आज की ताजा खबर, 2 अगस्त 2023 LIVE: हरियाणा में हिंसाः पांच अगस्त तक इन जगहों पर बंद रहेगा नेट, ऑनलाइन गेमिंग-कसीनो पर 28 % बरकार रहेगा GST
ताजा खबर (Taaja Khabar), हिंदी न्यूज़ 2 अगस्त 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 2 अगस्त (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर Live 2 अगस्त 2023
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 2 अगस्त 2023 और बड़ी खबरें LIVE: राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं। मदर डेयरी ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा। सरकार जल्द ही बैरियर-रहित टोल संग्रह प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लागू होने पर वाहन चालकों को टोल बूथ पर आधा मिनट के लिए भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मसले पर बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर का नया वीडियो सामने आया है। बुधवार (दो अगस्त, 2023) को सामने आई क्लिप में मानेसर ने दावा किया कि वह सिर्फ गो सेवा के लिए काम कर रहा है।आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
हरियाणा में हिंसाः पांच अगस्त तक इन जगहों पर बंद रहेगा नेट
दिल्ली से सटेहरियाणा में हिंसा के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए सूबे के कुछ हिस्सों में नेट सेवाएं पांच अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। पांच अगस्त की रात 12 बजे तक फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटोदी और मानेसर में इंटरनेट सेवा नहीं चलेगी। पढें पूरी खबरसूरत में केमिकल का ड्रम फटा, चार की मौत
Nuh Violence: पत्थरबाजी व गोलियों के बीच डटी रहीं IPS ममता सिंह
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बीच एक पुलिस अधिकारी की जांबाजी की कहानी की खासी चर्चा हो रही है जिसने बेहद जांबाजी के साथ वहां हो रही फायरिंग और पत्थराबाजी के बीच तकरीबन ढाई हजार लोगों की जान बचाई, उनकी बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबरMP में चुनाव से पहले CM का बड़ा दांव
सीएम शिवराज ने ये सारी बातें बुधवार (दो अगस्त, 2023) को मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन के दौरान कहीं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार का संकल्प यह है कि वे लोग मां-बहन और बेटियों के आंखों पर आंसू नहीं रहने देंगे। पढ़ें पूरी खबरफिर आसमान पर पहुंचीं टमाटर की कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं। मदर डेयरी ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा। टमाटर के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से इसकी कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ी हुई हैं। पढें पूरी खबरNuh हिंसा: सिर्फ गो सेवा के लिए कर रहा हूं काम
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मसले पर बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर का नया वीडियो सामने आया है। बुधवार (दो अगस्त, 2023) को सामने आई क्लिप में मानेसर ने दावा किया कि वह सिर्फ गो सेवा के लिए काम कर रहा है। पढ़ें पूरी खबरबदरीनाथ को बौद्ध मठ बताने वाले मौर्य के खिलाफ हरिद्वार पुलिस में शिकायत दर्ज
हरिद्वार के संत स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने बदरीनाथ मंदिर को मूल रूप से बौद्ध मठ बताने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है ।हरिद्वार कोतवाली में मंगलवार को दर्ज कराई अपनी शिकायत में तीर्थ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मौर्य के इस प्रकार के बयान से हिंदु आस्था को ठेस पहुंची है । उन्होंने यह भी कहा kf इस बयान से व्यक्तिगत रूप से मैं भी काफी आहत हुआ हूं। संत ने मौर्य पर बिना किसी साक्ष्य एवं आधार के हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने हिंसा फैलाने की भावना और साजिश के तहत उक्त बयान दिया है । जगदगुरू राजराजेश्वराश्रम महाराज ने भी बदरीनाथ को बौद्ध मठ बताए जाने के मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लगता है कि उनका दिमाग खराब हो गया है । मौर्य को 'सत्ता लोलुप राजनीतिज्ञ' बताते हुए शंकराचार्य ने कहा कि उनकी 'बेतुकी टिप्पणी' का उददेश्य मुस्लिम तुष्टीकरण है।नूंह हिंसा में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
दिल्ली की सीमा से लगे हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में छह लोगों की मौत हो जाने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने तथा नफरती भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। हालांकि, शीर्ष अदालत ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के मार्च पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।नफरती भाषण से माहौल खराब होने का जिक्र करते हुए न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस.वी. भट्टी की पीठ ने संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी अदेश दिया।पीठ ने कहा, हमें उम्मीद और विश्वास है कि पुलिस अधिकारियों सहित राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि किसी भी समुदाय के खिलाफ नफरत भरे भाषण न दिए जाएं और किसी तरह की हिंसा न हो, या संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए। और जहां भी आवश्यकता होगी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल या अर्धसैनिक बल तैनात किये जाएंगे।जगदीश टाइटलर की अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में पुल बंगश इलाके में तीन लोगों की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला चार अगस्त के लिए सुरक्षित कर लिया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने टाइटर तथा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कार्यवाही के दौरान खुद को पीड़ित बताने वाली एक महिला ने अदालत को बताया कि 39 साल हो गए हैं और उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। यह कहते हुए महिला न्यायाधीश के सामने रो पड़ीं। लगभग चार दशकों से दंगा पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का और अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें शांत किया।केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन संगठनों में 1.14 लाख पद रिक्त: सरकार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और दिल्ली पुलिस जैसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले संगठनों में 1,14,245 पद खाली पड़े हैं। मिश्रा ने कहा कि 2023 में, लगभग 31,879 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं और इनमें से 1,126 पद भरे गए हैं।उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, असम राइफल्स और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा दिल्ली पुलिस जैसे संगठनों में वर्तमान में लगभग 1,14,245 पद खाली हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों में से 3,075 पद समूह ‘ए’, 15,861 पद समूह ‘बी’ और 95,309 पद समूह ‘सी’ के हैं। इनमें 16,356 पद अनुसूचित जाति, 8,759 पद अनुसूचित जनजाति, 21,974 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 7,394 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा 59,762 पद सामान्य वर्ग के हैं।राज्यसभा में वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 पारित
राज्यसभा ने वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 को ध्वनिमत से मंजूरी दी।इंडिगो को पहली तिमाही में 3,090.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 3,090.6 करोड़ रुपये रहा है। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी का यह किसी भी तिमाही का सबसे ऊंचा मुनाफा है, जो हमारे मजबूत परिचालन प्रदर्शन, रणनीति के बेहतर क्रियान्वयन के साथ अनुकूल बाजार स्थितियों को दर्शाता है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का राजस्व चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17,160.9 करोड़ रुपये रहा, जो उसका किसी भी तिमाही में अभी तक का सबसे अधिक राजस्व है।उप्र : हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, लगातार की जा रही जांच
हरियाणा के नूंह और आस-पास के क्षेत्रों में भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी ने बताया कि सहारनपुर मण्डल के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों मे अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से लगने वाले सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अब सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी इन जिलों में घूम रहे हैं। साहनी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के जिलों से लगातार संपर्क बना है ताकि अराजक तत्वों पर निगाह रखी जा सके। उन्होंने कहा कि साथ ही जो भी खुफिया जानकारी है, वह एक दूसरे से साझा की जा रही है। उनके मुताबिक हरियाणा और उत्तर प्रदेश सीमा पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और दोनों राज्यों की पुलिस आपस में सामंजस्य स्थापित किये हुए है।बीआरएस न तो विपक्षी गठबंधन के साथ और न ही राजग के साथ: तेलंगाना के मुख्यमंत्री
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी न तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ है और न ही भाजपा के नेतृत्व वाले सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ। राव ने यह घोषणा मंगलवार को अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान की।मंगलवार देर रात यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ या राजग दोनों में से किसी के साथ नहीं है। बीआरएस अकेली नहीं है, वह अपने दोस्तों के साथ है। राव ने कहा कि ‘न्यू इंडिया’ क्या है? उन्होंने 50 साल से अधिक समय तक देश पर शासन किया और कोई बदलाव नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बेहतरी के लिए बदलाव होना चाहिए।हरियाणा हिंसा: दिल्ली में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त
हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। दिल्ली पुलिस ने कहा, दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।866 स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी, रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे हरसंभव कदम उठा रहा है और देश के 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगाई गयी है। उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के पास स्थित रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती के साथ अन्य विशेष इंतजाम किये गये हैं।भारतीय जनता पार्टी के सदस्य तीरथ सिंह रावत के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए वैष्णव ने कहा कि 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी प्रणाली लगाई गयी है और इनसे चेहरे पहचानने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी तकनीकों के माध्यम से तस्करी करके ले जाये जा रहे बच्चों को बचाने, महिला यात्रियों की सुरक्षा करने और बुजुर्गों की मदद करने के मामले में प्रभावी प्रयास किये गये हैं।दिल्ली : विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में भी कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बजरंग दल और विहिप के प्रदर्शन से पूर्वी दिल्ली को शहर के मध्य हिस्सों से जोड़ने वाले विकास मार्ग पर जाम लग गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।मोनू मानेसर की भूमिका की जांच
बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है, नूंह में 41 प्राथमिकियां दर्ज की गई: हरियाणा के डीजीपी पी के अग्रवाल।कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीता की मौत हो गई। बुधवार सुबह मादा चीता 'धात्री' मृत पाई गई। अधिकारी मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करा रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का यह नया मामला है। प्रोजेक्ट चीता नाम की महत्वाकांक्षी पहल के हिस्से के रूप में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीतों को लाया गया था। अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इस परियोजना का लक्ष्य भारत में चीतों को फिर से आबाद करना है, जो लगभग सात दशक पहले देश में विलुप्त हो गए थे।बीजेपी पर बरसे सुरजेवाला
हरियाणा हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने इसे लेकर बीजेपी और मुख्यमंत्री एमएल खट्टर से पांच सवाल पूछे। सुरजेवाला ने इसे सोची समझी सियासी रणनीति बताया है। उन्होने कहा कि इस हिंसा में सरकार प्रायोजित साजिश की बू आ रही है। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार राजनीति कर रहे हैं।अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई शुरू कर दी। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ बुधवार से इस मामले पर हर दिन सुनवाई करेगी। पीठ में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल हैं। याचिकाकर्ताओं की पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वह बृहस्पतिवार तक अपनी दलीलें जारी रखेंगे। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि अदालत याचिकाकर्ताओं की ओर से प्रमुख वकील को सभी पहलुओं पर दलीलें रखने की अनुमति देगी और बाकी वकील शेष पहलुओं पर दलीलें रख सकते हैं।हरियाणा हिंसा में एक और मौत
नूंह में हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत की जानकारी दी, हरियाणा में झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई।नूंह हिंसा में अब तक 116 गिरफ्तारियां
नूंह हिंसा में पुलिस ने अब तक 116 लोगों को गिरफ्तारक किया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 116 गिरफ्तारियां हुई हैं।समन के खिलाफ सेशन कोर्ट पहुंचे जावेद अख्तर
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने अंधेरी कोर्ट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के खिलाफ सेशन कोर्ट का रुख किया है। 8 अगस्त को सेशन कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी। अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा अख्तर के खिलाफ दायर शिकायत में उन्हें तलब किया गया था, जिसमें आईपीसी के तहत आपराधिक धमकी और एक महिला का अपमान करने के आरोप शामिल हैं। उन्हें 5 अगस्त को अंधेरी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था।हिमाचल में भूस्खलन के बाद हाईवे बहा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण बुरा हाल है। यहां के परवानू के पास चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर भूस्खलन के बाद 40 मीटर लंबा राजमार्ग बह गया।गुरुग्राम के कुछ इलाकों में आज खुल सकते हैं स्कूल
हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा की आग गुरुग्राम समेत आस-पास जिलों तक फैल गई थी। जिसके बाद स्कूलों और इसके के कार्यालयों को भी बंद करना पड़ा। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि नूंह में सोमवार को हुई झड़पों के कारण क्षेत्र में सांप्रदायिक अशांति के कारण गुरुग्राम के सोहना सबडिविजन में शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे। हालांकि गुरुग्राम में स्कूल फिर से खुलने की संभावना है क्योंकि उनके लिए कोई बंद करने का आदेश जारी नहीं किया गया था। पढ़ें पूरी खबर...भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती ODI सीरीज
भातर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम को 200 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।आर्टिकल 370 से जुड़ी याचिकाओं पर SC में आज से सुनवाई
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ रोजाना इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी का आरोप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अदालती दस्तावेज़ से पता चलता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर संयुक्त राज्य अमेरिका में 2020 चुनाव में धोखाधड़ी की साजिश, गवाहों से छेड़छाड़ और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है।निकोबार द्वीप समूह में सुबह-सुबह भूकंप के झटके
निकोबार द्वीप समूह में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह लगभग 5:40 बजे निकोबार द्वीप समूह में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया।ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से ओडिशा में भारी बारिश काअलरट जारी किया गया है। IMD के वैज्ञानिक एचआर बिस्वास ने बताया, अगले 2 दिनों में कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में उत्तरी ओडिशा के जिलों और अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited