आज की ताजा खबर, 15 दिसंबर, 2022 : देश और दुनिया बड़ी खबरों पर खास नजर

आज की ताजा खबर 15 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Live, Hindi Samachar Today Live Updates: देश और दुनिया की हर उन बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आप सबसे सीधा सरोकार है।

aaj ki taza khabar 15 december

आज की ताजा खबर 15 दिसंबर 2022

आज की ताजा खबर 15 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Live, Hindi Samachar Today Live Updates: राजस्थान के बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि केंद्र की ही योजनाओं को नाम बदल लागू राजस्थान सरकार कर रही है। बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 23 पहुंच चुकी है। अगर बात अंतरराष्ट्रीय जगत की करें को राजनीतिक संकट की वजह से पेरू में आपातकाल की घोषणा की गई है। पढ़ें, बड़ी और अहम खबर-

Agni-V: जिस मिसाइल के सिर्फ नाम से थर-थर कांपता है चीन, उसका टेस्ट भारत ने कर लिया

Agni-V Test: भारत ने गुरुवार को उस मिसाइल का सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया, जिसके नाम से ही चीन थर-थर कांपता है। भारत ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल को लॉन्च किया। पढ़ें पूरी खबर

Delhi Liquor Case: CBI की चार्जशीट स्वीकार, सभी 7 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा समन; जानें कौन-कौन हैं शामिल

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट को स्वीकार करते हुए, सभी सातों आरोपियों को समन भेजा है। मामले को अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। कोर्ट ने इस दिन सभी आरोपियों को उपस्थित रहने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर-

Himachal CM सुक्खू विधायकों संग खड़गे से मिले, Bharat Jodo Yatra में होंगे शामिल

हिमाचल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सभी 40 विधायकों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। मुलाकात में प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी विधायकों का परिचय कांग्रेस अध्यक्ष से कराया। मुलाकात के बाद सुक्खू ने कहा हिमाचल के जनता से किया सभी वादे पूरे किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-

आखिरी राफेल भी पहुंच गया भारत, पूरा हो गया 36 का कोटा; चीन के हमलों को देगा मुंहतोड़ जवाब

राफेल (Rafale) विमानों का आखिरी फाइटर जेट भी भारत पहुंच गया है। चीन (China) के साथ सीमा पर तनातनी के बीच, भारतीय सेना में राफेल विमानों की भूमिका और बढ़ जाती है। गुरुवार से ही चीन की सीमा के पास भारतीय सेना युद्धाभ्यास भी कर रही है। ऐसे में एक और राफेल के आ जाने से भारतीय सेना की क्षमताओं में और वृद्धि हो गई है। भारत के पास पहले से ही 35 राफेल विमान हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Delhi Acid Attack: ब्रेकअप नहीं हुआ बर्दाश्त, ऐसे रची एसिड अटैक की पूरी प्लॉनिंग, यूं दिया अंजाम-Video

दिल्ली के द्वारका इलाके में हुए एसिड अटैक के मामले में लगातार गुत्थियां सुलझ रही है, ब्रेकअप को सहन न कर पाने वाले आशिक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के चेहरे पर फेंकी थी एसिड, गौर हो कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़ें पूरी खबर-

मोदी के गुजरात सहित इन जगहों में भी शराब बैन,जानें बिहार में क्यों फेल हो रहे हैं नीतीश कुमार

बिहार के छपरा (Chhapra)में जहरीली शराब (Hooch Tragedy)पीकर मरने वाले लोगों की संख्या 33 हो गई है। विपक्ष के निशाने पर चल रहे नीतीश (Nitish Kumar)कुमार ने इस बीच ऐसा बयान दिया है, जिससे उनकी झुझलाहट दिख रही है। नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पिएगा वो मरेगा। पढ़ें पूरी खबर-

नीरव मोदी को झटका: कोर्ट ने खारिज की याचिका, भारत आने का रास्ता साफ

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। नीरव मोदी ने ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील का आखिरी मौका भी गंवा दिया है। कोर्ट ने मोदी की याचिका को खारिज कर दिया है। नीरव मोदी पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर-

तवांग सेक्टर में पुख्ता है सेना की तैयारी, 2 दिनों तक आसमान में गरजेंगे राफेल, सुखोई और अपाचे

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर चीन कभी भी अपनी चालबाजी दिखा देता है। गत नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से में पीएलए के साथ हुई झड़प इसी बात को दर्शाती है। चीन के इन दुस्साहसिक करतूतों का सामना और उसका माकूल जवाब देने के लिए भारतीय सेना के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं। किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए उन्हें हर तरह का प्रशिक्षण मिला हुआ है। वे समय-समय पर अपनी इस काबिलियत और हुनर को निखारते भी रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

UN में भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, विदेश मंत्री ने लादेन-संसद हमले का किया जिक्र

खुद को आतंकवाद से पीड़ित बताने वाले पाकिस्तान(Pakistan on Terrorism) की कथनी और करनी में अंतर जगजाहिर है। कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के हुक्मरान राग अलापते ही रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र के मंच पर जब वहां के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो(Bilawal Bhutto) ने कश्मीर का जिक्र किया तो विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर(Dr S jaishankar) ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सामने बेहतर सामंजस्य बनाने की चुनौती है और उस दिशा में भारत का नजरिया साफ है। पढ़ें पूरी खबर

चीन को पटखनी देने के लिए बड़ी तैयारी, आज बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है भारत

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang) में भारत और चीन (India-China) के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों से सीमा पर तनाव बना हुआ है। इस बीच चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने बड़ी तैयारी की है और इसी के तहत भारत आज बैलेस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण कर सकता है। वायुसेना ने 2 दिन का नोटिस टू एयरमैन जारी किया है पढ़ें पूरी खबर

हम भाग्यशाली होंगे यदि ऐसा हो तो..तीखे हमलों के बीच रघुराम राजन के बोल

रघुराम राजन ने कहा कि ग्रोथ नंबर के साथ समस्या यह है कि आप किस संबंध में माप रहे हैं। अगर पिछले साल आपकी तिमाही खराब रही और आप इसके संबंध में माप कर रहे हैं, तो आप बहुत अच्छे दिख रहे हैं।तो आदर्श रूप से आप 2019 में महामारी से पहले क्या देख रहे हैं, और अभी देखें। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited