17 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, सैफ अली खान पर हमला करने वाला अभी भी पकड़ से दूर
17 जनवरी 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: दिल्ली-NCR में कोहरा एक बार फिर लौट आया है। आज विजिबिलिटी काफी कम है। इसका असर हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ा है। वहीं चारधाम समेत कश्मीर-हिमाचल के कई चोटियों पर भारी हिमपात के कारण कई राजमार्ग अवरुद्ध होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। कई गांव का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की और केंद्र तथा दिल्ली सरकार पर उनके प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया। दिल्ली-NCR में फिर लौटा कोहरा राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की कैथोलिक बिशप संस्था ने भागवत की टिप्पणी की निंदा की स्पेन जाते समय नौका पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के डूबने की आशंका
- दिल्ली-NCR में फिर लौटा कोहरा
- राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की
- कैथोलिक बिशप संस्था ने भागवत की टिप्पणी की निंदा की
- स्पेन जाते समय नौका पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के डूबने की आशंका
किसने किया सैफ पर हमला, कहां तक पहुंची पुलिस की जांच
सैफ अली खान पर हमला हुए 24 घंटे से ऊपर हो चुके हैं, मुंबई को अनसेफ सिटी की टैग मिलने लगा है, मंत्रियों और नेताओं का बयान आने लगे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब अभी तक पुलिस नहीं दे पाई है। सैफ पर हमला करने वाला कहां है और कौन है? इसका जवाब अभी तक पुलिस नहीं दे पाई है। इस मामले में न तो पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है और न ही किसी को हिरासत में लिया है।दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र के पहले भाग को जारी करते हुए ऐलान किया कि वर्तमान सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होंगी। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।इमरान खान को 14 साल कैद की सजा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी अदालत से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने इमरान को 14 साल की सजा सुनाई है। आपको बताते हैं कि आखिर किस मामले में पूर्व पाकिस्तानी पीएम को सजा सुनाई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबरपुणे-नासिक राजमार्ग पर मिनीवैन खड़ी बस से टकराई, नौ लोगों की मौत
पुणे-नासिक राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक टेंपो के टक्कर मारने के बाद मिनीवैन सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टकराई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना नारायणगांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज देशमुख ने बताया कि नारायणगांव की ओर जा रही मिनीवैन को एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वाहन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से जा टकराया। उस बस में कोई सवार नहीं था। एसपी ने बताया कि मिनीवैन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई।दो बार की चैम्पियन सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन चौथे दौर में
दो बार की गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपना विजय अभियान आगे बढाते हुए क्लारा टाउसन को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया । सबालेंका ने यह मुकाबला 7 . 6, 6 . 4 से जीता । इस सत्र में यह सबालेंका की लगातार आठवीं और मेलबर्न पार्क पर लगातार 17वीं जीत थी । उन्होंने दस दिन पहले ब्रिसबेन इंटरनेशनल जीता था । एक अन्य मैच में अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा ने लौरा सीजमंड को 6 . 1, 6 . 2 से मात दी । सीजमंड ने दूसरे दौर में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किंवेन को हराया था ।दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को जारी किया नोटिस
दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है। आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना लागू करने को लेकर जारी दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया था कि वह केंद्र की आयुष्मान आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लागू नहीं करेगी। सरकार का कहना है कि इस योजना को लागू करने से दिल्ली की मौजूदा स्वास्थ्य योजनाएं कमजोर होंगी। यहां पढ़ें पूरी खबरसैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, बांद्रा थाने लाया गया आरोपी
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। पुलिस इस आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही थी। इसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें भी बनाई गई थीं। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है। आरोपी से पूछताछ के बाद अब सभी सवालों के जवाब मिल सकेंगे। आरोपी के हमले में घायल अभिनेता को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां उनकी सर्जरी हुई और शरीर से कांच का टुकड़ा निकाला गया। अभिनेता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबरअरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी
आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट देने की मांग की है।हमलावर कैसे भगा, अटैक का कैसा था प्लान... Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे कई और राज
सैफ अली खान पर हुए हमले में कई और राज सामने आ रहे है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाला हमलावर इस वारदात से पहले भी सैफ के फ्लैट में किसी और बहाने से जाकर आ चुका था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सदगुरु शरण बिल्डिंग में पिछले दो महीनों में आनेवाले सभी विजीटर्स की जांच शुरू कर दी है। खास तौर पर दो या दो बार से ज्यादा बार आनेवाले लोगों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है। यहां पढें पूरी खबरदिल्ली पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना और एंटी स्नैचिंग सेल की संयुक्त टीम ने महिपालपुर स्थित न्यू व्यू होटल में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 10 युवतियों को बचाया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से एक बिचौलिए के पास से कैश भी बरामद किए। 15 जनवरी को पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि महिपालपुर स्थित न्यू व्यू होटल में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। इस सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारा। यहां पढ़ें पूरी खबरबंगाल: चिकित्सकों ने छह सहकर्मियों के निलंबन के विरोध में ‘काम रोको' अभियान शुरू किया
पश्चिम बंगाल में स्थित मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) प्रसव के बाद एक महिला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश सरकार द्वारा छह स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सकों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल के सभी कनिष्ठ चिकित्सकों ने ‘‘अनिश्चितकालीन पूर्ण काम रोको’’ अभियान शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि प्रसूति-स्त्री रोग (ओबीजीएन) और एनेस्थीसिया विभाग से छह कनिष्ठ चिकित्सकों को निलंबित करने का राज्य प्रशासन का फैसला स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि काम रोको अभियान शुरू करने का उद्देश्य इस कदम का विरोध करना और निलंबित सहकर्मियों के साथ एकजुटता दिखाना है। एमएमसीएच में ओबीजीएन विभाग के कनिष्ठ चिकित्सकों ने निलंबन के विरोध में बृहस्पतिवार देर रात पूरी तरह से काम बंद कर दिया।आंध्र प्रदेश में एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के चार सदस्य समुद्र तट पर डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि परिवार के चौथे सदस्य की तलाश अभी भी जारी है। प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक ए आर दामोदर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "चार लोगों की मौत हो गई (दो लड़कियां और दो लड़के)। एक लड़के का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। आज दोपहर करीब ढाई बजे यह घटना घटी।"दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का कहर जारी
राजधानी दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे का कहर जारी है, तापमान की बात करें तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रहने वाला है, इसके अलावा कोहरे की मोटी चादर भी पूरे इलाके में देखने को मिल रही है, ऑरेंज वार्निंग भी दिया गया है, कई जगहों पे विसिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है, वहीं ज्यादातर जगह पर 200 मीटर से कम है, ऐसे में लोग बेहद सावधानी के साथ गाड़ी चला रहे हैं।बांद्रा पुलिस सैफ अली खान मामले में दो व्यक्तियों से कर रही पूछताछ
बांद्रा पुलिस अभिनेता सैफ अली खान के घर की छत पर फर्श का काम कर रहे दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को संदेह है कि खान पर हमला करने वाला आरोपी इमारत के लेआउट से परिचित था और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जहां खान अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस सूत्रो के अनुसार आरोपी ने इमारत में प्रवेश करने और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों दोनों का इस्तेमाल किया। उसे परिसर के बारे में पहले से जानकारी थी। जांच की जा रही है कि अभिनेता की घर की छत पर काम करने वाले व्यक्तियों का घटना से कोई संबंध है या नहीं।मुंबई पुलिस सूत्रो के मुताबिक, संदिग्ध को आखिरी बार इमारत की छठी मंजिल पर भागते समय देखा गया था और प्रवेश करते या बाहर निकलते समय लॉबी के सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हुआ था। ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने छठी मंजिल पर उतरने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जहां वह उनके फ्लैट के बाहर एक रेसिडेंस ने लगाए कैमरे में कैद हो गया। छठी मंजिल के बाद, संदिग्ध को कहीं नहीं देखा गया, न ही उसे मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर निकलते हुए पकड़ा गया। मुंबई पुलिस सूत्रो के अनुसार पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचने के लिए फिर से शाफ्ट का इस्तेमाल किया और पीछे के रास्ते से बाहर निकल गया, जो सीसीटीवी कैमरों की पहुंच में नहीं है।
दिल्ली में अपने घर में मृत मिला डॉक्टर, एक संदिग्ध हिरासत में
राष्ट्रीय राजधानी में एक डॉक्टर बृहस्पतिवार को अपने घर में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की गर्दन पर गहरा घाव था। पुलिस ने बताया कि उसने संदिग्ध सनी शर्मा (23) को हिरासत में लिया है, जो पेशे से आहार विशेषज्ञ है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली थी कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव इलाके में एक घर में एक शव पड़ा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक की पहचान ओडिशा निवासी डॉ. संबित मोहंती के रूप में हुई है। उसकी गर्दन पर गहरा घाव था और फर्श पर खून बहा हुआ था।हमारा परिवार इस मुश्किल समय से निपटने की कोशिश कर रहा है: करीना
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बांद्रा स्थित घर में पति सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनका परिवार अभी भी इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वह उनके परिवार को थोड़ा समय दे ताकि वे इस मुश्किल से बाहर निकल सकें। मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से कई बार वार किया, जिसमें वह घायल हो गए। इस घटना के बाद शहर में फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 841 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे 70 विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन (सीईओ) अधिकारी ने यह जानकारी दी। नामांकन दाखिल करने वालों में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शामिल हैं। मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से, गोपाल राय ने बाबरपुर से और सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।स्पेन जाते समय नौका पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के डूबने की आशंका
स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नौका मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है।दिल्ली एम्स पहुंचे राहुल गांधी, इलाज करा रहे लोगों से की मुलाकात
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लुढ़का पारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited