Aaj Ki Taza Khabar, 17 फरवरी, 2023: देश और दुनिया की ताजा खबरें
Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 17 फरवरी, 2023 शुक्रवार : देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।
आज की ताजा खबर, 17 फरवरी।
दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि उपराज्यपाल (LG) द्वारा नॉमनेट सदस्य दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के चुनाव में वोट करने के हकदार नहीं हैं। यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी जीत है।
बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका! एमसीडी मेयर चुनाव में नॉमिनेटेड सदस्यों को वोटिंग का आधिकार नहीं
अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया है कि उसने गड़बड़झाला किया है। इन आरोपों के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों को काफी नुकसान हो चुका है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। जिस पर आज शीर्ष अदालत ने सुनवाई की है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में हर धर्म, संप्रदाय के लोग रहते हैं। अगर कोई भारत को हिंदू-राष्ट्र बनाना चाहता है, तो वो देश को बर्बाद करना चाहता है।
अगर कोई भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है, तो वो देश को बर्बाद करना चाहता है: नीतीश कुमार
ट्विटर इंडिया ने देश में अपने मुंबई और दिल्ली दफ्तर बंद कर दिए हैं और फिलहाल ट्विटर इंडिया के स्टाफ में सिर्फ 3 लोग बाकी रह गए हैं। इनमें ट्विटर कंट्री लीड के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं जो नॉर्थ, ईस्ट, साउथ और वेस्ट रीजन कवर करते हैं।
Twitter India ने 3 में से 2 ऑफिस किए बंद, बचे सिर्फ 3 कर्मचारी
एक टीवी चैनल द्वारा हाल ही में किए गए स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई महासचिव जय शाह को भेज दिया है।
स्टिंग ऑपरेशन विवाद के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। जिस युवक के साथ उन्होंने सात फेरे लिए हैं, उसके साथ वह पहले से रिश्ते में थीं लेकिन अभिनेत्री ने इसके बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा। अपने इस रिश्ते को उन्होंने गोपनीय बनाकर रखा। स्वरा ने गुरुवार को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपने इस नए रिश्ते की जानकारी दी।
Fahad Ahmad: जानें कौन हैं स्वरा भास्कर का दिल जीतने वाले फहाद अहमद, सियासत से भी है नाता
लोहारु के डीएसपी का कहना है कि जली बोलेरो कार में दो कंकाल मिले हैं। एफएसएस और दूसरी टीमें मौके पर हैं। इस तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि या तो तो दोनों की मौत कार के जलने से हुई या उन्हें जला दिया गया हो।
झुलसे शवों से सुलगते सवाल, भिवानी बोलेरो कांड से क्या बजरंग दल का है कनेक्शन
भारत में मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव आयोग (EC) के नियम के मुताबिक राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार का शोर थम जाता है। इसके बाद सियासी दल ट्विटर सहित अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश करते हैं।
वोटिंग से 48 घंटे पहले तक सियासी दलों के ट्विटर हैंडल को अब रहना होगा 'मौन'
तीन शक्तिशाली सीनेटरों ने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) सीनेट में गुरुवार को एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीयत अखंडता के समर्थन का जिक्र है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और उसके अन्य उकसावों पर यथास्थिति को बदलने के लिए सैन्य बल के उपयोग के लिए चीन की निंदा करता है।
अमेरिकी सीनेट में इस कदम से चीन का तिलमिलाना तय,अरुणाचल प्रदेश को बताया भारत का अभिन्न अंग
वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब के नेतृत्व में बड़ा फेरबदल हुआ है। सीईओ (चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) सूजन वोज्सकी (Susan Wojcicki) ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। सूजन का यह ब्लॉग (एडिटर्स नोट) इससे पहले सुबह कंपनी के कर्मचारियों के पास भी गया था। वह लगभग नौ साल तक दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन वीडियो प्लैटफॉर्म को अपनी सेवाएं देती रहीं।
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग का सर्वे खत्म हो चुका है। बता दें कि पिछले तीन दिनों तर सर्वे का काम किया गया। पहले इसे छापेमारी का नाम दिया गया। हालांकि इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया कि कोई रेड नहीं बल्कि सर्वे है। बीबीसी ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि आई-टी अधिकारियों ने कार्यालयों को छोड़ दिया है और वे अधिकारियों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे।
बीबीसी के दिल्ली- मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स का सर्वे खत्म, पांच बड़ी बातें
जम्मू कश्मीर के कटरा में शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विभाग केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.6 थी। इस भूंकप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Earthquake : जम्मू-कश्मीर के कटरा में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited