ताजा खबर, 15 अगस्त 2023: फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर, राजधानी पर 'बाढ़ का संकट', वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास ढही पुरानी बिल्डिंग, 5 की मौत
ताजा खबर (Taaja Khabar), हिंदी न्यूज़ 15 अगस्त 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 15 अगस्त (मंगलवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर LIVE 15 अगस्त 2023
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 15 अगस्त 2023 और बड़ी खबरें : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। दिल्लीवासियों पर एक बार फिर बाढ़ का संकट बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास दो मंजिल मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं मलबे में कुछ श्रद्धालु दब गए, हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बिट्टू ने सोशल मीडिया के माध्यम से दंगे भड़काने की साजिश रची थी। पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। 31 जुलाई को नूंह में बजरंग दल के शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी उधर शिमला में लैंड स्लाइड की घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि 6 से अधिक मकान चपेट में आ गए हैं जिसमें कुछ लोगों के दबने की आशंका जताई गई है।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी बार दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराया है। कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण पर विरोध जताया। खास तौर पर पीएम मोदी की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस बिफर गई और इसे अहंकार का प्रतीक बताया। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन हो गया है, आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों के ताजा अपडेट्स...
सावधान दिल्लीवासियों! फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। दिल्लीवासियों पर एक बार फिर बाढ़ का संकट बढ़ गया है, पढ़ें पूरी खबरवृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास हादसा, ढह गई पुरानी बिल्डिंग, 5 की मौत
मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास दो मंजिल मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया, बताया जा रहा है कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं मलबे में कुछ श्रद्धालु दब गए, पढें पूरी खबरदिल्ली के 'नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का मोदी सरकार ने बदला नाम
केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदल दिया। इसका नया नाम प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (PMMS) कर दिया है। पढ़ें पूरी खबरबापू को जहर देने से मना करने वाले रसोइए के परिजन मायूस
चंपारण सत्याग्रह 1917 में हुआ था। तब महात्मा गांधी ने नील किसानों की भयावह स्थिति के बारे में जानने के लिए अविभाजित चंपारण जिले के तत्कालीन मुख्यालय मोतिहारी का दौरा किया था, पढ़ें पूरी खबरNuh Violence: हिंसा का मास्टरमाइंड बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बिट्टू ने सोशल मीडिया के माध्यम से दंगे भड़काने की साजिश रची थी। पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। 31 जुलाई को नूंह में बजरंग दल के शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, पढ़ें पूरी खबरShimla Landslide: शिमला में लैंड स्लाइड, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका
हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच राज्य की राजधानी शिमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताते हैं कि यहां एक स्लाटर हाउस गिर गया है, घटना शिमला के कृष्णा नगर इलाके में सामने आई है, पढ़ें पूरी खबरलप्पू सा सचिन: पड़ोसन के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी सीमा हैदर
सीमा हैदर को अपनी पड़ोसी मिथिलेश भाटी ने सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहना इतना बुरा लगा है कि वह अब कानून कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। मिथिलेश का सचिन को लप्पू और झींगुर कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, पढें पूरी खबर2024 में अक्षय कुमार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट इस बात की खुशी जाहिर की है कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। बीते लंबे समय से ये कयास जताई जा रही है कि अक्षय भाजपा के दरवाजे से राजनीति में एंट्री ले सकते हैं। पीएम मोदी से उनकी करीबी के चलते कई बार ऐसे दावे किए जा चुके हैं। पढें पूरी खबरमोदी ने आखिरी बार फहराया तिरंगा, अगले साल हम लोगों की बारी, लालू ने किया दावा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी बार दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराया है। लालू प्रसाद पटना में अपनी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे, पढ़ें पूरी खबरसुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन होगया है। सुलभ इंटननेशनल को सार्वजनिक सुलभ शौचालयों के निर्माण को लेकर पहचाना जाता है। इस कदम को भारत के लिए एक क्रांतिकारी कदम माना जाता है जहां करोड़ों लोगों को शौचालय करना भी सुलभ नहीं होता है, पढ़ें पूरी खबरसभी को घर, टैक्स न भरने वाले को भी मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज
पांच लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज देने वाली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। जो परिवार आयकर के दायरे में नहीं आते उन परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह क्रांतिकारी फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया है। पढें पूरी खबरहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 19 तक बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते विश्वविद्याल कसे 19 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। एचपी यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि गतिविधियां 19 अगस्त तक निलंबित रहेंगी, लगातार बारिश को देखते हुए यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी 20 जुलाई तक बंद रहेगी।कल होगी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 16 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में होगी। इस बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 15 चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे।हिमाचल में अब तक 55 की मौत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, बीते दो-तीन दिन से भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक करीब 55 लोगों की मौत हुई है। मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। युद्ध स्तर पर बचाव व राहत कार्य किया जा रहा है। बिजली-पानी अधिकतर जगह बहाल कर दिया गया है।लाल किला नहीं गए खड़गे
आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं हुए। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र, संविधान और संस्थान, तीनों के लिए खतरा पैदा हो गया है।हर घर तिरंगा अभियान के तहत भेजी गईं 88 मिलियन सेल्फी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को ताजा आह्वान के बाद से चलाए जा रहे तीन दिवसीय अभियान के तहत मंगलवार दोपहर 12 बजे तक केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ देशभर से 88 मिलियन से अधिक लोगों की सेल्फी अपलोड की गईं।झारखंड जगुआर फोर्स के दो जवानों की मौत
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माआवोदियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जगुआर फोर्स के दो जवानों की मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात को टोंटो इलाके में हुई। पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा, माओवादियों के घात लगाकर किए हमले में अमित तिवारी और गौतम कुमार नामक दो जवान मारे गए।महंगाई को लेकर पीएम मोदी का बड़ा वादा
पीएम मोदी ने आज अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में महंगाई को लेकर बड़ी बात कह दी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महंगाई कम करने को लेकर लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास किये और जनता के इस बोझ को कम से कम करने के लिए आने वाले दिनों में भी प्रयास जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर...संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच निलंबित
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का आदेश खेल विभाग के निदेशक यशेंन्द्र सिंह ने जारी किया है।लाल किले से देश को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दींं। उन्होंने कहा, इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन... आज आजादी का पर्व मना रहे हैं। मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले से देश का संबोधन शुरू हो गया। उन्होंने देश-दुनिया के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया।लाल किले पर पहुंचे पीएम मोदी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।राहुल गांधी ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारत माता हर एक भारतीय की आवाज़ हैं। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।लाल किले पर होगा पीएम मोदी का संबोधन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद वे देश को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियोंं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!लाल चौक पर फहराया गया तिरंगा
77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न श्रीनगर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां लाल चौक पर बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लेकर इकट्ठा हुए हैं।एल्विश यादव ने जीती BigBoss की ट्रॉफी
एल्विश यादव ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस के 16 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती हो।76 वीरता पुरस्कारों को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है। इन वीरता पुरस्कारों में चार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), पांच मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, दो बार टू सेना पदक (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), तीन नौसेना पदक (वीरता) और चार वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं।अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited