हिंदी समाचार, 17 अप्रैल 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए थम गया प्रचार का सिलसिला, आखिरी दिन जमकर हुआ वार-पलटवार
हिंदी न्यूज़ 17 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 17 अप्रैल 2024 (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
JAC Board 10th Result
पूर्वोत्तर के राज्यों में पहले चरण का प्रचार थमा
पूर्वोत्तर के राज्यों में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार शाम को प्रचार थम गया। नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्यासन आर. ने एक अधिसूचना में कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुधवार शाम चार बजे के बाद चुनाव के संबंध में कोई सार्वजनिक बैठक आयोजित करने, उसमें भाग लेने या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिक्किम में 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार अभियान बुधवार को समाप्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि सिक्किम में चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा क्षेत्र और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम पांच बजे थम गया। निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं, असम में भी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया। इस चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान होना है उनमें डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, सोनितपुर और लखीमपुर शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को एक साथ होने वाले मतदान का प्रचार बुधवार शाम को समाप्त हो गया। अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और राज्य विधानसभा की 50 सीटों के लिए जोरदार प्रचार अभियान देखा गया है। मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया और राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के अंतिम समय तक प्रयास करते दिखे। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या नहीं हुई।राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, मतदान 19 अप्रैल को
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान का शोर बुधवार शाम छह बजे थम गया। इन सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में मतदान के अंतिम 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार गतिविधियां बुधवार शाम छह बजे से थम गईं। राज्य की जिन 12 लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है उनमें से सीकर, चुरू एवं नागौर की सीट भी है जहां मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। कांग्रेस ने सीकर सीट गठबंधन सहयोगी माकपा के लिए छोड़ी है। इस सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती उम्मीदवार हैं तो माकपा की ओर से पूर्व विधायक अमराराम मैदान में हैं। सीकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृहनगर है। सीकर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा सीट में से पांच कांग्रेस के पास हैं जबकि तीन पर भाजपा के विधायक हैं। अमराराम दांतारामगढ़ और धोद से विधायक रह चुके हैं। फलस्वरूप सीकर भाजपा के लिए कड़ी चुनौती वाली सीट बन गई है। इसी तरह चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को मैदान में उतारा है। भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को टिकट देने से इनकार कर दिया। दो बार के राहुल सांसद कस्वां पैरालंपिक पदक विजेता भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चूरू पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का गृहनगर है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राठौड़ के कारण ही राहुल कस्वां को टिकट नहीं मिला। राहुल कस्वां उन मौजूदा सांसदों में से हैं जो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को कूचबिहार न जाने की सलाह दी
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पूर्व संध्या पर कूचबिहार का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द करने की सलाह दी है क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कूचबिहार में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है और चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी 48 घंटे की अवधि बुधवार शाम से शुरू हो गई। सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस के 18 और 19 अप्रैल को कूचबिहार के प्रस्तावित दौरे के बारे में पता चलने पर निर्वाचन आयोग ने उन्हें दौरा रद्द करने की सलाह दी है क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल कार्यालय को भेजे गए अपने पत्र में कहा कि आदर्श आचार संहिता के चलते राज्यपाल के लिए कोई भी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता जैसा कि उनके कार्यक्रम में प्रस्तावित है। आयोग ने यह भी कहा है कि 18 और 19 अप्रैल को पूरा जिला प्रशासन तथा पुलिस बल चुनाव प्रबंधन में व्यस्त रहेगा। उसने कहा कि बोस का दौरा जिला प्रशासन तथा पुलिस बल के लिए समयबद्ध चुनाव संबंधी कार्यों से ध्यान भटकाने वाला होगा क्योंकि उन्हें राज्यपाल के "अप्रत्याशित" प्रस्तावित दौरे के लिए प्रोटोकॉल और स्थानीय सुरक्षा कवर की व्यवस्था करनी पड़ेगी।झारखंड: चतरा में तालाब में नहाते समय डूबने से दो बहनों की मौत
झारखंड के चतरा में बुधवार सुबह दो बहनों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के दाहा गांव में तब हुई जब आठ से 12 साल की उम्र की पांच लड़कियां तालाब में नहा रही थीं। पुलिस ने कहा कि तालाब में नहाते समय दो बहनें डूब गईं। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार दोनों बहनों की पहचान शिवानी कुमारी (10) और देवेन्ती कुमारी (8) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है।हम जम्मू-कश्मीर की गरिमा पर जारी हमले को उजागर करेंगे: महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि प्रतिद्वंद्वी दलों पर दोषारोपण करने के खेल में संलिप्त हुए बिना वह जम्मू-कश्मीर के लोगों की गरिमा और इसकी धरती व अन्य संसाधनों की पर जारी ‘हमले’ को उजागर करेंगी। मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हमारा उद्देश्य दोषारोपण करने का खेल खेलना नहीं है। हम बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। हमारे संसाधनों, हमारी भूमि और हमारी गरिमा पर हर दिन हमला किया जा रहा है। मुझे लगता है कि हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए। मैं इसमें नहीं जाना चाहती कि (जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री) उमर अब्दुल्ला या किसी और ने क्या कहा है।’ पीडीपी अध्यक्ष दक्षिण कश्मीर जिले में चुनाव प्रचार कर रही थीं जो अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद और अन्य से है। कुलगाम के कुंड में एक रैली को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने दोहराया कि उनकी पार्टी को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। महबूबा ने कहा, ‘मैं मुंबई में (इंडिया गठबंधन) की बैठक में थी। (नेकां अध्यक्ष) डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी वहां थे और मैंने उनसे कहा कि सीट बंटवारे पर वह जो भी फैसला करेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे क्योंकि वह हमारे बड़े हैं। उन्होंने (नेकां) फैसला किया पीडीपी खत्म हो गई है, क्या पीडीपी खत्म हो गई है?’ महबूबा ने कहा कि उन्होंने हमें नीचा दिखाना शुरू कर दिया और कहा कि पीडीपी अब चौथे या पांचवें स्थान पर है और पार्टी खत्म हो गई है।लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले भाजपा ने मणिपुर में एक नेता को किया निष्कासित
लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान से सिर्फ दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर में पार्टी के नेता ई द्विजमणि सिंह को बुधवार को छह साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया। भाजपा की मणिपुर इकाई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी के हियांगलम मंडल के नेता सिंह को पार्टी के नियम-कायदों का उल्लंघन करने के आरोप में दल से निकाला गया है। सिंह कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं और पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर 2022 में भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा से निष्कासित किए जाने के तुरंत बाद सिंह कांग्रेस में लौट आए। यहां कांग्रेस भवन में मणिपुर इनर सीट से पार्टी के उम्मीदवार अंगोमचा बिमोल अकोइजम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इनर मणिपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।तमिलनाडु में शराब की दुकानें आज से तीन दिन तक रहेंगी बंद
तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) की दुकानें बुधवार से 19 अप्रैल तक बंद रहेंगी। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने तमिलनाडु में सभी शराब की दुकानों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। राज्य में 19 अप्रैल को मतदान है। तमिलनाडु में आज से शुक्रवार तक बार और अन्य स्पिरिट आउटलेट भी बंद रहेंगे। ईसीआई के निर्देश के अनुसार, टीएएसएमएसी शराब की दुकानें, बार और अन्य शराब की दुकानें चुनाव परिणाम की तारीख 4 जून को भी बंद रहेंगी। तमिलनाडु में लोकसभा के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है और चुनाव प्रचार और अन्य सार्वजनिक गतिविधियां आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएंगी।यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया श्रीराम जन्मोत्सव
यूपी के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दोपहर श्रीरामनवमी के महापर्व पर विधि-विधान से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर प्रभु श्रीराम के भजनों से गुंजायमान रहा। वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी मंदिर परिसर स्थित राम दरबार पहुंचे। दोपहर के 12 बजते ही उन्होंने पालने में विराजमान प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के विग्रह की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। प्रभु विग्रह को तिलक लगाने और माल्यार्पण करने के बाद आरती उतारी। पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करने के साथ सीएम योगी ने बाल स्वरूप भगवान को पालने में झुलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने भगवान श्रीराम से लोकमंगल की प्रार्थना की।निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत
नोएडा में नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र के सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिर जाने पर मौत हो गई । पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात काम करते समय यह मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया एवं वहां उसकी मौत हो गई। कुमार ने बताया कि जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान राजस्थान के गंगापुर के धनराज मीणा (40) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी। एक अन्य घटना में सेक्टर 58 थानाक्षेत्र के सुदेश कुमार (38) की ट्रेन से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरने से की मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और वह मामले की जांच कर रही है।पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
देश के 21 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण होगा जिसके तहत 102 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने की आस लगाये बैठे हैं। गडकरी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सात बार के सांसद विलास मुत्तेमवार को 2.84 लाख मतों से और 2019 के चुनावों में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के वर्तमान प्रमुख नाना पटोले को 2.16 लाख मतों से हराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दूसरी बार लगातार नागपुर सीट से विजयी बनाया था।भारत में भगवान राम का विरोध करने वालों का पतन हुआ है: राजनाथ सिंह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बुधवार को दावा किया कि भारत में जिसने भी भगवान राम का विरोध किया है उसका पतन हुआ है और यही देश में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ हुआ। सिंह ने आरोप लगाया कि दोनों दल भगवान राम या रामनवमी के महत्व को नहीं समझते। कांग्रेस और माकपा विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा हैं।ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य के खिलाफ कथित अवैध जमीन हड़पने से जुड़े धनशोधन मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान अंतु तिर्की, प्रिय रंजन सहाय, बिपिन सिंह और इरशाद के रूप में हुई है।राहुल और अखिलेश की मौजूदगी में इंडिया गठबंधन का गाना जारी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए और लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोला। इस मौके पर इंडिया गठबंधन की ओर से एक वीडियो सॉन्ग भी जारी किया गया। इस सॉन्ग में 2017 से लेकर अब तक अखिलेश यादव और राहुल गांधी के एक साथ वीडियो और फोटो शामिल हैं।रामनवमी पर भगवान सूर्य की प्रखर किरणों ने किया राम लला का राज तिलक
अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप राम लला के मंदिर में विराजे जाने के बाद पहली राम नवमी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। भव्य राम मंदिर में दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबरआम आदमी पार्टी ने 'आप का राम राज्य' वेबसाइट की शुरू
आम आदमी पार्टी (AAP) ने ‘राम राज्य’ को लेकर अपनी अवधारणा जाहिर करने के उद्देश्य से बुधवार को एक वेबसाइट 'आप का राम राज्य' शुरू की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में भगवान राम के आदर्शों को साकार करने की कोशिश की है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत से पहले और संयोगवश आज देशभर में रामनवमी के त्योहार पर 'आप' ने यह वेबसाइट शुरू की। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह वेबसाइट ‘आप’ की ‘राम राज्य’ की अवधारणा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ केजरीवाल सरकार द्वारा किये गये कामकाज की भी जानकारी देगी।कांग्रेस के पूर्व विधायक अखंड श्रीनिवास भाजपा में शामिल
बेंगलुरु के पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। फिर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे। भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे समेत अन्य नेताओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया।एक मंच पर राहुल-अखिलेश, PM मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा का चुनाव है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका गठबंधन संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले। यहां पढ़ें पूरी खबरमुख्यमंत्री आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती ने रामनवमी पर बधाई दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राज्य के लोगों को रामनवमी पर बधाई दी है । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि 'भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस 'श्री राम नवमी' की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!' उन्होंने कहा कि 'शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय-जय श्री राम!' बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा कि 'रामनवमी की, देश-दुनिया में रहने वाले, राम के सभी अनुयाइयों को, हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।'सपना हुआ साकार सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कहा
सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि आईएएस के लिए चयन होना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।यहां राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) में आईपीएस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे श्रीवास्तव ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि उन्हें शीर्ष 70 में जगह मिले और जब उन्हें पता चला कि वह पहले स्थान पर हैं तो कुछ देर के लिए उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किए, जिसमें श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है।चुनावी बॉण्ड सबसे बड़ी वसूली योजना- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'भ्रष्टाचार के चैंपियन' हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह दावा भी किया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 150 से आधिक सीट नहीं आ रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का गाजियाबाद से गाजीपुर तक सफाया हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 'एनडीए' (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) हराएगा।राम का जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत... राष्ट्रपति मुर्मू ने दी रामनवमी की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामनवमी की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह पावन पर्व हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। निस्वार्थ प्रेम, पराक्रम और उदारता के उच्चतम आदर्श स्थापित करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है। आज के शुभ दिन हम ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें जहां सबका जीवन गरिमापूर्ण हो और सर्वत्र समृद्धि का संचार हो।'औवेसी ने वीबीए प्रमुख प्रकाश आंबेडकर को समर्थन देने की घोषणा की
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) नेता प्रकाश आंबेडकर को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की। आंबेडकर अकोला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। एआईएमआईएम और वीबीए ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था, लेकिन उस साल के अंत में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान यह गठबंधन टूट गया था।पीएम मोदी ने कन्नड़ अभिनेता द्वारकिश के निधन पर व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुभवी कन्नड़ अभिनेता द्वारकीश के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका मंगलवार को बेंगलुरु में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि फिल्म उद्योग में द्वारकीश का योगदान बहुत बड़ा है, जिसमें दशकों के अविस्मरणीय प्रदर्शन और अभूतपूर्व फिल्में शामिल हैं। दर्शकों को लुभाने और युवा प्रतिभाओं का समर्थन करने की उनकी क्षमता ने कन्नड़ को आकार देने में उनकी बहुमुखी भूमिका की झलक दी। उनके निधन से दुखी हूं। हम उनकी असाधारण यात्रा को हमेशा याद रखेंगे। ओम शांति।प्रभु श्रीराम जनमानस के रोम-रोम में बसे हैं… PM मोदी ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं
PM मोदी ने रामनवमी की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं। प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं। भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबररामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
रामनवमी पर रामलला का ‘सूर्य तिलक’ देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आयोध्या राम उत्सव के रंग में रंगी नजर आ रही है। रामलला के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिये करीब 25 लाख श्रद्धालु आज अवधपुरी पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं को अब उस पावन पल का इंतजार है जब श्री रामलला का अभिषेक सूर्य की किरणों के साथ होगा। यहां पढ़ें पूरी खबररामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: IG प्रवीण कुमार
रामनवमी पर सरयू के घाट पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पावन स्नान किया। pic.twitter.com/HU338SnOJZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
लोक सभा चुनाव : नोएडा से सात लाख रुपये की नकदी बरामद
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति के पास से सात लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। अब तक जिला प्रशासन द्वारा जब्त की गई कुल बेहिसाब धनराशि 90 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव के दौरान काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में रामलला का दर्शन करने पहुंचे
रामनवमी के अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं। सरयू नदी में पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है।झारखंड में नशे में धुत व्यक्ति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या की
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात के दौरान वह कथित तौर पर नशे में था। घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुदराबासा गांव में हुई।भाजपा सांसद की पत्नी और बेटे बीजद में शामिल
संबलपुर के भाजपा सांसद नितेश गंगा देव की पत्नी अरुंधति देवी और उनके बेटे नमन गंगा देव ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में मंगलवार को शामिल हो गए और उन्होंने यहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। पश्चिमी ओडिशा के देवगढ़ के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले गंगा देव को संबलपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिला और उन्हें किसी विधानसभा क्षेत्र से भी टिकट नहीं दिया गया। पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को टिकट दिया है।गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक दल के स्थानीय नेता को मारी गई गोली
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने मंगलवार अपराह्न यहां जिला सहकारी बैंक के पास राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के एक स्थानीय नेता पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रालोद नेता लोकेश चौधरी (37) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। चौधरी रालोद के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ चुके हैं।बीजेपी सांसद संगन्ना कराडी ने छोड़ी पार्टी
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज कोप्पल सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा सांसद संगन्ना कराडी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited