Aaj Ki Taza Khabar, 17 फरवरी, 2023: देश और दुनिया की ताजा खबरें

Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today- आज की ताजा खबर 17 फरवरी, 2023 शुक्रवार : देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।

आज की ताजा खबर, 17 फरवरी।

Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खबर, 17 फरवरी, 2023: बीबीसी ने बयान जारी कर बताया है कि दिल्ली और मुंबई स्थित उसके दफ्तरों में आयकर विभाग का सर्वे का काम खत्म हो गया है। सर्वे का काम तीन दिनों तक चला। बता दें कि कथित कर उल्लंघन की जांच के लिए आयकर की टीमें कार्यालयों में पहुंची थीं। असम में जोरहाट जिले के एक बाजार में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गये थे। झारखंड के पलामू जिले के पांकी में सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अर्द्धसैन्य बलों ने फ्लैगमार्च निकाला। इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं अब 19 फरवरी को सुबह दस बजे तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-

संबंधित खबरें

दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि उपराज्यपाल (LG) द्वारा नॉमनेट सदस्य दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के चुनाव में वोट करने के हकदार नहीं हैं। यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी जीत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed