Aaj Ki Taza Khabar, 16 फरवरी, 2023: देश और दुनिया की ताजा खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 16 फरवरी, 2023 गुरुवार : देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
16 फरवरी, आज की ताजा खबर।
कथित कर उल्लंघन मामले में दिल्ली एवं मुंबई स्थित BBC के दफ्तरों में आय कर विभाग का सर्वे लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीबीसी के दोनों कार्यलयों में प्रसारण से जुड़े लोगों को काम करने दिया जा रहा है और आयकर विभाग की टीम अपने सर्वे के काम में जुटी है।
विभू शर्मा और सुप्रिया दुबे अब इस दुनिया में नहीं हैं। विभू शर्मा ने जहां अपनी जिंदगी के 26 वसंत देखे थे वहीं सुप्रिया ने 25 वसंत। वैलेंटाइन डे को धूमधाम से मनाने के लिए वो गोवा पहुंचे। पैलोलेम बीच पर मस्ती की और समंदर में डुबकी लगाई। लेकिन समंदर में यह डुबकी काल बन कर आई और दोनों की देह से सांस का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए टूट गया।
करीब पांच महीनों की 'भारत जोड़ा यात्रा' के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजनीतिक कामधाम से दूर और निजी छुट्टी पर हैं। राहुल अपनी छुट्टियां विदेशों में मनाने के लिए सुर्खियों में रहते आए हैं लेकिन इस बार वह विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में हैं और छुट्टियों का मजा ले रहे हैं।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और उसके बाद निवेशकों का भरोसा टूटा। लेकिन अब अडानी ग्रुप ने कहा कि निवेशकों के हितों की चिंता उनके लिए सर्वोपरि है।
रामचरित मानस पर छिड़ी जुबानी जंग अब हाथापाई पर उतर आई है। दिल्ली के एक होटल में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच हाथापाई हुई। सामने आए वीडियो में मौर्य और महंत को एक-दूसरे से उलझते देखा जा सकता है।
सीमा पर चीन की चालबाजी का उसी की भाषा में जवाब देने और उसकी हर हरकत पर पैनी नजर रखने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस बारे में सरकार ने बुधवार को दो बड़े फैसले किए। पहला यह कि निमू-पदम-दरचा सड़क सम्पर्क पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 4.1 किलोमीटर लम्बी शिंकुन ला सुरंग का निर्माण होगा।
आर्थिक तौर पर पाकिस्तान चरमरा चुका है। आयात करने के लिए विदेशी मुद्रा की कमी है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ मदद की गुहार भी काम नहीं आई। आईएमएफ से वो मदद की आस में हैं लेकिन उसकी शर्तें माननी होंगी। आईएमएफ के सुझाव के मुताबिक शरीफ जो भी एक्शन लेंगे उसमें जनता को पीसना है। लेकिन कोई दूसरा विकल्प नहीं।
गत सितंबर में राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक नहीं होने देने वाले पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने पर सचिन पायलट ने चिंता एवं नाराजगी जाहिर की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ साक्षात्कार में उन्होंने बुधवार को कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने में पार्टी की ओर से 'अत्यधिक विलंब' हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited