आज की ताजा खबर, 16 अगस्त 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव: पंजाब के डॉक्टर्स ने ओपीडी सेवा का किया बहिष्कार, कोलकाता कांड को लेकर मध्य दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू
आज की ताजा खबर, 16 अगस्त 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव: पंजाब के डॉक्टर्स ने ओपीडी सेवा का किया बहिष्कार, कोलकाता कांड को लेकर मध्य दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू
आज की ताजा खबर लाइव, 16 अगस्त 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: अब डाक्टरों के साथ मनमर्जी नही कर सकेंगे मरीजों के परिजन। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारी के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति में, संस्थान के प्रमुख को घटना के अधिकतम 6 घंटे के भीतर FIR दर्ज कराने की जिम्मेदारी होगी। जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) होंगे। आयोग ने पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा पूरा किया था। आज आयोग इन राज्यों में चुनाव तारीखों (Assembly Election 2024 Date) का ऐलान करेगा। पृथ्वी की निगरानी के लिए EOS-08 उपग्रह को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शुक्रवार सुबह लांच (ISRO EOS-08 Launch) किया जाएगा। एसएसएलवी डी3 के प्रक्षेपण से पहले गुरुवार को इसरो के वैज्ञानियों ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह जेल से रिहा होंगे। उनके बेटे और पूर्व विधायक अंकित कुमार ने कहा कि हम उत्साहित हैं कि मेरे पिता बाहर आ रहे हैं। हमें हमेशा यह विश्वास था कि वह बाहर आएंगे। वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमारी बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक बैठक हुई जो ढाई घंटे लंबी थी, मुझे उम्मीद है लेकिन मैंने तब से उनसे बात नहीं की है। वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। मैंने उन्हें इस पर काबू पाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसे खत्म करना होगा। हत्या बंद होनी चाहिए।
- मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह होंगे जेल से रिहा
- ट्रम्प ने किया नेतन्याहू के साथ बैठक का जिक्र, बोले- हत्या होनी चाहिए बंद
- कोलकाता बलात्कार कांड: गोवा के 1000 से अधिक चिकित्सक एक दिन के लिए ओपीडी रखेंगे बंद
आज का मौसम कैसे रहेगा: यहां पढ़ें अपने शहर के मौसम का पूरा अपडेट
कोलकाता कांड को लेकर मध्य दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू
दिल्ली पुलिस ने कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ प्रदर्शन के लिए विभिन्न संगठनों के आह्वान के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के मध्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा जारी की। साथ ही पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और संसद भवन तथा मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है।मंगलगिरि AIIMS के छात्रों ने गैर-आपातकालीन सेवाएं कीं स्थगित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मंगलगिरि के छात्रों ने कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और फिर हत्या किए जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार से सभी गैर-आपातकालीन सेवाएं निलंबित कर दीं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत आज सुबह साढे आठ बजे से गैर-आपातकालीन सेवाएं निलंबित कर दी गईं हालांकि आईसीयू, प्रसव जैसी सभी आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। कॉलेज से संबंद्ध चिकित्सक एनवीएस कृष्ण रेड्डी ने कहा कि एम्स, मंगलगिरि के रेजीडेंट चिकित्सकों (वरिष्ठ और जूनियर रेजीडेंट) के साथ-साथ प्रशिक्षुओं और स्नातक छात्रों ने सर्वसम्मति से सभी गैर-आपातकालीन सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन कॉलेज- एम्स, गवर्नमेंट सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और पिन्नामनेनी सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के छात्र आज विजयवाड़ा में एक रैली निकालेंगे।‘अग्नि मिसाइल के जनक' आर एन अग्रवाल का निधन
देश में अग्नि मिसाइल के जनक माने जाने वाले आर एन अग्रवाल का यहां निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि पद्म भूषण से सम्मानित अग्रवाल का बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उन्होंने अग्नि कार्यक्रम के निदेशक और हैदराबाद में एएसएल(एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी) के निदेशक के रूप में भी सेवाएं दी थीं। सूत्रों ने बताया कि भारत के ‘मिसाइल मैन’ और पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आईजीएमडीपी (एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम) शुरू किया था और अग्नि कार्यक्रम इसका अहम हिस्सा था। उन्होंने बताया कि अग्रवाल ने अग्नि मिसाइल श्रृंखला की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।कांग्रेस ने 'संविधान रक्षक अभियान' किया लॉन्च
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि 'संविधान रक्षक अभियान' को 100 दिनों के अंदर पूरे देश में लागू किया जाएगा। अब तक पूरे देश में 3 लाख संविधान रक्षक बन चुके हैं। इसी के तहत आने वाले 100 दिनों में दिल्ली की 70 विधानसभाओं में इसे लागू करने का प्लान है। यहां पढ़ें पूरी खबरपाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के छह लोगों की मौत
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक वैन के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना बृहस्पतिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की स्वात घाटी के चुपरियाल इलाके में हुई। वाहन में सवार एक परिवार के 14 लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे तभी पहाड़ी इलाके में एक खतरनाक मोड पर वाहन असंतुलित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि वैन के गहरी खाई में गिरने से परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।बचाव और चिकित्सा दल मौके पर पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
शेख हसीना का प्रत्यर्पण मांग सकता है बांग्लादेश
अंतरिम सरकार में डिफैक्टो विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा कि वह कोई अटकलबाजी नहीं करना चाहते लेकिन उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि चूंकि हसीना के खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं, ऐसे में गृह और कानून मंत्रालय यदि हसीना को बांग्लादेश वापस भेजे जाने की मांग करते हैं तो हमें प्रत्यर्पण की मांग करनी पड़ सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबरपीएम मोदी ने ‘सदैव अटल' पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित ‘सदैव अटैल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ‘भारत रत्न’ वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की। कई केंद्रीय मंत्रियों और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। ‘सदैव अटल’ वाजपेयी का स्मारक है। वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।अफगानिस्तान में आया 4.8 तीव्रता का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक भूकंप से संबंधित किसी भी तरह के नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है।ISRO पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह EOS-08 को आज करेगा लॉन्च
पृथ्वी की निगरानी के लिए EOS-08 उपग्रह को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शुक्रवार सुबह लांच किया जाएगा। एसएसएलवी डी3 के प्रक्षेपण से पहले गुरुवार को इसरो के वैज्ञानियों ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां पढ़ें पूरी खबरवेनेजुएला में फिर से चुनाव के पक्ष में हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
वेनेजुएला में निकोलस मदुरो के जीत के दावे को अमेरिका और मित्र देशों द्वारा खारिज कर दिये जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वहां नये चुनाव का समर्थन करेंगे। व्हाइट हाउस में जब बाइडन से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह पुनर्मतदान का समर्थन करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं (समर्थन) करता हूं।बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को कदम उठाने चाहिए: गुंडूराव
कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडूराव ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हाल में हुए हमले की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि उनकी रक्षा के लिए केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए। गुंडूराव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां झंडोत्तोलन करने के बाद कहा, ''हाल में बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उससे हम सभी भारतीयों को गहरा दुख पहुंचा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए।''हमारे विधायक विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे: बीजद
ओडिशा के विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके विधायक विधानसभा में दो-दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाधी को भेजे पत्र में बीजद की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन करने और विधायकों को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित करना विधानसभा की गरिमा की स्थापित परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमें सामान्यतः सर्वोत्तम विधायी परम्पराओं के अनुरूप इसमें भाग लेने तथा आपके साथ सहयोग करने में प्रसन्ना होती, लेकिन हमने सुविचारित आपत्तियों के कारण इसमें भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है।’’कोलकाता बलात्कार कांड: गोवा के 1000 से अधिक चिकित्सक एक दिन के लिए ओपीडी रखेंगे बंद
कोलकाता में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दिये जाने के विरोध में तथा इस मामले में शीघ्र न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों के 1,000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त की सुबह से 24 घंटे के लिए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सेवाएं नहीं देंगे। बृहस्पतिवार को इसका ऐलान किय़ा गया। इसी बीच, ओडिशा के कटक जिले में सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर काम का बहिष्कार किया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।ट्रम्प ने किया नेतन्याहू के साथ बैठक का जिक्र, बोले- हत्या होनी चाहिए बंद
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमारी बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक बैठक हुई जो ढाई घंटे लंबी थी, मुझे उम्मीद है लेकिन मैंने तब से उनसे बात नहीं की है। वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। मैंने उन्हें इस पर काबू पाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसे खत्म करना होगा। हत्या बंद होनी चाहिए।मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह जेल से होंगे रिहा
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह जेल से रिहा होंगे। उनके बेटे और पूर्व विधायक अंकित कुमार ने कहा कि हम उत्साहित हैं कि मेरे पिता बाहर आ रहे हैं। हमें हमेशा यह विश्वास था कि वह बाहर आएंगे।वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड की मांग वाली अर्जी खारिज, दिल्ली HC ने कहा-यह नीतिगत मामला, सरकार के पास जाएं
अडानी मुद्दे पर संसद में संग्राम, राहुल बोले- उन्हें जेल में होना चाहिए, लेकिन सरकार बचा रही है
संभल हिंसा में हुए नुकसान की वसूली करेगी यूपी सरकार, लगाए जाएंगे उपद्रवियों के पोस्टर
महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद उद्धव ठाकरे का मंथन, उम्मीदवारों ने उठाई EVM-VVPAT पर उंगली
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का नाम लगभग तय, BJP हाईकमान से लगी मुहर!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited