आज की ताजा खबर, 17 दिसंबर, 2022: पढ़ें देश-दुनिया की खबरें
आज की ताजा खबर 17 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Updates: बिलावल भुट्टो के बयान पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ये लोग वंशवाद और परिवारवाद के सबसे बड़े पोषित लोगों में से रहे हैं। आज पीएम मोदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। ये बयान, पाकिस्तान जिस तरह से बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है, उससे ध्यान भटकाने का प्रयास है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
आज की ताजा खबर 17 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar: यूपी के लखनऊ में गाजीपुर सीओ एस.बी.सिंह ने शनिवार को बताया कि डीएम गाजीपुर के आदेश पर संपत्ति जब्त की जा रही है। इसमें मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून और उनकी बहन, दोनों के नाम से दो प्लॉट्स हैं, जिनकी कीमत साढ़े चार करोड़ और साढ़े तीन करोड़ है। उन्हें कुर्क किया जा रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। पीएमओ की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे और राज्य सम्मेलन केंद्र, शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद की बैठक में भाग लेंगे। पढ़ें, देश-दुनिया की बड़ी और अहम खबरें:
भारत का मास्टरस्ट्रोक: अग्नि 5 ने छीना चीन का चैन, 7000 किलोमीटर रेंज ने किया पूरी दुनिया को बेचैन
परमाणु सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षणों के कुछ दिनों बाद भारत ने अब 7,000 किलोमीटर की दूरी से अधिक के लक्ष्य को भेदने की क्षमता विकसित कर ली है। यह भारत का मास्टरस्ट्रोक है। 5000 किमी रेंज की बात की थी लेकिन परीक्षण 7,000 किमी रेंज के लिए हुआ है। अग्नि-V भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित एक परमाणु सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। पढ़ें पूरी खबर
PM पर अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं- भुट्टो के बयान पर भड़के कांग्रेसी मुख्यमंत्री, कहा: मिले करारा जवाब
कांग्रेस ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर जबरदस्त हमला बोला है। बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब कांग्रेस पीएम मोदी के समर्थन में उतर गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पीएम मोदी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भुट्टो को करारा जवाब मिलना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
Exclusive: अरुणाचल के साथ ही भूटान पर भी है चीन की नजर, सीमा के अंदर ड्रैगन से बसा लिए हैं गांव
भारत के साथ सीमा पर तनाव के बीच चीन अब भूटान की ओर भी बढ़ रहा है। रिपोर्टों की मानें तो चीन भूटान के अदंर गांव तक बसा चुका है। चीन के साथ तनाव को देखते हुए भारतीय सेना ने भूटान सीमा के पास भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है। भूटान सीमा पर आईटीबीपी और एसएसबी मुस्तैद हैं। पढ़ें पूरी खबर
देर ना करें... तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें, प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार को सुझाव, CM की विश्वसनीयता पर भी उठाए सवाल
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अपने डिप्टी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पक्ष में कदम बढ़ाने की अपील की। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम चुनने के लिए 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
मत बोलो शराब से मौतें हुईं, नहीं तो जेल भेज देंगे, सच दबाया जा रहा है, 200 से ज्यादा मरे, चिराग पासवान का दावा
बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको लेकर LJP (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सच दबाया जा रहा है। पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया। परिवार पर दवाब डालाते हुए बोला जा रहा है कि मत बोलो कि शराब से मौत हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है। पढ़ें पूरी खबर
चीन पर चर्चा कब होगी- खड़गे ने यांग्त्से संघर्ष पर सरकार को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा कि चीन के लेकर चर्चा कब होगी? उन्होंने कहा कि चीन सीमा के नजदीक रणनीतिक निर्माण कर रहा है। सरकार को इस मामले पर सोचना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
बीवी से हुआ झगड़ा तो गुस्से में दो साल के बेटे को पहले माले से दिया फेंका, शख्स ने फिर खुद भी लगा ली छलांग; केस
देश की राजधानी दिल्ली में पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक व्यक्ति ने पहले अपने दो साल के बेटे को पहली मंजिल की छत से फेंका और फिर खुद भी कूद गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है, जबकि पुलिस आईपीसी की संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है। यह पूरा मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके का है। वहां 30 साल के मान सिंह का पत्नी से झगड़ा हुआ था। बाद में उसने शराब के नशे में दो साल के बेटे को इमारत की पहली मंजिल की छत से कथित तौर पर फेंक दिया। यही नहीं, वह इसके बाद खुद भी कूद गया। पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख की 'पठान' पर देश में सियासी 'संग्राम', बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक जबरदस्त प्रदर्शन
पठान फिल्म का विवाद पहुंचा पूरे देश में फैलता जा रहा है। UP से लेकर Bihar तक फिल्म का विवाद पहुंच गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में शाहरुख खान (Shahrukh khan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) समेत 5 लोगों के खिलाफ दी शिकायत दी गई है और धार्मिक भावना ठेस पहुंचाने और अशलीलता फैलाने का आरोप लगे हैं। मुजफ्फरपुर के एक वकील सुधीर...पढ़ें, पूरी खबर।
Bilkis Bano की याचिका SC में खारिजः बोलीं DCW चीफ- अगर टॉप कोर्ट से भी न्याय न मिलेगा तो कहां जाएंगे?
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार (17 दिसंबर, 2022) को बिल्कीस बानो की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें गुजरात सरकार से सामूहिक बलात्कार मामले के 11 दोषियों की सजा माफ किए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करने के लिए कहने से जुड़े उसके आदेश की समीक्षा करने का अनुरोध किया गया है।दरअसल, बानो साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप की शिकार हुई थीं। यही नहीं, उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी...पढ़ें, पूरी खबर।
ये 1962 वाला भारत नहीं है, राहुल गांधी जयचंद हैं और उनका बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला: BJP
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन (China) को लेकर जो विवादित बयान दिया है उसे लेकर BJP उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा, 'एक भारतीय होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी को भारत की सेना (Army) पर गर्व है, हमारा गरूर है सेना... जो जवान सीमा पर चीन...पढ़ें, पूरी खबर।
USA के बराबर हो जाएगा हमारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर- गडकरी का दावा, लोग सोशल मीडिया पर यूं दिखाने लगे आईना
केंद्रीय सड़क और परविहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2024 के अंत से पहले भारत की सड़कों की इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के मानकों के बराबर का हो जाएगा। यह बात उन्होंने शुक्रवार (16 दिसंबर, 2022) को 95वें फिक्की एनुअल कन्वेंशन के दौरान कही। मंत्री के मुताबिक, हम देश में विश्व स्तर के मानकों का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं। गडकरी के इस दावे से जुड़ी खबर जब समाचार एजेंसी एएनआई ने टि्वटर पर साझा की तो वहां सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट करने...पढ़ें, पूरी खबर।
इश्क के जाल में फंसाया, फिर ललचाया और बना दिया 'गद्दार'...ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पूर्व क्लर्क यूं हुआ ISI एजेंट का शिकार, गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पूर्व क्लर्क (लिपिक) हसीना के प्रेम जाल में फंसकर कथित तौर पर गद्दार बन गया। वह उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों के बहकावे में आकर देश की प्रतिबंधित और गोपनीय जानकारियां बाहर भेज देता था। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के जरिए वह उसके मोहजाल में फंसा था, जबकि वह उससे बार-बार संवेदनशील जानकारियों के बारे...पढ़ें, पूरी खबर।
बिलावल भुट्टो के खिलाफ आज BJP का देशभर में जोरदार प्रदर्शन, PM मोदी पर दिए बयान का जबरदस्त विरोध
भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) जरदारी द्वारा की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। BJP ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तानी...पढ़ें, पूरी खबर।
इश्क के जाल में फंसाया, फिर ललचाया और बना दिया 'गद्दार'...ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पूर्व क्लर्क यूं हुआ ISI एजेंट का शिकार, गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पूर्व क्लर्क (लिपिक) हसीना के प्रेम जाल में फंसकर कथित तौर पर गद्दार बन गया। वह उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों के बहकावे में आकर देश की प्रतिबंधित और गोपनीय जानकारियां बाहर भेज देता था। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के जरिए वह उसके मोहजाल में फंसा था, जबकि वह उससे बार-बार संवेदनशील जानकारियों के बारे में पूछा करती थी। आरोपी की पहचान रवि चौरसिया के रूप में हुई है और फिलहाल वह कटरा रजिस्ट्री ऑफिस में लिपिक...पढ़ें, पूरी खबर।
सस्ते में सोना बेचने वाली है सरकार? जानें- RBI कब लाएगा Gold Bonds और आपको कितना मिलेगा ब्याज?
गोल्ड स्वर्ण बॉन्ड 2022-23 का अगला निर्गम सोमवार (19 नवंबर, 2022) को खुलेगा। पांच दिन तक एप्लीकेशन के लिए खुले रहने वाले इस निर्गम की कीमत 5,409 रुपए प्रति ग्राम सोना तय किया हुआ है। यह जानकारी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार (16 दिसंबर, 2022) को बताया कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) 2022-23 की सीरीज तीन अभिदान के लिए 19 दिसंबर से...पढ़ें, पूरी खबर।
दिल्ली में फिर इतनी महंगी हुई सीएनजी, नई दरें आज सुबह से हुई लागू
देश की राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। आज से राजधानी में सीएनजी के दाम में 95 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही Delhi में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बढ़ी हुई दरें आज यानि शनिवार सुबह छह बजे से नई लागू हो गई हैं। इससे पहले दिल्ली में इसी साल 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति...पढ़ें, पूरी खबर।
सेना के हाथों पिटने के बाद चीन ने बनाई नई रणनीति! सैनिकों के लिए एडवांस बॉडी ऑर्मर बना रही है PLA
भारतीय सीमा पर तैनान अपने सैनिकों के लिए चीन (China) एडवांस बॉडी आर्मर (Advanced Body Armor) बना रहा है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ये बॉडी आर्मर डिवेलप कर रही है। तवांग में भारतीय सेना के हाथों पिटे चीन ने अब आगे के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। चीन भारतीय सैनिकों को दिए गए सेफ्टी गियर (Safety Gear) के सैंपल भी जुटाने की कोशिश में...पढ़ें, पूरी खबर।
लोकल से ग्लोबल की राह पर UP: जिंदगी बदल देगी GIS, समझें- कैसे सूबे के लोगों को होगा फायदा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस 'लोकल से ग्लोबल' पहल का बीड़ा उठाया था, उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे ले जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट या यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। योगी सरकार इस कार्यक्रम के जरिए न केवल सूबे की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकेगी बल्कि इसके जरिए प्रदेश के लोगों के जीवन पर भी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं, कैसे? यूपी में यह समिट 10 से...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited