Aaj Ki Taza Khabar, 15 फरवरी, 2023: एयरो इंडिया का आज तीसरा दिन, देश और दुनिया की ताजा खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 15 फरवरी, 2023 बुधवार : देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
15 फरवरी की ताजा खबरें।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में आज (बुधवार) दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र में BJP विधायकों ने पश्चिम बंगाल में चल रहे भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाते हुए 500 रुपए के नोट चिपकाए हुए मास्क पहनकर विरोध किया। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने आरोप लगाया कि बजट सरकार के वादों को पूरा नहीं कर रहा है। एसएससी और टीईटी पास करने वाले छात्र अभी भी बेरोजगार हैं। कई विभागों में पद खाली हैं लेकिन विरोध होने पर भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन होता है लेकिन बंगाल में कोई बड़ा बिजनेस नहीं आता।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (UN Secretary) ने मंगलवार को सचेत किया कि यदि ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) को 'चमत्कारिक रूप से' 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित कर भी लिया जाए, तो भी समुद्र का जलस्तर (Sea level is rising) काफी बढ़ेगा और बांग्लादेश, चीन एवं भारत (China and India) जैसे देशों के लिये यह खतरे की बात है।
देश की राजधानी दिल्ली उस वक्त दहल गई जब यहां एक लड़की की लाश एक ढाबे के फिज में मिली, बताते हैं कि 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने कथित तौर पर मोबाइल फोन केबल से अपने लिव-इन पार्टनर निक्की यादव का गला घोंट कर हत्या कर दी और दूसरी महिला से शादी करने से पहले पश्चिमी दिल्ली के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक बंद ढाबे के फिज में उसकी बॉडी को रख दिया था।
Nikki Yadav Last Video: हत्या से पहले निक्की का 'आखिरी वीडियो' आया सामने, देखिए किस हालत में थी?
अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है एमपीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) के फैसले में दो साल की सजा सुनाई गई थी, सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Khan) की Rampur के स्वार सीट से सदस्यता खत्म हो गई है। रामपुर से MLA Akash Saxena ने शिकायत की थी। वहीं दो साल की सजा होने पर विधायकी छिनी है।
भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति ने बुधवार को पहले से तैयार 47 BOP के लिए जवानों और अधिकारियों की 7 नई बटालियन के गठन का फैसला लिया है । इसके तहत बनने वाली नई बटालियन के लिए 9400 नई पदों की बढ़ोतरी का भी ऐलान किया गया। साथ ही बटालियन हेड क्वार्टर और सेक्टर हेड क्वार्टर सेक्टर हेड क्वार्टर का निर्माण साल 2025 तक कर लिया जाएगा।
चीन पर नकेल के लिए मोदी सरकार के 3 बड़े फैसले, सुरंग-गांव से लेकर ITBP की नई बटालियन
कंगाली से जूझते पाकिस्तान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा तंज कसा है। उन्होंने पड़ोसी मुल्क को पृथ्वी के लिए बोझ बताया है। जितनी जल्दी वह अपने आप को इंडिया में मिला ले, यह उसके लिए उतना ही बढ़िया रहेगा।
त्रिपुरा में चुनाव प्रचार का शोर 14 फरवरी की शाम थम गया। मतदान गुरुवार 16 फरवरी को होगा और नतीजे तीन मार्च को आएंगे। मतदान के लिए कुल 328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में कुल 28.13 लाख वोटर हैं और कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 20 महिला उम्मीदवार हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेता गुलाम रसूल बलयावी पर नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि जेडीयू के नेता गुलाम रसूस बलयावी ने भारतीय फौज में मुस्लिमों के लिए 30 फीसद आरक्षण की वकालत की थी। नीतीश कुमार ने कहा कि वो इस मुद्दे पर बलयावी से स्पष्टीकरण मांगेंगे।
अपने ही नेता पर बिफरे सीएम नीतीश कुमार, फौज में 30 फीसद मुस्लिम कोटा पर दिया था बयान
कपड़े धुलने वाली वॉशिंग मशीन (ऊपर से कपड़े डालने वाली) में एक डेढ़ साल का बच्चा जा गिरा। हैरत की बात है कि वह अंदर साबुन/सर्फ के झाग वाले पानी में लगभग 15 मिनट तक रहा। हालांकि, जब उसके गिरने का पता चला तो आनन-फानन उसे बाहर निकाला गया।
जापान की पुलिस ने बीते 30 सालों से हॉट स्प्रिंग (गर्म झरने के पानी) में नहाती महिलाओं की फिल्म बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। महिलाएं जब झरने में नहा रही होती थीं तब गिरोह के सदस्य चुपके से और दूर से इनका वीडियो बनाते थे।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 2024 में चुनाव होना है। चुनावी समर के लिए अब तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इन सबके भारतीय मूल की निक्की हेली(nikki haley) ने ऐलान किया है कि वो 2024 में राष्ट्रपति चुनाव में ताल ठोकेंगी।
भारतीय मूल की निक्की हैली ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, 5 प्वाइंट्स में पूरी जानकारी
दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के कार्यालयों पर आय कर विभाग के सर्वे एवं तलाशी पर अमेरिका ने बयान दिया है। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसे इस सर्वे की जानकारी है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका देश दुनिया भर में प्रेस की आजादी का समर्थन करता है।
हम प्रेस की आजादी के हिमायती, भारत में BBC के दफ्तरों पर IT के सर्वे पर अमेरिका बोला
फिजी के नाडी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर फिजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि विश्व हिंदी सम्मेलन जैसे आयोजनों में स्वाभाविक है कि हमारा ध्यान हिंदी भाषा के विभिन्न पहलुओं, उसके वैश्विक उपयोग और प्रचार प्रसार पर रहे।
औपनिवेशिक युग में दबाई गईं भाषाएं आवाज उठा रही हैं, विश्व हिंदी सम्मेलन में जयशंकर बोले
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited