कहा, 'वे फिलहाल हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जाएगी।'चीन में पुल निर्माणस्थल पर क्रेन गिरने से छह कामगारों की मौत
दक्षिण पश्चिम चीन में पुल निर्माणस्थल पर एक क्रेन गिरने से छह कामगारों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिआनयांग शहर के परिवहन ब्यूरो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि यह दुर्घटना शहर में तुओ नदी पर एक एक्सप्रेस-वे पुल के निर्माण के दौरान बुधवार को हुई। इस दुर्घटना में छह कामगारों की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जिआनयांग शहर सिचुआन प्रांत में है।एयरबैग नियम पर क्या बोले नितिन गडकरी
यात्री कारों के लिए 6 एयरबैग नियम पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है, "...अब लोग सतर्क हैं। जिस भी कार में छह एयरबैग होंगे, लोग उस कार को लेना पसंद करेंगे। यह निर्माताओं और लोगों को तय करना है।" हर कोई इसे बना रहा है, इसे अनिवार्य बनाने की जरूरत नहीं है। हम (छह एयरबैग नियम) अनिवार्य नहीं बनाना चाहते..."G20 को लेकर पाकिस्तान में भारत की वाहवाही
जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान में लोगों की ओर से कुछ प्रतिक्रियाएं। एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, "...जब शीर्ष 20 देशों के प्रमुख देश का दौरा करते हैं, तो यह देश के लिए सम्मान की बात है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को कई लाभ मिलेंगे।"अनंतनाग में आतंकियों को घेरने में जुटी है सेना
Jammu Kashmir: अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके का दृश्य जहां कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की जान चली गई। हमारी सेनाएं अटल संकल्प के साथ 2 एलईटी आतंकवादियों को घेरने में जुटी हैं।दक्षिणी दिल्ली में मैनहोल के अंदर जहरीली गैस से दो लोगों की मौत
दक्षिण दिल्ली के सूर्या होटल के पास बुधवार को मैनहोल में केबल चोरी करने के लिए उतरे दो लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को बुधवार सुबह जावेद नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर सूचित किया कि मथुरा रोड पर सूर्या होटल ट्रैफिक सिग्नल के पास एक मैनहोल के अंदर एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है और उसके शरीर पर चोट के कोई निशान भी नहीं हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मैनहोल के अंदर दो लोग मृत मिले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक मृतक की पहचान जामिया नगर के बटला हाउस निवासी सलीम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सलीम का आपराधिक रिकॉर्ड था और उस पर कम से कम 12 आपराधिक मामले दर्ज थे। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मौत मैनहोल के अंदर जहरीली गैस से हुई। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को एम्स के शवगृह में रखा गया है।कर्नल मनप्रीत सिंह के बहनोई ने बताई ये बात
Panchkula, Haryana: कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह के बहनोई वीरेंद्र गिल कहते हैं, "हमने उनसे आखिरी बार सुबह 6:45 बजे बात की थी। उन्होंने कहा कि वह बाद में बात करेंगे।" वह एक अच्छे इंसान थे। पिछले साल, उन्हें उनके कर्तव्य के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। मैं उन्हें सलाम करता हूं..."अमेरिका ने उत्तर कोरिया और रूस को चेताया
अमेरिका ने हथियार सौदे पर रूस, उत्तर कोरिया को और अधिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। अमेरिका ने कड़े शब्दों में ये कहा कि "अगर उत्तर कोरिया द्वारा रूस को हथियार मुहैया कराने के विचार किया जा रहा है तो हम अतिरिक्त प्रतिबंधन लगाने में संकोच नहीं करेंगे।" पढ़ें पूरी खबरजम्मू-कश्मीर के शहीद डीएसपी का अंतिम संस्कार
अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को किया गया। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुठभेड़ में अधिकारियों की मौत पर दुख व्यक्त किया और बुधवार को बडगाम में जे-के डीएसपी को श्रद्धांजलि भी दी। एलजी कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा 'जेकेपी के डीएसपी हुमायूं भट को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। मैं कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनैक के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।'महाराष्ट्र में 1-2 दिन में हो जाएगा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा- बोले सीएम फडणवीस
Zakir Hussain News: तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अमेरिका में चल रहा इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited