आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 20 अप्रैल 2023: देश के कई राज्य लू की चपेट में
महाराष्ट्र के स्कूलों में समय से पहले हुई गर्मी की छुट्टी
Maharashtra schools summer vacation : महाराष्ट्र सरकार ने हीटवेव की स्थिति को देखते हुए 21 अप्रैल से राज्य बोर्ड के प्राथमिक प्राइमरी, मिडिल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रारंभिक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबरहीटवेव का कहर! बदल गया स्कूलों का समय
Noida-Ghaziabad School Timing: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे भारत में चल रही गर्मी का सितम असहनीय हो गया है। यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में भी लू चल रही है। इसको देखते हुए गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने स्कूल टाइमिंग में बदवाल के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबरराहुल गांधी अचानक पहुंचे दिल्ली के मुखर्जी नगर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अचानक दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके पहुंचे और संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई युवाओं से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबरदिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश
Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में गुरुवार शाम बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। बारिश के बीद दिल्ली एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबरलॉन्च होने के 4 मिनट के अंदर ही आसमान में फटा दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप
Spacex Starship Launch: एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्पेसएक्स ने गुरुवार को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट- स्टारशिप को लॉन्च किया। इस रॉकेट की लॉन्चिंग तो ठीक रही, लेकिन जैसे ही यह हवा में ऊपर उठा, गड़बड़ी का अहसास होने लगा। पढ़ें पूरी खबरऑल-टाइम हाई पर पहुंचा ITC का शेयर
ITC Share Reached All Time High : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में आईटीसी के शेयरों में लगातार तेजी आई है। इससे गुरुवार के कारोबार में आईटीसी की मार्केट कैपिटल 5 लाख करोड़ रु तक बढ़ गई। इसी दौरान कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 402.60 रु का अपना ऑल-टाइम हाई स्तर भी छू लिया। पढ़ें पूरी खबरसेना के 2 जवान शहीद
पुंछ: जम्मू-कश्मीर से एक दुखद घटना सामने आई है। पुंछ सेक्टर में आर्मी वाहन में आग लगने से सेना के दो जवान शहीद हो गए। बीजी सेक्टर में भट्टा डूरियन जंगल के पास वाहन में आग लग गई थी। सेना के अधिकारी यह पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे हुआ। शुरुआती रिपोर्ट के के मुताबिक यह आग बिजली गिरने की वजह से लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं, जो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। पढ़ें पूरी खबरमुख्तार अंसारी को अब लग रहा है डर
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब अदालत का सामना कर रहे अपराधियों में खौफ है। 15 अप्रैल को जिस तरह अतीक और अशरफ की मात्र 17 सेकेंड में बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी उसके बाद मुख्तार अंसारी को भी डर लगने लगा है। बताया जा रहा है कि वो चाहता है कि उसकी पेशी जब भी वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही हो। मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में उसे अदालत के सामने पेश होना है। बता दें कि अंसारी परिवार पहले से ही जान का खतरा बता रहा है। कुछ दिनों पर मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने कहा था कि जिस तरह से अतीक और अशरफ की हत्या की गई ठीक वैसे ही उनकी भी हत्या हो सकती है। पूरी खबर पढ़ेंराजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। एक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज नई दिल्ली में COVID-19 का परीक्षण किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें 20 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होना था परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री को इस कार्यक्रम को छोड़ना पड़ा। पूरी खबर पढ़ेंभारत आएंगे बिलावल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में चार एवं पांच मई को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पाकिस्तान के किसी बड़े नेता की यह पहली भारत यात्रा होने जा रही है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल्ली आए थे। पूरी खबर पढ़ेंशाइस्ता के साथ है या देश छोड़कर फरार हो गया 'बमबाज'?
माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के पीछे लगी यूपी एटीएस कई का 'खेल' तमाम कर चुकी है लेकिन 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम अभी भी उसके हत्थे नहीं चढ़ सका है। गुड्डू मुस्लिम ही वह शख्स है जिसने गत 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और पुलिसकर्मियों पर बम से हमला किया था। हमले की इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। यूपी एसटीएफ और पुलिस की 10 टीमें गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हैं। उसके सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है। बीते दिनों गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन तो ट्रेस हुई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो जा रहा है। पढ़ें पूरी खबरApple ने साकेत में खोला अपना दूसरा स्टोर
ऐप्पल ने 18 अप्रैल 2023 को भारत में अपना पहला ओन्ड स्टोर मुंबई के बीकेसी यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स (Apple BKC) में खोला है। अब कंपनी ने दिल्ली के साकेत में भी इस स्टोर का उद्घाटन कर दिया है। ऐप्पल के सीईओ Tim Cook पहली बार भारत आए हुए हैं और उन्होंने ही इन दोनों स्टोर्स का फीता काटा है। बता दें कि इस स्टोर के इनॉगरेशन से पहले ही लोग लंबी कतार लगा चुके हैं और दिल्ली के पहले ऐप्पल स्टोर का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ेंकोरोना के मामलों में फिर उछाल
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कुल 12,591 मामले सामने आए हैं जो बुधवार के मुकाबले 20 फीसदी अधिक हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,286 पहुंच गई है। इस दौरान कुल 29 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 पुरानी मौतें जोड़ी गई हैं। बुधवार को बीते 24 घंटों में में देशभर में 10542 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान देश में 38 मौतें हुई थीं। पूरी खबर पढ़ेंउत्तर भारत में प्रचंड गर्मी
उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। अप्रैल महीने में ही गर्मी का यह रूप लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। तापमान का अभी का आलम देखकर लोग घबरा गए हैं कि अभी यह हालत है तो मई और जून में क्या होगा। पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई शहरों में पारा बढ़कर 44 के पार चला गया है। बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में दर्ज किया गया। प्रयागराज में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया। पूरी खबर पढ़ेंक्या कौशांबी के कछार में ही छिपी है शाइस्ता परवीन
शाइस्ता परवीन कहां है इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन यह बताया जा रहा है कि वो प्रयागराज से लेकर कौशांबी में कहीं हो सकती है। 50 हजार की इनामी शाइस्ता कौशांबी में गंगा या यमुना के कछार में छिपी हो सकती है। ड्रोन के जरिए भी इलाके पर नजर रखी जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि उसके साथ अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब के साथ साथ 10 से 12 महिलाएं जो बुर्के में हैं। पूरी खबर पढ़ेंमोदी सरनेम मामले में कोर्ट में सुनवाई
मोदी सरनेम मामले में सूरत की निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की अर्जी पर सेशंस कोर्ट(surat sessions court) फैसला सुनाने वाला है। बता दें कि उस मामले में निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय ने सांसदी के लिए अयोग्य माना और उनकी सांसदी खत्म कर दी। लोकसभा स्पीकर(loksabha speaker om birla) के फैसले के खिलाफ उन्होंने कहा था कि चाहे वो सांसद रहे या ना रहें तानाशाही, जुल्म के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। लोगों की आवाज को वो पहले की तरह सड़कों पर उठाते रहेंगे। पूरी खबर पढ़ेंचीन की गतिविधियों पर नजर रखे सेना-राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तरी सीमा पर किसी भी हालात से निपटने के लिए सेना को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन की साथ बातचीत चलती रहेगी। सेना के कमांडरों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं क्योंकि बीते तीन सालों से दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चों पर अपने सैनिकों को तैनात करके रखा है। पूरी खबर पढ़ेंपाकिस्तान: अंकुश लगाने वाला विधेयक दूसरी बार लौटाया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) की शक्तियों पर अंकुश लगाने वाले विधेयक को दूसरी बार संसद को लौटाते हुए कहा कि मामला अब विचाराधीन है। समाचार पत्र 'डॉन' ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "कानून की क्षमता और विधेयक की वैधता का मामला अब देश के सर्वोच्च न्यायिक मंच के समक्ष विचाराधीन है। इसके संदर्भ में आगे कोई कार्रवाई वांछनीय नहीं है।"बिहार में सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया
बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार में सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया। राजद के तीन दिवसीय आंबेडकर परिचर्चा के अंतिम दिन तेजस्वी ने अपने संबोधन में आरोप लगाया, "भाजपा को बिहार से खतरा है इसलिए बिहार को टारगेट किया जा रहा है। पहले तमिलनाडू के सवाल पर फर्जी ख़बरें चलाई गयीं। फिर बिहार शरीफ और सासाराम में सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया।’’आज की ताजा खबर 20 अप्रैल 2023 LIVE:बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में
बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को मौसम के कुप्रभावों से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। नीतीश ने अधिकारियों से राज्य में संभावित सूखे और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी रखने को भी कहा। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्षों की तुलना में इस साल गर्मी ज्यादा है। इसे ध्यान में रखते हुये सभी प्रकार की तैयारी रखें और लोगों को सचेत करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘चाहे बाढ़ हो या सूखाड़, हमें दोनों स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’आज की ताजा खबर 20 अप्रैल 2023 LIVE: सुपरटेक बिल्डर का दफ्तर सील
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार को ‘सुपर सिटी डेवलपर्स और सुपरटेक बिल्डर’ के सेक्टर 96 स्थित कार्यालय को सील कर दिया। प्रशासन की टीम ने सुपर सिटी डेवलपर्स के मालिक दीपक मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर भी दबिश दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उपजिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया, ‘‘सुपर सिटी डेवलपर्स पर उप्र रेरा (रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) की आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) का पांच करोड़ रुपये से अधिक बकाया है।भारत का 90 प्रतिशत हिस्सा लू के प्रभाव के 'खतरे के क्षेत्र' में': अध्ययन
जलवायु परिवर्तन के कारण भारत में 'लू' लगातार और भी खतरनाक होती जा रही है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन के मुताबिक देश का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा और पूरी दिल्ली लू के प्रभावों के 'खतरे के क्षेत्र' में है। यह अध्ययन कैंब्रिज विश्वविद्यालय में रमित देबनाथ और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया है। अध्ययन में कहा गया है कि 'लू' ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने की दिशा में भारत की प्रगति को पहले की तुलना में ज्यादा बाधित किया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited