16 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल, गाजा संघर्ष विराम समझौता रविवार से होगा लागू, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें चल रहीं लेट
16 जनवरी 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: विश्व में चल रहे एक बड़े युद्ध का अंत करीब है। इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बन गई है। गाजा में संघर्षविराम के लिए हमास और इजरायल के बीच समझौता हो गया है। ये संघर्षविराम रविवार से लागू होगा। भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। गाजा संघर्ष विराम समझौता रविवार से होगा लागू कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें चल रहीं लेट हिंदुत्व समूह ने 1978 के संभल दंगे की जांच की मांग करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा पत्र दिल्ली-NCR में GRAP-4 फिर लागू
- गाजा संघर्ष विराम समझौता रविवार से होगा लागू
- कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें चल रहीं लेट
- हिंदुत्व समूह ने 1978 के संभल दंगे की जांच की मांग करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
- दिल्ली-NCR में GRAP-4 फिर लागू
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन और बिजली देने का वादा किया
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी।तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। रेड्डी ने कहा, ‘‘कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटी पूरी करेगी।
झारखंड हाईकोर्ट ने 4 महीने में नगर निकायों के चुनाव कराने का दिया आदेश
झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार महीने में नगर निकायों के चुनाव कराने का आदेश दिया है। रांची नगर निगम की निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो एवं अन्य की ओर से दायर अवमानना याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने यह आदेश दिया। सुनवाई के दौरान राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी और नगर विकास सचिव सुनील कुमार सशरीर उपस्थित रहे।वारंगल-हैदराबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने लॉरी को मारी टक्कर , 2 की मौत
वारंगल-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुखद घटना यदाद्री भुवनागिरी जिले के रायगिरी के पास हुई है।वारंगल से हैदराबाद जा रही लॉरी को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार में सवार एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महबूबाबाद जिले स्थित केसमुद्रम के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब कार ने पेट्रोल पंप जा रही एक लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से लॉरी के पिछले हिस्से में फंस गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला।
गर्लफ्रेंड, शराब और सेक्स Pill... ग्वालियर में लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत
ग्वालियर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के एक युवक की ग्वालियर के एक होटल में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने शराब और सेक्स पिल खा रखी थी जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबरचुनाव प्रचार में एआई के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श
चुनाव प्रचार में कृत्रिम बृद्धिमत्ता (एआई) के बढ़ते इस्तेमाल और मतदाताओं को प्रभावित करने की इसकी क्षमता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों को परामर्श जारी कर एआई से तैयार सामग्री के उपयोग में पारदर्शिता और जवाबदेही का ध्यान रखने को कहा। परामर्श में सामग्री के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कुछ मानदंड पेश किए गए हैं, जिनमें राजनीतिक दलों को एआई प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पन्न या परिवर्तित किसी भी छवि, वीडियो, ऑडियो या अन्य सामग्री को ‘एआई से तैयार/ डिजिटल रूप से संवर्धित/ कृत्रिम सामग्री’ के रूप में चिह्नित करना होगा।प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष में दो उपग्रहों के सफल डॉकिंग पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अंतरिक्ष में दो उपग्रहों की सफल डॉकिंग पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट’ (स्पेडेक्स) के तहत उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ सफलतापूर्वक की। यह भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना सहित भविष्य के कई मिशनों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए इसरो के सभी वैज्ञानिकों और पूरी अंतरिक्ष बिरादरी को बधाई। यह आने वाले वर्षों में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।भाजपा नेता को थाने में पीटने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित
प्रयागराज के झूंसी थाना में भाजपा नेता मनोज पासी को बुरी तरह से पीटने के आरोप में डीसीपी (नगर) ने कार्रवाई करते हुए तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि झूंसी थाना में बुधवार को मनोज पासी नाम के व्यक्ति को पीटने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। भाजपा की प्रदेश इकाई के सह कोषाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के मनोज पासी ने बताया कि उनके छोटे भाई ने चार साल पहले एक जमीन खरीदी थी जहां वह चारदीवारी बनवा रहा था। 13 जनवरी को झूंसी थाना पर एक फर्जी आवेदन देकर काम रुकवा दिया गया।संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इजराइल-हमास के संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है और इसे ‘एक महत्वपूर्ण पहला कदम’ बताया है। गुतारेस ने समझौते के पक्षों से फलस्तीनियों, इजराइलियों और व्यापक क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए एक विश्वसनीय राजनीतिक मार्ग स्थापित करने के लिए ‘इस अवसर का लाभ उठाने’ का आग्रह किया है। इजराइल और हमास के बीच 15 महीने तक चले हिंसक संघर्ष में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में, दोनों पक्ष एक संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हुए, जो गाजा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और इजराइल में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई का रास्ता साफ करता है।गुतारेस ने बुधवार को कहा, ‘‘मैं गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं।’’ उन्होंने इस समझौते को आगे बढ़ाने में मध्यस्थों - मिस्र, कतर और अमेरिका के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।
अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च बंद
अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर दिया गया है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने बुधवार को यह जानकारी दी। उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद यह कंपनी चर्चा में आ गई थी। एंडरसन ने कहा, ‘‘ जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत से ही अपने परिवार, दोस्तों और अपने दल के साथ यह जानकारी साझा की थी कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय लिया है। योजना मौजूदों विषयों पर जारी काम को पूरा करने के बाद इसे बंद करने की है। पोंजी मामलों पर काम हमने पूरा कर लिया है और इसे विनियामकों के साथ साझा कर रहे हैं....। ’’मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन केसीपी के दो सदस्य गिरफ्तार
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में प्रतिबंधित केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खंगमबम सनातन सिंह (51) और थोकचोम टिकेन सिंह (43) को मचांग बेकरी के पास उरीपोक मायाई लीकाई से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पर दुकान मालिकों और छोटे व्यापारियों से जबरन वसूली करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इस बीच, बिष्णुपुर और थौबल जिलों में हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया।ISRO ने रचा इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की हुई सफल डॉकिंग
भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इसरो के स्पैडेक्स मिशन ने ऐतिहासिक डॉकिंग सफलता हासिल कर ली है। सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हमले में सैफ घायल हो गए हैं। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान और करीना कपूर के बांद्रा वाले घर में चोरी हुई है। सूत्र के मुताबिक, इस घटना के दौरान एक चोर ने सैफ पर हमला कर दिया जिसकी वजह से एक्टर घायल हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरभाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख बडोली पर लगे आरोप 'बेहद गंभीर': विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आरोप ‘बहुत गंभीर’ है और पार्टी हाईकमान इस पर संज्ञान लेगा। बडोली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक होटल में उन्होंने उससे बलात्कार किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बडोली पर लगे गंभीर आरोपों के संबंध में अंबाला में एक सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के नेता विज ने कहा, ‘‘आरोप बहुत गंभीर हैं और मुझे यकीन है कि हमारा हाईकमान इसका संज्ञान लेगा।’’पूनावाला और केजरीवाल दोनों को माफी मांगनी चाहिए: मनोज तिवारी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि उन्हें और “आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल दोनों को पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए। तिवारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए।भदोही में अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी
भदोही में बुधवार सुबह कुछ अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की चार फुट ऊंची प्रतिमा तोड़ दी। चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरमन गांव की दलित बस्ती में प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद कई घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाल ली। चौरी थाना के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि घटना सुबह उस समय हुई जब कोम ग्राम सभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के जन्मदिन से संबंधित समारोह की तैयारी की जा रही थी। प्रतिमा भदरमन गांव में तालाब किनारे चबूतरे पर स्थापित थी।हिंदुत्व समूह ने 1978 के संभल दंगे की जांच की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
उत्तर प्रदेश के संभल में एक हिंदू संगठन ने बुधवार को कहा कि उसने जिले में 1978 में हुए दंगों की जांच कराने की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन खबरों को खारिज कर चुकी है कि संभल में 1978 में हुए दंगों की दोबारा जांच की जाएगी। हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने कहा कि उस हिंसा की सच्चाई उजागर करने के लिए विस्तृत जांच जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि उस समय की राज्य और केंद्र सरकारों ने आरोपियों को बचाया था।कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें चल रहीं लेट
भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।गाजा संघर्ष विराम समझौता रविवार से होगा लागू
विश्व में चल रहे एक बड़े युद्ध का अंत करीब है। इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बन गई है। गाजा में संघर्षविराम के लिए हमास और इजरायल के बीच समझौता हो गया है। ये संघर्षविराम रविवार से लागू होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited