हिंदी समाचार, 19 अप्रैल 2024 : पहले चरण की 102 सीटों पर वोटिंग खत्म, ओडिशा के झारसुगुडा में महानदी में नाव पलटने से 2 की मौत
हिंदी न्यूज़ 19 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 19 अप्रैल (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
JAC Board 10th Sarkari Result 2024, Check Here , Lok Sabha Chunav Voting Live
ओडिशा के झारसुगुडा में महानदी में नाव पलटने से 2 की मौत, कई लापता
ओडिशा के झारसुगड़ा में महानदी में एक बड़ा हादसा हुआ है। पत्थर सेनी मंदिर के पास महानदी में नाव पलटने से 2 लोगों की डूब कर मौत हो गई। बताया गया है कि नाव में 50 से 60 लोग सवार थे। कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों और लापता व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान में जुटा हुआ है। पुलिस टीम के साथ बचाव दल भी पहुच गया है।सीरिया में सरकार समर्थक 28 लड़ाके मारे गए
सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के संदिग्ध हमलों में सरकार समर्थक कम से कम 28 लड़ाके मारे गए। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को कहा, "गुरुवार देर रात एक सैन्य बस पर हुए हमले में 22 सीरियाई सैनिक और सहयोगी लड़ाके मारे गए। देश के पूर्वी हिस्से में अल-तैयबा शहर के पास हुए हमले में सात अन्य लोग घायल हो गए।" रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी सीरियाई प्रांत दीर अल-जौर में एक दूसरे हमले में छह सीरियाई सैनिक मारे गए। हमलों की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है। लेकिन ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ होने की संभावना है।बंगाल की तीन सीट पर दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान
पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न दोपहर एक बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के पात्र हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘अपराह्न एक बजे तक कूचबिहार में 50.69 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 50.65 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 51.58 प्रतिशत मतदान हुआ।’ तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।अरुणाचल में दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला
अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार दोपहर एक बजे तक कुल 8,92,694 मतदाताओं में से अनुमानित 38 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य की दो लोकसभा और 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। खराब मौसम के कारण सुबह के समय मतदान का प्रतिशत सामान्य था, लेकिन मौसम की स्थिति में सुधार के साथ इसमें तेजी आई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने कहा कि राज्य के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान में देरी हुई, जिन्हें बाद में बदल दिया गया। हालांकि कुछ जिलों से चुनाव संबंधी हिंसा की खबरें आ रही हैं, लेकिन यहां के चुनाव अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन शुरूआत में मतदान करने वालों में थे। अधिकारियों ने कहा कि रिजिजू ने नवनिर्मित बिचोम जिले में अपने गांव नफरा में अपना वोट डाला, जबकि खांडू ने तवांग जिले के मुक्तो निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी माध्यमिक विद्यालय बोम्बा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी।राम मंदिर मुद्दा खत्म, अब कोई इसकी चर्चा नहीं कर रहा: शरद पवार
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा अब समाप्त हो गया है और अब कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहा है। पवार बृहस्पतिवार को पुणे जिले के पुरंदर में कुछ संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार से जब सवाल किया गया कि क्या मौजूदा चुनावों में राम मंदिर की कोई महत्वपूर्ण भूमिका होगी तो उन्होंने कहा, "अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा अब समाप्त हो गया है और अब कोई भी इस बारे में चर्चा नहीं कर रहा है।" उन्होंने कहा, "एक बैठक के दौरान, कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि हालांकि भगवान राम की मूर्ति स्थापित की गई है, लेकिन देवी सीता की मूर्ति वहां नहीं है।" भारतीय जनता पार्टी ने पवार की टिप्पणी की आलोचना की। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पवार को टिप्पणी करने से पहले अयोध्या के राम मंदिर के बारे में जानकारी एकत्र करनी चाहिए थी।केजरीवाल के खिलाफ रची जा रही साजिश- संजय सिंह
संजय सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा है कि जेल में उनके साथ कुछ भी हो सकता है। ईडी ने अदालत में केजरीवाल के डायबिटीज पर कहा था कि वो आम और मिठाई खा रहे हैं, जिसके बाद सियासत गरमा गई है। पढ़ें पूरी खबरसीएम केजरीवाल ने फिर खटखटाया अदालत का दरवाजा
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी नेआरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है और उनका शुगर लेवल बढ़ता जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबरदुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ज्योति आमगे ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान जारी है। महाराष्ट्र के नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने भी मतदान किया। यहां पढ़ें पूरी खबरप्रेशर बम में विस्फोट, सीआरपीएफ का सहायक कमांडेंट घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक सेनानी (कमांडेंट) घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है।अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।चंद्रशेखर ने ईवीएम खराब होने की शिकायत की, सपा ने भी लगाए कई आरोप
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जोगीरामपुरी में भी मशीन खराब हुई है। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सत्तर प्रतिशत वोटों के साथ आजाद समाज पार्टी विजयी होगी।बीजेपी नेता आनन्द स्वरूप शुक्ला ने भविष्य में चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। खबर है कि पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के कद्दावर नेता आनन्द स्वरूप शुक्ला ने बलिया के बैरिया सीट पर अब भविष्य में कभी चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है। रामनवमी के उल्लास के बीच उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने इस फैसले का ऐलान किया, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने अपने इस ऐलान के पीछे की वजह अभी तक नहीं बताई है।अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है : पीएम मोदी
देश में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा और क्रिकेटर मोहम्मद शमी की तारीफ की। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें। और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, वो अवश्य वोट करें।गडकरी ने नागपुर में मतदान किया, बड़े अंतर से जीत का भरोसा जताया
केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने आम चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू होने के बाद शुक्रवार को यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीसरा कार्यकाल हासिल करने की उम्मीद कर रहे गडकरी अपनी पत्नी, दो बेटों और बहू के साथ महल इलाके के टाउन हॉल में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।पूरे देश में बदलाव का माहौल, बहुमत के आंकड़े को पार करेगा INDIA- सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है और जो मैं देख रहा हूं उसके आधार पर मुझे लगता है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर होगा और भारत गठबंधन को मौका मिलेगा।मतदान करने से पहले कंडोलिया मंदिर पहुंचे अनिल बलूनी, लिया आशीर्वाद
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह से ही मतदान चल रहा है। लोगों में काफी उत्साह है। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी मतदान करने से पहले कंडोलिया मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। बलूनी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा अपनी पांचो सीटें पूर्ण बहुमत से जीत रही है।खरगे, राहुल ने कांग्रेस के 'पांच न्याय' का हवाला देकर लोगों से मतदान की अपील की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के साथ ही पार्टी के 'पांच न्याय' का हवाला देते हुए लोगों से मतदान की अपील की। राहुल गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वे नफरत को हराकर देश के हर कोने में 'मोहब्बत की दुकान' खोल दें। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं।बिहार में व्हील चेयर पर वोट देने पहुंची बुजुर्ग महिला
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार सीटों पर वोटिंग हो रही है। कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह दिख रहा है। बिहार में औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। इस बीच, औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्र 185, न्यू एरिया से लोकतंत्र की एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। एक बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची। इन्होंने कहा कि देश की खुशहाली के लिए मतदान जरूरी है।अमित शाह-जेपी नड्डा ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की
देश में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। 21 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुरक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर और उज्ज्वल भारत के लिए मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है। अमित शाह ने पहले चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट करने का आग्रह किया। अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है।कमलनाथ ने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में मतदान किया
मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है। इनमें सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा है। छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे और छिंदवाड़ा के उम्मीदवार नकुलनाथ के अलावा धर्मपत्नी अलका नाथ व पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।ईरान ने इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों पर 'निर्णायक प्रतिक्रिया' देने की दी चेतावनी
ईरान के विदेश मंत्री, होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इजरायल को ईरान के हितों को निशाना बनाकर कोई भी सैन्य कार्रवाई करने के खिलाफ चेतावनी दी। विदेश मंत्री, होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इजरायल पर 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरानी राजनयिक परिसर पर मिसाइल हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इजरायल की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय कानून के चार्टर और वियना कन्वेंशन का स्पष्ट उल्लंघन है। यहां पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस ने तिरुवनंतपुरम सीट के लिए सलमान सोज को पार्टी पर्यवेक्षक बनाया
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट के लिए बृहस्पतिवार को सलमान सोज को पार्टी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इस सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। थरूर के खिलाफ मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पन्नियन रवींद्रन हैं।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार सुबह रेशिमबाग के पास एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। आरएसएस प्रमुख मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचने वालों में से थे। मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने लगभग 15 मिनट तक इंतजार किया। वह अपना वोट डालने के लिए अंदर गए और उसके तुरंत बाद बाहर निकले और गर्व के साथ अपनी स्याही लगी उंगली को दिखाया।कराची में चीनी नागरिकों पर हमला, कई की मौत
पाकिस्तान के कराची में चीनी नागरिकों की गाड़ी पर हमला हुआ है। खबर है कि इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है।इजराइल ने लिया बदला, ईरान पर शुरू की एयर स्ट्राइक
इजराइल ने अभी-अभी ईरान पर एयर स्ट्राइक की है। ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके की आवाज सुनाई दी है और हर जगह सायरन बजना शुरू हो गए हैं। इस हमले के बाद ईरान ने भी कई शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरजम्मू-कश्मीर के कठुआ में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह द्वारा दो दिन पहले कठुआ जिले में केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक एस्टेट कठुआ पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक स्वर्ण सिंह ममहास की लिखित शिकायत के बाद मंगलवार को कठुआ पुलिस थाना में सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।102 सीटों पर मतदान शुरू, सबसे अधिक 39 सीटें तमिलनाडु में
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 21 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक सीटें तमिलनाडु से हैं। यहां आज सभी 39 सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है। तमिलनाडु के अलावा उत्तराखंड की सभी पांच सीटों और अरुणाचल की दो सीटों पर भी पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना, पीलीभीत, डिब्रूगढ़, जोरहाट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, बस्तर, नैनीताल व लक्षद्वीप शामिल हैं।तुर्किये में 5.6 तीव्रता का भूकंप, कुछ मकान क्षतिग्रस्त
मध्य तुर्किये में बृहस्पतिवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी भी मौत या गंभीर रूप से किसी के घायल होने की अबतक खबर नहीं है।वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भारतीय नौसेना के नए चीफ नियुक्त
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 102 सीटों पर आज डाले जायेंगे वोट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं।पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती
पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय को बृहस्पतिवार को तबीयत खराब होने के बाद कोलकाता स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तंत्रिका तंत्र की बीमारी से पीड़ित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं।मतदान से कुछ घंटे पहले बंगाल के कूच बिहार में हमले में तृणमूल के दो कार्यकर्ता घायल हो गए
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में मतदान से कुछ घंटे पहले बृहस्पतिवार रात अज्ञात हमलावरों के हमले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तरी पश्चिम बंगाल के संसदीय क्षेत्र में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान होना है।अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद आतिशी, संजय सिंह उनके घर पहुंचे
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ने के बाद संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कुलदीप कुमार उनके घर पहुंचे हैं। परिवार के लोग घर पर मौजूद है। घर पर अमानतुल्लाह खान की पत्नी, बेटा और भाई मुलाकात चल रही है।19 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह गांधी नगर कलेक्ट्रेट में करेंगे नामांकन
19 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12.39 मिनट पर अविजित मुहूर्त में गांधी नगर कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन दाखिल करेंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited