हिंदी समाचार, 2 मई 2024: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! कैसरगंज से कटा बृजभूषण का टिकट; BJP ने बेटे पर जताया भरोसा
हिंदी न्यूज़ 2 मई 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 2 मई (गुरुवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में अगली सुनवाई सात मई को
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने दलील दी कि कृष्ण जन्मभूमि एक संरक्षित और राष्ट्रीय महत्व का स्मारक है तथा यह प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल एवं अवशेष अधिनियम, 1958 के अंतर्गत आएगा। हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने कहा कि इसके आलोक में पूजा स्थल अधिनियम के प्रावधान लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘पूजा पाठ करना हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार को सीमा के कानून से घटाया नहीं जा सकता। देवता और भक्त दोनों को अधिकार है कि उनकी बातों को सुना जाए।’ इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन द्वारा की जा रही है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई सात मई को करने का निर्देश दिया। हरिशंकर जैन ने दलील दी कि यह वाद पोषणीय है और वाद की गैर पोषणीयता के संबंध में दायर आवेदन पर साक्ष्यों को देखने के बाद ही निर्णय किया जा सकता है। यह वाद शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के बाद जमीन का कब्जा लेने और मंदिर बहाल करने के लिए दायर किया गया है।कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव
कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव होगा जबकि मतगणना छह जून को होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ये सीट वर्तमान विधान परिषद सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुई हैं। ये सीटें तीन स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित हैं। आयोग के एक बयान के अनुसार, कर्नाटक उत्तर-पूर्व स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित डॉ. चंद्रशेखर बी पाटिल, कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम स्नातक क्षेत्र के अयनुरु मंजूनाथ, बेंगलुरु स्नातक क्षेत्र के ए. देवेगौड़ा, कर्नाटक दक्षिण-पूर्व शिक्षण क्षेत्र के डॉ. वाई ए नारायणस्वामी, कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम शिक्षण क्षेत्र के एस एल भोजे गौड़ा और कर्नाटक दक्षिण शिक्षण क्षेत्र के मारिथिब्बे गौड़ा 21 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बयान के अनुसार अधिसूचना नौ मई को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 मई जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 मई है। बयान में कहा गया है कि मतदान तीन जून को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा तथा मतगणना छह जून को होगी।पार्सल से लाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में धमाका; बाप-बेटी की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पार्सल में पहुंचाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में बृहस्पतिवार को धमाका होने से पिता और पुत्री की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। वडाली पुलिस थाने के उप निरीक्षक जितेंद्र राबड़ी ने बताया कि घटना वेद गांव में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पार्सल एक अज्ञात व्यक्ति देकर गया था। जैसे ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को प्लग में लगाया गया,उसमें धमाका हो गया। जीतू वंजारा (33) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल लड़कियों को वडाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वहां से हिम्मतनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया।’ उन्होंने बताया कि वंजारा की 11 वर्षीय बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी और भतीजी का उपचार किया जा रहा है। सहायक रेजीडेंट चिकित्सा अधिकारी विपुल जानी ने बताया कि घायल लड़कियों में एक की हालत गंभीर है और उसे जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। पीड़िता के एक परिजन ने बताया कि पार्सल ऑटोरिक्शा पर लाद कर लाया गया था। राबड़ी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि परिवार ने क्या किसी सामान का ऑर्डर दिया था।देश में कर्नाटक की तरह आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस: धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की तरह पूरे देश में आरक्षण लागू करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में रातोंरात एक विशेष समुदाय को ओबीसी की सूची डाल दिया गया। रांची लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए धामी ने लोगों से देश को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति से बचाने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब देश समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की ओर बढ़ रहा है, कांग्रेस कहती है कि अगर वह सत्ता में आई तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेगी। अब लोगों को यह तय करना है कि देश को तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का समर्थन करना चाहिए या सभी के लिए समान कानून का।" मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आदिवासियों, ओबीसी और एससी समुदाय के आरक्षण के अधिकार को छीनकर एक विशेष समुदाय को देना चाहते हैं। धामी ने कहा, "कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने रातोंरात एक विशेष समुदाय को ओबीसी सूची में शामिल कर दिया। अब वह ऐसा ही पूरे देश में करना चाहती है।" रांची में 25 मई को मतदान होगा।हेमंत गोडसे, भारती पवार और श्रीकांत शिंदे ने दाखिल किया नामांकन
शिवसेना के हेमंत गोडसे और केंद्रीय मंत्री डॉ भारती पवार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गोडसे उत्तर महाराष्ट्र में नासिक और पवार डिंडोरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। शिवसेना उम्मीदवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने भी मुंबई के पास कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने डॉ. पवार और गोडसे के नासिक कलेक्टर कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल करने से पहले एक भव्य जुलूस निकाला। दोनों मौजूदा सांसद हैं। नामांकन दाखिल करने के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, जिला संरक्षक मंत्री दादाजी भुसे, राज्य मंत्री गिरीश महाजन, छगन भुजबल और गठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे। शिंदे ने विश्वास जताया कि नासिक और डिंडोरी शिवसेना के गढ़ हैं और महायुति के दोनों उम्मीदवार भारी अंतर से जीतेंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस वर्षों में वह हासिल किया है जो कांग्रेस 60 वर्षों में नहीं कर सकी। गोडसे ने 2014 में नासिक सीट से छगन भुजबल और 2019 में उनके भतीजे समीर भुजबल को हराया था। छगन भुजबल इस बार यहां से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन बाद में दौड़ से बाहर हो गए।बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: भाजपा
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं, जबकि विपक्षी पार्टी की मंशा अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आवंटित आरक्षण को मुसलमानों को देने की है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य को कांग्रेस पर ताजा हमला करने के लिए मैदान में उतारा। दोनों दल एक-दूसरे पर संविधान को बदलने की योजना बनाने का आरोप लगा रहे हैं। मौर्य ने कहा कि कांग्रेस को लिखित आश्वासन देना चाहिए कि वह धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं देगी और अनुच्छेद 370 की बहाली का समर्थन नहीं करेगी। अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती जम्मू एवं कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार मिले हुए थे। केंद्र सरकार ने 2019 में इसे खत्म कर दिया था। मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने संविधान निर्माता माने जाने वाले आंबेडकर के सपनों को पूरा करते हुए समाज के सबसे वंचित वर्गों को मुफ्त राशन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे लाभ पहुंचाए हैं।रायबरेली सीट से भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारने की घोषणा की। बीजेपी की रणनीति थी कि कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा के मद्देनजर यहां से अपना उम्मीदवार उतारा जाए। लेकिन कांग्रेस में उसे लेकर ऊहापोह की स्थिति लगातार बनी रही। खबर आई कि राहुल अमेठी से लड़ने जा रहे हैं और ऑनलाइन नामांकन पत्र भी लिया गया है, लेकिन रायबरेली को लेकर मंथन ही होता रहा, किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबरबृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह होंगे कैसरगंज से BJP उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है, गौर हो कि अभी यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं और उनका टिकट यहां से कट गया है और उनके बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी टिकट दे दिया गया है। पढ़ें पूरी खबरपूर्व विधायक राधेश्याम धोबी हो सकते हैं राहुल गांधी के प्रस्तावक
अमेठी से पूर्व विधायक राहुल गांधी के प्रस्तावक राधेश्याम धोबी हो सकते हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी अमेठी लोकसभा से नामांकन पर्चा भर सकते हैं। कांग्रेस ने अभी आधिकारिक घोषणा नही की।बीजद ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पूरी की
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की तथा एक सीट पर उम्मीदवार बदल दिया। पार्टी ने इसके साथ ही राज्य की सभी 147 विधानसभा सीट के लिए सूची को अंतिम रूप दे दिया है। नए उम्मीदवारों में शामिल साबित्री प्रधान नयागढ़ जिले की खंडपाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि संध्यारानी दास जाजपुर जिले के कोरेई विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। संध्यारानी दास बीजद के संगठन सचिव एवं लोकसभा उम्मीदवार प्रणब प्रकाश दास की मां तथा जनता दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अशोक दास की पत्नी हैं। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद 31 मार्च को बीजद में शामिल हुए मौजूदा विधायक सुकांत नायक को नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजद ने देवगढ़ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। अब इस सीट पर पूर्ववर्ती देवगढ़ रियासत के राजा एवं भाजपा के संबलपुर से सांसद नितेश गंगा देव की पत्नी बामंदा 'रानी' अरुंधति देवी की जगह रोमंचा रंजन बिस्वाल चुनाव लड़ेंगे।समानता के इच्छुक लोगों को नक्सली बताने वाले नड्डा इस्तीफा दें: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के इस्तीफे की बृहस्पतिवार को मांग की कि भाजपा नेता ने समानता चाहने वालों को नक्सली करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा नेताओं ने एक बार फिर संविधान पर हमला बोला है। नड्डा कह रहे हैं कि यदि दलित, पिछड़ी जातियां और आदिवासी समानता चाहते हैं तो वे नक्सली हैं। संविधान पर इससे बड़ा कोई हमला नहीं हो सकता।” गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री को “संविधान पर हमले” के लिए दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी पार्टी संविधान की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा, “यदि भाजपा संविधान की रक्षा करना चाहती है, तो उसके अध्यक्ष समानता पर हमला क्यों कर रहे हैं? वह समानता की मांग करने वालों को नक्सली क्यों कहते हैं? प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।” गांधी ने आरोप लगाया कि 2024 का लोकसभा चुनाव पहला ऐसा चुनाव है जिसमें भाजपा नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे भारत के संविधान को “बदल देंगे और खत्म” कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि समाज में समानता और आरक्षण होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा आरक्षण को संविधान से उखाड़ फेंकना चाहती है।”चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को दी चेतावनी, '..करूंगा कानूनी कार्रवाई'
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि तेजस्वी यादव मेरे बारे में झूठ बोलकर भ्रम फैलाना बंद कर दें। तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में कहते हैं कि चिराग पासवान ने संपन्न दलितों का आरक्षण समाप्त करने की बात की है। उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि मेरा यह बयान ऑन रिकॉर्ड मुझे दिखा दें और नहीं दिखा सकते हैं तो झूठ बोलना बंद कर दें, नहीं तो मुझे कोई न कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी। यह गलत है। वह चिराग पासवान को लेकर भ्रम फैलाना चाहते हैं।West Bengal: अभिनेता देव ने घाटाल सीट से भरा नामांकन पत्र
बंगाली अभिनेता देव ने पश्चिम बंगाल में घाटाल लोकसभा सीट के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। देव के नाम से मशहूर दीपक अधिकारी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सुबह क्षेत्र में आयोजित एक शिविर में रक्तदान किया और इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, ‘ब्लड बैंक संकट का सामना कर रहे हैं। लोगों की सेवा करना (रक्तदान से) सबसे बड़ा काम है। मैं लोगों से रक्तदान का अनुरोध करता हूं। रक्तदान का मतलब है किसी को नया जीवन देना।’ देव ने कहा कि वह चुनाव में मिले वोटों के बराबर पेड़ लगाएंगे। उन्होंने लोगों से भी इसी तरह की पहल करने का आग्रह किया। भाजपा ने देव के खिलाफ बंगाली अभिनेता एवं खड़गपुर सदर के विधायक हिरन चटर्जी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार तपन गांगुली भी उन्हें चुनौती दे रहे हैं। घाटाल में 25 मई को मतदान होना है।केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने शुरू किया सिग्नेचर कैंपेन
आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ यहां एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। लाजपत नगर में लोगों द्वारा केजरीवाल के लिए अपने संदेश लिखने के लिए दो व्हाइट बोर्ड लगाए गए थे। केजरीवाल 7 मई तक तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने इस मौके पर कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ताकि भारतीय जनता पार्टी को दिखाया जा सके दिल्ली की जनता अपने मुख्यमंत्री को कितना प्यार करती है। कुमार ने कहा, ‘हमने यहां से यह अभियान शुरू किया है और इसे अलग-अलग हिस्सो में चलाया जाएगा। हम इन हस्ताक्षरों को एकत्रित करेंगे और उन्हें भाजपा को भेजेंगे ताकि वह देख सके कि लोग केजरीवाल को कितना प्यार करते हैं।’ इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ और ‘अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाए।सोशल मीडिया ‘रील' बना रही छात्रा की रेलगाड़ी से टकराकर मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में सोशल मीडिया ‘रील’ बनाने के चक्कर मे इंजीनियरिंग की एक छात्रा रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। गंगनहर कोतवाली के पुलिस प्रभारी गोविंद राम ने बृहस्पतिवार को बताया कि 20 वर्षीय वैशाली बुधवार शाम अपनी एक सहेली के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर अपने मोबाइल से ‘रील’ बना रही थी और इसी दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट मे आ गयी। वैशाली की मौके पर ही मौत हो गयी। ‘रील’ आम तौर पर छोटे वीडियो होते हैं और सोशल मीडिया पर यह बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने बताया कि वैशाली हरिद्वार जिले के हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला क्षेत्र की रहने वाली थी और फिलहाल रूड़की की शिवपुरम कॉलोनी स्थित अपने मामा के घर रहकर कोर इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। राम ने बताया कि वैशाली की सहेली ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कांटाबांजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके दो दिन पहले उन्होंने गंजम जिले में अपनी पारंपरिक हिंजिली सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया था। मुख्यमंत्री पटनायक ने टिटलागढ़ में उपजिलाधिकारी कार्यालय तक एक मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने बीजद नेता एवं अपने सहपाठी एयू सिंहदेव और पार्टी नेता वीके पांडियन की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। पटनायक ने दूसरी सीट के रूप में कांटाबांजी को चुना है क्योंकि यह कालाहांडी, बोलांगीर और बारगढ़ जैसी तीन लोकसभा सीटों से जुड़ी हुयी है। ये तीन लोकसभा सीटें 2019 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीती थीं। बीजद के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि कांटाबांजी से चुनाव लड़ने के पटनायक के फैसले का क्षेत्र में, खासकर बोलांगीर जिले में बीजद की हिस्सेदारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। कांटाबांजी सीट पिछली बार कांग्रेस उम्मीदवार एसएस सलूजा ने जीती थी।सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हासन से जनता दल (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। प्रज्वल इस समय विदेश में हैं। इस वजह से विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने के लिए सात दिन और मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'यह लुकआउट नोटिस यह पता चलने के तुरंत बाद जारी किया गया कि प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं। सभी बंदरगाहों और हवाई अड्डों को इस बारे में बता दिया गया है।' प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के पोते और विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। इसके पहले हाल के दिनों में हासन में कथित तौर पर सांसद से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप प्रसारित होने लगे थे। वे हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।दिल्ली बम धमकियों के मामलों में प्राथमिकी दर्ज, जानें अपडेट
दिल्ली एनसीआर के करीब 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल के बाद पुलिस एक्शन में है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा अफवाह के अगले दिन दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गई। आपको इस केस से जुड़ा अब तक का अपडेट बताते हैं। पढ़ें पूरी खबरलोकसभा चुनाव: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से नामांकन दाखिल किया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के आणंद हुई रैली में कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज पाकिस्तान लोग राहुल को प्रधानमंत्री बनता देखने के लिए उतावले हो रहे हैं।पंजाब: फैक्टरी में ‘बॉयलर' फटा, दो लोगों की मौत
लुधियाना में एक रबर फैक्टरी में ‘बॉयलर’ फट जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।यह घटना बुधवार को जसपाल बांगर गांव के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में घटी।राहुल गांधी लड़ सकते हैं अमेठी से चुनाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। आज शाम तक उनके नाम का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने के लिए हामी भर दी है।राहुल गांधी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई अब 14 मई को
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ साल 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि मामले की सुनवाई अब 14 मई को होगी।गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को होनी थी, लेकिन कोई न्यायाधीश नियुक्त नहीं किए जाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।उन्होंने कहा कि एमपी-एमएलए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 14 मई तय की है।मनीष सिसोदिया जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे
आप नेता मनीष सिसौदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। उन्होंने सीबीआई और ईडी मामलों में जमानत देने से इनकार करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।कैसरगंज से बृजभूषण का कट सकता है टिकट - सूत्र
कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह का टिकट कट सकता है, उनकी जगह उनके बेटे को मैदान में उतारा जा सकता है।त्रिपुरा: 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में 16 वर्षीय किशोरी के साथ सोशल मीडिया पर दोस्त बने दो लोगों ने कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि किशोरी की मार्च में फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए दोनों से दोस्ती हुई थी।हीटवेव के कारण तेलंगाना में मतदान का बदला समय
सड़क हादसे में सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत
IPL 2024 के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सड़क हादसे में क्रिकेटर सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुल दो लोगों की मौत हुई है, मामला हिट एंड रन का बताया जा रहा है। हादसे के बाद अरोपी चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दक्षिणी चीन में राजमार्ग ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत
दक्षिणी चीन में भारी बारिश के बाद एक राजमार्ग का एक हिस्सा ढह जाने के कारण कई कारें ढलान से लुढ़कते हुए नीचे आ गईं और कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।बम थ्रेट के बाद ऑनलाइन मोड पद दिल्ली के स्कूल
दिल्ली-NCR के कुछ स्कूलों में बम थ्रेट के बाद कई स्कूलों में फिजिकली क्लास को बंद कर दिया गया है, ये स्कूल ऑनलाइन मोड पर चल रहे हैं।जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।देश के सभी भगोड़े गुजरात से - बलिया से सपा सनातन पांडे
उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। बलिया के कांग्रेस भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सनातन पांडे ने कहा, देश छोड़कर भागने वाले सभी भगोड़े गुजरात से हैं और वे किसी न किसी रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित हैं।इजराइली प्रधानमंत्री से मिले एंटनी ब्लिंंकन
पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर कांग्रेस में हुए शामिल
तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। सागर बिहार के रहने वाले हैं। पिछले साल राजद से जुड़े थे। सागर अप्रैल 2023 में तमिलनाडु में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), कल्याण के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और बाद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे। वह यहां पार्टी मुख्यालय में बिहार के कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।नोएडा: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने करोड़ों रुपये के वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली के एक व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।राहुल व प्रियंका के अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने पर संशय बरकरार
कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बरकरार है। इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने में केवल दो दिन बचे हैं।जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के ढेर हुआ पाकिस्तानी घुसपैठिया
जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार शाम एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिये पर बीएसएफ कर्मियों ने उस समय गोलीबारी की जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए रात करीब 8.20 बजे सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश की।अमित शाह के डीपफेक मामले में झारखंड कांग्रेस का 'X' अकाउंट बंद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' ने झारखंड कांग्रेस का अकाउंट बंद कर दिया है।हेमंत सोरेन की बहन अजंनी ओडिशा के मयूरभंज से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन को ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।रूस ने यूक्रेन में इस्तेमाल किए केमिकल वेपन- अमेरिका
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने रूस पर यूक्रेनी बलों के खिलाफ 'रासायनिक हथियार' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited