आज की ताजा खबर, Aaj Ki Taza Khabar, 18 नवंबर 2023: सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दीं शुभकामनाएं; दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज 18 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स।
सोनिया गांधी ने दी फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं
कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी टीम इंडिया को फाइनल के लिए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आपके पास विश्व चैंपियन बनने के लिए जो कुछ होना चाहिए वह सबकुछ है।दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 20.11.2023 यानी सोमवार से खुलेंगे। प्री-स्कूल से बारहवीं कक्षा तक भौतिक रूप से फिर से शुरू होंगी। हालाँकि, इस आदेश के जारी होने से अगले एक सप्ताह तक आउटडोर खेल गतिविधियाँ और सुबह की सभाएँ आयोजित नहीं की जाएंगी।मराठी लेखक नामदेव जाधव पर फेंकी गई कालिख
महाराष्ट्र | लेखक-लेखक नामदेव जाधव पर आज पुणे में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने काला रंग फेंक दिया।पुणे में मराठी लेखक नामदेव जाधव पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने कालिख फेंकी और उनके चेहरे पर भी कालिख लगाने का मामला सामने आया है। पुणे एनसीपी प्रमुख प्रशांत जगताप का कहना है, मेरी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नामदेव जाधव पर काली स्याही फेंकी थी, हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंनें कहा, नामदेव जाधव पिछले कुछ दिनों से हमारे प्रमुख शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, वह सही नहीं है। इसलिए हमने उसका चेहरा काला कर दिया।योगी सरकार ने हलाल सर्टिफिकेशन पर लगाया प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा आदेश जारी किया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण,भंडारण,वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।भाजपा ने तेलंगाना चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो
केंद्रीय गृह मंऋी व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया।टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा
गुजरात के डोदरा में ICC विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रशंसकों ने की विशेष पूजा की गई।फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले से पहले कहा है कि हमने अबतक विश्व कप में जैसी क्रिकेट खेली है वैसी ही खेलते रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...दिल्ली-NCR से हटाए गए ग्रेप-4 के प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही यहां के निवासियों को थोड़ी राहत दी गई है। दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।तेलंगाना: सत्ता में आने परBJP कराएगी राम मंदिर की मुफ्त यात्रा
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। शनिवार कों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया की राज्य में सत्ता में आते ही भाजपा सरकार यहां के लोगों को राम मंदिर की मुफ्त यात्रा कराएगी।डीपफेक मामला: सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भेजा नोटिस
आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डीपफेक एक बड़ा मुद्दा है, यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। हमने हाल ही में सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को नोटिस जारी कर उन सामग्री को हटाने के लिए और डीपफेक की पहचान करने के लिए कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर सरकार जल्द ही सभी सोशल मीडिया मंचों के साथ चर्चा करेगी।विश्वकप के लिए मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलेंगी दो ट्रेनें
अहमदाबाद में होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप के लिए रेलवे दो ट्रेनें चलाने जा रहा है। पहली ट्रेन मुंबई से रात 10:30 बजे रवाना होगी जो सुबह 6:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 17 एलएचबी कोच होंगे। वहीं दूसरी ट्रेन रात को करीब 12:20 बजे चलेगी, यह कल सुबह 9 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।सुरंग में फंसे मजदूरों की संख्या बढ़कर हुई 41
निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में मलबे को भेदकर श्रमिकों तक पहुंचने का रास्ता बनाने के कार्य में फिर रुकावट आने से पिछले छह दिन से सुरंग में फंसे उन 41 श्रमिकों का इंतजार और बढ़ गया है जो बाहर निकाले जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे श्रमिकों की संख्या 40 से बढ़कर अब 41 हो गई है। आपको 10 पॉइंट्स में समझाते हैं कि अब तक क्या-क्या हुआ। पूरी खबर पढ़ें'वादे पूरे होंगे, ये मोदी की भी गारंटी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सूबे में कुछ लोग खुद को जादूगर कहते हैं, पर अब जनता कह रही है कि "तीन दिसंबर, कांग्रेस छूमंतर"। शनिवार (18 नवंबर, 2023) को पीएम ने बातें चुनावी राज्य से भरतपुर में कहीं। जन सभा के दौरान मंच से वह यह भी बोले कि उनकी पार्टी की ओर से किए गए वादे पूरे होंगे...ये मोदी की भी गारंटी है। पूरी खबर पढ़ेंहलाल सर्टिफिकेशन को लेकर योगी सरकार सख्त
हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। हजरतगंज कोतवाली में हलाल सर्टिफिकेशन देकर उत्पाद बेचने वाली कंपनियों पर एफआईआर दर्ज हुआ है। शैलेंद्र शर्मा की शिकायत पर हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज हुआ। पूरी खबर पढ़ेंदमघोंटू हुई 9 सूबों की हवा!
वायु प्रदूषण के मसले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने देश के नौ सूबों को कड़ी फटकार लगाई है। एनजीटी ने इन राज्यों की सरकारों को आदेश दिया है कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल और कड़े कदम उठाएं। पूरी खबर पढ़ेंशमी पर पत्नी हसीन जहां ने कसा तंज
क्रिकेटर मोहम्मद शमी मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 23 विकेट ले चुके हैं। जहां शमी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां लगातार उन पर तंज कंसे जा रही है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर जब हसीन जहां से पूछा गया तो उन्होंने शमी पर तीखा हमला बोला और ये उम्मीद जताई की काश शमी उनकी गेंदबाजी जैसे ही अच्छे पति और पिता भी होते। पूरी खबर पढ़ेंअशोक गहलोत चुनाव हार जाएंगे, बीजेपी नेता का दावा
राजस्थान में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार को राजस्थान के नक्शे से 'हटा' दिया जाएगा। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार राजस्थान के नक्शे से हट जाएगी। अगर सीएम गहलोत अपनी सीट सुरक्षित कर पाए तो यह बड़ी बात होगी। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राहुल गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'गांधी परिवार' की सभी चार पीढ़ियां अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विकास के खिलाफ थीं। पूरी खबर पढ़ेंसुरंग से दरकने की आवाज, रेस्क्यू ऑपरेशन रूका, रेस्क्यू टीम में फैली दहशत
पहाड़ी सूबे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे (सिलक्यारा सुरंग में) से जुड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन छठे दिन रुक गया। अधिकारियों के अनुसार, इसे (ड्रिलिंग से जुड़ा काम) दो बजकर 45 मिनट के बाद रोकना पड़ा था। नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की ओर से जारी बयान में बताया गया, "खुदाई के दौरान लगभग 2:45 बजे अधिकारियों और सुरंग के अंदर काम कर रही टीम को बड़े पैमाने पर क्रैकिंग (कुछ दरकने) की आवाज सुनाई दी थी। ऐसे में सुरंग में और साथ ही काम कर रही टीम में दहशत की स्थिति पैदा हो गई थी।" पूरी खबर पढ़ेंसत्यपाल मलिक तब करते थे नरेंद्र मोदी की तारीफ, अब 'हिट लिस्ट में नंबर-1' पर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कभी मौजूदा प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ा करते थे। हालांकि, समय के साथ उनके मोदी को लेकर उनकी सोच में काफी बदलाव आया और अब वे उन्हें व उनकी सरकार को जमकर घेरते हैं। यही वजह है कि मलिक खुद को नरेंद्र भाई की कथित हिट लिस्ट में सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर मानते हैं। पूरी खबर पढ़ेंअपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने पहुंचेंगे भारत के पीएम और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार को मैच देखेंगे। मुख्यमंत्री पटेल ने शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।’ पूरी खबर पढ़ेंहरियाणा में प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण कानून रद्द
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को मनोहर खट्टर सरकार बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने हरियाणा की निजी नौकरियों में सरकार के 75% आरक्षण कानून को रद्द कर दिया है। यह फैसला न्यायमूर्ति जी एस संधावालिया और न्यायमूर्ति हरप्रीत कौर जीवन की पीठ ने सुनाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय भान ने कहा कि पीठ ने पूरे अधिनियम को रद्द कर दिया है। पूरी खबर पढ़ेंजल्द पूरा करना होगा सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग हादसे के बाद उसमें फंसे मजदूरों को निकालने के लिए आज छठे दिन भी प्रयास किए गए। अभी तक एक भी मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। उनके पास किसी तरह से खाने-पीने की मदद पहुंच रही है। आज छठे दिन भी मलबे को ड्रील करने में कामयाबी हाथ नही लगी। किसी न किसी वजह से यह ड्रिलिंग रोकनी पड़ रही है। पूरी खबर पढ़ेंउत्तराखंड सुरंग बचाव अभियान: वायु सेना का सी-17 विमान तैनात
उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में जारी बचाव अभियान के बीच इंदौर से करीब 22 टन महत्वपूर्ण उपकरण देहरादून तक हवाई मार्ग से पहुंचाने के लिए भारतीय वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान की सेवा ली जा रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बचावकर्मी सुरंग में पिछले पांच दिन से फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं। वायु सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा कि वायु सेना उत्तराखंड के धरासू में चल रहे सुरंग बचाव कार्य में सहायता के लिए अपने अभियानों को जारी रखे हुए है। इंदौर से देहरादून तक करीब 22 टन महत्वपूर्ण उपकरणों को हवाई मार्ग से पहुंचाने के लिए वायु सेना के सी-17 विमान को तैनात किया गया है। वायु सेना ने सी-17 विमान और इस पर रखी जा रही एक मशीन की तस्वीर भी ‘एक्स’ पर साझा की।छत्तीसगढ़ में 75.08 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीट के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया और इस दौरान 75.08 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिये 1,63,14,479 मतदाता थे। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। राज्य में चुनाव के बाद मतदान दल की वापसी के दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक जवान की मौत हो गया । वहीं मतदान के दौरान एक महिला की मौत हो गयी तथा मतदान करने जा रहे एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल दिया। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर बाद तीन बजे समाप्त हो गया। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जहां शाम पांच बजे तक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति तक 70 सीट के लिए 75.08 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। मतदान के दूसरे चरण में सबसे अधिक खरसिया सीट पर 86.54 फीसदी तथा राजधानी रायपुर की रायपुर नगर पश्चिम सीट पर सबसे कम 55.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि यह आंकड़ा अंतिम नहीं है। अन्य क्षेत्रों से जानकारी मिलने के बाद यह आंकड़ा बढ़ सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में 72 सीट पर हुए मतदान में 76.62 फीसदी मतदान हुआ था।मध्य प्रदेश में 76 प्रतिशत से अधिक वोटिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का आंकड़ा 2018 में दर्ज 75 प्रतिशत को पार कर गया है और आगे भी बढ़ सकता है। शुक्रवार को एक ही चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने देर रात पीटीआई-भाषा को बताया कि 76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतिम आंकड़ा सामने आने से पहले हम कुछ विवरणों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसमें कुछ समय लगेगा। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। पुलिस ने कहा कि राजनगर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के एक सहयोगी की मौत हो गई। कुछ स्थानों पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ। नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में यह शाम छह बजे तक जारी रहा।सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था। बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र में 80.38 प्रतिशत, लांझी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनावी मैदान में 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती एवं कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख कमलनाथ शामिल हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited