आज की ताजा खबर, 2 जनवरी, 2023 : महाराष्ट्र: Demonetisation पर SC से मोदी सरकार को राहतः कहा- गलत नहीं थी प्रक्रिया, RBI से चर्चा के बाद हुआ था फैसला

आज की ताजा खबर 2 जनवरी, 2023, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News , Hindi Samachar Today Live Updates: इस बीच, रोहिणी में 36 वर्षीय महिला अपने किराए के मकान में कथित तौर पर मृत पाई गई। पुलिस ने रविवार को कहा कि महिला इस घर में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी।

taza khabar

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

ज की ताजा खबर, 2 जनवरी, 2023 LIVE: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने की घटना में सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर बरशी तालुका के शिराला गांव में स्थित इकाई में रविवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी। पुलिस ने कहा था कि इस घटना के बाद तीन श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि घायलों में से एक की सोमवार को तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी का सोलापुर सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को छुट्टी दे दी गई है। पढ़िए, बड़ी और अहम खबरें:-

Kanjhawala Case Update: न्यू ईयर मनाने मुरथल से लौट रहे थे, रास्ते में शराब का दौर भी चला फिर स्कूटी को मारी टक्कर

दिल्ली के कंझावला में स्कूटी सवार एक युवती की भयानक मौत मामले में खुलासे हो रहे हैं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी अमित अपने दोस्त की गाड़ी लेकर आया और इस सब ने मिलकर प्लान किया कि न्यू ईयर की पार्टी की जाए। मुरथल जाने के लिए तय किया गया। मुरथल पर बहुत भीड़ होने के कारण खाना नहीं मिला। इसके बाद पांचों वापस आ गए। पढ़ें पूरी खबर

Ukraine Russia War: यूक्रेन के हमले में रूस के 63 जवानों की मौत, अमेरिकी मिसाइल से बनाया निशाना

यूक्रेन ने रूस पर जबरदस्त हमला बोला है। उसके मिसाइल हमलों में कम से कम 63 रूसी सैनिकों की मौत हो गई है। हालांकि यूक्रेन ने दावा किया है कि कम से कम 100 सैनिकों की मौत हो गई है। इस हमले में 300 से ज्यादा सैनिक घायल भी हो गए हैं। यूक्रेन ने यह हमला अमेरिका मिसाइल सिस्टम से किया है। अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को 'हिमार्स' नाम की मिसाइल प्रणाली दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Indian Army का बदलता रूप, ये पांच स्तंभ सेना को बना देंगे और घातक; देखते ही भाग खड़े होंगे दुश्मन

केंद्र सरकार लगातार सेना को आधुनिक बनाने पर जोर देती रही है, इसके लिए करोड़ों का फंड में जारी किया गया है। सेना भी इस रास्ते पर लगातार चलते हुए अपने आप को आधुनिक बना रही है। साल 2023 में भारतीय सेना कई और मामलों में आधुनिक हो जाएगी। सोमवार को भारतीय सेना की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि सेना अपने पांच स्तंभों के विकास के सहारे और आधुनिक बनने की तैयारी कर रही है। पढ़ें पूरी खबर-

Kanjhawala Case : कंझावला कांड पर पुलिस का खुलासा-47 मिनट तक कार में घसीटी जाती रही लड़की

कंझावला इलाके में कार से घसीटकर लड़की की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने बयान दिया है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि मृतक लड़की अंजली की बॉडी करीब 47 मिनट तक कार में घसीटी जाती रही लेकिन इस दौरान किसी ने भी कार को रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि, पुलिस का दावा है कि 31 दिसंबर एवं एक जनवरी की दरम्यानी रात राजधानी की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की अत्यधिक तैनाती थी। पढ़ें पूरी खबर-

Bengaluru: प्रेम में कत्ल! कॉलेज में घुसते ही लड़की को चाकूओं से दिया गोद, फिर खुद को भी कर लिया घायल

Bengaluru Presidency College: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक कॉलेज के अंदर एक लड़की की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। साथ ही हमलावर ने भी सुसाइड करने की कोशिश की है। घटना सोमवार की है। जब बेंगलुरु प्रेसीडेंसी कॉलेज में एक 19 वर्षीय लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमले के बाद हमलावर ने भी खुद की जान लेने की कोशिश की, पढ़ें पूरी खबर-

Delhi Crimes : क्रूर दिल्ली! ये 5 सनसनीखेज हत्याएं उजागर करती हैं खूंखार चेहरा

बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में लड़की की झकझोर देने वाली मौत ने राजधानी में 2012 में हुई निर्भया गैंगरेप की याद ताजा कर दी है। आरोपियों की कार लड़की को करीब पांच किलोमीटर तक घसीटती रही। इस दौरान लड़की को कितनी पीड़ा एवं दर्द से गुजरना पड़ा होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। लोग पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। पीड़िता की मां ने जो बातें कहीं हैं, वे पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-

कंझावाला कांड पर सियासत के बीच थाने के बाहर बवाल! महिलाओं की मांग- फांसी दो; LG बोले- शर्म से झुक गया सिर

दिल्ली के कंझावाला कांड पर सियासत के बीच सोमवार (दो जनवरी, 2022) को थाने के बाहर जमकर बवाल हुआ। सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर भारी संख्या में एकजुट हुई महिलाओं ने केस को लेकर विरोध जताया। उनका गुस्सा इस कदर फूटा कि सामने आई एक गाड़ी को घेर कर वह अपनी नाराजगी जाहिर करने लगीं। प्रदर्शनकारियों महिलाओं में से कुछ इस दौरान गाड़ी के बोनट को तेजी से पीटने लगी थीं, जबकि कई नारे लगाते हुए मांग उठा रही थीं कि दोषियों को फांसी दी जाए। इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने हादसे पर...पढ़ें, पूरी खबर।

क्या Sheezan Khan के इश्क में वाकई हिजाब पहनने लगी थी Tunisha Sharma? एक्टर की बहन ने बताई सच्चाई

टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा डेथ केस पिछले एक हफ्ते से खबरों में बना हुआ है। अदाकारा तुनिषा शर्मा ने मात्र 20 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री हिल गई। तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मृत्यु के बाद उनके को-स्टार शीजान खान सवालों के घेरे में हैं, जो उनके साथ रिलेशनशिप में भी थे। तुनिषा शर्मा के परिवार के अनुसार शीजान खान की वजह से ही उनकी बेटी आज इस दुनिया में नहीं है। तुनिषा शर्मा की...पढ़ें, पूरी खबर।

Demonetisation पर SC से मोदी सरकार को राहतः कहा- गलत नहीं थी प्रक्रिया, RBI से चर्चा के बाद हुआ था फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को नोटबंदी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सोमवार (दो जनवरी, 2023) को कोर्ट की संविधान पीठ ने केंद्र के साल 2016 के नोटबंदी के फैसले (500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने से जुड़े) के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया और केंद्र के कदम को सही ठहराया। बेंच ने दो टूक कहा है कि...पढ़ें, पूरी खबर।

J&K:'टारगेट किलिंग' में जहां कल 4 की गई जान, वहां आज संदिग्ध ब्लास्ट, दो जख्मी; बोले लोग- प्रशासन फेल

जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हुई है। रविवार (एक जनवरी, 2023) की शाम हुए इस अटैक में नौ अन्य लोग घायल हो गए। जम्मू जोन के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में बताया कि राजौरी कस्बे से करीब आठ किलोमीटर...पढ़ें, पूरी खबर।

कंझावाला कांडः टायर के बीच फंस गए थे लड़की के पैर, 5Km तक घिसटने के चलते टूटी रीढ़ की हड्डी, पसलियां भी निकलीं

देश की राजधानी दिल्ली के कंझावाला इलाके में हुए सड़क हादसे में कार से लगभग पांच किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद 20 साल की लड़की की जान चली गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि उसके चलते उसकी पीठ की हड्डी टूट गई और पसलियां तक बाहर निकल आईं। लड़की के कपड़े भी पूरी तरह फट गए थे और सिर से लेकर हाथ और पैर पर उसे चोटें आई थीं। हालांकि, पुलिस ने बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके...पढ़ें, पूरी खबर।

मोदी के प्रण और योगी के संकल्प से बनेगा एक और भव्य राम मंदिर, 'जय श्रीराम' से खुलेगा BJP के लिए दक्षिण का द्वार!

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम के मंदिर के गर्भगृह में विराजने की तिथि का ऐलान हो चुका है। मोदी का प्रण और योगी का संकल्प 2024 में मकर संक्राति के दिन पूरा होगा. पर एक और राम मंदिर है जिसके भव्य निर्माण का ऐलान किया गया है। ये राम मंदिर है कर्नाटक में, राज्य की बोम्मई (Basavaraj Mommai) सरकार ने रामदेवराबेट्टा में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर एक प्राचीन राम मंदिर को भव्य मंदिर में तब्दील करने...पढ़ें, पूरी खबर।

राजस्थान के पाली में रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

राजस्थान (Rajasthan) के पाली में आज एक रेल हादसा हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे(North Western Railway) ने बयान जारी करते हुए बताया, 'बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना...पढ़ें, पूरी खबर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited