2 नवम्बर 2024 हिंदी न्यूज़: कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 3 दहशतगर्द ढेर; बयान के लिए सावंत ने मांगी माफी
हिंदी न्यूज़, 2 नवम्बर 2024 मुख्य समाचार: आज की ताजा खबर लाइव, 4 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में आज रांची आएंगे और अगले दिन धालभूमगढ़, बरकट्ठा तथा सिमरिया में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। मध्य कश्मीर में बडगाम के मजहामा गांव में गोलियों की तेज अवाज सुनाई दी। मिली जानकारी के अनुसार, माझामा गांव में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में वह दोनों घायल हो गए हैं। दो घायल यूपी के मूल निवासी हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बल घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों की खोज में तलाशी अभियान शुरू किया गया। गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे झारखंड दौरा बडगाम में आतंकवादी हमला, दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को मारी गोली फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन सर्बिया में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत
- गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे झारखंड दौरा
- बडगाम में आतंकवादी हमला, दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को मारी गोली
- फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन
- सर्बिया में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत
लुधियाना में शिवसेना (हिंद) के नेता के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया
पंजाब के लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में शनिवार तड़के शिवसेना (हिंद) के एक नेता के आवास पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बम फेंका। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज में, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों को शिवसेना (हिंद) की सिख इकाई के नेता हरजोत सिंह खुराना के घर की ओर ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी बोतल फेंकते देखा जा सकता है। यह घटना यहां चंदर नगर इलाके में शिवसेना (भारती) के नेता योगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने के करीब पखवाड़े भर बाद हुई है। शनिवार को खुराना ने पेट्रोल बम विस्फोट की आवाज को दिवाली के पटाखों की आवाज समझकर खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि इस हमले में पड़ोसी की कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शुभम अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।घुसपैठियों को बाहर निकालने, हिंदुओं को बचाने का चुनाव है झारखंड चुनाव: हिमंत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर ‘‘घुसपैठियों को संरक्षण’’ देने का आरोप लगाया और कहा कि यह चुनाव अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने तथा हिंदुओं की रक्षा करने का चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड चुनाव सह-प्रभारी शर्मा ने हिंदुओं से ‘सनातन’ को बचाने के लिए एकजुट रहने का आग्रह किया। शर्मा ने पलामू के पांकी में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालने और हिंदुओं को बचाने के लिए हैं। हम हिंदू हैं, हम हिंदू थे और हम हिंदू रहेंगे...सनातन को बचाने के लिए एकजुट रहने का समय आ गया है।’’ उन्होंने दावा किया कि झारखंड में कई क्षेत्रों में हिंदू आबादी कम हो गई है। शर्मा ने कहा, ‘‘हिंदुओं ने भारत की रक्षा की है और उन्हें ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए एकजुट रहना चाहिए।’’ राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।टैक्सी चालक का शव सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद
प्रतापगढ़ जिले के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक टैक्सी चालक का शव पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शव की शिनाख्त मोहम्मद जफर (27) के रूप में की गई और प्रारंभिक जांच से ज्ञात हुआ कि वह लखनऊ में टैक्सी चलाता था। उन्होंने बताया कि आशंका है कि जफर की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।ईरान ने इजराइल और अमेरिका 'करारा जवाब' देने की धमकी दी
ईरान के सर्वोच्च नेता ने शनिवार को ईरान और इसके सहयोगियों पर हमलों को लेकर इजराइल तथा अमेरिका को ‘‘करारा जवाब’’ दिए जाने की धमकी दी। अयातुल्ला अली खामेनेई ने यह धमकी ऐसे समय दी, जब 26 अक्टूबर को इस्लामिक गणराज्य पर हुए हमले के बाद ईरानी अधिकारी इजराइल के खिलाफ एक और हमला करने की बात कर रहे हैं। इस हमले में इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए थे। दोनों ओर से कोई अन्य हमला इस मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले पश्चिम एशिया को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में उलझा सकता है, जो पहले से ही गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध और लेबनान में हिज्बुल्ला के खिलाफ इजराइल के जमीनी अभियान से झुलस रहा है। खामेनेई ने ईरान के सरकारी मीडिया द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘‘दुश्मन, चाहे यहूदी शासन हो या अमेरिका, वे जो कर रहे हैं उसका करारा जवाब निश्चित रूप से मिलेगा।’’ उन्होंने जवाबी कार्रवाई के समय या दायरे के बारे में विस्तार से नहीं बताया। अमेरिकी सेना पूरे पश्चिम एशिया में सक्रिय है। इसके कुछ सैनिक अब इजराइल में ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) वायु रक्षा प्रणाली का प्रबंधन कर रहे हैं। खामेनेई (85) ने पहले की टिप्पणियों में अधिक सतर्क रुख अपनाया था और कहा था कि अधिकारी ईरान की कार्रवाई का मूल्यांकन करेंगे तथा इजराइल के हमले को ‘‘बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए।’’ हालांकि, हमले के प्रभाव को छिपाने की ईरान की कोशिश विफल हो गई और एसोसिएटेड प्रेस के विश्लेषण वाली उपग्रह तस्वीरों से पता चला कि हमलों में देश के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े एवं तेहरान के पास स्थित सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा तथा रिवॉल्यूशनरी गार्ड के उपग्रह प्रक्षेपण संबंधी प्रतिष्ठान को भी नुकसान हुआ है। इजराइल के हमलों में ईरान के हमास और हिज्बुल्ला जैसे सहयोगियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है तथा उनके कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।पूर्व मंत्री अनीस अहमद कांग्रेस में वापस लौटे
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनीस अहमद शनिवार को कांग्रेस में वापस आ गए। वह वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को नामांकन दाखिल करने की समयसीमा से कुछ ही मिनट से चूक गए थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने अहमद का पार्टी में स्वागत किया। अहमद ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में नागपुर सेंट्रल सीट से वीबीए के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए पिछले सप्ताह पार्टी छोड़ दी थी। नागपुर कलेक्ट्रेट में 29 अक्टूबर को उस समय नाटकीय स्थिति उत्पन्न हो गई, जब अहमद नामांकन दाखिल करने की समयसीमा से कुछ ही मिनटों से चूक गए। अहमद ने विगत में कांग्रेस के टिकट पर नागपुर सेंट्रल सीट से तीन बार जीत हासिल की है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन वह मंगलवार को रात आठ बजे तक कलेक्ट्रेट में डटे रहे, लेकिन उनका पर्चा स्वीकार नहीं किया गया। नामांकन दाखिल करने की समयसीमा अपराह्न तीन बजे तक थी। कांग्रेस ने इस बार अहमद को नागपुर सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में नहीं उतारा जहां मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है। इसने इस सीट से बंटी शेल्के को फिर से मैदान में उतारा जो 2019 में भाजपा से मामूली अंतर से हार गए थे।ओडिशा में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एक जंगल में माओवादी शिविर का भंडाफोड़ कर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कार्यकर्ताओं की गतिविधि के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने 30 अक्टूबर की रात को पटधरा और सुनाबेड़ा के जंगलों में तलाश अभियान शुरू किया था। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एसओजी की एक टीम को एक नवंबर को भाकपा(माओवादी) की डीजीएन डिविजनल कमेटी से जुड़े एक संदिग्ध माओवादी शिविर का पता चला। यह शिविर भैंसमुंडी (बहादुरपानी) गांव के पास घने जंगल में स्थापित किया गया था।’’ उसने बताया कि तलाश अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि माओवादी शिविर से 500 डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज की पांच रील, पांच आधुनिक आईईडी स्विच, एक जिलेटिन स्टिक और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘बरामद की गईं वस्तुओं से पता चलता है कि भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ता एक अस्थायी ठिकाने के तौर पर शिविर का इस्तेमाल करते थे।’’बदायूं में नाई ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नाई ने सात साल की बच्ची को अपने सैलून में बुलाकर उसके साथ कथित रूप से अश्लील हरकत की और उसकी आपत्तिजनक तस्वीर भी खींच ली। बच्ची के परिजनों ने नाई शाहिद (18) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बच्ची के साथ हुई घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला जिले की सदर कोतवाली इलाके का है। पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार शाम उनकी सात साल की बच्ची अपनी चाची के साथ डॉक्टर की दुकान पर गई थी और उस समय पास में ही सैलून पर काम करने वाले शाहिद ने बच्ची को बहाने से बुला लिया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नाई ने सैलून के अंदर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की और उसके आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए। बच्ची ने घर में घटना के बारे में बताया तो परिजन उसको लेकर कोतवाली पहुचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिन्दू महासंघ और बजरंग सेना के लोग थाने पहुंच गए और कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सात साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने एवं आपत्तिजनक फोटो खींचने के मामले में सैलून संचालक शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी नाई की तलाश में रात से ही दबिश दे रही है और ऐसी हरकत करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।चीन ने पाकिस्तान को हड़काया
पाकिस्तान में हाल के महीनों में अपने नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमलों पर अब चीन ने तेवर कड़े कर लिए हैं। चीन ने पाकिस्तान से साफ-साफ कहा है कि नागरिकों पर हमले वह बर्दाश्त नहीं करेगा। बीते छह महीने में पाकिस्तान में चीन के नागरिकों पर दो आतंकवादी हमले हुए हैं और इन हमलों में चीनी नागरिकों की जान गई है। चीन के राजदूत जिआंग जैडोंग ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नाखुशी जाहिर की। आतंकवादी हमलों पर चीन ने सार्विजनिक रूप से पहली बार पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया है।हरदा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो भाईयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टिमरनी क्षेत्र में उरा और खिड़कीवाला गांवों के बीच हुई। पुलिस उपमंडल अधिकारी आकंझा तलैया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतम कौशल (21), उनके भाई प्रीतम (19), जुनैद खान (18) और यशराज मंडलेकर (19) मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरदा की ओर जा रहे थे।ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में मिलेगा फ्री वीजा
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख तीर्थयात्रियों को अपने धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए देश पहुंचने पर 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा मिल जाएगा। नकवी ने कहा कि सरकार ने सिखों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को ऑनलाइन करके आसान बना दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरकोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जवानों ने हलान गली लार्नू में दो आतंकियों को मार गिराया है।बिहार संपर्क क्रांति में बम की अफवाह, गोंडा में 3 घंटे तक रुकी रही ट्रेन
गोंडा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी भी मच गई जब दरभंगा से दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी की सूचना मिली। अलर्ट के बाद ट्रेन को गोंडा स्टेशन पर रोक दिया गया, जहां सभी कोच, इंजन और गार्ड के डिब्बे की गहन जांच की गई। यहां पढ़ें पूरी खबरयोगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर नारे पर पर अखिलेश यादव का हमला
सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमला बोला। साथ ही सलाह दी कि देश और समाज के हित में उन्हें अपनी नकारात्मक नजर और नजरिए के साथ अपने सलाहकार भी बदल लेने चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबरइजराइल ने लेबनान पर फिर किये हवाई हमले, अब तक 45 लोगों की मौत
इजराइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का अनुमान है कि इजराइल के लेबनान पर जमीनी आक्रमण और बमबारी ने वहां 1.4 मिलियन लोगों को विस्थापित कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरओडिशा में दो वाहनों की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच घायल
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार तड़के एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनापाली इलाके के पास हुई। यात्रियों को ले जा रही एक वैन ट्रक से टकरा गई थी। उन्होंने बताया, ‘‘कीर्तन समूह के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ऐसा संदेह है कि इलाके में धुंध के कारण यह दुर्घटना हुई।’’लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के ठिकाने का चला पता
मुंबई में पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का पता लगाने में जुटी हुई है। इस बीच अमेरिका ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के ठिकाने को लेकर अपडेट दिया है। अब पुलिस उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबरभुवनेश्वर में बदमाशों का आतंक, तलवारें 'भांजी', बमबारी कर फैलाई दहशत
भुवनेश्वर के शहीद नगर इलाके में शुक्रवार की शाम 40 से अधिक युवकों ने बम फेंककर और तलवारें लहराकर जमकर आतंक मचाया। इस दौरान उपद्रवियों मे कई वाहनों में तोड़फोड़ की। खतरनाक दृश्य देश स्थानीय लोग भयभीत होकर अपने-अपने घरों में दुबक गए। देखते-देखते ही थोड़ी ही देर में तनाव व्याप्त हो गया।NCP में टूट के बाद पहली बार शरद और अजित पवार की अलग-अलग दिवाली
शरद पवार हर साल गोविंदबाग आवास पर दिवाली पाडवा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इसमें राज्यभर से लोग उन्हें बधाई देने पहुंचते हैं। कार्यक्रम में अजित पवार भी शामिल होते आए हैं। हालांकि, एनसीपी में टूट के बाद यह पहली बाद है कि दोनों चाचा-भतीजे अलग-अलग इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।जन सुराज चीफ प्रशांत किशोर ने बताई अपनी फीस
प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह किसी पार्टी को एक चुनाव में सलाह देने के 100 करोड़ या इससे ज्यादा फीस लेते थे। उन्होंने कहा, हम दो साल तक अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाते रहेंगे, उसके बदले केवल एक चुनाव में जाकर किसी को सलाह देंगे तो एक दिन में सारा पैसा आ जाएगा।श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ जारी, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका
जम्म कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर के खानयार में एक से दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।बिहार के नालंदा में पटाखा फोड़ने के दौरान किशोर की मौत
बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक किशोर को पटाखा फोड़ने के दौरान असावधानी की कीमत अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी। दरअसल, यह पूरा मामला लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंदपुर गांव का है, जहां एक किशोर ने मजाक में पटाखा फोड़ने के दौरान पटाखे को एक मिट्टी के बर्तन से ढंक दिया। पटाखा फटने के बाद मिट्टी के बर्तन का एक टुकड़ा किशोर को जा लगा।इजरायली सेना ने किया हमास के वरिष्ठ अधिकारी को मारने का दावा
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ)) ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने इज़्ज अल-दीन कस्साब को मार गिराया है। कस्साब हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य था और गाजा पट्टी में अन्य संगठनों के साथ समन्वय और संबंध का प्रमुख भी था। बयान में बताया गया कि कस्साब को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में एक हवाई हमले में मार दिया गया। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार यह जानकारी आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है।चुनावी वादों को लेकर अब खड़गे ने कर दिया पीएम मोदी पर पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, BJP में 'बी' का मतलब Betrayal (विश्वासघात) है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला (JUMLA) है। उन्होंने कहा, आपकी सरकार के झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार ये पांच विशेषण हैं जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरशाहरुख खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ के बाहर जुटे फैन्स
पूर्व विधायक भुलई भाई का निधन, योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ 'भुलई भाई' का 111 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भुलई भाई 1974 और 1977 में जनसंघ के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद वह पार्टी के विस्तार के लिए सक्रिय हो गये। भुलई भाई का बृहस्पतिवार की शाम कुशीनगर के पगार छपरा क्षेत्र में उनके आवास पर निधन हो गया। भुलई भाई के बेटे जनार्दन प्रसाद को भेजे शोक संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई की एक समर्पित और सक्षम लोक सेवक के रूप में प्रशंसा की।मंगलुरु में 30 लाख रुपये का उन्नत गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
कर्नाटक के मंगलुरु शहर में पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये मूल्य का उन्नत गांजा बरामद कर इस सिलसिले में एक तस्कर को दीपावली के दिन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि "मादक पदार्थ रहित मंगलुरु :ड्रग्स फ्री मंगलुरु:" अभियान के तहत पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी कर बृहस्पतिवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता प्राप्त की, जो मंगलुरु शहर में विदेशी मादक पदार्थ की आपूर्ति कर रहा था।फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन
भारतीय फैशन को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने और देश, हॉलीवुड और अन्य जगहों की मशहूर हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन करने वाले रोहित बल का शुक्रवार रात को दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। अपने काम और व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले मशहूर डिजाइनर और अपने दोस्तों में गुड्डा के नाम से चर्चित बल ने पिछले महीने ही अपनी आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी। खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने ‘लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई 2024’ के ग्रैंड फिनाले में रैंप पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई थी।सर्बिया में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत
सर्बिया के नोवी सेड शहर में शुक्रवार को एक रेलवे स्टेशन की कंक्रीट की छत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्री इविका डेसिस ने कहा कि कम से कम तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस के साथ-साथ दूसरी आपात सेवाओं की टीम घटनास्थल पर भेजी गई हैं और बुल्डोजर से मलबे को हटाकर लोगों की तलाश की जा रही है। निगरानी कैमरों की फुटेज में लोग छत के नीचे बेंच पर बैठे दिख रहे हैं, जो अचानक गिरती हुई दिखाई दे रही है। इमारत की हाल ही में मरम्मत की गई थी।बडगाम में आतंकवादी हमला, दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को मारी गोली
मध्य कश्मीर में बडगाम के मजहामा गांव में गोलियों की तेज अवाज सुनाई दी। मिली जानकारी के अनुसार, माझामा गांव में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में वह दोनों घायल हो गए हैं। दो घायल यूपी के मूल निवासी हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बल घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों की खोज में तलाशी अभियान शुरू किया गया।गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे झारखंड दौरा
गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में आज रांची आएंगे और अगले दिन धालभूमगढ़, बरकट्ठा तथा सिमरिया में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited