हिंदी समाचार, 29 जून 2024: सीएम केजरीवाल को अदालत ने 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा; दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिंदी न्यूज़ 29 जून और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 29 जून (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
हिंदी समाचार, 29 जून 2024: सीएम केजरीवाल को अदालत ने 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा; दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिंदी न्यूज़ 29 जून 2024 और बड़ी खबरें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में अदालत से एक और झटका लगा है। अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका पर फैसला सुना दिया है। इस फैसले में केजरीवाल को 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है। वहीं दिल्ली में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में 88 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ पहुंचे मानसून के एक दिन बाद शनिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने अगले चार दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसने कहा, 'दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, रविवार तथा सोमवार को और अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।' आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स...
नीट विवाद: अदालत ने चार आरोपियों को सीबीआई हिरासत में भेजा
गुजरात में गोधरा के निकट एक स्कूल में आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित गड़बड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार चार आरोपियों को शनिवार को एक अदालत ने दो जुलाई तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। गुजरात पुलिस ने पिछले महीने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्कूल शिक्षक तुषार भट्ट, जय जलाराम स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा और बिचौलियों विभोर आनंद और आरिफ वोहरा की हिरासत का अनुरोध किया था। एजेंसी ने पांचवें आरोपी शिक्षा सलाहकार परशुराम रॉय की रिमांड का अनुरोध नहीं किया था। सरकारी वकील राकेश ठाकोर ने बताया कि पंचमहल के प्रधान जिला न्यायाधीश सी.के. चौहान ने शनिवार को सीबीआई की रिमांड की अर्जी स्वीकार कर ली। सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने अदालत को बताया कि हालांकि पुलिस ने मामले में जांच की है, लेकिन एजेंसी को नये स्तर से जांच के लिए आरोपियों की हिरासत की जरूरत है।सुरक्षित है हरिद्वार, नहीं आई कोई बाढ़: पुरोहित उज्ज्वल पंडित
हरिद्वार में शुक्रवार रात अत्याधिक बारिश होने की वजह से गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने की वजह से खड़खड़ी में सूखी नदी के पास अवैध पार्किंग में खड़े वाहन बहने लगे। इससे संबंधित वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में वाहनों को नदी में बहते हुए देखा जा सकता है। उत्तराखंड पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से तय पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क करने की अपील की है। हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि हरिद्वार में आज जो कुछ भी हुआ है, वह किसी भी प्रकार से बाढ़ आपदा की स्थिति नहीं है। हरिद्वार में कोई बाढ़ नहीं आई है। पहाड़ों पर हुई बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन गाड़ियां बहने की जो तस्वीर दिख रही है, ये गंगा नदी के पास ही एक सूखी नदी में अवैध रूप से पार्किंग वाली वाहन हैं। उन्होंने कहा, हरिद्वार में जिस तरह की बाढ़ और आपदा की चर्चा चल रही है वह गलत है। हरिद्वार पूरी तरह से सुरक्षित है और यहां हर रोज की तरह संध्या आरती अब भी हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि स्नान करने के दौरान सावधानी बरतें।इनामी नक्सली दंपती समेत 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक इनामी माओवादी दंपती समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी और नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के अंतर्गत प्लाटून नंबर दो में ‘प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर’ मुन्ना मोड़ियाम (23), मुन्ना की पत्नी जननी मोड़ियम (23) और राजू पूनेम (29) शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुन्ना के सिर पर पांच लाख रुपये तथा जननी और राजू के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्समर्पण करने का फैसला किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों में आग लगाने, पुलिस दल पर हमला करने और बारूदी सुरंग विस्फोट करने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के 25-25 हजार रुपए नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2024 में अब तक 123 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है जबकि 273 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।सीबीआई ने मुंबई में दो पासपोर्ट सेवा केंद्रों में भ्रष्टाचार को लेकर छापेमारी की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में दो पासपोर्ट सेवा केंद्र में बड़े पैमाने पर कथित भ्रष्टाचार के संबंध में शनिवार को मुंबई और नागपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर एक संयुक्त औचक जांच की, जिसमें ‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’ का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में अब कई प्राथमिकियां दर्ज की हैं।पूरा देश लद्दाख में हादसे में मारे गये जवानों के परिवारों के साथ है: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लद्दाख में अचानक आई बाढ़ में सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि पूरा देश उनके परिवारों के साथ है। पूर्वी लद्दाख में एक टैंक को श्योक नदी पार कराने की कोशिश के दौरान सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे की सूचना से मन व्यथित है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले वीर जवानों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। पूरा देश वीर जवानों के परिजनों के साथ है।’’ अधिकारियों ने बताया कि यह घटना यहां से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात लगभग एक बजे अभ्यास के दौरान हुई।पुडुचेरी सरकार नए आपराधिक कानून लागू करने के लिए तैयार
पुडुचेरी सरकार ने शनिवार को कहा कि एक जुलाई से प्रभावी होने वाले नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा लिए गए हैं। लोक निर्माण एवं विधि मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नए कानूनों-भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सभी लोगों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए पहले ही एक नियमावली प्रकाशित की जा चुकी है जिसमें नए कानूनों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया है। लक्ष्मीनारायणन ने कहा, "ये केंद्रीय अधिनियम हैं और इनमें हमारी कोई भूमिका नहीं है तथा हम इन अधिनियमों को एक जुलाई से लागू करेंगे।" नए कानूनों की विशेषताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सोमवार को एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उपराज्यपाल, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, कानून मंत्री और उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कोई समयसीमा बताए बिना कहा कि कानूनों का तमिल में अनुवाद किए जाने की संभावना है।विदेश मंत्री जयशंकर रविवार को कतर की यात्रा पर जाएंगे
विदेश मंत्री एस. जयशंकर रविवार को कतर की यात्रा पर जाएंगे और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ वार्ता करेंगे। वार्ता के दौरान व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जयशंकर की यह यात्रा कतर द्वारा भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को रिहा करने के लगभग साढ़े चार महीने बाद होगी। भारतीय नौसेना के इन पूर्व कर्मियों को अगस्त, 2022 में गिरफ्तार करने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान वह कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे।’’ इसने कहा कि इस यात्रा के जरिये ‘‘दोनों पक्ष राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने में सक्षम होंगे।’’ ऐसी उम्मीद है कि जयशंकर और अल थानी गाजा में इजराइल के जारी सैन्य हमलों की पृष्ठभूमि में पश्चिम एशिया की समग्र स्थिति पर भी विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14-15 फरवरी तक कतर की यात्रा पर गये थे और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ चर्चा की थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं।अदालत ने अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा
अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली की एक अदालत से तगड़ा झटका लगा है और जेल से बाहर आने की उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अदालत ने सीबीआई की याचिका उस याचिका पर अपना फैसला सुनाया, जिसमें उनके न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी। केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पढ़ें पूरी खबरपाकिस्तान में बंदूकधारियों ने चार श्रमिकों को अगवा किया
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कम से कम चार श्रमिकों का अपहरण कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना प्रांत के टांक जिले में उस समय घटी जब श्रमिक एक बिजली के खंभे पर काम कर रहे थे। जिला पुलिस अधिकारी अब्दुस सलाम खालिद ने बताया, ‘‘कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत जिले से 13 श्रमिकों का अपहरण कर लिया। हालांकि, बाद में उन्होंने नौ लोगों को छोड़ दिया और चार को अपने साथ ले गए।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चारों श्रमिकों की रिहाई के लिए प्रयास जारी हैं।महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों ने की बैठक
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए यादव और वैष्णव को क्रमशः प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद यह पहली ऐसी बैठक थी। बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार और राज्य के करीब 30 प्रमुख नेता शामिल हुए। शेलार ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ‘रोडमैप’ तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनाव जीतेंगे।’’ महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सदस्य हैं।हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश, तीन सड़कें यातायात के लिए बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और 30 जून से दो जुलाई तक राज्य में मूसलाधार बारिश तथा आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है। शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। मौसम केंद्र ने कहा कि धर्मपुर में 62.4 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई तथा धर्मशाला में 52.4 मिमी, कसौली में 39 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 33.6 मिमी, बैजनाथ में 20 मिमी, तीस्सा में 17 मिमी, सैंज में 13 मिमी, शिमला में 11.2 मिमी, सोलन में 10.2 मिमी और चौपाल में दस मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में तीन सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं और राज्य में 76 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने तेज हवाओं और बारिश के कारण बागवानी, खड़ी फसलों, कमजोर ढांचों, कच्चे घरों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचने को लेकर भी आगाह किया है।केजरीवाल की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली CBI की याचिका पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर शनिवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। केजरीवाल को तीन दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद सीबीआई ने अदालत में पेश किया। विशेष न्यायाधीश सुनयना शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को जेल भेजने के अनुरोध वाली याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को केजरीवाल को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।महिला ने एआई के इस्तेमाल से करके छह लाख रुपये से अधिक की ठगी की
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के काशीमीरा से पुलिस ने एक महिला को पड़ोसी महिला को फोन कर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग से पुरुष की आवाज में बात करके छह लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी महिला रश्मि ने अपनी पड़ोसी महिला को धोखा दिया और खुद को पुरुष बताकर उसे कई किस्तों में 6.6 लाख रुपये देने के लिए धमकाया। हालांकि पीड़िता ने कभी फोन करने वाले से मुलाकात नहीं की, लेकिन उसने डिजिटल तरीके से पैसे दे दिए।" पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसे पैसों की तत्काल जरूरत थी, इसलिए उसने ऐसा किया और फोन पर बात करने के दौरान आवाज बदलने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क टूटा
लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद, अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में सड़क संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण पश्चिम सियांग जिले के आलो से शि-योमी जिले में मेचुखा तक की एक प्रमुख सड़क रोइंग और पेने गांव के बीच क्षतिग्रस्त हो गई। शि-योमी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जुमी एते ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। उन्होंने कहा कि आलो-मेचुखा मार्ग, शि-योमी जिले में तैनात सैन्यकर्मियों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क से मलबा हटाने के लिए श्रमिकों को काम पर लगाया है और मशीनों की मदद ली जा रही। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो शनिवार शाम तक हल्के मोटर वाहनों के लिए सड़क को खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सियांग जिले के तारक गांव के पास पासीघाट-पंगिन-आलो सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते कई वाहन फंस गए हैं। अधिकारी ने बताया कि ईटानगर में जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग-415 के किनारे अवैध निर्माण के खिलाफ एक ध्वस्तीरकण अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि इन अवैध निर्माण को इसलिए ध्वस्त किया गया है कि वे नालियों को अवरुद्ध कर रहे थे।दिल्ली में अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में 88 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ पहुंचे मानसून के एक दिन बाद शनिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने अगले चार दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसने कहा, 'दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, रविवार तथा सोमवार को और अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।' दिल्ली के रोहिणी और बुराड़ी सहित कई इलाकों में सुबह के समय बारिश हुई। दोपहर बाद भी शहर में कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले सात दिन गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है। आईएमडी के अनुसार, एक दिन में 7.6 से 35.5 मिलीमीटर के बीच वर्षा मध्यम वर्षा की श्रेणी में आती है, और एक दिन में 64.5 से 124.4 मिमी के बीच वर्षा भारी वर्षा कहलाती है। इसने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा।बाढ़ के कारण 5 सैनिकों की मौत पर खरगे, राहुल, प्रियंका ने जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेताओं राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा ने लद्दाख में श्योक नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण टी-72 टैंक के डूब जाने से पांच सैनिकों की मौत होने पर शनिवार को गहरा दुख व्यक्त किया। खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'लद्दाख में टी-72 टैंक को नदी पार कराते समय एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) सहित भारतीय सेना के पांच बहादुर सैनिकों की मौत होने की घटना से बहुत दुखी हूं।' उन्होंने कहा, 'इस दर्दनाक त्रासदी के चलते जान गंवाने वाले सेना के जवानों के परिवारों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। देश दुख की इस घड़ी में अपने बहादुर सैनिकों की अनुकरणीय सेवा को एकजुट होकर सलाम करता है।' लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास श्योक नदी में शुक्रवार देर रात अचानक आई बाढ़ के कारण टी-72 टैंक पर सवार एक ‘जूनियर कमिशंड ऑफिसर’ समेत पांच सैन्यकर्मी डूब गए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सैन्यकर्मियों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।' उन्होंने कहा, 'सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उनका समर्पण, सेवा और बलिदान देश सदा याद रखेगा।' प्रियंका गांधी ने भी सैन्यकर्मियों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, '...लद्दाख में अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।' उन्होंने कहा, 'हमारे वीर जवानों के इस सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव उनका और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा।'आपातकाल को लेकर बिरला की टिप्पणी उचित नहीं थी: शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शऱदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा अपने संबोधन में आपातकाल का जिक्र करना उचित नहीं था और यह उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं था। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके भतीजे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए बजट में घोषित की गई रियायतें राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह दिखाने का एक प्रयास मात्र है कि वे कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के तुरंत बाद बिरला ने आपातकाल लगाये जाने की निंदा करते हुए बुधवार को एक प्रस्ताव पढ़ा था। उन्होंने आपातकाल लगाये जाने को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा संविधान पर हमला बताया था। पवार ने इसका जिक्र करते हुए कहा, "लोकसभा अध्यक्ष के अपने संबोधन में आपातकाल का जिक्र करना, इस पद की गरिमा के अनुरूप नहीं था। आपातकाल को 50 साल हो चुके हैं और इंदिरा गांधी अब जीवित नहीं हैं, तो फिर अध्यक्ष अब इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं?" उन्होंने कहा, "क्या राजनीतिक बयान देना अध्यक्ष का काम है? हमें लगता है कि उनका बयान उचित नहीं था। राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी इस मुद्दे का संक्षिप्त उल्लेख था। यह भी जरूरी नहीं था।"श्रमिकों के बच्चों को जुलाई से मिलेगी निःशुल्क कोचिंग की सुविधा
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष जुलाई महीने से श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी), छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) और बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने जुलाई से श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत पीएससी, व्यापम और बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी। राज्य के 10 जिलों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और महासमुंद जिले में इस योजना की शुरुआत की जा रही है। राज्य के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना’ शुरू की गई है। देवांगन ने बताया कि श्रमिक परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधाओं की जरूरत है।बलिया की अदालत ने छात्र के हत्यारे को दी आजीवन कारावास की सजा
उत्तर प्रदेश के बलिया की एक अदालत ने एक छात्र की हत्या के मामले में शनिवार को एक आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले में खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्बर गांव में 30 अगस्त 2023 की रात टाउन डिग्री कॉलेज के बीकॉम द्वितीय वर्ष के 19 वर्षीय छात्र बादल पटेल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के समय पटेल अपने घर के बाहर सो रहा था। इस मामले में बादल के चाचा पप्पू पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी विशाल राजभर और एक नाबालिग लड़के के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। नाबालिग का मामला किशोर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि न्यायाधीश महेश चंद्र वर्मा की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशाल को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी और उसपर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।चिकित्सकों पर पैर की जगह लड़के के गुप्तांग की सर्जरी करने का आरोप
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शाहपुर के एक नौ-वर्षीय लड़के के माता-पिता ने पुलिस से अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने उनके बेटे के घायल पैर की जगह गुप्तांग की सर्जरी कर दी। पीड़ित नाबालिग के माता-पिता के आरोप पर एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। नाबालिग के माता-पिता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पिछले महीने जब नाबालिग बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तब उसके पैर में चोट लग गई थी। उसे 15 जून को शाहपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। चिकित्सकों ने उसके जख्मी पैर की जगह गुप्तांग का खतना कर दिया।" उन्होंने कहा कि बाद में अपनी गलती का एहसास होने पर चिकित्सकों ने जख्मी पैर की सर्जरी की। माता-पिता ने शाहपुर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच चल रही है। जिला सिविल सर्जन डॉ. कैलाश पवार ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी आरोपों की जांच करेंगे।बरसाना पहुंचकर प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी
प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा श्रीराधा रानी पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदीप मिश्रा अचानक बरसाना के राधारानी मंदिर पहुंचे। प्रदीप मिश्रा ने राधारानी की चौखट पर दंडवत प्रणाम कर क्षमा याचना मांगी। प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर बरसाना के मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई थी। साधु संत और ब्रज वासियों ने आंदोलन में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। मोके पर साधु संत, ब्रजवासी और श्रद्धालु मौजूद रहे।प्रधानमंत्री मोदी ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा बर्फानी के दर्शन कर शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार होता है। अधिकारियों ने बताया कि 52 दिन की वार्षिक अमरनाथ यात्रा शनिवार तड़के शुरू हो गई।दौलत बेग ओल्डी में टैंक हादसा, नदी के बहाव में बहे सेना के 5 जवान
दौलत बेग ओल्डी में बड़ी घटना हुई है। यहां सेना के पांच जवानों की मौत होने की खबर है। गत शुक्रवार की शाम यहां नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुई घटना के समय इनकी जान गई। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि सभी पांच जवानों के शव बरामद हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरTamil Nadu: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 3 लोगों की मौत, एक घायल
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में सत्तूर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया ।अयोध्या राम पथ धंसने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 इंजीनियरों को किया निलंबित
उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राम पथ में हुए भ्रष्टाचार पर कड़ा एक्शन लेते हुए 6 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरयमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में पोत पर किया मिसाइल हमला
यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजर रहे एक पोत पर शुक्रवार को मिसाइल हमले किए। ब्रिटेन की सेना के समुद्री व्यापार संचालन केंद्र ने यह जानकारी दी। हूती विद्रोही इस अहम समुद्री मार्ग पर पोतों को कई बार निशाना बना चुके हैं। ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन’ (यूकेटीएमओ) केंद्र ने बताया कि यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर होदेदा के तट से गुजर रहे पोत के पास पांच मिसाइल गिरीं। यूकेटीएमओ ने बताया कि इन हमलों मे पोत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।उप्र: ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या
मेठी जिले में बेनीपुर के पास एक ग्राम प्रधान के भाई की कथित रूप से ईंट-पत्थर से हमला करके हत्या कर दी गयी।पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि अजय सिंह (45) शुक्रवार की रात अपने साथी सौरभ के साथ मोटरसाइकिल से अमेठी से कडेरगांव जा रहा था तभी रास्ते में अमेठी-सुल्तानपुर मार्ग पर बेनीपुर नहर के पास मोनू पासी समेत दो लोगों ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठे सौरभ ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।तेलंगाना : पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद धरमपुरी श्रीनिवास का निधन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धरमपुरी श्रीनिवास का लंबी बीमारी के बाद 76 साल की उम्र में शनिवार तड़के यहां निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवास ने सुबह तीन बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। मस्तिष्काघात के बाद पिछले कुछ वर्षों से उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। पूर्व सांसद अविभाजित आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री और दो बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे थे। 'डीएस' के नाम से लोकप्रिय श्रीनिवास के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। उनके छोटे बेटे धरमपुरी अरविंद निजामाबाद से भाजपा सांसद हैं, जबकि बड़े बेटे धरमपुरी संजय निजामाबाद के मेयर रह चुके हैं।केरल में दो महीने में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा संक्रमण का तीसरा मामला आया सामने
केरल के कोझिकोड जिले में एक 12 वर्षीय बालक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस से पीड़ित हो गया है, जो दूषित जल में पाए जाने वाले एक मुक्त-जीवित अमीबा के कारण होने वाला एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण है। यहां पढ़ें पूरी खबरनिर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने की घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनिति ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव में शुक्रवार की देर रात दीवार गिर गई, जिसमें आठ बच्चे मलवे के नीचे दब गए।मुरादाबाद के ग्रीन आर्चीड सोसाइटी की लिफ्ट अटकी, कई घंटे तक फंसे रहे लोग
मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित ग्रीन आर्चीड सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट में लोगों के फंसने की खबर सामने आई है। हंगामे के बाद बड़ी मुश्किल से लिफ्ट खोल कर लोगों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक,लोगो की समस्याओं की कवरेज करने गए कुछ मीडियाकर्मी भी घटना के दौरान सोसाइटी के लोगो के साथ लिफ्ट में फंसे रहे। काफी देर बाद लोगो और लिफ्टमैन के प्रयास से लिफ्त खुली, जिसके बाद तुरंत लोगों को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र के नए मुरादाबाद दिल्ली रोड पर स्थित है ग्रीन आर्चीड सोसाइटी की बिल्डिंग में ये घटना हुई।आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वह चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ सांगठनिक मुद्दों पर प्रदेश इकाई के नेताओं से चर्चा करेंगें।अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप
Earthquake of magnitude 4.5 strikes the Andaman Sea: National Centre for Seismology pic.twitter.com/OcuT94rHbv
— ANI (@ANI) June 28, 2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी AAP
आम आदमी पार्टी पूरे देश में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।राजस्थान में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में समिति गठित
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में एक समिति के गठन को मंजूरी दी है। एक बयान के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे ललित के पंवार की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी नए जिलों के पुनर्गठन के संबंध में मंत्रिमंडलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।कांग्रेस का लक्ष्य फरीदाबाद की सभी विधानसभा सीटें जीतना होगा: भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस फरीदाबाद की सभी सीट को जीतने का लक्ष्य रखेगी। पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हरियाणा विधानसभा नें नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी का लक्ष्य ''सुरक्षित फरीदाबाद, सुरक्षित हरियाणा और विकसित हरियाणा'' स्थापित करना होगा।यूपी में लूटपाट का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया वहीं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने रेहान (20) और उसके साथी मन्नू को घेर लिया और इस मुठभेड़ में रेहान और कांस्टेबल विजय पाल राठी गोली लगने से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रेहान (20) की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि विजय राठी का इलाज जारी है। पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महिलाओं के गले की चेन खींचने वाले मन्नू और रेहान को पकड़ने के लिए दिल्ली के गोकुलपुरी थाने की एक पुलिस टीम ने प्रेम नगर कॉलोनी के घर पर छापा मारा ।Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited