हिंदी समाचार, 04 अप्रैल 2024: CM योगी का ऐलान- अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन पर फोकस; पप्पू यादव ने बदला पूर्णिया का समीकरण
हिंदी न्यूज़ 04 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 04 अप्रैल (गुरुवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
हिंदी समाचार, 04 अप्रैल 2024: CM योगी का ऐलान- अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन पर फोकस; पप्पू यादव ने बदला पूर्णिया का समीकरण
हिंदी न्यूज़ 04 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सेठ बीएन. पोद्दार इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित 'विजय संकल्प नामांकन सभा' को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा और वृंदावन पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन में विकास की गति और तेज किया जाएगा। उन्होंने न्यायालयों में चल रहे मामलों में भी जीत मिलने की उम्मीद जताई। साथ ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को चेतावनी भी दी कि मातृ शक्ति का अपमान करने वालों को पूरा देश सबक सिखाने के लिए तैयार है। वहीं पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव के सिर से कांग्रेस ने अपना 'हाथ' हटा लिया। कांग्रेस ने साफ कर दिया कि महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ पार्टी है। हालांकि, कांग्रेस के नेता किसी कार्रवाई की बात नहीं करते हैं। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स...
हिमाचल के चंबा 5.3 की तीव्रता से आया भूकंप
हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार रात भूकंप के झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी साझा की है कि आज रात 21:34 बजे हिमाचल प्रदेश के चंबा में रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। पढ़ें पूरी खबरचन्द्रशेखर आज़ाद को मिली 'जान से मारने की धमकी', पुलिस ने शुरू की जांच
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। आजाद की पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि कुतुबशेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह ने ने बताया कि दो अप्रैल की शाम साढ़े छह बजे उन्हें एक श्रव्य संदेश मोबाइल पर मिला जिसमें आरोपी ने समाज के महापुरुषों के खिलाफ अपशब्द और जातिसूचक शब्द बोलते हुए धमकी दी। उन्होंने बताया कि ऑडियो संदेश में कहा गया कि पहले देवबंद में गोली मारे जाने के बाद भी चन्द्रशेखर आजाद बच गया था, क्योकि यह गोली उसकी मौसी के बेटे ने मारी थी लेकिन अब नहीं बचेगा। जिला अध्यक्ष सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच करके कार्रवाई की जायेगी।केंद्र सरकार की 'चीन नीति' पूरी तरह विफल साबित हुई: कांग्रेस
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ‘चीन नीति’ पूरी तरह विफल साबित हुई तथा अब स्थिति यह हो गई है कि भारत ने पड़ोसी देशों में अपना असर और पकड़ खो दी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, 'पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री की चीन नीति पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उनके कार्यकाल के दौरान, ‘‘लाल आंख’’ दिखाना तो दूर, भारत ने पड़ोसी देशों में ज़मीन के साथ-साथ अपना प्रभाव और पकड़ भी खो दी है।' उन्होंने दावा किया कि एक तरफ चीन ने भारत में अपना निर्यात बढ़ाया है और दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में हमारी संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है और भूटान में घुसपैठ कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री भले ही भाषणबाज़ी और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाकर संतुष्ट हो लें, लेकिन ये पांच वास्तविक मुद्दे हैं जिनका हल निकालने में वह पिछले 10 सालों में नाकाम रहे हैं: भारत की ज़मीन पर चीन का क़ब्ज़ा, चीनी आयात पर बढ़ती निर्भरता, अरुणाचल प्रदेश में भारत की संप्रभुता का उल्लंघन, भूटान में चीन की घुसपैठ और मालदीव, बांग्लादेश और श्रीलंका में चीन के बढ़ते प्रभाव का नुक़सान।' उन्होंने दावा किया, 'चीन हमारे पड़ोसियों के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों को बिगाड़ने में कामयाब रहा है। 70 सालों में बेहद सावधानी के साथ पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते बनाए गए थे, लेकिन मोदी सरकार ने इसकी उपेक्षा की।'सरकार का उप्र, राजस्थान, बिहार से गेहूं खरीद को सात गुना करने का लक्ष्य
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्र ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे गैर-पारंपरिक राज्यों में गेहूं खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि करने की योजना की घोषणा की तथा चालू विपणन वर्ष 2024-25 में खरीद को सात गुना बढ़ाकर 50 लाख टन करने का लक्ष्य रखा। इन तीन राज्यों ने 2023-24 विपणन वर्ष (अप्रैल-मार्च) के दौरान केंद्रीय पूल में केवल 6.7 लाख टन का योगदान दिया है। वहीं केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने 2024-25 के लिए 310 लाख टन के कुल गेहूं खरीद लक्ष्य का 16 प्रतिशत इनसे खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद आमतौर पर केंद्र की नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों द्वारा की जाती है। हालांकि, सहकारी समितियां नेफेड और एनसीसीएफ को भी इस वर्ष पांच-पांच लाख टन के खरीद लक्ष्य के साथ जोड़ा गया है। चालू वर्ष के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, 'उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान अपनी क्षमता से बहुत कम का योगदान दे रहे हैं। हम इस साल कुल 310 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रख रहे हैं। जिसमें से हम तीन गैर-पारंपरिक खरीद वाले राज्यों से अकेले कम से कम 50 लाख टन खरीद की उम्मीद कर रहे हैं।'अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन पर फोकस : मुख्यमंत्री योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सेठ बीएन. पोद्दार इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित 'विजय संकल्प नामांकन सभा' को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा और वृंदावन पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन में विकास की गति और तेज किया जाएगा। उन्होंने न्यायालयों में चल रहे मामलों में भी जीत मिलने की उम्मीद जताई। साथ ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को चेतावनी भी दी कि मातृ शक्ति का अपमान करने वालों को पूरा देश सबक सिखाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री योगी ने वर्तमान सांसद और भाजपा की ओर से लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। मुख्यमंत्री योगी ने वर्तमान सांसद हेमा मालिनी को तीसरी बार प्रतिष्ठित मथुरा सीट से नामांकन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि तीसरी बार हेमा जी यहां से प्रत्याशी बनी हैं तो दूसरी पार्टियों के पास प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे। उन्हें उधार में प्रत्याशी लेने पड़ रहे हैं और जब उधार में भी नहीं मिल रहे तो कांग्रेस के नेता अपना आपा खो चुके हैं। मातृ शक्ति पर अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर उतारू हो चुके हैं।पप्पू यादव ने भरा नामांकन तो बदला पूर्णिया का समीकरण
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव के सिर से कांग्रेस ने अपना 'हाथ' हटा लिया। कांग्रेस ने साफ कर दिया कि महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ पार्टी है। हालांकि, कांग्रेस के नेता किसी कार्रवाई की बात नहीं करते हैं। पढ़ें पूरी खबरगुजरात में भाजपा को हराने में कितनी सक्षम है आप और कांग्रेस?
लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां ये दावा कर रही हैं कि इस बार मोदी की गारंटी काम नहीं आएगी और चुनावी परिणाम के बाद भाजपा सत्ता के सिंहासन से बेदखल हो जाएगी। इस फॉर्मूले के तहत गुजरात में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन यदि वोट बैंक के गुणा गणित और सियासी समीकरण का जिक्र किया जाए, तो इस राज्य में भी विपक्ष की जीत आसान नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस ने अपने शासनकाल में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल की: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर उसके शासन के दौरान देश की ‘प्रतिष्ठा को धूमिल’ करने का आरोप लगाया। मोदी ने साथ ही ‘बेदाग रिकार्ड’ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। मोदी ने बृहस्पतिवार को जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधत किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन सरकार के कार्यकाल में, ‘भारत ने पलट कर वार करना शुरू किया है। वह मगध साम्राज्य के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित कर रहा है।’ प्रधानमंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली आम आदमी पार्टी पर भी परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ये लोग अब मोदी को अपशब्द बोलने के लिए एक साथ आ गए हैं।’ मोदी ने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब ‘गेहूं के लिए संघर्ष कर रहे छोटे देशों के आतंकवादी जब चाहते थे तब हमला कर देते थे।’ मोदी ने ‘रेलवे में नौकरी के बदले भूमि’ घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हमारे सहयोगी नीतीश बाबू (बिहार के मुख्यमंत्री) भी रेल मंत्री थे। उनका कितना बेदाग रिकॉर्ड था।’ ‘रेलवे में नौकरी के बदले भूमि’ मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आरोपी हैं।वायुसेना का हेलीकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा, पायलट सुरक्षित
भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर को लद्दाख में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। दुर्गम इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्टर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। वायुसेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वायुसेना के अनुसार, घटना बुधवार को हुई और विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। घटना की 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' के आदेश दे दिए गए हैं। वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को तीन अप्रैल को लद्दाख में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इस प्रक्रिया के दौरान असमतल इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्चर को थोड़ा नुकसान हुआ है।" बयान में कहा गया, "हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है। घटना के कारण का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' का आदेश दिया गया है।"दिल्ली: मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान ने खुद को मारी गोली
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 36 वर्षीय कांस्टेबल ने बृहस्पतिवार को पश्चिम विहार (पश्चिम) मेट्रो स्टेशन पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि जवान सहारे किशोर सामराव का शव 'एक्स-रे बैगेज स्कैनर' के पास से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल 2014 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भर्ती हुआ था और 2022 में उसे सीआईएसएफ (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) में तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जवान ने अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि जवान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ दिल्ली के नरेला इलाके में रहता था। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल मामले की जांच कर रहा है।सांसद नवनीत राणा को जाति प्रमाणपत्र मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत
महाराष्ट्र की अमरावती सीट से सांसद नवनीत राणा को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। शीर्ष अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को पलट दिया जिसमें लोकसभा सदस्य के अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया था। न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा , हमारे विचार में स्क्रूटिनी कमेटी का आदेश संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के योग्य नहीं है। पीठ ने कहा कि स्क्रूटिनी कमेटी ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी पक्षों को विस्तार से सुना। समिति में न्यायमूर्ति संजय करोल भी शामिल थे।कांग्रेस ने भारत की अखंडता को अनेक बार खंड-खंड किया है : विहिप
कच्छतीवु द्वीप के मसले पर विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने सिर्फ कच्छतीवु द्वीप ही नहीं, बल्कि अनेक बार भारत की अखंडता को खंड-खंड किया है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में भारत की राष्ट्रभक्त जनता ऐसी सरकार का चयन करेगी जो ना सिर्फ़ कच्छतीवु द्वीप बल्कि मां भारती के छीने गए समस्त भू भाग को कब्जाधारियों से मुक्ति दिला कर हमारे राष्ट्रीय संकल्प को पूरा कर सके।जमुई रैली में कांग्रेस-RJD पर जमकर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। जमुई रैली में पीए ने कहा कि अपनी सरकार के दोरान कांग्रेस और आरजेडी ने दुनिया भर में देश का नाम खराब किया। पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के शासनकाल में भारत को एक कमजोर देश माना जाता था। आज भारत दुनिया को राह दिखा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर'पहले अमेठी को बचाया अब केरल को बचाने आई हूं'- स्मृति ईरानी
अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी ने वायनाड में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि हमें अब कांग्रेस से इस केरल को भी बचाना है।मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने भरा पर्चा
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर दो बार से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा लोक सभा सीट से अपना नामांकन किया। उनके साथ यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। भाजपा ने तीसरी बार हेमा मालिनी पर दांव लगाया है। जिलाधिकारी ने उनका नामांकन करवाया है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन भरने की अंतिम तिथि आज यानि गुरुवार है। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ भी आने वाले हैं। वो मथुरा पहुंच एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने आ रहे हैं।PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में करेंगे चुनावी रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कठुआ-उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह इस सीट से तीसरी बार लोकसभा पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में 12 अप्रैल को उधमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को जम्मू-रेयासी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा करेंगै, जहां से दो बार के सांसद जुगल किशोर शर्मा भाजपा की तरफ से मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के रमन भल्ला से है।ED ने शेख शाहजहां के बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के व्यक्तिगत बैंक खातों के साथ-साथ उसके स्वामित्व वाले व्यवसायों से जुड़े खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि प्रक्रिया दो बैंक खातों से शुरू हुई है, एक व्यक्तिगत रूप से शाहजहां के नाम पर है और दूसरा मछली निर्यात इकाई 'मेसर्स शेख सबीना फिश सप्लाई ऑनली' का खाता है, जो शाहजहां की बेटी शेख सबीना के नाम पर पंजीकृत है।दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड में जेपी नड्डा
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। गुरुवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। जेपी नड्डा गुरुवार को पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ रहेंगे।केजरीवाल ने तिहाड़ से दिया संदेश : ‘आप' विधायक रोज अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजकर आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रोजाना जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। ‘डिजिटल ब्रीफिंग’ में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।जेल से रिहा होने के एक दिन बाद संजय सिंह ने दिल्ली के मंदिर में की पूजा
तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की। सिंह को अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जमानत दे दी। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद ने राजघाट जा कर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी। बाद में वह जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से मिलेंगे।नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम' का हुआ सफल परीक्षण
भारत ने ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम को यह परीक्षण किया गया। उसने बताया कि मिसाइल ने अपने विश्वसनीय प्रदर्शन का सत्यापन करते हुए परीक्षण के सभी उद्देश्य हासिल कर लिए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सामरिक बल कमान (एसएफसी) के साथ रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तीन अप्रैल को शाम करीब सात बजे ओडिशा तट पर एपीजी अब्दुल कलाम द्वीप से नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।’’उच्च न्यायालय ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने संबंधी याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि कई बार राष्ट्रीय हित को निजी हित के ऊपर तरजीह देनी होती है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ ने कहा, ‘‘कई बार राष्ट्रीय हित को निजी हित से ऊपर रखना पड़ता है लेकिन यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। हमें एक अदालत के तौर पर कानून के अनुसार चलना होगा। आपका समाधान यहां नहीं, कहीं और है। आप सक्षम प्राधिकरण के पास जाइए।’’मेरठ में सपा प्रत्याशी में फिर फेरबदल
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने मेरठ में अपना उम्मीदवार चेंज कर दिया है। अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं अतुल प्रधान ने टिकट काटे जाने पर इस्तीफे की पेशकश कर दी है।मेघालय में दो लोगों की मौत के बाद खासी, जैंतिया जिलों में हाई अलर्ट
मेघालय में हाल में दो व्यक्तियों की मौत के बाद पैदा हुए ‘अस्थिर हालात’ के मद्देनजर खासी और जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पिछले सप्ताह, खासी छात्र संघ (केएसयू) के पूर्वी खासी हिल्स जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शन के बाद भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप इचामती इलाके में दो लोग मृत पाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ऋतुराज रवि ने बताया कि मंगलवार को केएसयू के दो सदस्यों को सोहरा शहर में उनके घरों से पकड़ा गया और बाद में हत्याओं में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।गौरव वल्लभ ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
लोकसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार सुबह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी दिशाहीन हो गई है। अयोध्या के राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस के रुख पर उन्होंने नाराजगी जताई। गौरव वल्लभ ने कहा, "मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही सुबह-शाम देश के 'वेल्थ क्रिएटर्स' को गाली दे सकता हूं। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।"मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की 'घर-घर गारंटी' पहल की शुरुआत की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'गारंटी कार्ड' वितरित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रव्यापी घर-घर अभियान की शुरुआत की। जिसमें पार्टी की 25 गारंटियां सूचीबद्ध हैं। खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 25 गारंटियों के साथ 'पांच न्याय' प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, प्रत्येक 'न्याय' के लिए पांच गारंटी है। यहां पढ़ें पूरी खबरआज बिहार में गरजेंगे PM मोदी, चिराग पासवान के गढ़ जमुई से भरेंगे चुनावी हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार में NDA के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वह चिराग पासवान के गढ़ जमुई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी-रामविलास ने जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है।TMC ने दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 26 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी की है । सभी सात चरणों में मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून को सातवें चरण के मतदान के साथ समाप्त होगा।चीन के किंघई प्रांत में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 रही तीव्रता
चीन के किंघई प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 रही। चाइना आर्थक्वेक नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, गुरुवार सुबह 8:39 बजे उत्तर पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत के मांग्या शहर में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।पूर्णिया लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे पप्पू यादव
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन की ओर से RJD की प्रत्याशी बीमा भारती पहले ही नामांकन कर चुकी हैं तो वहीं कांग्रेस में पार्टी का विलय कर चुके पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को नामांकन करने का ऐलान कर दिया है।आज होगी बीजेपी घोषणा पत्र कमेटी की दूसरी मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बड़े वादे कर सकती है। पार्टी ने चुनावी घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा की चुनाव घोषणा-पत्र समिति की दूसरी बैठक आज हो सकती है।आज सत्येन्द्र जैन के परिवार से मुलाकात करेंगे संजय सिंह
#WATCH | Delhi: After meeting Manish Sisodia's wife Seema Sisodia, AAP MP Sanjay Singh says, "Aam Aadmi Party is our family... Today Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and Satyendar Jain are jailed. Every worker of the party is standing firmly with them... Tomorrow I will meet… pic.twitter.com/OO1tV2jBXP
— ANI (@ANI) April 3, 2024
गुजरात के मोरबी में प्लास्टिक फैक्ट्री में 12 घंटे बाद भी आग बुझाने का काम जारी
#WATCH | Gujarat: On fire at Vinayak Corporation factory on Paneli road, Morbi, Station Fire Officer Devendra Jadeja says, "At 2.30 pm in the afternoon, we received a call that a fire has broken in the godown of a factory named Vinayak Plastic... The fire has spread to the… https://t.co/NQqBGsa1lD pic.twitter.com/NYFjosXUKO
— ANI (@ANI) April 3, 2024
यूपी के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 47 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के लिए बुधवार को 47 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसमें 47 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।मंगलुरु में करीब दो करोड़ रुपये कीमत की नब्बे हजार लीटर शराब जब्त
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र में अब तक एक करोड़, 95 लाख रुपये मूल्य की 90443 लीटर शराब एवं 869950 रुपये के मादक द्रव्य बरामद किये गये हैं। निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।मोदी की यात्रा का वीडियो बनाने के लिए घर में जबरन घुसे पत्रकार, मामला दर्ज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे का वीडियो बनाने के लिए हवाई अड्डे के पास एक घर में जबरन घुसने के आरोप में एक समाचार चैनल के संवाददाता और वीडियो पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मुंबई के उपनगर पूर्वी विले पार्ले में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित पेवाडी एसआरए सहकारी सोसायटी में 11वीं मंजिल पर उसके फ्लैट में दोनों जबरन घुस आए।BJP ने सुरजेवाला पर हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी महिलाओं से नफरत करती है।जेल से बाहर आए संजय सिंह; सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की
दिल्ली आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आए और कहा कि यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है। जेल से बाहर आने के बाद सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मुलाकात की। इसके बाद वह आप मुख्यालय पहुंचे।नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा स्थान, इन राज्यों का भी बढ़ा दबदबा
यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
चाचा-भतीजे की मुलाकात, अजित पवार से किन मुद्दों पर हुई बात? शरद पवार ने बताया सबकुछ
कभी फाइव स्टार होटल में की चौकीदारी, बेटे ने उसी में कराया डिनर; वायरल तस्वीर देख आनंद महिंद्रा बोले- जिंदगी अब भी खूबसूरत है...
ममता कुलकर्णी महाकुंभ में बनीं महामंडलेश्वर, संगम तट पर किया पिंडदान; मिला नया नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited