Aaj Ki Taza Khabar, 15 फरवरी, 2023: एयरो इंडिया का आज तीसरा दिन, देश और दुनिया की ताजा खबरें

Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 15 फरवरी, 2023 बुधवार : देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।

15 फरवरी की ताजा खबरें।

Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खबर, 15फरवरी, 2023: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने फ़िजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे के साथ नांदी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में एक डाक टिकट जारी किया और 6 पुस्तकों का विमोचन किया। 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में फ़िजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे ने कहा कि यह मंच भारत के साथ फ़िजी के ऐतिहासिक और विशेष संबंधों की स्थायी ताकत का जश्न मनाने का एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करता है। जब मनोरंजन की बात आती है, तो फ़िजी के लोग बॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं। आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित टैक्स चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वे किया। आयकर विभाग की यह कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और यह देर रात तक चलती रही। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-

संबंधित खबरें

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में आज (बुधवार) दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed