आज की ताजा खबर: जापानी एयरलाइंस के विमान में लगी आग; कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं वाईएस शर्मिला
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को दो दिनों के लिए तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करेंगे> दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान, मोदी कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। आपको बता रहे हैं आज दिनभर की अहम खबरें।
आज की ताजा खबर: जापानी एयरलाइंस के विमान में लगी आग; कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं वाईएस शर्मिला
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज 2 जनवरी 2024 और बड़ी खबरें: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। आज सुबह भी कई शहरों में कोहरे और ठंड का असर दिख रहा है। वहीं, दिल्ली सरकार ने सोमवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली है। उधर, दिल्ली में नए साल पर भारी भीड़ उमड़ी और लुटियन दिल्ली में भारी जाम लग गया। मेट्रो स्टेशनों के अंदर और बाहर लोगों को लंबी कतारों में देखा गया। यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 2 जनवरी की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार।
Check: Weather Forecast, Aaj ka Mausam Kaisa Rahega Live Updates Here
एक साल के अंदर लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून
तीन नए आपराधिक-न्याय कानून- भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 26 जनवरी तक अधिसूचित किए जाएंगे और देशभर में एक वर्ष के भीतर लागू कर दिए जाएंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बता दें, तीनों कानून हाल ही में संपन्न संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किए गए थे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को अपनी सहमति दे दी थी।26 जनवरी से पहले अधिसूचित होंगे तीन नए कानून
तीन नए आपराधिक-न्याय कानून- भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 26 जनवरी तक अधिसूचित किए जाएंगे और देशभर में एक वर्ष के भीतर लागू कर दिए जाएंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।दिल्ली भाजयुमो अध्यक्ष शशि यादव पार्टी से निष्कासित
दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशि यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।नोएडा में भी 6 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी
गौतमबुद्ध नगर में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 8 तक सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए दिया नया नारा
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। भाजपा आम चुनावों के लिए कोई भी कसर बाकी रहना नहीं देनी चाहती है। ऐसे में पार्टी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन से मुकाबला करने के लिए कार्यकर्ताओं को नया नारा दिया है। पार्टी ने मंगलवार को चुनावी रणनीति को लेकर हुई बैठक में कार्यकर्ताओ को नया नारा दिया- 'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार।'जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर शाह ने की बैठक
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा बैठक की।लखनऊ में ठंड के चलते 6 जनवरी तक स्कूल बंद
शीत लहर को देखते हुए लखनऊ में जिला प्रशासन ने मंगलवार को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की है।रजनीकांत को भी मिला राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण
बीजेपी नेता रा.अर्जुनमूर्ति ने ट्वीट कर बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए अभिनेता रजनीकांत को आमंत्रित किया गया है।चंडीगढ़ पेट्रोल-डीजल पर की पाबंदी
चंडीगढ़ प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला लिया है। पेट्रोल-डीजल की किल्लत को देखते हुए बिक्री की सीमा निर्धारित की गई है। दो पहिया वाहन में 2 लीटर तो चार पहिया वाहन में सिर्फ 5 लीटर पेट्रोल ही डाला जाएगा।अनेक संभावनाओं से भरा है लक्षद्वीप- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप में कहा कि लक्षद्वीप अनेक संभावनाओं से भरा है, लेकिन आजादी के बाद लंबे समय तक लक्षद्वीप के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। शिपिंग यहां की जीवन रेखा है, लेकिन यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है। चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, पेट्रोल हो या डीजल, लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमारी सरकार अब इन सभी चुनौतियों का समाधान कर रही है। कई क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। भारत सरकार लक्षद्वीप के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।जापान में एक विमान में लगी आग
टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई है। जापान के एनएचके समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी आग बुझाने में जुटे हैं।भारत न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने बुलाई बैठक
'भारत न्याय यात्रा' की तैयारी के लिए कांग्रेस पार्टी ने कल सुबह 11 बजे AICC में महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।कांग्रेस में शामिल होंगी वाईएस शर्मिला
तेलंगाना के बाद कांग्रेस अब आंध्र प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की जुगत में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला इस हफ्ते कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।जापान में भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48 हुई
जापान में आए भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48 हुई: सरकारी अधिकारी।केजरीवाल को ईडी की ओर से जारी समन पर आप का जवाब
आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी समन पर पार्टी कानून के मुताबिक कदम उठाएगी। ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन सोशन मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए तीन जनवरी को बुलाया है। संवाददाता सम्मेलन में कक्कड़ से पूछा गया कि क्या केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे। उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब हमारी कानूनी टीम ही बेहतर दे सकेगी। हम कानून के अनुसार काम करेंगे।ट्रांसजेंडर टीचर को नौकरी से निकाला, खटखटाया SC का दरवाजा
सुप्रीम कोर्ट उस ट्रांसजेंडर शिक्षिका की याचिका पर सुनवाई करने के लिए मंगलवार को सहमत हो गया, जिसकी सेवा गुजरात और उत्तर प्रदेश के अगल-अलग निजी स्कूलों ने उसकी लैंगिक पहचान उजागर होने के बाद समाप्त कर दी थी। भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी परदीवला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने ट्रांसजेंडर महिला की याचिका पर केंद्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि हम देखेंगे कि इस मामले में हम क्या कर सकते हैं।पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा और बठिंडा में तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी। मौसम कार्यालय के अनुसार, पंजाब के पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, अमृतसर में 8.3 डिग्री, लुधियाना में आठ डिग्री और फरीदकोट में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, करनाल में आठ डिग्री, नारनौल में 7.5 डिग्री और भिवानी में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में कई स्थानों पर मंगलवार को सुबह कोहरा भी छाया रहा।जम्मू में हल्का भूकंप
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। उसने बताया कि भूकंप का केंद्र भू-सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कहीं से किसी भी तरह नुकसान की कोई सूचना नहीं है।भारतीय युवा एक साहसी और नयी दुनिया बना रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय युवा एक साहसी और नयी दुनिया बना रहे हैं तथा हमारे नवोन्मेषकों ने पेटेंट की संख्या बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है जो 2014 में करीब 4,000 थी। तिरुचिरापल्ली में तमिलनाडु सरकार की ओर से संचालित भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कवि भारतीदासन के तमिल छंदों ‘पुथियाथोर उलागम सेवोम’ का हवाला दिया और कहा कि इसका मतलब एक साहसी, नई दुनिया बनाना है जो विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य भी है। मोदी ने कहा कि भारतीय युवा पहले से ही ऐसी दुनिया बना रहे हैं। इस विश्वविद्यालय का नाम भारतीदासन के ही नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक चंद्रयान जैसे अभियानों के माध्यम से दुनिया के नक्शे पर पहुंच चुके हैं और हमारे नवोन्मेषकों ने पेटेंट की संख्या 2014 में लगभग 4,000 से बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है।तिरुचिरापल्ली पहुंचे पीएम मोदी
हिमाचल के डीजीपी ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय कुंडू ने हाई कोर्ट के आदेश पर हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से खुद को हटाए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।सुप्रीम कोर्ट हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रमुख पद से हटाए जाने के खिलाफ संजय कुंडू की याचिका पर बुधवार को सुनवाई के लिए सहमत।राजस्थान के अधिकतर हिस्से कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और मंगलवार की सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह भी राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा। राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर आज एक बार फिर दृश्यता (विजिबिलिटी) 50 मीटर दर्ज की गई।जयराम रमेश का चुनाव आयोग को पत्र
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 30 दिसंबर को भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा के लिए इंडिया ब्लॉक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय मांगा है। पत्र में लिखा है, इंडिया गुट पार्टी नेताओं की 3-4 सदस्यीय टीम को आपसे और आपके सहयोगियों से मिलने और वीवीपैट पर अपना दृष्टिकोण रखने के लिए कुछ मिनट बात करने का अवसर देने का अनुरोध करें। निश्चित रूप से यह है बिल्कुल उचित और वैध अनुरोध है।गुजरात में 30 फुट गहरे बोरवेल से निकाली गई 3 साल की बच्ची की मौत
गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय लड़की की एक अस्पताल में मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लड़की को बोरवेल से निकाले जाने के बाद बेहोशी की हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्ची रण गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे खुले बोरवेल में गिर गई थी। उसे रात में करीब नौ बजकर 50 मिनट पर बेहोशी की हालत में 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए जामनगर के एक अस्पताल ले जाया गया।कोहरे का ट्रेनों पर असर
कोहरे का ट्रेनों पर असर दिख रहा है। दिल्ली के तरफ की 26 ट्रेन देरी से चल रही हैं।हरियाणा में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला
हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का सोमवार को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल; माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक आशिमा बराड़; खान एवं भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़; जिला नगर आयुक्त (गुरुग्राम) फूल चंद मीणा शामिल हैं। इसके अलावा स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में अमित खत्री, खेतमालिस मकरंद पांडुरंग आदि भी शामिल हैं।राजस्थान : पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज
राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा खान पर अवैध रूप से निविदाएं मंजूर करने के आरोप में सोमवार को मामला दर्ज किया गया। प्रमोद जैन भाया और मुस्तफा खान पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निविदाएं जारी करने में नियमों का उल्लंघन किया।इन दोनों पर बारां जिले में धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोपों के लिए मामला दर्ज किया गया है।अयोध्या में नववर्ष : बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे लोग, सरयू में लगाई डुबकी
देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश में भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ नववर्ष का पहला दिन मनाया गया। नववर्ष के पहले दिन सोमवार को अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। कई लोगों ने सरयू नदी में डुबकी लगाई जबकि अन्य लोगों ने प्रतिष्ठित लता मंगेशकर चौक पर एकत्र होकर नए साल के पहले दिन का स्वागत किया। इसके अलावा, उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं के एक समूह द्वारा शहर के मध्य में एक रंगारंग शोभा यात्रा निकाली गई।जापान में भूकंप और सुनामी की लहरों ने मचाई दहशत
जापान में एक बार फिर भूकंप और सुनामी की लहरों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। इससे देश में भारी नुकसान हुआ है। सोमवार को जापान में भूकंप जिससे सुनामी की लहरें पांच फुट तक ऊंची हो गईं और अधिकारियों को देश के उत्तर-पश्चिमी तट पर लोगों के लिए सुनामी की चेतावनी और बाहर निकलने की सलाह जारी करनी पड़ी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप इशिकावा और आसपास के राज्यों में आया, जिनमें से एक की तीव्रता 7.6 थी। स्थानीय मौसम एजेंसियों के अनुसार, भूकंप के बाद इशिगावा के नोटो में भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के भीतर सुनामी लहरें उठने की भविष्यवाणी की गई।आईएमडी ने जनवरी में मध्य भारत में शीतलहर का पूर्वानुमान जताया
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को जनवरी के लिए देश के मध्य भाग में शीतलहर वाले दिनों के बारे में आगाह किया और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। जनवरी के लिये मासिक पूर्वानुमान के संबंध में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने जनवरी, फरवरी और मार्च के दौरान सामान्य वर्षा का भी अनुमान व्यक्त किया, जिससे गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।हरियाणा कांग्रेस ने ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान शुरू किया
हरियाणा कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए सोमवार को नए साल पर 'घर-घर कांग्रेस' अभियान शुरू करने की घोषणा की। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में नए अभियान की घोषणा की।नववर्ष के पहले दिन दिल्ली में भारी यातायात जाम
नववर्ष के पहले दिन सोमवार को लुटियन दिल्ली इलाके में कई सड़कों पर भारी यातायात जाम की स्थिति देखने को मिली और लोगों को मेट्रो स्टेशनों के अंदर और बाहर लंबी कतारों में देखा गया। बड़ी संख्या में लोग नया साल मनाने इंडिया गेट और कनॉट प्लेस पहुंचे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों पर से पाबंदी हटी
दिल्ली सरकार ने सोमवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली। उससे पहले केंद्र ने दिल्ली एवं एनसीआर में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत प्रदूषणरोधी पाबंदियां तत्काल हटा ली थीं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र व आसपास क्षेत्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद एक जनवरी को अपनी एक बैठक की। सीएक्यूएम एक वैधानिक निकाय है जिस पर इस क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा है।पीएम मोदी आज करेंगे तमिलनाडु, केरल का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को दो दिनों के लिए तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करेंगे। दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान, मोदी कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited