हिंदी समाचार, 18 मई 2024 : कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी पर लगाया हमला कराने का आरोप, मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को किया गिरफ्तार
हिंदी न्यूज़ 18 मई 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 18 मई (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
RCB vs CSK Live Score Today Match
जूते बनाने वाली कंपनी में IT की रेड, 40 करोड़ नकद जब्त
आगरा में एक जूता व्यापारी के खिलाफ छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 40 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर और दिल्ली की कुछ कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी क्रम में आगरा में जूते बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा गया। पढ़ें पूरी खबरकन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी पर लगाया हमला करवाने का आरोप
लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमले के बाद मामला गरमा गया है। खुद कन्हैया ने ये आरोप लगाया है कि मनोज तिवारी ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी हमले की आलोचना की है। पढ़ें पूरी खबरक्या कन्हैया पर हमले की निंदा करेंगे प्रधानमंत्री: कांग्रेस
कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमले की शनिवार को निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह सवाल किया कि क्या वह इस संसदीय क्षेत्र में होने वाली अपनी जनसभा में इस घटना की निंदा करेंगे। उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को एक युवक ने कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की थी। कांग्रेस का आरोप है कि हमला करने वाला युवक भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा का हवाला देते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, "क्या प्रधानमंत्री सांसद मनोज तिवारी के सहयोगी द्वारा कन्हैया कुमार पर किए गए हिंसक हमले की भर्त्सना करेंगे या कोई कदम उठाएंगे? उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बढ़ते अपराध को रोकने में मोदी सरकार नाकाम क्यों रही है?" उन्होंने यह भी पूछा कि यमुना को साफ करने की मनोज तिवारी की योजना का क्या हुआ?अमेठी में अमित शाह का रोड शो, राहुल पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमेठी में रोड शो में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। फिर एक बार-मोदी सरकार का नारा लिखे, भगवा झंडे-बैनर व फूलों से सजे एक खुले रथ (वाहन) पर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह अमेठी लोकसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ सवार हुए। रामलीला मैदान से शुरू होकर देवीपाटन मंदिर तक के लिए रोड शो का रथ जैसे ही आगे बढ़ा 'नरेन्द्र मोदी-अमित शाह-स्मृति ईरानी और जय श्री राम' के नारों से वातावरण गूंज उठा। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर रोड शो का लाइव वीडियो साझा करते हुए अपने संदेश में कहा कि 'फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए अमेठी की सड़कों पर उतरे इस विशाल जनसैलाब को नमन करता हूं।' जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, जैसे गीतों के बीच शाह का कारवां आगे बढ़ा। सड़क के किनारे दोनों तरफ बैंड की धुन, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और नारेबाजी के बीच भीड़ हाथ हिलाकर शाह और ईरानी का अभिवादन करते नजर आयी। शाह और ईरानी भी सभी के अभिवादन का हाथ हिलाकर जवाब दे रहे थे।मनमोहन सिंह और आडवाणी ने घर से किया मतदान
पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने ‘‘घर से वोट सुविधा’’ का इस्तेमाल करते हुये मतदान किया। दिल्ली के एक निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए ‘घर से मतदान’ की सुविधा शुरू की जो 24 मई तक चलेगी। कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में 1409 मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान किया। पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसे मत पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने भाग लिया। इनमें 299 बुजुर्ग थे। सीईओ कार्यालय ने कहा कि दूसरे दिन तक, कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। कार्यालय ने बताया, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए 17 मई को अपने घर से मतदान किया।' सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हामिद अंसारी ने बृहस्पतिवार को मतदान किया जबकि लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को मतदान किया। पहले दिन 1,482 लोगों ने घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाया था।'मोदी की धाकड़ सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार गिरा दी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि यह उनकी “धाकड़” सरकार थी, जिसने अनुच्छेद 370 की दीवार को गिरा दिया और परिणामस्वरूप, कश्मीर अब विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास भारत की सेनाओं और सैनिकों को धोखा देने का रहा है तथा “जीप घोटाले” का जिक्र किया, जो कि कांग्रेस शासन के दौरान “पहला घोटाला” था। मोदी ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव की अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूह से सवाल किया, “क्या एक कमजोर सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात बदल सकती थी?” सशस्त्र बलों में हरियाणा द्वारा बड़ी संख्या में सैनिकों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो हरियाणा में माताएं अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में सोचकर चिंतित थीं। मोदी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, “क्या अब ऐसी चीजें बंद हो गई हैं या नहीं?” इस पर रैली में जुटे लोगों ने जोर से “हां” में जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी की धाकड़ सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार को गिरा दिया और कश्मीर अब विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।”बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर अदालत ने क्या कहा?
एडिशनल पब्लिक प्रासीक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि बिभव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने आदेश में दर्ज किया कि सवा 4 बजे बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट ने कहा, आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो गया है। इसलिए इस पर सुनवाई के कोई औचित्य नहीं बनता। कोर्ट ने कहा -याचिका निष्प्रभावी हो गई है।केदारनाथ धाम उमड़ रही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने ये जानकारी साझा की है कि 10 मई को उत्तराखंड के श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले 8 दिनों में 2,15,930 भक्तों ने केदारनाथ के दर्शन किए। अब तक 1,54,775 भक्तों ने मंदिर तक पैदल मार्ग का उपयोग किया।NEET परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़
नीट के एग्जाम के दौरान नकल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने पेपर सॉल्व करने वाले रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने साझा की है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के दो एमबीबीएस छात्रों के साथ-साथ वो लोग भी शामिल हैं इस साजिश में उनकी मदद की। पढ़ें पूरी खबरगर्मी के मौसम में भीषण लू को लेकर IDM का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बयान में बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है और अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है।अमित शाह का दावा- हम पीओके लेकर रहेंगे...
लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर पाकिस्तान का मुद्दा गरमा गया है। जेष ते गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीओके भारत का है और रहेगा, हम उसे लेकर रहेंगे। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुंदेलखंड के झांसी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। पढ़ें पूरी खबरभाजपा के अन्याय का बदला लेगा बंगाल : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘अन्याय’’ का बदला लेगा और 'निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का सफाया होगा।' बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'गरीबों के विकास के लिए निर्धारित धन को रोककर प्रचार प्रसार पर पैसा खर्च करते रहना पाप है।' तृणमूल प्रमुख पिछले करीब तीन साल से मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य को 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि का केंद्र द्वारा कथित रूप से भुगतान नहीं करने को लेकर मुखर रही हैं। उन्होंने कहा, 'बंगाल भाजपा द्वारा किए गए इस अन्याय का बदला लेगा।' बनर्जी ने कहा, 'झारग्राम, घाटाल और मेदिनीपुर के लोगों ने एक स्पष्ट संदेश दिया है - बांग्ला विरोधियों का विसर्जन निश्चित है।'आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी परिवार के साथ विदेश यात्रा पर
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गए हैं। यह यात्रा राज्य में लोकसभा और विधानसभा के लिए 13 मई को हुए मतदान के कुछ दिनों बाद हो रही है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार रात बापटला के सांसद नंदीगाम सुरेश, आवास मंत्री जोगी रमेश और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य नेताओं ने उन्हें गन्नवरम हवाई अड्डे से विदा किया। दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) का नेतृत्व करने वाले रेड्डी का चुनाव में मुकाबला तेदेपा, भाजपा और जनसेना के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से है। राज्य की सभी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।यमुना एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से बस पलटी, नौ लोग घायल
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में जेवर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह मथुरा के नौझील से एक बस में सवार होकर नोएडा के फेस-दो स्थित साहू एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी काम करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर बस का टायर अचानक फट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार नौ लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।राजस्थान: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जयपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला व उसका बच्चा घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब जयपुर-कोटा राजमार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उसने बताया कि पीड़ित मोटरसाइकिल पर मजदूरी के लिए जा रहे थे तभी कोथून रोड के पास यह दुर्घटना हुई। घायलों को चाकसू शहर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां युवक बद्री और गणेश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार हादसे में जमना (27) और उसका तीन साल का बेटा घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इन दोनों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है।बिभव कुमार को मुख्यमंत्री आवास से किया गया गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम दोपहर में कुमार को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास से थाने ले गई। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गई थीं तब कुमार ने उनके साथ मारपीट की।शाहजहांपुर में झगड़े में दो लोगों पर चाकू से हमला, एक गिरफ्तार
शाहजहांपुर में दो समूहों के बीच झगड़े में दो लोगों पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ितों में से एक, सुभाष नगर निवासी अनुराग ने सदर बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग इलाके में जुआ खेल रहे थे और लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। कुमार ने कहा कि इसके बाद शुक्रवार रात शोएब और सोहेल ने अपने साथियों के साथ अनुराग और उसके दोस्तों पर हमला किया। घटना के वक्त अनुराग और उसके दोस्त मंदिर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया अनुराग और उसके दोस्त रोहित पर चाकू से वार किया गया। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि शोएब, सोहेल समेत नौ नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत और दंगा, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।मणिपुर में एक व्यक्ति को गोली मारी गई
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में शनिवार सुबह 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।उसने बताया कि यह घटना पटसोई थाना क्षेत्र में खुम्बोंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुई।अरविंद केजरीवाल के पीए विभव को पुलिस ने हिरासत में लिया
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल के पीए को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है। मेडिकल रिपोर्ट में उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है।अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे राघव चड्ढा
भारत ने जारी की किर्गिस्तान में छात्रों के लिए एडवाइजरी
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों के साथ हिंसा की खबरें सामने आने के बाद भारतीय दूतावास एक्टिव हो गया। किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास की ओर से इस सिलसिले में भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा है कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क करें। उधर, घटना के सिलसिले में विदेश मंत्री एस जशंकर ने कहा है कि बिश्केक में भारतीय छात्रों के सुरक्षा की निगरानी की जा रही है। कथित तौर पर स्थिति अब शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं: व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए भारत के लोगों की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं।25 दिन बाद घर वापस लौटे तारक मेहता के सोढ़ी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह अपने घर वापस लौट आए हैं। वह 22 अप्रैल से लापता थे।हरियाणा: बस में लगी आग, 8 जिंदा जले
हरियाणा के नूंह में कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही है।यूपी का आगरा रहा सबसे गर्म
वीडियोग्रॉफी के बाद अरविंद केजरीवाल के घर से निकली पुलिस
नोएडा: फार्महाउस में पुलिस की छापेमारी
नोएडा के एक फार्महाउस में पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया है।अमरनाथ यात्रा: 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया
जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 65,000 से अधिक यात्रियों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है। यह यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 70 फीसदी पुरुष और 30 फीसदी महिलाएं हैं।बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में सेंध लगाकर अनधिकृत प्रवेश किया और वहां हंगामा किया।अफगानिस्तान: गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत
मध्य अफगानिस्तान में शुक्रवार देर शाम कई बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें तीन विदेशी नागरिकों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।प्रवक्ता ने बताया कि बामियान प्रांत में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited