Live आज की ताजा खबर, 16 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान आज, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में हुईं शामिल
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 16 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 16 मार्च (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
Lok Sabha Election 2024 Schedule Live
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में हुईं शामिल
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की आज राजनीतिक पारी की शुरुआत हुई। अनुराधा आज भाजपा में शामिल हो गईं। वो ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुईं, जब कुछ ही देर में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है।मध्य प्रदेश में BJP को बड़ झटका, सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।मोदी सरकार ने जेकेएलएफ, जम्मू कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग पर लगाया प्रतिबंध
मोदी सरकार ने जेल में बंद आतंकवाद के आरोपी यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग (जेकेपीएल) के चार गुटों पर केंद्र शासित प्रदेश में आतंक व अलगाववाद को बढ़ावा देने के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया है। फैसलों की घोषणा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को कठोर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।IIT- IIM पास युवक ने 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी
बहुराष्ट्रीय कंपनी के माटुंगा, मुंबई कार्यालय के 25 वर्षीय युवक ने काम के दबाब के कारण 23 फरवरी, 2024 को 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने टिप्पणी की कि काम के दबाव के कारण युवक आत्महत्या कर ली।बैंक खातों को साइबर ठगों को किराए पर देने वाले नेपाली नागरिक समेत तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठगों और ठगी से जुड़े एक ऐसे गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है, जो भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनके आईडी कार्ड के जरिए पहले सिम लेते थे और उन सिम के जरिए बैंकों में खाते खुलवाते थे। ये खाते साइबर अपराध करने वाले हैकर्स को किराए पर दिए जाते थे। इनमें वह अपराध करने के बाद अपनी रकम को ट्रांसफर करते थे। इसके बदले ये हैकर से मोटी रकम लेते थे। आरोपियों में एक नेेपाली नागरिक है।आंध्र प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले महंगाई भत्ता जारी करने का दिया आदेश
लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से 24 घंटे से भी कम वक्त पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने का आदेश दिया। विशेष मुख्य सचिव (वित्त) शमशेर सिंह रावत ने एक जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने के वास्ते शुक्रवार रात एक सरकारी आदेश जारी किया।कर्नाटक में भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ कलबुर्गी से करेंगे। मोदी का अपराह्न दो बजे कलबुर्गी के एनवी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। दो बार कलबुर्गी (गुलबर्गा लोकसभा सीट) का प्रतिनिधित्व कर चुके खरगे 2019 के आम चुनाव में यहां भाजपा के उमेश जाधव से 95,452 मतों से हार गए थे। कई दशक के राजनीतिक करियर में उन्होंने पहली बार चुनावी हार का सामना किया था।चुनाव की घोषणा से पहले आंध्र सरकार ने महंगाई भत्ता जारी करने का दिया आदेश
लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से 24 घंटे से भी कम वक्त पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने का आदेश दिया। विशेष मुख्य सचिव (वित्त) शमशेर सिंह रावत ने एक जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने के वास्ते शुक्रवार रात एक सरकारी आदेश जारी किया। उन्होंने पात्र सरकारी कर्मचारियों को एक जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता जारी करने का आदेश दिया। विशेष मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि सरकार ने महंगाई भत्ता एक जुलाई 2022 से 22.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 26.39 प्रतिशत करने का भी आदेश दिया है।सीएम केजरीवाल को 15 हजार और 1 लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत ने बड़ी राहत दी है। कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उन्हें अदालत ने जमानत दे दी है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा जारी समन के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा के समक्ष सीएम केजरीवाल पेश हुए। अदालत ने उन्हें दोनों शिकायतों में जमानत दे दी है। पढ़ें पूरी खबरलोकसभा चुनाव से पहले भारत-ब्रिटेन के बीच 14वें चरण की एफटीए वार्ता संपन्न
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 14वें चरण की बातचीत शुक्रवार को संपन्न हुई। बातचीत की जानकारी रखने वाले ब्रिटेन के अधिकारियों के अनुसार, भारत में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर यह वार्ता संपन्न होनी अपेक्षित थी और अगले चरण की औपचारिक व्यापार वार्ता लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही शुरू हो सकती है। जनवरी 2022 में शुरू हुई एफटीए वार्ता का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार के लिए ‘महत्वाकांक्षी’ नतीजे हासिल करना है। पिछले महीने के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अभी दोनों देशों के बीच व्यापार एक साल में 38.1 अरब पाउंड के करीब है। ब्रिटेन में आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘हमारा अनुमान है कि थोड़ी बहुत बातचीत हो सकती है लेकिन अगले चरण की बातचीत भारत में चुनाव के बाद ही होगी।’ सूत्रों ने बताया, ‘कोई भी पक्ष बातचीत से भाग नहीं रहा है। सिर्फ इतनी सी बात है कि हमारे पास किसी समझौते को अंतिम रूप देने के लिए वह सब कुछ नहीं है जो वस्तुओं, सेवाओं और निवेश के क्षेत्र में हमारी संयुक्त महत्वाकांक्षा को पूरा करता हो। पिछले कुछ वर्षों में वार्ताकारों ने बहुत कड़ी मेहनत की है और हम कुछ मुद्दों को हल करने में कामयाब रहे हैं।’ इस वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बातचीत की और दोनों नेता एक ‘ऐतिहासिक और व्यापक समझौते’ तक पहुंचने के महत्व पर सहमत हुए, जिससे दोनों देशों को लाभ होगा।पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुरैशी ने राजनीतिक चंदे पर पारदर्शिता बढ़ाने की वकालत की
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने शुक्रवार को राजनीतिक चंदे को लेकर पारदर्शिता बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि पार्टियों को पैसा कौन दे रहा है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए राजनीतिक चंदे को लेकर पारदर्शिता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेखांकित किया, ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव भारतीय संविधान का मूल आधार है।’ उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि किस तरह का पैसा आ रहा है। कुरैशी ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि सरकार (स्पष्ट रूप से सत्ताधारी पार्टी की ओर इशारा करते हुए) को चंदा कौन दे रहा है।बेंगलुरु के अवैध अनाथालय में कैद हैं लड़कियां: एनसीपीआरआई अध्यक्ष
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीआरआई) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि यहां संपिगेहल्ली में संचालित एक अवैध अनाथालय में 20 लड़कियों को एक तरह से कैद कर रखा गया है। कानूनगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एनसीपीआरआई की टीम ने महिला सलमा द्वारा संचालित अनाथालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, ‘आज बेंगलुरु में एक अवैध अनाथालय के निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।’ उन्होंने कहा, ‘लड़कियों को स्कूल नहीं भेजा जाता है, पूरे अनाथालय में कोई खिड़की या वेंटिलेटर नहीं है और लड़कियों को पूरी तरह से कैद करके रखा गया है।’ एनसीपीआरआई अध्यक्ष के मुताबिक, अनाथालय में 20 लड़कियां थीं। उन्होंने कहा कि अनाथालय में आने से पहले कुछ लड़कियां स्कूल जाती थीं, लेकिन उनकी पढ़ाई बंद कर दी गई है।निर्दलीय विधायक, कांग्रेस के बागी विधायक के पिता पुलिस के समक्ष नहीं हुए पेश
हिमाचल प्रदेश में एक निर्दलीय विधायक और कांग्रेस के एक बागी नेता के पिता ने ‘चुनावी अपराध’ के सिलसिले में पुलिस के समक्ष पेश होने के उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया। उन्होंने पेश न होने के लिए अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के अब अयोग्य करार दिए जा चुके विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा तथा अन्य के खिलाफ कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी एवं भुवनेश्वर गौड़ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद रविवार को मामला दर्ज किया गया था। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। राकेश और आशीष द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने याचिकाकर्ताओं को 15 मार्च को यहां बालूगंज थाने में पेश होने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। हालांकि दोनों शुक्रवार को थाने नहीं पहुंचे। उनके अधिवक्ता थाना पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खुले पत्र में क्या-क्या लिखा? पढ़ें सबकुछ
प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत या विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद के लिए सुझाव भी मांगे हैं। इस पत्र में बताया गया है कि पिछले दस वर्षों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा। पढ़ें पूरी चिट्ठीनिर्वाचन आयोग आज करेगा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा
निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा आज यानी 16 मार्च, शनिवार को करेगा। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शुक्रवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के चार शहरों के लिए 240 बस मिलेंगी
प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के चार शहरों के लिए 240 बस को मंजूरी मिली है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहरों में सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘पीएम ई-बस सेवा’ योजना शुरू की गई है, जिसके तहत राज्यों को शहरों की जनसंख्या के आधार पर बस की संख्या निर्धारित की गई है जिसके अनुसार रायपुर को 100, दुर्ग-भिलाई को 50, बिलासपुर को 50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बस मंजूर हुई हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ‘हमारे राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से शहरी परिवहन में क्रांति आएगी। यह पहल हमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम आगे ले जाती है।’अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य खराब होने संबंधी अटकलों को फर्जी खबर बताया
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य खराब होने संबंधी अटकलों को शुक्रवार को फर्जी खबर करार देते हुए इसे खारिज कर दिया। इसके साथ ही उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर विराम लग गया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर में खून का थक्का जमने या धमनी अवरुद्ध होने के कारण एंजियोप्लास्टी किए जाने से जुड़ी कुछ खबरें मीडिया में आने के बाद शुक्रवार को उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया मंचों पर चिंता व्यक्त की। अस्पताल जाने की खबरें सामने आने के कुछ घंटों बाद शाम को, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में माझी मुंबई बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता के बीच मैच के दौरान अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक की फोटो सामने आई। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में, बच्चन स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं तभी भीड़ में से कोई उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहा है। अभिनेता हाथों से इशारा कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक है। इसके बाद उस शख्स ने उनसे पूछा, ‘आप कैसे हैं? सब ठीक है?’ इस पर बच्चन ने कहा ‘फर्जी खबरें’ आई हैं।बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारी और पेंशभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
बिहार मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्क्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा कि पांचवें केंद्रीय वेतनमान में वेतन-पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता 412 प्रतिशत के स्थान पर 427 प्रतिशत दिए जाने को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने छठे केन्द्रीय वेतनमान में वेतन-पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2023 से 221 प्रतिशत के स्थान पर 230 प्रतिशत महंगाई भत्ता भत्ता दिए जाने को स्वीकृति दे दी। सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार के विभिन्न आयुवर्ग के एथलीट के खाति ‘दीर्घकालिक एथलीट विकास कार्यक्रम’ के सफल कार्यान्वयन के लिए ‘बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना-2024’ की स्वीकृति दी गई और इस पर हर वर्ष 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।हरियाणा के गृह सचिव को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद को राज्य के मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया। वह छुट्टी पर गए संजीव कौशल की जगह लेंगे। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्तीय आयुक्त, राजस्व और आपदा प्रबंधन एवं समेकन विभाग संभालने वाले टीवीएसएन प्रसाद को संजीव कौशल की छुट्टी अवधि के दौरान मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है। आदेश के अनुसार, प्रसाद अपने वर्तमान कार्यों के अलावा, हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक और प्रशिक्षण, संसदीय मामले, सतर्कता विभागों) और योजना समन्वय के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी निभाएंगे। सरकार ने चार अन्य आईएएस अधिकारियों के भी स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये।उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को यहां गंगा तट पर एक रिसॉर्ट में एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा कि योग को भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में पूरी दुनिया में पहचान मिली है। पर्यटन मंत्री ने कहा, 'योग के माध्यम से मन को प्रसन्न और तन को तंदुरुस्त रखा जा सकता है। यह नशे की आदत से लड़ने में भी मददगार साबित हो सकता है।' इस कार्यक्रम में ‘द आर्ट ऑफ लिविंग’, ईशा फाउंडेशन (कोयंबटूर), मानव धर्म रिमी, कृष्ण आचार्य योग मंदिरम (चेन्नई), राममणि अयंगर मेमोरियल योग संस्थान और शिवानंद आश्रम जैसे प्रसिद्ध संस्थान भाग ले रहे हैं। इसका समापन 21 मार्च को होगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से गंगा रिसॉर्ट में वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए योगाचार्य स्वामी सुखबोधानंद ने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर किसी को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।गिरफ्तार नेता के. कविता को हैदराबाद से दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय लाया
सूत्रों ने बताया है कि बीआरएस की गिरफ्तार नेता के. कविता को हैदराबाद से दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को हैदराबाद में उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया और अब पूछताछ होगी।आबकारी नीति ‘घोटाला' मामले में ईडी ने के. कविता को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को हैदराबाद में उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। गिरफ्तारी परिपत्र के अनुसार, तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता (46) को केंद्रीय जांच एजेंसी ने शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। ईडी अधिकारियों ने कहा कि कविता के पति डी आर अनिल कुमार को उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। इससे पहले दिन में ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद में कविता के परिसरों पर छापेमारी की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पिछले साल कविता से तीन बार पूछताछ की थी और इस साल उन्हें फिर से तलब किया था, लेकिन वह उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं, क्योंकि अदालत ने उन्हें किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान किया था। बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने हैदराबाद में बताया कि कविता को रात पौने नौ बजे की उड़ान से दिल्ली ले जाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम ‘पूर्व नियोजित’ था और वे इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited