15 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़: PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर करेंगे जनसभा, MCD चुनाव में BJP को सिर्फ 3 वोट से मिली शिकस्त
15 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमुई जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली को सात महीने बाद नया महापौर मिल गया है। आप के महेश कुमार ने भाजपा के कृष्ण लाल को महज 3 वोटों से हराया। हालांकि आप को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। उनके आठ सदस्यों ने भाजपा को क्रॉस वोट किया जिससे महेश कुमार को 11 वोट कम मिले। कांग्रेस इस पूरे खेल से बाहर हो गई। PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर करेंगे जनसभा MCD चुनाव में BJP को सिर्फ 3 वोट से मिली शिकस्त श्रीलंका के संसदीय चुनाव में एनपीपी भारी जीत की ओर अग्रसर यूपी : भांजे की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
- PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर करेंगे जनसभा
- MCD चुनाव में BJP को सिर्फ 3 वोट से मिली शिकस्त
- श्रीलंका के संसदीय चुनाव में एनपीपी भारी जीत की ओर अग्रसर
- यूपी : भांजे की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने उलेमा काउंसिल की मांगों की आलोचना की
देवेंद्र फडणवीस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं की संस्था उलेमा काउंसिल की मांगों को मानने के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन पर निशाना साधा। फडणवीस ने कहा कि उलेमा काउंसिल ने एमवीए के सामने 17 मांगें रखी थीं, जिन्हें गठबंधन ने औपचारिक पत्र के माध्यम से स्वीकार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरतानाशाह किम जोंग उन ने अचानक दिए ज्यादा से ज्यादा सुसाइड ड्रोन बनाने के आदेश
उत्तर कोरिया अब आत्मघाती हमला करने वाले ड्रोनों का निर्माण करने जा रहा है। ये ड्रोन जमीन और समुद्र दोनों जगह पर हमला करने में सक्षम होंगे। उत्तर कोरिया की आधिकारिक केसीएनए ने कुछ तस्वीरें प्रकाशित कीं जिनमें किम कम से कम दो अलग-अलग तरह के मानवरहित हवाई वाहनों के पास अधिकारियों से बात करते भी नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरभारत ने पिनाका रॉकेट सिस्टम का किया सफल परीक्षण
पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। DRDO ने पीएसक्यूआर वेलिडेशन टेस्ट के भाग के रूप में निर्देशित पिनाका को टेस्ट किया। राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की तारीफ की है और कहा है कि इससे सशस्त्र बलों की तोपखाने की मारक क्षमता में और इजाफा होगा। यहां पढ़ें पूरी खबरधुंध में लिपटी दिल्ली, 400 के पार पहुंचा AQI
देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों गैस चैंबर बनी हुई है। हवा में घुले जहर वाले प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोगों का दम घुट रहा है। धुंध में लिपटी दिल्ली पर सांसों का संकट बना हुआ है। खतरनाक वायु प्रदूषण से दिल्ली में बुरा हाल है। शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम है। दिल्ली के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत देखी गई। कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जहां दृश्यता बेहद ही कम है। यहां पढ़ें पूरी खबरSSC परीक्षा में बड़ी धांधली का खुलासा
केंद्रीय एसएससी के परीक्षा केंद्र पर बड़ी धांधली का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आया है कि कटिहार जिले का रौशन इस गिरोह का मुख्य सरगना है, जिसकी तलाश की जा रही है। जांच में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि प्रत्येक छात्र से 10.50 लाख रूपए में सौदा हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबरमणिपुर के अशांत इलाकों में केंद्र सरकार ने फिर लगाया 'अफस्पा'
केंद्र सरकार ने मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित छह पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल अधिनियम (अफस्पा) को फिर से लागू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय वहां जारी जातीय हिंसा के कारण लगातार अस्थिर स्थिति को देखते हुए लिया गया है। अफस्पा को लागू करने संबंधी केंद्र सरकार की अधिसूचना उसी दिन आई जिस दिन मणिपुर पुलिस ने मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर जिलों से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त करने की जानकारी की। यहां पढ़ें पूरी खबरPM Modi की रैली से अजित पवार की दूरी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शोर चरम पर है। राज्य में मतदान को कुछ दिन ही शेष बचे हैं। 20 नवंबर को यहां वोटिंग होगी, इससे पहले सभी पार्टियां अपने-अपने पक्ष में महौल बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या महायुति में सब ठीक है? दरअसल, महायुति में शामिल अजित पवार के नेतृत्व वाली शिवसेना चुनाव प्रचार में अलग-थलग दिख रही है। गुरूवार को अजित पवार गुट वाली एनसीपी ने मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी हिस्सा नहीं लिया, जिससे यह सवाल और भी पुख्ता हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबरबिहार: डीआरआई ने मुजफ्फरपुर में 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति से 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डीआरआई, मुजफ्फरपुर इकाई द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘डीआरआई के अधिकारियों ने बुधवार (13 नवंबर) को मुजफ्फरपुर से एक भारतीय नागरिक से 4.2 किलोग्राम कोकीन (अनुमानित कीमत 42 करोड़ रुपये) जब्त की। भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त पाया गया।’’गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा भारी बहुमत से जीतेंगे: बृजेश पाठक
उप्र : भांजे की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपने नौ वर्षीय भांजे का अपहरण कर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश वरुण मोहित निगम ने दोषी करार दिए गए ताहिर नामक व्यक्ति पर 57 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।श्रीलंका के संसदीय चुनाव में एनपीपी भारी जीत की ओर अग्रसर
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी (एनपीपी) बृहस्पतिवार को हुए संसदीय चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रही है। स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे तक घोषित शुरुआती परिणाम के अनुसार एनपीपी को 70 प्रतिशत वोट मिले हैं। मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालावेगया (एसजेबी) और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) को क्रमशः 11 और पांच प्रतिशत वोट मिल पाए हैं। अब तक घोषित परिणाम के अनुसार एनपीपी ने दक्षिणी प्रांत की राजधानी गैले में 70 प्रतिशत से अधिक मतों के साथ निर्णायक जीत हासिल की।MCD चुनाव में BJP को सिर्फ 3 वोट से मिली शिकस्त
दिल्ली को सात महीने बाद नया महापौर मिल गया है। आप के महेश कुमार ने भाजपा के कृष्ण लाल को महज 3 वोटों से हराया। हालांकि आप को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। उनके आठ सदस्यों ने भाजपा को क्रॉस वोट किया जिससे महेश कुमार को 11 वोट कम मिले। कांग्रेस इस पूरे खेल से बाहर हो गई।PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर करेंगे जनसभा
PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमुई जनसभा को संबोधित करेंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited