LIVE

आज की ताजा खबर Live 15 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुकदमा चलाने की दी इजाजत; दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 15 जनवरी 2025 और बड़ी खबरें Live: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 15 जनवरी (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

आज की ताजा खबर Live 15 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुकदमा चलाने की दी इजाजत; दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर लाइव (Aaj Ki Taza Khabar Live Updates) 15 जनवरी 2025 की बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार

आज की ताजा खबर लाइव 15 जनवरी 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब गृह मंत्रायल ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस ने संयुक्त रूप से यून के मामले बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक दिन पहले ही यून को हिरासत में लेने की कोशिश की गई थी। बताया जा रहा है कि कई सप्ताह से यून अपने आधिकारिक आवास से बाहर नहीं निकले थे। वहीं अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अहम कदम उठाए हैं। खुफिया इनपुट के अनुसार, उनके ऊपर हमले की संभावना जताई गई है। इसको ध्यान में रखते हुए उनकी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा को और कड़ा किया गया है। इसके अलावा पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में केंद्र के खिलाफ आंदोलन को और तेज करते हुए कहा है कि काले कपड़े पहने 111 किसानों का एक जत्था आज से आमरण अनशन शुरू करेगा। वहीं सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम मंगलवार रात पांच दिवसीय यात्रा के लिए यहां पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देना है।

आज की अहम और बड़ी खबरें पढ़ें लाइव

  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को किया गया गिरफ्तार
  • केजरीवाल की जान को खतरा, खालिस्तान समर्थक कर सकता है हमला; सुरक्षा सख्त
  • गुरुग्राम में बाइक सवार दो हमलावरों ने घर के बाहर की गोलीबारी
  • शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया
  • पंजाब: 111 किसानों का समूह आज से शुरू करेगा आमरण अनशन
  • नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ताहिर हुसैन को मिली ‘कस्टडी पैरोल'
  • सबरीमाला में मकरविलक्कु दिवस के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
  • सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम पांच दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे

Jan 15, 2025 | 12:57 PM IST

चंद्रमा की यात्रा पर निकले दो निजी चंद्र यान

निजी अमेरिकी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने बुधवार को अमेरिका और जापान की कंपनियों के लिए दो चंद्रयानों का प्रक्षेपण किया। दोनों चंद्रयानों को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के कैनेडी स्पेस सेंटर से मध्यरात्रि में रॉकेट से रवाना किया गया, जो चंद्रमा पर जाने वाले निजी अंतरिक्ष यान की श्रृंखला में ऐसे नए यान हैं। तोक्यो स्थित ‘आईस्पेस’ का यह दूसरा प्रयास है, जिसका पहला यान दो साल पहले चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस बार, अध्ययन के लिए यान में चंद्रमा की मिट्टी को इकट्ठा करने के वास्ते एक ‘स्कूप’ के साथ एक रोवर है तथा भविष्य के अनुसंधानकर्ताओं के लिए संभावित भोजन एवं पानी के स्रोतों का परीक्षण करने की योजना है। चंद्रमा पर अनुसंधान के लिए नवोदित टेक्सास स्थित ‘फायरफ्लाई एयरोस्पेस’ नासा के लिए 10 प्रयोग कर रहा है।
Jan 15, 2025 | 12:56 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई सांसद जॉन मुल्लाही ने उडुपी कृष्ण मंदिर का दौरा किया

ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरियाई सरकार के सांसद जॉन मुल्लाही ने सप्तोत्सव समारोह के दौरान मंगलवार को प्रसिद्ध उडुपी श्री कृष्ण मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर की परंपराओं और अपनी मेहमान नवाजी की सराहना की। मुल्लाही ने अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्लेन वेवरले में भारतीय मूल के लोगों की बढ़ती संख्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने मेलबर्न में श्री वेंकट कृष्ण बृन्दावन (एसवीकेबी) के योगदान के बारे में भी बात की, जिसे विक्टोरिया राज्य की सरकार से महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक संख्या में भारतीय प्रवासी विक्टोरिया में रहते हैं। उन्होंने कर्नाटक के साथ अपने राज्य के दीर्घकालिक संबंधों को दोहराया, जहां विक्टोरिया का व्यापार और निवेश कार्यालय स्थित है।
Jan 15, 2025 | 11:02 AM IST

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि का अनुमान

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। राज्य में बीते चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस संगरिया में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई जगह शीत दिवस दर्ज किया गया।
Jan 15, 2025 | 11:01 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल, महिला समर्थकों के साथ नयी दिल्ली क्षेत्र में हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वर्ष 2013 से नयी दिल्ली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे केजरीवाल का मुकाबला इस बार भाजपा के परवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
Jan 15, 2025 | 11:01 AM IST

सोनिया ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन' का उद्घाटन किया

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया। पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ था। अब मुख्य विपक्षी दल का नया मुख्यालय ‘9ए कोटला मार्ग’ पर बनाया गया है। सोनिया गांधी ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। इससे पहले, कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और नेताओं ने राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान तथा ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..’ गाया। पार्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।
Jan 15, 2025 | 09:34 AM IST

मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुकदमा चलाने की दी इजाजत

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है। जानकारी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की परमिशन मांगी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Jan 15, 2025 | 09:15 AM IST

इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत

गाजा पट्टी में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 11 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा में इससे पहले हुए हमलों में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी जिनमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं। वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है। एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
Jan 15, 2025 | 08:56 AM IST

आसाराम अंतरिम जमानत मिलने के बाद जोधपुर में अपने आश्रम पहुंचा

​स्वयंभू संत आसाराम 2013 के दुष्कर्म मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद जोधपुर के पाल गांव में स्थित अपने आश्रम पहुंचा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वह पिछले कुछ दिनों से शहर के एक आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती था और मंगलवार देर रात अपने आश्रम के लिए रवाना हुआ।’’ आजीवन कारावास की सजा पाए स्वयंभू संत को राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी थी। अधीनस्थ अदालत ने 2013 में अपने आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म करने के जुर्म में आसाराम को अप्रैल 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अंतरिम जमानत की खबर मिलने पर अस्पताल के बाहर आसाराम के अनुयायियों की भारी भीड़ जमा हो गई और बाहर आने पर उन्होंने आसाराम को माला पहनाई। आश्रम पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत भी किया गया। उसके वकील निशांत बोरा ने कहा कि इस जमानत अवधि के दौरान आसाराम अपनी इच्छानुसार जिस भी जगह चाहे इलाज कराने के लिए स्वतंत्र होगा। हालांकि, उसे जमानत की शर्तों का पालन करना होगा। पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने आसाराम को दुष्कर्म के एक अन्य मामले में 31 मार्च तक इसी तरह की राहत देते हुए कहा था कि वह कई बीमारियों से ग्रस्त है और उसे इलाज की जरूरत है।
Jan 15, 2025 | 08:40 AM IST

कोहरे के कारण दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर कई उड़ानों में देरी

Jan 15, 2025 | 08:39 AM IST

कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही

Jan 15, 2025 | 08:05 AM IST

केजरीवाल की जान को खतरा, खालिस्तान समर्थक कर सकता है हमला; सुरक्षा सख्त

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। खुफिया इनपुट के आधार पर केजरीवाल पर हमले की आशंका जताई गई है। सुरक्षा की समीक्षा के बाद उनकी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा को और सख्त किया गया है।
Jan 15, 2025 | 08:01 AM IST

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को किया गया गिरफ्तार

Jan 15, 2025 | 06:47 AM IST

रक्षा मंत्री का पद संभालने पर भारत के साथ मौजूदा संबंधों और समझौतों की समीक्षा करूंगा: हेगसेथ

अमेरिका के नए रक्षा मंत्री चुने गए पीटर हेगसेथ ने मंगलवार को अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ की एक समिति से कहा कि पिछले एक दशक में भारत-अमेरिका रक्षा संबंध "काफी" मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह रक्षा मंत्री का पद संभालने पर भारत के साथ मौजूदा संबंधों और समझौतों की समीक्षा करेंगे। हेगसेथ ने संसद के उच्च सदन ‘सीनेट’ की सशस्त्र सेवा समिति को अपनी नियुक्ति की पुष्टि के संबंध में सौंपे गए जवाबों में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मेरी समझ से पिछले एक दशक में भारत और अमेरिका के बीच प्रमुख रक्षा साझेदारी काफी मजबूत हुई है। संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा समझौतों और रणनीतिक वार्ता में तेजी आई है।”
Jan 15, 2025 | 06:47 AM IST

भाजपा नेता बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, पार्टी से निष्कासित किया गया

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को मंगलवार को एक महिला नेता से बलात्कार और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता भी भाजपा की नेता है और उसे पार्टी का टिकट दिलाने का वादा करके कथित तौर पर बलात्कार किया गया। कथित तौर पर आरोपी ने घटना का वीडियो बनाया और उसका इस्तेमाल पैसे ऐंठने के लिए किया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी। चौहान के खिलाफ 13 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। भाजपा की सीधी जिला इकाई के अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने अजीतपाल सिंह चौहान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
Jan 15, 2025 | 06:47 AM IST

नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पंत मार्ग पर आयोजित 'रोजगाल मेले' में शामिल हुए कई लोग

लुटियंस दिल्ली के पंत मार्ग स्थित एक बंगले में मंगलवार को एक गैर सरकारी संगठन द्वारा कथित तौर पर ‘रोजगार मेला’ आयोजित किया गया। बंगले के बाहर साक्षात्कार के लिए महिलाओं समेत नौकरी के लिए आए लोगों की लंबी कतार देखी गयी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर 15 जनवरी को 'हर घर नौकरी' अभियान के तहत नौकरी मेले का आयोजन करने का आरोप लगाया था, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसके बाद अब यह घटना देखी गई। आप ने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसे पुलिस से ऐसे किसी भी आयोजन की अनुमति न देने को कहा था। 'रोजगार मेले' का समन्वयक होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आयोजन या इसके पीछे कौन लोग थे, इस बारे में कोई भी विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बंगले में प्रवेश की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा, "यह एक निजी कार्यक्रम है और हमने इसे कवर करने के लिए मीडिया को आमंत्रित नहीं किया है।" पंत मार्ग पर स्थित बंगले के बाहर एक बड़े होर्डिंग पर 'हर घर नौकरी' और एनजीओ का नाम 'राष्ट्रीय स्वाभिमान' मोटे अक्षरों में लिखा हुआ था, जिसमें भाग लेने वाली 51 कंपनियों के नाम सूचीबद्ध थे।
Jan 15, 2025 | 06:46 AM IST

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने चुनावी वादों के बारे में जानकारी देने के लिए पांच एलईडी वैन शुरू कीं

कांग्रेस ने मंगलवार को पांच ‘मोबाइल वैन’ की शुरुआत कीं जो दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगी और लोगों को आगामी चुनावों के लिए पार्टी के पांच वादों तथा आम आदमी पार्टी (आप) की ‘‘विफलताओं’’ के बारे में जानकारी देंगी। ‘‘10 साल से रुके विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस है जरूरी’’ नारे के साथ शुरू की गई एलईडी वैन को दिल्ली के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कांग्रेस के पांच वादों में ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये की सहायता, सभी दिल्ली निवासियों के लिए 25 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना और शिक्षित, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रति माह 8,500 रुपये की वित्तीय सहायता शामिल हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि ये वैन लोगों को पार्टी शासित राज्यों में पार्टी द्वारा पूरे किए गए वादों के बारे में भी जानकारी देंगी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और भाजपा ने मिलकर दिल्ली को देश की अपराध राजधानी बना दिया है।
Jan 15, 2025 | 06:46 AM IST

कर्नाटक के मंगलुरु में डीजल की चोरी व भंडारण के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने डीजल चोरी करके उसका अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ छापेमारी करके चार अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लगभग 1700 लीटर डीजल एवं पेट्रोल बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाला ग्राम में छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष (42) मिनेज (36) नारायण (23) और और रवि जनेंद्र (59) के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी से एकत्रित किये गए 1,685 लीटर डीजल, 20 लीटर पेट्रोल व अन्य सामान और आरोपियों के चार मोबाइल जब्त किए।
Jan 15, 2025 | 06:46 AM IST

जबरन वसूली मामले के आरोपी के समर्थक ने गिरफ्तारी के विरोध में खुद को लगाई आग

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक गांव के सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के एक समर्थक ने उसकी गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार शाम परली शहर में खुद को आग लगा ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया, आग बुझाई और उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने कराड के समर्थक की पहचान दत्ता जाधव के रूप में की है। अधिकारी ने बताया, "हमने उसे इलाज के लिए भेज दिया है और अब उसकी स्थिति ठीक हैं।"
Jan 15, 2025 | 06:46 AM IST

गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका और दो ग्राहक गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय की कौशांबी पुलिस ने वैशाली में स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया और संचालिका व दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई सोमवार को कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में की गयी, इस मामले में चार पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया है, जो ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाई गईं। गिरफ्तार किए गए ग्राहकों की पहचान अरुण कुमार (29) और शशिकांत (46) के रूप में हुई है। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की गई, पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि एक महिला संचालिका ग्राहकों से मोटी रकम वसूलती थी और उन्हें इस काम के एवज में थोड़े-थोड़े पैसे देती थी। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने महिला संचालिका और दोनों ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Jan 15, 2025 | 06:45 AM IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा नदी में स्नान किया

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा नदी में स्नान किया। सपा प्रमुख यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते पर एक पोस्ट में कहा, “मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद।” यादव ने इस पोस्ट में गंगा नदी में स्नान करते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं। यादव के पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कहां गंगा स्नान किया लेकिन सूत्रों ने बताया कि सपा प्रमुख मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान करने गए थे। इसके पहले यहां सपा मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी) पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने कुंभ में जाने के बारे में जब अखिलेश यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा था, “मैं हमेशा कुंभ गया हूं और आप कहो तो वह तस्वीर भी साझा कर सकता हूं, जब मैंने समय-समय पर गंगा में स्नान किया है। कम से कम वह भी तस्वीरें साझा करें जो दूसरों को कह रहे हैं कि गंगा में नहाओ।” यादव ने तंज कसते हुए कहा था, “कुछ लोग पुण्य करने के इरादे से स्नान करने गंगा जाते हैं, कुछ लोग दान करने जाते हैं और कुछ लोग अपने पाप धोने जाते हैं। हम लोग पुण्य और दान के लिए जाएंगे।” सपा प्रमुख ने 2919 में भी कुंभ के आयोजन में प्रयागराज में गंगा स्नान किए थे।
Jan 15, 2025 | 06:45 AM IST

पूर्वी दिल्ली में ईंटों और पत्थरों से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, चार गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मंगलवार को चार लोगों ने ईंटों और पत्थरों से हमला करके 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ये आरोपी दिल्ली से भागने की फिराक में थे। इसने बताया कि आरोपी और मारे गये व्यक्ति के बीच कथित तौर पर विवाद था और कुछ दिन पहले उनके बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार मंगलवार को उसे गाजीपुर इलाके में एक हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक शव मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दीन दयाल उर्फ ​​पवन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी अंकित ने बताया कि पवन की हत्या राहुल ठाकुर (23), इरफान (24), संदीप (24), निखिल गौतम (25) और दो अन्य ने ईंट-पत्थर से हमला करके की है।
Jan 15, 2025 | 06:45 AM IST

बेंगलुरू बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, 110 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान: मंत्री खरगे

‘बेंगलुरु बायोइनोवेशन सेंटर’ (बीबीसी) में मंगलवार सुबह आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने यह जानकारी दी। बीबीसी कर्नाटक सरकार का उपक्रम है जो बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में स्थित है। खरगे के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "स्टार्टअप्स को हुए नुकसान का प्रारंभिक अनुमान 80 करोड़ रुपये से 110 करोड़ रुपये तक है। बीबीसी की संपत्तियों को लगभग 42 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।"
Jan 15, 2025 | 06:44 AM IST

बिजनौर में जन्मदिन पर कारों से स्टंट करने का वीडियो सामने आने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर जिले के कीरतपुर थाना इलाके में स्थित एक टोल प्लाजा पर कारों से स्टंट करके जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो कार जब्त कर ली हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कीरतपुर क्षेत्र के भनेडा़ टोल प्लाजा पर रात में नौ बजे कई कारों से कुछ युवकों को स्टंट करते देखा जा सकता है। सीओ ने बताया कि इस मामले में थाना कीरतपुर में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद एक आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो कार जब्त कर ली गईं। उन्होंने कहा कि बाकी अभियुक्तों और वाहनों की शिनाख्त करके कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Jan 15, 2025 | 06:44 AM IST

एआई से तैयार मोदी और शाह के वीडियो ‘एक्स' पर पोस्ट करने के लिए ‘आप' के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘एआई-जनरेटेड’ फोटो और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डाले जाने के बारे में शिकायत मिली थी। ‘आप’ ने कथित वीडियो 10 जनवरी और 13 जनवरी को पोस्ट किए थे। एक अधिकारी ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) की डीपफेक तकनीक से बनाए गए वीडियो में से एक में 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्म का एक दृश्य दिखाया गया है, जिसमें खलनायकों के चेहरे भाजपा नेताओं के चेहरे से बदल दिए गए हैं और ऑडियो को दिल्ली चुनाव पर बातचीत में बदल दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत का विश्लेषण करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख यह भाजपा की "मानक संचालन प्रक्रिया" बन गई है। ‘आप’ के एक बयान में आरोप लगाया गया है कि लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं और भाजपा का अगला कदम राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गिरफ्तारी करके और छापेमारी करके मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया को निशाना बनाना है। पार्टी ने आरोप लगाया गया है, ‘‘भाजपा के उन नेताओं के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी जो मतदाता सूचियों में हेराफेरी करने - फर्जी मतदाता जोड़ने और वास्तविक मतदाताओं को हटाने जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल हैं - या जो पैसे और उपहार देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।"
Jan 15, 2025 | 06:44 AM IST

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने रक्षा सहयोग प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जताई

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने मंगलवार को अपने मजबूत रक्षा संबंधों के महत्व को रेखांकित किया और सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीके तलाशने को लेकर सहमति जताई। बांग्लादेश के सशस्त्र बल प्रभाग के ‘प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर’ (पीएसओ) लेफ्टिनेंट जनरल एस. एम. कमर-उल-हसन की पाकिस्तान यात्रा के दौरान यह सहमति बनी। उन्होंने रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। सेना के अनुसार बैठक में दोनों ने क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर व्यापक चर्चा की और "द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने के रास्तों" पर विचार-विमर्श किया। सेना ने कहा कि दोनों ने "मजबूत रक्षा संबंध" के महत्व को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी “बाहरी प्रभावों के खिलाफ असरदार” होनी चाहिए।
Jan 15, 2025 | 06:43 AM IST

बाइक सवार दो बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर गोलीबारी कर 78.41 लाख रुपये लूटे

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक सुरक्षा गार्ड के पैर में गोली मारकर वैन से 78.41 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह वैन नकदी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए उपयोग की जाती है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब पांच बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में एक शराब की दुकान पर हुई। उन्होंने बताया कि वैन शराब की दुकानों से धन एकत्र करने में लगी थी। उन्होंने बताया कि जब वाहन खोखरा स्थित शराब की दुकान पर पहुंचा तो उसमें तीन लोग सवार थे, जिनमें धन संग्रह के लिए अनुबंधित एक निजी फर्म का कर्मचारी, एक सुरक्षा गार्ड और चालक शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि जब कर्मचारी और चालक दुकान के अंदर गए तो सुरक्षा गार्ड वैन के पास खड़ा था। अचानक मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे मौके पर पहुंचे और गार्ड के पैर पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने वाहन से नकदी से भरा एक बक्सा निकाला और वहां खड़े लोगों पर बंदूक तानकर भाग गए। उन्होंने बताया कि बाद में लुटेरों ने बक्सा खाली कर उसमें से 78.41 लाख रुपये निकाल कर उसे पास के इलाके में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरों का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की हैं।
Jan 15, 2025 | 06:43 AM IST

मॉल में 'एस्केलेटर' की 'रेलिंग' से गिरने से एक बच्चे की मौत: पुलिस

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित 'पैसिफिक मॉल' में मंगलवार शाम 'एस्केलेटर' की 'रेलिंग' से गिर जाने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा उत्तम नगर से आई महिलाओं और बच्चे के समूह के साथ था। ये सभी फिल्म देखने के लिये मॉल में आए थे। अधिकारी ने कहा, "जब महिलाएं टिकट खरीदने में व्यस्त थीं, उस दौरान बच्चा 'एस्केलेटर' के पास चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे ने 'रेलिंग' के सहारे फिसलने का प्रयास किया, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से गिर गया।" घायल बच्चे को तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Jan 15, 2025 | 06:43 AM IST

विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात कर भारत-स्पेन के बीच ‘‘दीर्घकालिक’’ साझेदारी को मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई और द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। जयशंकर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को स्पेन पहुंचे थे। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैड्रिड में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।’’ जयशंकर ने स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी ‘‘सार्थक’’ चर्चा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैड्रिड में रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ सार्थक चर्चा हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’’ इससे पहले, जयशंकर ने ‘स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक सत्र में भाग लिया, जहां उनके साथ स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस भी शामिल हुए। ‘बदलती दुनिया के लिए रणनीतिक गठबंधन: 21वीं सदी में स्पेन और भारत’ विषय पर आयोजित सत्र में उन्होंने भारत-स्पेन सहयोग को ‘‘उथल-पुथल वाली दुनिया’’ में ‘‘प्रासंगिक’’ बताया। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-स्पेन सहयोग उथल-पुथल वाले विश्व में प्रासंगिक है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गतिशीलता सुनिश्चित होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन यूरोपीय संघ, भूमध्य सागर और लातिन अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने के लिए भी एक साझेदार है। हमारी सरकारों, व्यवसायों और संस्थानों को इस क्षमता का लाभ उठाने और भारत-स्पेन संबंधों को नए आयाम पर ले जाने की तैयारी के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।’’ जयशंकर ने सोमवार को स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की थी और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी। जयशंकर ने स्पेन में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद किया। विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है। लगभग ढाई महीने पहले राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने भारत की यात्रा की थी।
Jan 15, 2025 | 05:51 AM IST

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम पांच दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम मंगलवार रात पांच दिवसीय यात्रा के लिए यहां पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देना है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ षणमुगरत्नम का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'एक्स' पर कहा, “भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का विशेष उत्सव। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम राजकीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे।” बृहस्पतिवार को थर्मन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। शाम को वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
Jan 15, 2025 | 05:50 AM IST

सबरीमाला में मकरविलक्कु दिवस के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

भारी भीड़ और घंटों लंबी कतारों का सामना करते हुए तीर्थयात्रियों का एक समूह मंगलवार को प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर में ‘मकरविलक्कु’ के दिन पूजा करने के लिए पहुंचा। पारंपरिक काले परिधान और मोतियों की माला पहने, सभी आयु वर्ग के तीर्थयात्री, इस दिन मुख्य देवता भगवान अयप्पा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिर के ऊंचे रास्तों पर इंतजार करते रहे। कड़ाके की ठंड और लंबी कतारों के बावजूद अयप्पा भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ, जो अपने सिर पर 'इरुमुदी केट्टू' (एक पारंपरिक गठरी जिसे श्रद्धालु मंदिर में लाते हैं) रखकर "स्वामीये शरणम् अयप्पा" मंत्र का जाप कर रहे थे। इस दौरान मकर ज्योति देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आसपास के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हुए। केरल सरकार द्वारा त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) और वन विभाग के सहयोग से पोन्नम्बलमेडु में ज्योति प्रज्वलित करना, पहाड़ी के पास रहने वाले आदिवासी परिवारों की परंपरा का ही एक हिस्सा है। राज्य सरकार और मंदिर का प्रबंधन करने वाली सर्वोच्च संस्था टीडीबी ने भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक प्रबंध किए और मंदिर व उसके परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की।
Jan 15, 2025 | 05:50 AM IST

आदर्श वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही हिमाचल सरकार : सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार आदर्श वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है तथा उनके दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार ने वित्तीय अनुशासन की दिशा में प्रभावी कदम उठाए हैं। सुक्खू ने वित्त विभाग के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी सरकारी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य या परियोजना के लिए बजट आवंटन के बाद, उसे पूरा करने की निर्धारित अवधि का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि सरकार संसाधनों का सर्वोत्तम एवं संतुलित उपयोग करके समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा वित्तीय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है। सुक्खू ने अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के सभी लंबित बिलों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-डिलीवरी, बजट, व्यय तथा कोषागार से संबंधित विषयों की भी विस्तृत समीक्षा की। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के साथ एक अन्य समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को 327 ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Jan 15, 2025 | 05:50 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के. जे. जॉर्ज, एम. सी. सुधाकर और भैरथी सुरेश के साथ मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव गोविंदराजू और कानूनी सलाहकार पोन्नन्ना और विधायक अशोक पाठन भी उनके साथ थे।
Jan 15, 2025 | 05:50 AM IST

दिल्ली चुनाव: नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ताहिर हुसैन को मिली ‘कस्टडी पैरोल'

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दंगों से संबंधित हत्या के एक मामले में ‘कस्टडी पैरोल’ प्रदान की, ताकि वह एआईएमआईएम के टिकट पर मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर सकें। ‘कस्टडी पैराल’ के दौरान आरोपी अत्यावश्यक कारणों से जेल से बाहर तो आता है लेकिन वह हमेशा पुलिस की हिरासत में ही होता है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने चुनाव लड़ने के लिए 14 जनवरी से नौ फरवरी तक अंतरिम जमानत की हुसैन की याचिका को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उनके खिलाफ आरोपों की गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह हिंसा मामले में मुख्य अपराधी हैं, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई। अदालत ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि वह पूर्व पार्षद थे, उन्हें अंतरिम जमानत का हकदार नहीं माना जा सकता। अदालत ने ‘कस्टडी पैरोल’ की अवधि के दौरान हुसैन पर कई शर्तें लगाईं, जिनमें नामांकन प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों के अलावा मीडिया या किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करने पर रोक लगाना भी शामिल है। अदालत ने कहा कि दंगों के सिलसिले में उसके खिलाफ 11 प्राथमिकी दर्ज की गई थीं और वह संबंधित धनशोधन मामले और यूएपीए मामले में हिरासत में था। अदालत ने आदेश दिया, ‘‘आरोपों की प्रकृति और समग्र परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में औपचारिकताएं पूरी करने के लिए ‘कस्टडी पैरोल’ दी जाती है।’’ अदालत ने प्राधिकारियों से नामांकन पत्र दाखिल करने तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में सुविधा प्रदान करने को कहा। अदालत ने स्पष्ट किया कि हुसैन नामांकन प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों के अलावा किसी भी व्यक्ति से बातचीत नहीं करेंगे और न ही मीडिया को संबोधित करेंगे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी, 2020 को हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।
Jan 15, 2025 | 05:49 AM IST

पंजाब: 111 किसानों का समूह आज से शुरू करेगा आमरण अनशन

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में केंद्र के खिलाफ आंदोलन को और तेज करते हुए कहा है कि काले कपड़े पहने 111 किसानों का एक जत्था बुधवार से आमरण अनशन शुरू करेगा। इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को मंगलवार को 50 दिन पूरे हो गए और किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें पानी पीने में भी कठिनाई हो रही है। किसानों ने पहले कहा था कि डल्लेवाल कुछ भी नहीं खा रहे हैं और सिर्फ पानी पी रहे हैं। डल्लेवाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी सेहत हर दिन ‘‘बिगड़ती’’ जा रही है। मंगलवार को धरना स्थल पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 111 किसानों का एक समूह बुधवार अपराह्न दो बजे से आमरण अनशन पर बैठेगा, वे काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्वक बैठेंगे। उन्होंने कहा कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना ​​है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान दे देंगे। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल पर हैं।
Jan 15, 2025 | 05:49 AM IST

शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्दीक (42) पर पिछले सप्ताह भ्रष्टाचार और लंदन में उनकी संपत्तियों के इस्तेमाल को लेकर पारदर्शिता के अभाव के आरोप लगे थे। सिद्दीक ने प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर को भेजे गए पत्र में कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैंने इन मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ और अधिकारियों की सलाह पर काम किया है और करती रहूंगी।” हालांकि, यह स्पष्ट है कि वित्त मंत्री पद पर बने रहना सरकार के काम में बाधा डालने वाला हो सकता है... इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।” ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने इस्तीफे को स्वीकार करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की, तथा डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा सिद्दीक के स्थान पर लेबर पार्टी की सांसद एम्मा रेनॉल्ड्स को वित्त मंत्री बनाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “आपका इस्तीफा स्वीकार करते हुए, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे बताया गया है कि आपके खिलाफ मंत्रिस्तरीय संहिता के उल्लंघन का कोई मामला नहीं मिला है और आपकी ओर से वित्तीय अनियमितताएं किए जाने का कोई सबूत नहीं मिला है।”
Jan 15, 2025 | 05:48 AM IST

गुरुग्राम में बाइक सवार दो हमलावरों ने घर के बाहर की गोलीबारी

हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने मंगलवार सुबह एक घर के बाहर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां शीशे टूटे हुए मिले और गोलियों के खोल बरामद किए। इसने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नवनिर्मित तीन मंजिला इस मकान में फिलहाल कोई नहीं रहता है। पुलिस को संदेह है कि अशोक विहार फेज 3 इलाके में दहशत फैलाने और व्यापारियों से पैसे ऐंठने के लिए गोलियां चलाई गईं। पुलिस को संदेह है कि गैंगस्टर कौशल के गुर्गों ने घर पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि पालम विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited