ताजा खबर, 16 अक्टूबर 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने की गूगल के CEO सुंदर पिचाई से बात, गगनयान मिशन लॉन्च की तारीख की घोषणा
ताजा खबर (Taaja Khabar), हिंदी न्यूज़ 16 अक्टूबर 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 16 अक्टूबर (सोमवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर Live 16 October 2023
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 16 अक्टूबर 2023 और बड़ी खबरें: मिशन गगनयान को लेकर इसरो ने बड़ी घोषणा कर दी है। इस मिशन से जुड़े TV-D1 टेस्ट को लेकर अहम जानकारी देते हुए इसरो ने कहा कि इसे 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक ट्रेन भी भीषण आग लग गई और इसके पांच कोच चपेट में आ गए। हालांकि इस आगजनी में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी सुरक्षित हैं उधर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर की भव्य तस्वीर जारी की है। मंदिर के बाहरी हिस्से में वैदिक परंपरा से तैयार किया जा रहा परकोटा नजर आ रहा है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है वहीं
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले कई बीजेपी नेताओं के बीच आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद असंतोष फैला गया है उधर इजराइल और हमास के बीच जारी जंग खतरनाक हो गई है। इजराइली सेना ने गाजा में जमीनी एक्शन शुरू कर दिया है। इस बीच अमेरिकी शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि गाजा में छिड़ी जंग बड़े संघर्ष में बदल सकती है, आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों के ताजा अपडेट्स...
प्रधानमंत्री मोदी ने की गूगल के CEO सुंदर पिचाई से बात
प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से बात की और कई मुद्दों के साथ ही AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने का स्वागत किया है, पढ़ें पूरी खबरबिहार पुलिस से दुश्मनी पड़ी महंगी!
बिहार पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया है, जिनपर कांस्टेबल की हत्या का आरोप था। यह एनकाउंटर कांस्टेबल की हत्या के कुछ घंटों के अंदर ही हो गया, पढें पूरी खबरBihar News: लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक और बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने तेजस्वी को विदेश जाने की अनुमति दे दी है,पढें पूरी खबरअब क्या होगा आम आदमी पार्टी का?
भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय आम आदमी पार्टी (AAP) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाने और धारा 70 लागू करने पर विचार कर रहा है, पढ़ें पूरी खबरMumbai-Goa Highway: चिपलुन में बन रहे पुल का गार्डर भरभराकर गिरा
चिपलुन में मुंबई-गोवा हाईवे के फोरलेन निर्माण के तहत बन रहे पुल का गार्डर गिर गया जिसका वीडियो सामने आया है, पढ़ें पूरी खबरइंडिया गठबंधन में अपना पलड़ा भारी रखने का कांग्रेस का गेमप्लान
राजनीतिक पंडित बताते हैं कि कांग्रेस का फोकस यूपी के मुस्लिम और दलित मतदाताओं पर है। मुस्लिम और दलित पॉकेट्स के नेताओं को कांग्रेस में लाने की कोशिश की जा रही है, पढ़ें पूरी खबरअमिताभ बच्चन ने पीएम का फोटो ट्वीट कही अपने 'मन की बात'
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की फोटो ट्वीट कर कैलाश पर्वत को लेकर अपने 'मन की बात' कही है वहीं बिग बी के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने जवाब दिया है, पढें पूरी खबरमहाराष्ट्र में ट्रेन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री
महाराष्ट्र में एक ट्रेन के पांच कोच में भीषण आग लग गई। हालांकि इस आगजनी में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है... पढ़ें पूरी खबरगगनयान मिशन के लिए कब लॉन्च होगा TV-D1 टेस्ट
मिशन गगनयान को लेकर इसरो ने बड़ी घोषणा कर दी है। इस मिशन से जुड़े TV-D1 टेस्ट को लेकर अहम जानकारी देते हुए इसरो ने कहा कि इसे 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, पढें पूरी खबरओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट
क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में आखिरकार शामिल करने का ऐलान कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। मुंबई में आयोजित हुए आईओसी की 141वीं बैठक में पेश किए गए इस प्रस्ताव पर आईओसी ने मुहर लगा दी है। दो सदस्यों ने इसके खिलाफ वोट किया जबकि एक ने वोट नहीं किया। आईओसी द्वारा जारी बयान में कहा गया, "लॉस एंजलिस 2028 ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति द्वारा 5 नए खेलों को ओलंपिक में शामिल करने के प्रस्ताव को आईओसी सेशन में मान लिया गया है। बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी20), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस (सिक्सेस) और स्क्वॉश 2028 ओलंपिक प्रोग्राम का हिस्सा होंगे।"पवन खेड़ा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की अपने खिलाफ दर्ज एफआइआर को खारिज करने की अर्जी पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया। बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खेड़ा की याचिका खारिज कर दी थी। खेड़ा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक और विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में यूपी सहित कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी।निठारी कांड के दोनों आरोपी बरी
नोएडा के चर्चित निठारी कांड के दोनों आरोपियों सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद कोर्ट ने दोनों की फांसी की सजा रद्द कर दी है और सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों को निर्दोष करार दिया गया है।ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद से मिले इसरो चीफ
इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने चेन्नई में भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रज्ञानंद की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास एक प्रज्ञान चांद पर है और एक प्रज्ञान धरती पर है।पिथौरागढ़ में आया भूकंप
दिल्ली-एनसीआर के बाद उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में पांच किलोमीटर गहराई में था।तमिलनाडु के डिंडीगुल में स्कूल-कॉलेज बंद
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह आदेश जिला कलेक्टर एमएन पूनगोडी की ओर से जारी किया गया है।14 नवंबर को गंगोत्री तो 15 को बंद होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को अन्नकूट के बाद पूर्वाह्न 11.45 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को भैया दूज पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि 24 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन बद्रीनाथ धाम में तय की जाएगी। कपाट बंद होने की तारीख की घोषणा करने के लिए बद्रीनाथ मंदिर परिसर में एक धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा।नाजुक मोड़ पर हमास-इजराइल जंग
हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग में अभी तक अमेरिका की भूमिका मिडिल ईस्ट के बड़े देशों को रोक कर रखना था, लेकिन अब स्थिति बहुत ही नाजुक मोड़ पर पहुंचती जा रही है। जैसे-जैसे इजराइल हमलावर हो रहा है, जंग की आंच दूसरे देशों तक भी पहुंचती जा रही है। इस बीच अमेरिकी शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इजराइल और हमास के बीच जारी जंग पूरे मध्य-पूर्व में बड़े संघर्ष में तब्दील हो सकती है।बिना शर्त बंधकों को छोड़े हमास- संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास से किसी भी प्रकार की शर्तें रखे बिना बंधकों को तुरंत रिहा करने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में गुटेरेस ने मध्य पूर्व की वर्तमान स्थिति के बीच दो मानवीय अपीलें कीं। उन्होंने पोस्ट किया, चूंकि हम मध्य पूर्व में नाजुक हालातों के कगार पर हैं, मेरी दो मानवीय अपील हैं: हमास से, बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इजरायल को गाजा में नागरिकों की खातिर मानवीय सहायता के लिए त्वरित और अबाधित पहुंच प्रदान की जानी चाहिए।राहुल गांधी तेलंगाना बस यात्रा में होंगे शामिल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान के तहत 18 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए तेलंगाना में बस यात्रा में भाग लेंगे। वह मुलुगु, वारंगल, करीमनगर और निज़ामाबाद जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए लगभग 190 किमी की दूरी तय करेंगे।टीसीएस ने भर्ती घोटाले में 16 को नौकरी से निकाला
देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रविवार को कहा कि कंपनी ने भर्ती घोटाले के मद्देनजर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालते हुए छह आपूर्तिकर्ताओं के साथ कारोबार प्रतिबंधित कर दिया है।कंपनी ने देर शाम एक बयान में कहा, हमारी जांच में 19 कर्मचारियों को शामिल पाया गया जिसमें 16 कर्मचारियों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नौकरी से निकाल दिया गया है और तीन कर्मचारियों को संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी से अलग कर दिया गया है।नेतन्याहू ने बाइडन को इजराइल दौरे पर किया आमंत्रित
इजराइल और हमास में जारी जंग के लिए इजराइली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एकजुटता दिखाने के लिए बाइडन को इजराइल दौरे पर आमंत्रित किया है।दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम तेजी से बदल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी देखी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी बाजार में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल के बड़ा हादसा हुआ है। यहां दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के नक्सलबाड़ी बाजार में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की छह गाड़ियों को भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited