ताजा खबर 19 मार्च 2025 हिंदी समाचार Updates: सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से सफल धरती वापसी...क्या केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से बढ़ेगी?
हिंदी न्यूज़, 19 मार्च 2025 ताजा खबर और मुख्य समाचार: 9 महीने अंतरिक्ष में फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर लौट आए। नौ महीने से भी अधिक समय पहले एक असफल परीक्षण उड़ान से शुरू हुई कहानी एक अलग यात्रा से समाप्त हुई। इन्हें लेने के लिए स्पेसएक्स का ड्रैगन फाल्कन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा था। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ओवल ऑफिस से अपने रूसी समकक्ष, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि कॉल सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से अपने रूसी समकक्ष, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। उधर, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक नाव पलट गई। नाव में सवार तीन महिलाएं और चार बच्चे डूब गए और 8 अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। बाकी श्रद्धालुओं की तलाश जारी है। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।


- 9 महीने अंतरिक्ष में फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर लौटे
- इन्हें लेने के लिए स्पेसएक्स का ड्रैगन फाल्कन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा था
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से अपने रूसी समकक्ष, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की
- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नाव पलटने से 7 महिलाएं-बच्चे डूबे, 8 को बचाया गया
मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की रिपोर्टों पर नागपुर कमिश्नर का बयान
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान की गिरफ्तारी की रिपोर्टों पर शहर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने कहा कि इस हमले में उसकी क्या भूमिका थी, अभी इसकी हम जांच कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि हिंसा की शुरुआत से उसकी क्या भूमिका रही। हम इन सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं।'भाजपा को महाकुंभ से लापता 1,000 श्रद्धालुओं को ढूंढना चाहिए'
अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि प्रयागराज में महाकुंभ में गए करीब 1,000 हिंदू श्रद्धालु लापता हैं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में अपना बयान देते समय इन लोगों को खोजने के बारे में बात करनी चाहिए थी।क्या केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से बढ़ेगी?
केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु का विवरण और उनकी सेवानिवृत्ति आयु में असमानता के कारणों के सवाल पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘सरकार में ऐसा कोई डेटा केंद्रीय रूप से नहीं रखा जाता है क्योंकि विषय राज्य की सूची में आता है।’’यूट्यूबर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर अंधाधुंध फायरिग होने का वीडियो सामने आया है। दिन दहाड़े अपराधी करीब 20 राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया।रूस-यूक्रेन युद्ध : थरूर ने की PM मोदी के रुख की तारीफ
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा कि उनकी आलोचना इस आधार पर थी कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन हुआ था, सीमाओं के अतिक्रमण से संबंधित सिद्धांत का उल्लंघन हुआ था, यूक्रेन नामक एक सदस्य राज्य की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ था और भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय विवादों को निपटाने के लिए बल के उपयोग के विरोधी रहा हैं।पाकिस्तानी एजेंट को रक्षा संबंधी गोपनीय जानकारी लीक कर रहा था
यूपी एटीएस ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंट को रक्षा संबंधी गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में कानपुर आयुध फैक्ट्री के कर्मचारी को गिरफ्तार कियाबिहार में कांग्रेस का दलित दांव!
इस बदलाव के पीछे की वजह बिहार कांग्रेस में बीते कुछ समय से चल रही अंदरूनी कलह, गुटबाजी और अखिलेश सिंह के खिलाफ प्रादेशिक नेताओं की नाराजगी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी के बीच पिछले कुछ महीनों से मतभेद चल रहे थे। कांग्रेस की यात्रा को लेकर भी अखिलेश सिंह ने नाराजगी जाहिर की थी।बिहार विधानसभा में दिखा अजब नजारा
आज बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच दिलचस्प इशारा हुआ। इनके बीच इशारों-इशारों में दो बार बात हुई। पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाक पकड़ कर पूछा बार-बार नाक क्यों पकड़ रहे हो। तेजस्वी यादव ने भी इशारों में जवाब दिया।दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज
एसीबी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में 571 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया: अधिकारी।चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता का नया दौर जारी
चंडीगढ़ में किसानों और एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता का नया दौर जारी है जिसमें किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर बैठक के लिए सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्यिां भी बैठक का हिस्सा हैं। बातचीत से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में हिस्सा लेगा।पर्दे के पीछे से मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस: निशिकांत दुबे
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को ठेकेदारी में चार प्रतिशत के आरक्षण की घोषणा का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस पर्दे के पीछे से अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इसे रोकने के लिए कानून बनाया जाए। दुबे ने शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि दुबे ने जो भावना व्यक्त की है, उस बारे में संबंधित मंत्रालय को अवगत करा दिया जाएगा। भाजपा सांसद दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कारण देश का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था और अब फिर से जाति आधारित जनगणना और मुस्लिम आरक्षण के नाम पर यही किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया, पिछले दरवाजे से ओबीसी में मुस्लिम को जोड़ने की बात की जा रही है...सरकार से आग्रह है कि कानून बनाइए। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कर्नाटक से संबंधित यह विषय उठाया।एलआईसी एजेंट का विषय संसद में उठाऊंगा: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा नियमों में बदलाव किए जाने से संबंधित एलआईसी एजेंट की चिंताओं को संसद में उठाएंगे। एलआईसी एजेंट के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से उनके संसद भवन कार्यालय में मुलाकात की। राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर कहा, मैंने संसद भवन में देश भर से आए एलआईसी एजेंटों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने आईआरडीएआई और एलआईसी द्वारा हाल में नियमों में किए गए बदलावों के बारे में अपनी चिंताओं के बारे में खुलकर बात की, जो सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए बीमा को कम किफायती बनाते हैं और एजेंट की स्थिति को कमजोर करते हैं। उन्होंने कहा, जब 1956 में एलआईसी का गठन किया गया था, तो इसका उद्देश्य सभी भारतीयों को किफायती बीमा प्रदान करना था, विशेष रूप से सबसे गरीब लोगों को जिनके पास कोई अन्य सामाजिक सुरक्षा नहीं थी।मऊगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला
भीड़ के हमले में एएसआई की मौत: मऊगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादलाबिरला की अपील: कार्यस्थगन प्रस्ताव की गंभीरता को कम नहीं करें सदस्य
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदस्यों का आह्वान किया कि वे बहुत ही तत्काल और लोक महत्व के विषय पर ही कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दें तथा आम मुद्दों और राज्यों से संबंधित विषयों पर नोटिस देकर इस संसदीय व्यवस्था की गंभीरता को कम नहीं करें। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के बाद कई विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन प्रस्ताव संबंधी नोटिस को अस्वीकार करते हुए यह व्यवस्था दी।बिरला ने सदस्यों से यह भी कहा कि वे सदन में नोटिस आने से पहले उसे मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित नहीं करें। उन्होंने अपने कुछ पूर्ववर्ती अध्यक्षों द्वारा दी गई व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा, ‘कार्यस्थगन प्रस्ताव बहुत ही असाधारण प्रावधान है जो सरकार का ध्यान तत्काल एवं लोक महत्व के मामलों की ओर आकर्षित करने के लिए लाया जाता है। इससे जुड़ा विषय तत्काल और सार्वजनिक महत्व का होना चाहिए। उनका कहना था कि यह तब तक स्वीकार नहीं होता, जब तक सरकार संविधान और कानून द्वारा प्रदत्त उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में विफल नहीं हो। बिरला के अनुसार, कई सदस्य रोजाना नोटिस देते हैं और कई बार तो राज्य के विषयों पर नोटिस देते हैं।
बिहार: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी के समक्ष पेश हुए लालू
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए, जिसने जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में उन्हें तलब किया था। पटना में केंद्रीय एजेंसी के बैंक रोड कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता एकत्र हुए और बीमार 70 वर्षीय लालू प्रसाद की प्रशंसा में नारे लगाए। मंगलवार को मामले में सह-आरोपी के रूप में नामित प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से एजेंसी ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। इस बीच लालू प्रसाद के छोटे बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव, जिन्हें भी मामले में आरोपी बनाया गया है, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जितना अधिक हमें परेशान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होंगे। बेशक, मामला राजनीति से प्रेरित है। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मुझे इसमें नहीं घसीटा जाता। मैंने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद भविष्यवाणी की थी कि अब एजेंसियां बिहार की ओर अपना रुख करेंगी।तुर्की पुलिस ने राष्ट्रपति एर्दोआन के प्रतिद्वंद्वी इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू को गिरफ्तार किया
Turkish police arrest Istanbul mayor- तुर्की पुलिस ने राष्ट्रपति एर्दोआन के प्रतिद्वंद्वी इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू (Ekrem Imamoglu) को कथित आतंकवादी संबंधों और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। राज्य द्वारा संचालित अनादोलु एजेंसी ने कहा कि अभियोजकों ने लगभग 100 अन्य लोगों के लिए वारंट जारी किए हैं। अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए इस्तांबुल के आसपास कई सड़कों को बंद कर दिया और चार दिनों के लिए शहर में प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया। गिरफ्तारी एक्रेम इमामोग्लू के घर की तलाशी के बाद हुई। एक दिन पहले एक विश्वविद्यालय ने उनके डिप्लोमा को अमान्य कर दिया था, जिससे लोकप्रिय विपक्षी नेता अगले राष्ट्रपति पद की दौड़ में भाग लेने के लिए प्रभावी रूप से अयोग्य हो गए। तुर्की के कानून के तहत चुनाव लड़ने के लिए विश्वविद्यालय की डिग्री होना आवश्यक है।तुर्की के मेयर गिरफ्तार
तुर्की पुलिस ने राष्ट्रपति एर्दोआन के प्रतिद्वंद्वी इस्तांबुल के मेयर को कथित आतंकवादी संबंधों और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया, एपी की रिपोर्ट।श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज सुनवाई, हिंदू पक्ष को न्याय की उम्मीद
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से संबंधित ईदगाह मस्जिद के मुद्दे पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है। इस मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछली सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय ने एएसआई (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) को पार्टी बनाने के लिए हिंदू पक्ष द्वारा दी गई संशोधन प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया था।होंडुरास में विमान दुर्घटना में संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुआजो समेत 12 लोगों की मौत
होंडुरास के तट के निकट एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोकप्रिय संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुआजो समेत 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘लैन्सा एयरलाइंस’ का विमान सोमवार रात रोआटन द्वीप से उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 17 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से पांच लोगों को बचा लिया गया है और वे सभी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि विमान पूरी ऊंचाई तक उड़ान नहीं भर पाया था और समुद्र में गिर गया । स्थानीय मछुआरों ने कुछ लोगों को बचाया।आतंकवादी घुसपैठ मामले में एनआईए ने जम्मू में 12 स्थानों पर छापे मारे
एनआईए ने आतंकवादी घुसपैठ के एक मामले में बुधवार को जम्मू में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 12 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।अधिकारियों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की सूचना के आधार पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ कराने में जम्मू क्षेत्र के गांवों में मौजूद आतंकवादियों के मददगारों ने मदद की।
पुणे में दर्दनाक हादसा, ऑफिस जा रहे चार लोगों की गाड़ी में आग लगने से मौत
Pune SUV Fire: महाराष्ट्र के पुणे के हिंजवाड़ी में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अचानक एक SUV में आग लगने से गाड़ी में सवार चार लोगों की जलकर मौत गई। चारों एक ही कंपनी के कर्मचारी थे। ये सभी व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के कर्मचारी थे। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है। इस घटना ने यहां हर किसी को हैरान करते हुए सदमे में डाल दिया है। हिंजवडी फेज वन में ड्राइवर को गाड़ी के नीचे से आग की लपटें और अचानक धुंआ दिखा। उस समय ड्राइवर और सामने का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया, लेकिन पिछला दरवाजा नहीं खुलने से इसमें बैठे चार कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रेप के आरोप में फंसे कांग्रेस सांसद राठौर जेल से जमानत पर रिहा
Rakesh Thakur: बलात्कार मामले में फंसे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को आड सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मैं अपने लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हूं। यह मेरे लिए प्रायश्चित का समय है। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता था। मुझे पार्टी से पूरा समर्थन मिला है।गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 404 लोगों की मौत, हमास के साथ संघर्षविराम टूटा
इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अचानक किये गए इस हमले की वजह से जनवरी से लागू संघर्षविराम टूट गया तथा 17 महीने से जारी युद्ध के फिर से शुरू होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्षविराम समझौते में बदलाव की इजराइली मांग को हमास द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद हमले का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि हमले का दायरा बढ़ने की संभावना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई है और उसने इजराइल के फैसले का समर्थन किया।
गाजा में किए गए इजराइली हमले तो सिर्फ शुरुआत है : नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मंगलवार को किए गए हवाई हमले सिर्फ शुरुआत है और सभी युद्धविराम वार्ताएं हमले जारी रहने के दौरान होंगी। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है। उन्होंने कहा, हमास द्वारा इससे पहले रिहा किए गए बंधकों से यह साबित हो गया है कि उन्हें (बंधकों को) छुड़ाने के लिए सैन्य दबाव एक आवश्यक शर्त है। इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।ट्रंप और पुतिन यूक्रेन में सीमित युद्ध विराम पर सहमत हुए: व्हाइट हाउस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले कदम के रूप में मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के खिलाफ सीमित युद्ध विराम पर सहमत हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय सह आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रूसी नेता ने हालांकि लड़ाई में 30 दिन के व्यापक युद्धविराम का समर्थन करने से मना कर दिया, जिस पर अमेरिकी प्रशासन जोर दे रहा है। व्हाइट हाउस ने इस सीमित युद्ध विराम को शांति की दिशा में पहला कदम करार दिया और उम्मीद जताई कि इससे अंततः काला सागर में समुद्री युद्ध विराम होगा और जंग पर स्थायी रूप से विराम लगेगा।शिवपुरी में पलटी नाव, 7 डूबे
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक नाव पलट गई। नाव में सवार तीन महिलाएं और चार बच्चे डूब गए और 8 अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। बाकी श्रद्धालुओं की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, होली मनाने के लिए टापू पर महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को ले जा रही नाव खनियाधाना के रजवान गांव के पास माताटीला बांध में पलट गई। नाव में सवार सात लोग डूब गए, जिनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ अन्य तैरकर सुरक्षित निकल आए। एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने इसकी पुष्टि की है।यूक्रेन संकट पर ट्रंप ने की पुतिन से बात
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ओवल ऑफिस से अपने रूसी समकक्ष, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि कॉल सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से अपने रूसी समकक्ष, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि कॉल सुबह 10:00 बजे शुरू हुई, राष्ट्रपति के सहायक और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, 'कॉल अच्छी चल रही है।सुनीता विलियम्स ने किया अभिवादन
ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकलते समय सुनीता विलियम्स का चेहरा खुशियों से भरा था। उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इसके बाद स्ट्रेचर की मदद से उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। जून 2024 में 8 दिनों के अंतरिक्ष मिशन के रवाना हुईं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के यान में तकनीकी खामी आ गई थीं जिसकी वजह से उन्हें स्पेस स्टेशन में 9 माह गुजारने पड़े और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) समेत दुनिया भर के वैज्ञानिक दोनों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे थे।मैक्सिको की खाड़ी में उतरा पैराशूट
इनका स्पेसएक्स कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटों बाद शाम को मैक्सिको की खाड़ी में पैराशूट से उतरा। फ्लोरिडा पैनहैंडल में तल्हासी के तट पर स्पलैशडाउन हुआ, जिससे उनका अंतरिक्ष प्रवास समापन हुआ। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल आईएसएस से 17 घंटे का सफर तय कर मैक्सिको की खाड़ी में पैराशूट की मदद से उतरा और इसी के साथ ही क्रू-9 मिशन समाप्त हो गया। वापसी में स्पेसएक्स के ड्रैगन फाल्कन ने बड़ी भूमिका निभाई।9 महीने अंतरिक्ष से लौटीं सुनीता विलियम्स
Sunita Williams Returns: 9 महीने अंतरिक्ष में फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर लौट आए। नौ महीने से भी अधिक समय पहले एक असफल परीक्षण उड़ान से शुरू हुई कहानी एक अलग यात्रा से समाप्त हुई। इन्हें लेने के लिए स्पेसएक्स का ड्रैगन फाल्कन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा था। दो और अंतरिक्षा यात्री इन्हें लेने पहुंचे थे। आज तड़के 3.27 बजे चारों की सुरक्षित वापसी हो गई।आज की ताजा खबर 26 मार्च, 2025 Live: जेपी नड्डा ने बिहार के भाजपा सांसदों से मुलाकात कर विधानसभा चुनावों पर चर्चा की, जम्मू कश्मीर के बनिहाल में बस पलटने से 12 लोग घायल; पढ़ें हर मुख्य समाचार सबसे पहले
'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
नौसेना की शक्ति में हो रहा इजाफा, दुश्मनों को खाक करेगी ये मिसाइल! DRDO का परीक्षण सफल
'दिल्ली में भी कमल खिल गया, अब बंगाल की बारी', लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited