आज की ताजा खबर, Aaj Ki Taza Khabar, 17 नवंबर 2023: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे; मो.शमी के गांव में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज 17 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स।
Aaj Ki Taza Khabar 17 November 2023
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 17 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे है। मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। जबकि छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धसे सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के प्रयास जारी हैं। अत्याधुनिक ऑगर मशीन ने सिलक्यारा सुरंग में मलबे को 12 मीटर तक भेद दिया जिससे पिछले 4 दिनों से अधिक समय से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल प्रवेश किया। अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। छठ मनाने के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रंगपानी स्टेशन के पास एक BTPN इंजन (केवल तेल ले जाने वाला) पटरी से उतर गई। घंटों तक यातायात बाधित रही। देशभर की और खास खबरें जाने के लिए नीचे पढ़ें- Chhattisgarh, MP Election 2023 Live Updates | Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue LIVE
वर्ल्ड कप देखने जाएंगे पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...ICC वर्ल्डकप को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
19 नवंबर को आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 18 नवंबर को रात 10:30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गुजरात के अहमदाबाद तक एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। मुंबई से रवाना होने वाली ट्रेन सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।कर्नाटक: जद (एस) ने सीएम इब्राहिम को किया निलंबित
कर्नाटक में जद (एस) ने पार्टी नेता सीएम इब्राहिम को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी नेता सीएम इब्राहिम को निलंबित कर दिया गया है।वर्ल्ड कप फाइनल के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिशन के स्क्रीन लगाने या इकट्ठा होने पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।झारखंड में IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में आईडी ब्लास्ट होने की खबर है। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में हुए इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए।मो. शमी के गांव में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी को CM योगी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित शमी के गांव का भ्रमण किया। स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए शमी का परिवार गांव में ही रहता है। शमी का भी यहां आना-जाना लगता रहता है। वहीं ग्रामीणों में भी अब इस बात को लेकर काफी खुशी है।मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16% और छत्तीसगढ़ में 68.15% वोटिंग हुई है।हरियाणा: प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी आरक्षण कानून रद्द
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय हरियाणा की खट्टर सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने निजी नौकरियों में हरियाणा सरकार के 75% आरक्षण कानून को रद्द कर दिया।चीनी राष्ट्रपति ने की जापानी प्रधानमंत्री से मुलाकात
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 नवंबर की दोपहर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले साल नवंबर को, वे दोनों एपेक बैंकॉक बैठक के दौरान मिले और द्विपक्षीय संबंधों के रणनीतिक और दिशात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और कुछ महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे थे। इस वर्ष चीन और जापान के बीच शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर की 45वीं वर्षगांठ है। इस संधि ने कानूनी रूप में चीन और जापान के बीच शांति, मित्रता और सहयोग की सामान्य दिशा स्थापित की, आधिपत्यवाद के विरोध पर जोर दिया और द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गई।श्रमिकों की कुशलक्षेम जानने के लिए झारखंड सरकार की टीम सिलक्यारा पहुंची
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम जानने के लिए झारखंड सरकार की एक टीम शुक्रवार को सिलक्यारा पहुंची। आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने झारखंड के श्रमिक विश्वजीत और सुबोध से पाइप के जरिए बातचीत कर उनका हालचाल लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सिंह ने केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा बचाव एवं राहत के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रशासनिक स्तर पर इस हादसे के प्रबंधन और बचाव कार्य के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों की स्थिति और उनकी देखभाल के लिए की गई व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताते हुए भरोसा जताया कि जल्द सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाएंगे।अरुणाचल: उग्रवादियों ने निर्माण कंपनी के कर्मचारियों का अपहरण किया
अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में बृहस्पतिवार रात हथियारबंद उग्रवादियों ने बंदूक के जोर पर एक निर्माण कंपनी के एक कनिष्ठ अभियंता और एक पर्यवेक्षक का अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। लोंगडिंग पुलिस अधीक्षक तुम्मे अमो ने बताया कि चार हथियारबंद उग्रवादियों का एक समूह तीसा नदी के नजदीक एक निर्माणाधीन पुल के पास एक अस्थायी शिविर में पहुंचा और कनिष्ठ अभियंता साशन यादव और कंपनी पर्यवेक्षक लियामगाओ पांसा का अपहरण कर लिया। एसपी ने बताया कि उग्रवादियों ने श्रमिकों से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी छीन लिए।भारतपे के पूर्व सीईओ अशनीर ग्रोवर, पत्नी को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि भारतपे के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) के तहत दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। खबर की पुष्टि करते हुए, संयुक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू), सिंधु पिल्लई ने कहा कि उन्हें ईओडब्ल्यू द्वारा जारी एलओसी पर गुरुवार रात हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। हालांकि उन्होंने और अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, न्यूयॉर्क जा रहे जोड़े को दिल्ली में अपने आवास पर लौटने और ईओडब्ल्यू के नेतृत्व में चल रही जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। जांच की प्रकृति या ग्रोवर और जैन के खिलाफ विशिष्ट आरोपों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।शराब नीति घोटाला मामला: केजरीवाल करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार दोपहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बुलाई है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की थी। पार्टी नेताओं ने बताया कि केजरीवाल यहां पार्टी सांसदों, विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह बैठक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के मद्देनजर बुलाई गई है, जो उन्हें कथित शराब नीति घोटाला मामले में इस महीने की शुरुआत में जारी किया गया था। मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को नजरअंदाज कर दिया और मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में आप के चुनाव प्रचार में भाग लिया। विधायकों और नगर निगम पार्षदों ने बैठक के दौरान केजरीवाल से कहा था कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए और जेल से सरकार चलाते रहना चाहिए।प्रियंका बोलीं, राजस्थान में भाजपा बिखरी हुई पार्टी है
भाजपा राजस्थान में बिखरी हुई पार्टी है और उसके पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। प्रधानमंत्री जी प्रदेश के कोने-कोने में घूम रहे हैं। कभी-कभी लगता है कि वे अपना मुख्यमंत्री चेहरा ढूंढ़ने निकले हैं। आज पूरे देश में किसान परेशान हैं: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सागवाड़ा (डूंगरपुर) में जनसभा में कहा।जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया था और इसी दौरान सुबह मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के बारे गोपनीय सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताय कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है।बांग्लादेश के तट से टकराएगा तूफान 'मिधिली'
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल गया और 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ इसके बांग्लादेश के तट पर पहुंचने से पहले सुंदरवन से गुजरने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ 17 नवंबर की रात या 18 नवंबर की सुबह बांग्लादेश तट को पार कर सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी कर मछुआरों को 18 नवंबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तटों के पास समुद्र में न जाने के लिए कहा है।मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग; फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया
दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक आवासीय इमारत की आठवीं और 12वीं मंजिल पर शुक्रवार सुबह आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने इमारत की 15वीं, 21वीं और 22वीं मंजिल पर रहने वाले कई लोगों को बचाया और उन्हें सीढ़ियों के रास्ते छत पर सुरक्षित पहुंचा दिया है।अधिकारी ने बताया कि आग अगस्त क्रांति रोड पर धवलगिरि इमारत की आठवीं और 12वीं मंजिल पर सुबह करीब नौ बजकर 30 पर आग लगी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल ‘डीपफेक' बनाने के लिए किया जाना चिंताजनक : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल ‘डीप फेक’ बनाने के लिए करना चिंताजनक है और उन्होंने मीडिया से लोगों को इस उभरते संकट के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया। भारतीय जनता पार्टी के दिवाली मिलन कार्यक्रम में पार्टी मुख्यालय में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारत को विकसित भारत बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि ये महज बयानबाजी नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को लोगों का समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के वक्त भारत की उपलब्धियों ने लोगों में यह विश्वास पैदा किया कि अब देश रुकने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा राष्ट्रीय पर्व बन गया है जो बेहद प्रसन्नता की बात है।ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण मामला
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सौंपने के लिए एएसआई ने 15 दिन का समय और मांगा। केंद्र सरकार के वकील अमित श्रीवास्तव ने दी जानकारी। उन्होंने कहा कि एएसआई ने वाराणसी जिला अदालत में समय बढ़ाने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया है, जिस पर बाद में सुनवाई होगी।जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रात भर चली मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं और इलाके की छानबीन की जा रही है। ड्रोन के जरिए पांच शव देखे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के नेहामा गांव में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी थी, लेकिन रात के समय इस अभियान को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो में रात भर शांति रहने के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई। जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, आज सुबह हुई गोलीबारी में उसमें आग लग गई, जिससे आतंकवादियों को बाहर निकलना पड़ा।जिंदगी में पहली बार डाला वोट
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़ कर वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। इसमें शिरकत करने वाले कुछ लोगों की कहानी बिल्कुल ही अलग है। इंदौर के शहरी क्षेत्र में मतदान के पात्र कुल 15.55 लाख लोगों में गुरदीप कौर वासु सबसे अलग हैं। 32 साल की गुरदीप बोल, सुन और देख नहीं सकतीं और उन्होंने शुक्रवार को अपने जीवन में पहली बार मतदान करके लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में भागीदारी की नजीर पेश की।हरियाणा के नूंह में पूजा के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, तीन घायल
हरियाणा के नूंह में गुरुवार की रात एक मस्जिद से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर पथराव करने के कारण कम से कम तीन महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर एक मस्जिद के पास हुई जब महिलाओं का एक समूह कुआं पूजन के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं मस्जिद के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया और इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं। नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बिजारनिया ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया लेकिन नूंह के थाना प्रभारी (एसएचओ) ओमबीर ने कहा कि इस बारे में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।दिल्ली की वायु गुणवत्ता अति गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की कगार पर
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर शुक्रवार को गंभीर से अति गंभीर श्रेणी की कगार पर पहुंच गई। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम योजना लागू की जा सकती है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार सुबह सात बजे 437 रहा जबकि बृहस्पतिवार अपराह्न चार बजे यह 419 था। प्रति दिन चार बजे रिकॉर्ड किया जाने वाला राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई बुधवार को 401, मंगलवार को 397, सोमवार को 358, रविवार को 218, शनिवार को 220 और शुक्रवार को 279 था। पिछले सप्ताहांत अपेक्षाकृत उत्तम वायु गुणवत्ता का श्रेय वर्षा को जाता है। लेकिन उसके बाद के दिनों में दिवाली की रात भारी आतिशबाजी तथा पड़ोसी राज्यों में पराली जलाये जाने की घटनाएं बढ़ने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।म्यांमा के उत्तरपूर्व हिस्से में भूकंप के झटके
म्यांमा के उत्तर पूर्व हिस्से में शुक्रवार सुबह मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और इसका केन्द्र शान राज्य के केंग तुंग शहर से लगभग 76 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। यह इलाका चीन, लाओस और थाईलैंड की सीमाओं के निकट है। भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटके थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर और लोकप्रिय पर्यटक स्थल चियांग माई में भी महसूस किए गए।शिवराज, नरोत्तम मिश्रा ने डाला वोट
बुधनी में वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि वोटिंग को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्हें लाडली बहना, बच्चों, युवा एवं बुजुर्गों का प्यार एवं आशीर्वाद मिल रहा है। दतिया में गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना वोट डाला। मिश्रा इसी सीट से उम्मीदवार हैं।3000 नई ट्रेनें शुरू करेगा भारतीय रेलवे
ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए भारतीय रेलवे बड़ा तोहफा देने जा रहा है। रेल यात्रियों की पेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 3000 नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16 नवंबर 2023 को कहा कि रेलवे की मौजूदा यात्री क्षमता को 800 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ करने के लिए वह अगले 4-5 वर्षों में 3 हजार नई ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी कहा कि यात्रा का समय कम करना रेल मंत्रालय का एक और महत्वपूर्ण टारगेट है। वैष्णव ने यहां रेल भवन में मीडिया कहा कि वर्तमान में करीब 800 करोड़ यात्री सालाना रेलवे का सफर कर रहे हैं। हमें 5 साल में इस क्षमता को बढ़ाकर 1000 करोड़ करना होगा क्योंकि जनसंख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें 3000 अतिरिक्त ट्रेनों की जरुरत है, जो यात्रियों की इस बढ़ी हुई संख्या को सहूलियत देने में मदद करेंगी। पूरी खबर पढ़ेंइस बार 174 से ज्यादा सीटें जीतेंगे-पीसी शर्मा
भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार पीसी शर्मा ने कहा है कि लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार से परेशान हैं। इस बार यह मतदान भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हो रहा है। पिछली बार इन्होंने हमारी सरकार गिरा दी लेकिन इस बार हम 174 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।नोएडा पुलिस ने करीब 10 हजार गाड़ियों के चालान किए
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को करीब 10 हजार वाहनों का चालान किया तथा 23 वाहनों को जब्त किया। पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात माह के अंतर्गत बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले 3289 लोगों का चालान किया गया जबकि बिना सीट बेल्ट लगाए 156 लोगों का, विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 367 लोगों का, तीन सवारी बैठकर दोपहिया वाहन चला रहे 58 लोगों का और मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 31 लोगों का चालान किया गया।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो आंदोलन - नीतीश
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर हो गए हैं। बिहार के सीएम ने गुरुवार को मोदी सरकार को एक तरह का अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर जल्द ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नीतीश कुमार लंबे समय से करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि तेजी से आगे एवं विकास करने के लिए राज्य को यह खास दर्जा मिलना जरूरी है।विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की बना ली है। अब 19 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान भारत से होगा। पूरी खबर पढ़ेंएकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को आमने-सामने आ गए और पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के स्मारक पर एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए। बाल ठाकरे की 11वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। शिंदे नीत धड़े के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि पार्टी उनकी है जबकि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी के सदस्यों ने इसके जवाब में गद्दारों वापस जाओ के नारे लगाए। घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री शिंदे, बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने दादर के शिवाजी पार्क स्थित स्मारक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। कानून-व्यवस्था की कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित करने के लिए मैं एक दिन पहले श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं शांति भंग करने के प्रयास की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं वहां से निकला अनिल देसाई और अनिल परब (उद्धव ठाकरे नीत गुट के नेता) अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और मेरे खिलाफ नारे लगाए। अनावश्यक रूप से शांति भंग करने का प्रयास किया गया।गाजा में 11,470 फलस्तीनियों की मौत
फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि छह सप्ताह पहले इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 11,470 फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय के अनुसार ज्यादातर लोग इजराइली हवाई हमलों में मारे गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 4,707 नाबालिग थे और 3,155 महिलाएं थीं। मंत्रालय लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर नहीं करता है। हाल के दिनों में वेस्ट बैंक में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाजा में मरने वालों की संख्या को अद्यतन करना शुरू किया है। पिछले हफ्ते तक हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय फलस्तीनी नागरिकों की मौत की संख्या का मुख्य आधिकारिक स्रोत था। मंत्रालय के प्रमुख अधिकारी गाजा शहर के शिफा अस्पताल से काम कर रहे थे और अस्पताल में बिजली और कनेक्टिविटी खत्म हो जाने के बाद उन्होंने जानकारी देना बंद कर दिया था।अमेरिका में भी ट्रेन हादसा
शिकागो में एक यात्री ट्रेन के गुरुवार एक रेल उपकरण से टकरा जाने के कारण कम से कम 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिकागो दमकल विभाग ने कहा कि शिकागो ट्रांजिट अथॉरिटी (सीटीए) की एक ट्रेन शहर के उत्तरी हिस्से में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पटरी पर गिरे उपकरण के एक टुकड़े से टकरा गई। दमकल विभाग के प्रवक्ता लैरी लैंगफोर्ड ने ‘शिकागो सन-टाइम्स’ को बताया कि तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं, जबकि 16 अन्य को मामूली चोटें आईं। लैंगफोर्ड ने घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई। हावर्ड सीटीए स्टेशन के पास हादसे वाले स्थान पर कम से कम 15 एम्बुलेंस भेजी गईं। सीटीए ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि दुर्घटना के कारण उसकी विभिन्न ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।सिलक्यारा सुरंग में 40 मजदूरों को निकालने के प्रयास तेज
भारी और अत्याधुनिक ऑगर मशीन ने बृहस्पतिवार को सिलक्यारा सुरंग में मलबे को 12 मीटर तक भेद दिया जिससे पिछले चार दिनों से अधिक समय से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीदें बढ़ गयीं । अधिकारियों ने शाम को कहा कि मलबे में ड्रिलिंग करने से बने रास्ते में छह मीटर का एक स्टील पाइप डाल दिया गया है जबकि दूसरा पाइप लगाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि योजना यह है कि ड्रिलिंग के जरिए मलबे में रास्ता बनाते हुए उसमें 800 मिमी और 900 मिमी व्यास के बड़े पाइपों को एक के बाद एक ऐसे डाला जाएगा जिससे मलबे के दूसरी ओर एक 'एस्केप टनल' बन जाए और श्रमिक उसके माध्यम से बाहर आ जाएं । इससे पहले, मंगलवार देर रात एक छोटी ऑगर मशीन से मलबे में ड्रिलिंग के दौरान भूस्खलन होने से काम को बीच में रोकना पड़ा था । बाद में वह ऑगर मशीन भी खराब हो गयी थी । इसके बाद भारतीय वायु सेना के सी-130 हरक्यूलिस विमानों के जरिए 25 टन वजनी अत्याधुनिक बड़ी ऑगर मशीन दो हिस्सों में दिल्ली से उत्तरकाशी पहुंचाई गयी जिससे अब दोबारा ड्रिलिंग शुरू की गयी है । नई शक्तिशाली ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू करने से पहले बचाव अभियान की सफलता के लिए सिलक्यारा सुरंग के बाहर पूजा भी संपन्न की गयी । घटनास्थल पर बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवत्त) वीके सिंह ने मजदूरों को बाहर निकालने के अभियान के पूरा होने के लिए अधिकतम समयसीमा 'दो या तीन दिन' बताई । हालांकि राज्य भर में बन रही सभी सुरंगों की समीक्षा का निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बचाव अभियान के पूरा होने के समय को लेकर अधिक आशान्वित दिखे ।मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ 70 सीटों पर मतदान आज
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। शुक्रवार यानी 17 नवंबर को दोनों राज्यों में मतदान होना है। मध्य प्रदेश में जहां 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा तो वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में 70 सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग की ओर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी के साथ दोनों राज्यों में प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो जाएगी। बता दें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। पूरी खबर पढ़ेंMaharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited