आज की ताजा खबर 15 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: दिल्ली चुनाव के लिए आप ने 35 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 15 दिसंबर 2024 और बड़ी खबरें : यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 15 दिसंबर (रविवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
- मणिपुर में बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
- उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर
राजस्थान: ‘ब्रेन डेड' युवक के अंगों से छह लोगों को मिलेगा जीवनदान
राजस्थान में एक ‘ब्रेन डेड’ युवक के विभिन्न अंगों से कम से कम छह लोगों को नया जीवन मिलने जा रहा है। युवक के महत्वपूर्ण अंगों को रविवार को झालावाड़ से हेलीकॉप्टर के जरिए जोधपुर और जयपुर लाया गया।राज्य में शायद यह पहली बार है जब जयपुर और जोधपुर में प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए अंगों को हेलीकॉप्टर से लाया गया। झालावाड़ जिले के मानपुरा पीपाजी निवासी विष्णु प्रसाद (33) 10 दिसंबर को हाथापाई में घायल हो गए थे। चिकित्सकों की एक टीम ने 12 दिसंबर को उन्हें ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया, जिसके बाद उनके परिजनों द्वारा दान किए गए अंगों को जोधपुर और जयपुर लाया गया।
राजस्थान में भाजपा सरकार का पहला साल पूरा, कई उपलब्धियां गिनाईं
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया। राज्य सरकार की पहले साल की उपलब्धियों में 1.24 लाख से अधिक नौकरियां, पेपर लीक माफिया पर कार्रवाई और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को शामिल किया जा रहा है। सरकार ने अपने पहले साल में ही जयपुर में निवेश शिखर सम्मेलन किया और 34 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। यह राजस्थान की अर्थव्यवस्था को बढ़ाकर 350 अरब डॉलर करने के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है जिसके लिए सरकार ने इस साल के बजट में पूंजीगत व्यय में 65 प्रतिशत की वृद्धि की है।केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
अरविंद केजरीवाल के बाद अब सीएम आतिशी ने अमित शाह को पत्र लिखा है। आतिशीी ने अपने पत्र में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए है। सीएम आतिशी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट पर भी सवाल उठाए है। यहां पढ़ें पूरी खबरलोक सभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल नहीं होगा पेश
सरकार लोकसभा में वित्तीय अनुदान संबंधी कामकाज पूरा करने के बाद ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से संबंधित विधेयकों को पेश करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।इससे पहले, दो विधेयक - संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्यक्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक - सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध थे।संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
रविवार को संभल में सार्वजनिक स्थानों को अवैध ढांचों से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के संभल में 1978 से बंद एक मंदिर को फिर से खोल दिया गया है। रविवार को मंदिर परिसर की सफाई की गई और बिजली की व्यवस्था की गई। यहां पढ़ें पूरी खबरयूनान में नौका डूबने से पांच शरणार्थियों की मौत, कई लापता
ग्रीस में क्रेते द्वीप के दक्षिण में शरणार्थियों को ले जा रही नौका डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग लापता हैं। तट रक्षक बल ने बताया कि चार खोज एवं बचाव अभियानों में 200 से अधिक लोगों को बचाया गया। तट रक्षक बल के अनुसार चार अभियान शुक्रवार देर रात शुरू हुए जिसमें से एक अब भी जारी है। क्रेते के दक्षिण में गावडोस द्वीप के पास नौका डूबने की अलग-अलग घटनाओं के बारे में सूचना मिलने के बाद तीन अभियान शुरू किए गए जिनमें से एक अब भी जारी है और चौथा अभियान दक्षिणी पेलोपोनिज क्षेत्र में शुरू किया गया।पश्चिम बंगाल के कुलपी में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी में लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार रात रामकृष्णपुर ग्राम पंचायत के कालीतला इलाके में उस समय हुई जब कुणाल अध्या (22) अपने घर लौट रहा था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इन रिपोर्ट की जांच कर रही है कि स्थानीय क्लब से संबंधित विवाद को लेकर प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने कुणाल को पीटा था। उन्होंने बताया कि कथित हमले के दौरान कुणाल को बचाने की कोशिश में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है।केरल में सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति समेत चार की मौत
केरल के पथनमथिट्टा जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से रविवार सुबह एक कार टकरा गई जिससे कार सवार नवविवाहित दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार के यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार बस से टकरा गई। बस तेलंगाना से सबरीमला तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद उनकी पत्नी को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार,उनकी पत्नी और उनके परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। यहां पढ़ें पूरी खबरईरान में बिना हिजाब के कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा भारी महंगा
ईरान में गायिका को बिना हिजाब पहने ऑनलाइन कार्यक्रम करना महंगा पड़ गया है। अधिकारियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला यूट्यूबर का नाम परस्तू अहमदी बताया जा रहा है, जिन्हें शनिवार को उत्तरी प्रांत मजंदरान की राजधानी सारी शहर में गिरफ्तार किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरमणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
जातीय हिंसा से झुलस रहे मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार को हमलावरों ने बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। काकचिंग पुलिस के अनुसार दोनों मजदूर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी।तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर
दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का दौर अब थमने लगा है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 7 जिलों में तो केरल के केवल 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच उत्तर भारत में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। यहां लोग शीतलहर का प्रकोप झेल रहे हैं। बढ़ती ठंड और सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों की कई लेयर्स के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं। उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी हैएक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत रहा है इसलिए हम लोकतंत्र की जननी हैं। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि माननीय सभापति जी हम सभी के लिए और देश के सभी नागरिकों के लिए, यह न केवल हमारे लिए बल्कि दुनिया भर में लोकतंत्र को महत्व देने वाले नागरिकों के लिए भी गर्व का क्षण है। यह लोकतंत्र के उत्सव और हमारे संविधान की 75 साल की यात्रा एक उल्लेखनीय यात्रा और दुनिया के सबसे बड़े और महान लोकतंत्र की यात्रा का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर है।जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि उन्होंने विहिप के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा में एक नोटिस दिया है।विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
तेजस्वी यादव ने कहा, अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो 'माई-बहिन मान योजना' शुरू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे।हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हरियाणा महिला आयोग में लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले सोनिया अग्रवाल ने रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने शिकायतकर्ता से अपने ड्राइवर को 1 लाख रुपये देने के लिए कहा था।South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित
महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद सभी की निगाहें संवैधानिक न्यायालय पर टिकी हैं, जो राष्ट्रपति यून सूक योल के महाभियोग पर अंतिम फैसला लेगा। अब न्यायालय के पास यह फैसला लेने के लिए 180 दिन का समय है कि संसद के उस फैसले को मंजूरी दी जाए या नहीं, जिसके तहत या तो यून को पद से हटाया जाएगा या उन्हें पद पर बहाल किया जाएगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited